रोहतक जिले के पाँचों ब्लॉकों के ‘सदस्यता प्रभारी’
*********
आदरणीय मित्रो! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) का सदस्यता अभियान पूरे प्रदेश में जोर शोर से चल रहा है। यह अभियान प्रदेश के हर जिले, हर ब्लॉक और हर गाँव तक पहुँचे, इसके यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं। हरियाणा में कुल 21 जिले और 126 ब्लॉक हैं। हमारा प्रयास है कि हर ब्लॉक पर सदस्यता अभियान की रसीदें उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले सभी गाँवों के लोग सहजता से जुड़ सकें। इसके लिए हमने हर ब्लॉक में स्वैच्छिक समाजसेवियों को ‘सदस्यता अभियान प्रभारी’ बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। जो लोग अपने गाँव में सभा की सदस्यता लेना चाहते हैं अथवा सदस्यता अभियान चलाने के अभियान से जुड़ना चाहते हैं, वे अपने ब्लॉक प्रभारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। हमने जिलानुसार ब्लॉक स्तरीय ‘सदस्यता प्रभारियों’ की सूची जारी करने का निर्णय लिया है, ताकि इस सदस्यता अभियान में सहजता, सुलभता एवं पारदर्शिता आ सके।
इस कड़ी में सर्वप्रथम रोहतक जिले के पाँच ब्लॉकों के ‘ब्लॉक सदस्यता प्रभारी’ की सूची आपकी सेवा में प्रस्तुत है। इन ब्लॉकों के अन्तर्गत आने वाले गाँवों के व्यक्ति सदस्यता हासिल करने अथवा सदस्यता अभियान चलाने के लिए नियुक्त किए गए ‘सदस्यता प्रभारी’ से निःसंकोच सम्पर्क कर सकते हैं। यदि आपके चिर-परिचित, मित्र अथवा रिश्तेदार इन ब्लॉकों के निवासी हैं, तो कृपा आप भी उन्हें इन ब्लॉक प्रभारियों से सम्पर्क करने और सभा की सदस्यता हासिल करने के लिए अपील/आह्वान करके प्रेरित करने का कष्ट करें।
रोहतक जिले के पाँचों ब्लॉकों के ‘सदस्यता प्रभारी’ इस प्रकार हैं:
*************
1. रोहतक ब्लॉक: 1. श्री महेन्द्र सिंह कश्यप (मोबाईल नं.: 9416332101) एवं 2. श्री सतबीर सिंह कश्यप (मोबाईल नं.: 9466062309)
2. सांपला ब्लॉक: श्री कृष्ण कश्यप (मोबाईल नं.: 9812243290)
3. लाखनमाजरा ब्लॉक: श्री जय भगवान कश्यप (मोबाईल नं.: 8053500318)
4. कलानौर ब्लॉक: 1. श्री मुकेश कश्यप (मोबाईल नं.: 9992952605) एवं 2. श्री आनंद कश्यप (मोबाईल नं.: 8053133621)
5. महम ब्लॉक: श्री रामलाल कश्यप (मोबाईल नं.: 9813016162)
नोट: प्रदेश के किसी भी जिले अथवा ब्लॉक में सदस्यता अभियान चलाने के लिए सम्पर्क करें:-
1. मैनेजर, कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र (मोबाईल नं.: 8053652219) अथवा
2. प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी (मोबाईल नं.: 9416629889)
यदि आपका इस सदर्न्भ में कोई शिकायत अथवा सुझाव है तो स्वागत है।
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें