शुक्रवार, 13 नवंबर 2015

रोहतक जिले के महम ब्लॉक में सदस्यता अभियान शुरू


रोहतक जिले के महम ब्लॉक में सदस्यता अभियान शुरू
मुझे आज रोहतक जिले के महम ब्लॉक में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के सदस्यता अभियान का शुभारंभ करने का परम सौभाग्य मिला। समाज के वरिष्ठ सदस्यों श्री बलबीर कश्यप जी, श्री राम लाल कश्यप जी, श्री बलराम कश्यप जी, श्री बीर सिंह, श्री सुनील कश्यप जी आदि को सदस्य बनाकर सदस्यता अभियान का श्रीगणेश किया गया। इसके बाद महम ब्लॉक में सदस्यता अभियान चलाने की जिम्मेदारी श्री राम लाल कश्यप जी को सौंप दी गई। महम ब्लॉक (रोहतक) के गाँवों के सभी कश्यप बन्धु सदस्य बनने के लिये तैयार रहें। हर गाँव तक यह सदस्यता अभियान पहुंचेगा। यदि किसी कारणवश महम ब्लॉक का कोई गाँव अथवा परिवार इस सदस्यता अभियान से छूट जाये तो वे कृपा करके सदस्यता अभियान के स्थानीय प्रभारी श्री राम लाल कश्यप जी से उनके मोबाईल नंबर 9813016162 पर सम्पर्क करें अथवा मुझे सूचित करें। आपको सदस्यता देने यथाशीघ्र समाज का कोई न कोई प्रतिनिधि जरूर आपके घर पहुंचेगा। धन्यवाद एवं आभार सहित,

-राजेश कश्यप,
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं.: 9416629889

www.kashyapsamaj.blogspot.in


कोई टिप्पणी नहीं: