सरकार से अपील : बाढ़ में घिरे 100 छात्रों की जान बचाओ!
***************
हरियाणा प्रदेश व केन्द्र सरकार के संज्ञान में लाया जाता है कि लगभग 100 छात्र तमिलनाडू में आई बाढ़ की चपेट में आ गये हैं। इनमें से कई छात्र हरियाणा प्रदेश के हैं। वे स्थानीय हॉस्टल की छत पर खड़े सरकार की छत पर खड़े मदद की राह देख रहे हैं। उनका हॉस्टल पानी से चारों तरह से घिर गया है। वे सुरक्षित स्थान पर जाने में नाकाम हो रहे हैं। उनका जीवन घोर संकट में है। उनका स्थानीय प्रशासन से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। इसलिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकारों से निवेदन है कि वे तमिलनाडू सरकार एवं चेन्नई प्रशासन को इन छात्रों की जान बचाने के लिए तुरंत कदम उठाने के लिए कहें। इन छात्रों से मोबाईल नंबर +919728976858 (Ramkesh Kashyap) पर सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है। इन छात्रों को निम्नलिखित स्थान पर मदद की सख्त आवश्यकता है:-
Labour Collony, Ready Street, 1st Guindy Chennai-600032
-राजेश कश्यप
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. +919416629889
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें