बुधवार, 2 दिसंबर 2015

6 लाख, 89 हजार 111 रूपये का संयुक्त योगदान दिया


‘श्री बाबा मस्तनाथ लावारिस पीड़ित पशु सेवा संघ (रजि. नं. 375)’ को  
6 लाख, 89 हजार 111 रूपये का संयुक्त योगदान दिया

श्री बाबा मस्तनाथ मन्दिर (शीला बाई पास, रोहतक) ने श्री बाबा मस्तनाथ गौशाला के तहत जीन्द जिले में निर्माणाधीन ‘श्री बाबा मस्तनाथ लावारिस पीड़ित पशु सेवा संघ (रजि. नं. 375)’ को 6 लाख, 89 हजार 111 रूपये का संयुक्त योगदान दिया। यह दान राशि श्रीमती नारायणी (जीन्द), श्रीमती कमलेश (जीन्द), श्री जोगिन्द्र (जीन्द), श्री बिजेन्द्र राठी (जीन्द), श्री जगजीत उर्फ जग्गी (जीन्द), श्री सुरजीत बल्हारा (बहु अकबरपुर, रोहतक), श्री सुरेश प्रधान (गोच्छी, झज्जर) आदि दानी लोगों ने संयुक्त रूप से एकत्रित की। हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की प्रशासनिक इकाई के अध्यक्ष श्री बलजीत मतौरिया जी ने इस संयुक्त दान राशि की रसीद गत 2 दिसम्बर, 2015 को ‘श्री बाबा मस्तनाथ लावारिस पीड़ित पशु सेवा संघ (रजि. नं. 375)’ के प्रधान श्री जोगिन्द्र राठी को प्रदान की।

कोई टिप्पणी नहीं: