आदरणीय मित्र! समाजहित में "हरियाणा कश्यप सूचना मंच" से जुड़ने पर आपका सादर आभार एवम् अभिनन्दन है.🙏💐💐💐💐💐💐💐
हरियाणा कश्यप समाज के सेवा अभियान में जुड़ने से पहले आपसे विनम्र अनुरोध है कि कृपा करके आप अपने समाज की प्रदेश की मुख्य संविधानिक संस्था "हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की हाल ही में शुरू हुई नई रचनात्मक व क्रांतिकारी गतिविधियों की पूरी जानकारी इस लिंक को क्लिक करके हासिल करें और उन पर अपनी प्रतिक्रिया दें :
www.kashyapsamaj.blogspot.in
कृपा करके आप समय निकालकर समाज की सभी नई गतिविधियों व योजनाओं से अवगत हो जाएं.
इसके बाद समाजहित में हम जो भी आगामी योजना या कार्यनीति बनाएंगे, उसे पूरी तरह समझने व उसे कारगर बनाने में बहुत आसानी हो जायेगी.
उम्मीद है, आज आप समाजसेवा के मिशन के इस पहले कदम को पूरी गंभीरता से लेंगे और आज रात 9 बजे तक इस कार्य को पूरा कर लेंगे.
...तो फिर अगले कदम की चर्चा रात 9 बजे ही करेंगे. तब तक के लिए आपको सादर नमस्कार.
🙏💐
(राजेश कश्यप)
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी)
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
(एडमिन, हरियाणा कश्यप सूचना मंच)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें