8 नवम्बर, 2015 की प्रदेश स्तरीय बैठक के प्रस्तावित एजेण्डे
*******************
आदरणीय मित्रो! आगामी 8 नवम्बर, 2015, रविवार को हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की प्रदेश स्तरीय बैठक मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी की अध्यक्षता में प्रातः 11:00 बजे कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में होगी। इस बैठक में निम्नलिखित एजेण्डे प्रस्तावित हैं:-
1. नई सदस्यता (31 दिसम्बर, 2019 तक) अभियान शुरू करना।
2. धर्मशाला की दुकानों के पुराने किरायों की नई दरें तय करना।
3. कश्यप धर्मशाला कुरूक्षेत्र का नया संयुक्त खाता खुलवाना।
4. वर्तमान धर्मशाला कमेटी (अस्थायी) द्वारा आय-व्यय का सभा के बीच प्रस्तुत करना।
5. धर्मशाला कुरूक्षेत्र के पूर्व प्रबन्धकों से लेखाजोखा लेने बारे दिशा-निर्देश तय करना।
6. धर्मशाला कुरूक्षेत्र में चल रहे नवीनीकरण कार्यों की समीक्षा करना एवं नए प्रस्तावित कार्यक्रमों की मंजूरी देना।
7. कश्यप समाज से सम्बंधित साहित्यिक सामग्री, पुस्तकें, फोटोग्राफ्स आदि उपलब्ध करवाने के लिए एक विशेष कमरे का निर्धारण करना, ताकि समाज के लोग उनका लाभ उठा सकें और समाज में जागरूकता बढ़ सके।
8. धर्मशाला की दीवारों व उपयुक्त स्थानों पर कश्यप समाज के महापुरूषों की जीवनी एवं उनके फोटो अंकित करवाना।
9. धर्मशाला में यथोचित स्थानों पर सामाजिक जागरूकता के स्लोगन एवं शिक्षाप्रद सूक्तियां अंकित करवाना।
10. सभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्षों को भविष्य में विशेष आमंत्रित सदस्य दर्जा (आजीवन) देने का प्रावधान बनाना, ताकि उनके द्वारा की गई समाजसेवा का सम्मान सुनिश्चत हो सके।
11. सभा के संविधान संशोधन बारे चर्चा करना।
12. समाज के बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों द्वारा जो रचनात्मक सुझाव दिये जाएंगे, उन पर गम्भीरता से विचार करना।
नोट: 1. हरियाणा प्रदेश के सभी कश्यप समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों से विशेष आग्रह है कि वे सभा की इस बैठक में जरूर से जरूर भाग लें और समाज विकास में अपना समुचित योगदान दें।
2. इस बैठक में सदस्यता अभियान का बिगुल फूंका जायेगा, इसलिए जो भी समाजसेवी अपने परिवार, मोहल्ले, गाँव, ब्लॉक व जिला में सदस्यता अभियान में स्वैच्छिक योगदान देना चाहता है, वह कुरूक्षेत्र धर्मशाला में आकर अपना पंजीकरण करवाकर जितनी भी रसीदें लेना चाहे, ले सकता है।
3. किसी कारणवश जो लोग बैठक में न पहुंच सकें वे बाद में कुरूक्षेत्र धर्मशाला के प्रबन्धक से मिलकर अपना पंजीकरण करवाकर रसीदें जारी करवा सकता है अथवा प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी राजेश कश्यप से मोबाईल नं. 9416629889 पर सम्पर्क कर सकता है।
4. जो भी बुद्धिजीवी समाज के साहित्य के संकलन एवं उसके प्रदर्शन के लिये अपने प्रस्ताव पेश करना चाहते हैं, वे इस बैठक में जरूर पहुंचे, ताकि उनकी सुविधार्थ एक विशेष कमरे का निर्धारण किया जा सके।
5. जितने भी कश्यप समाज के लोग वाट्स अप, फेसबुक, ट्वीटर आदि किसी भी रूप में सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, कृपा करके वे इस सूचना को कॉपी-पेस्ट करके जरूर से जरूर सांझा/Share करें, ताकि हरियाणा के कोने-कोने और जन-जन तक जानकारी का प्रसार हो सके।
6. यदि आप इस बैठक के सन्दर्भ में कोई विचार/प्रस्ताव/सुझाव देना चाहें तो आपका स्वागत है।
(राजेश कश्यप)
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889
www.kashyapsamaj.blogspot.in
1. नई सदस्यता (31 दिसम्बर, 2019 तक) अभियान शुरू करना।
2. धर्मशाला की दुकानों के पुराने किरायों की नई दरें तय करना।
3. कश्यप धर्मशाला कुरूक्षेत्र का नया संयुक्त खाता खुलवाना।
4. वर्तमान धर्मशाला कमेटी (अस्थायी) द्वारा आय-व्यय का सभा के बीच प्रस्तुत करना।
5. धर्मशाला कुरूक्षेत्र के पूर्व प्रबन्धकों से लेखाजोखा लेने बारे दिशा-निर्देश तय करना।
6. धर्मशाला कुरूक्षेत्र में चल रहे नवीनीकरण कार्यों की समीक्षा करना एवं नए प्रस्तावित कार्यक्रमों की मंजूरी देना।
7. कश्यप समाज से सम्बंधित साहित्यिक सामग्री, पुस्तकें, फोटोग्राफ्स आदि उपलब्ध करवाने के लिए एक विशेष कमरे का निर्धारण करना, ताकि समाज के लोग उनका लाभ उठा सकें और समाज में जागरूकता बढ़ सके।
8. धर्मशाला की दीवारों व उपयुक्त स्थानों पर कश्यप समाज के महापुरूषों की जीवनी एवं उनके फोटो अंकित करवाना।
9. धर्मशाला में यथोचित स्थानों पर सामाजिक जागरूकता के स्लोगन एवं शिक्षाप्रद सूक्तियां अंकित करवाना।
10. सभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्षों को भविष्य में विशेष आमंत्रित सदस्य दर्जा (आजीवन) देने का प्रावधान बनाना, ताकि उनके द्वारा की गई समाजसेवा का सम्मान सुनिश्चत हो सके।
11. सभा के संविधान संशोधन बारे चर्चा करना।
12. समाज के बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों द्वारा जो रचनात्मक सुझाव दिये जाएंगे, उन पर गम्भीरता से विचार करना।
नोट: 1. हरियाणा प्रदेश के सभी कश्यप समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों से विशेष आग्रह है कि वे सभा की इस बैठक में जरूर से जरूर भाग लें और समाज विकास में अपना समुचित योगदान दें।
2. इस बैठक में सदस्यता अभियान का बिगुल फूंका जायेगा, इसलिए जो भी समाजसेवी अपने परिवार, मोहल्ले, गाँव, ब्लॉक व जिला में सदस्यता अभियान में स्वैच्छिक योगदान देना चाहता है, वह कुरूक्षेत्र धर्मशाला में आकर अपना पंजीकरण करवाकर जितनी भी रसीदें लेना चाहे, ले सकता है।
3. किसी कारणवश जो लोग बैठक में न पहुंच सकें वे बाद में कुरूक्षेत्र धर्मशाला के प्रबन्धक से मिलकर अपना पंजीकरण करवाकर रसीदें जारी करवा सकता है अथवा प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी राजेश कश्यप से मोबाईल नं. 9416629889 पर सम्पर्क कर सकता है।
4. जो भी बुद्धिजीवी समाज के साहित्य के संकलन एवं उसके प्रदर्शन के लिये अपने प्रस्ताव पेश करना चाहते हैं, वे इस बैठक में जरूर पहुंचे, ताकि उनकी सुविधार्थ एक विशेष कमरे का निर्धारण किया जा सके।
5. जितने भी कश्यप समाज के लोग वाट्स अप, फेसबुक, ट्वीटर आदि किसी भी रूप में सोशल मीडिया पर मौजूद हैं, कृपा करके वे इस सूचना को कॉपी-पेस्ट करके जरूर से जरूर सांझा/Share करें, ताकि हरियाणा के कोने-कोने और जन-जन तक जानकारी का प्रसार हो सके।
6. यदि आप इस बैठक के सन्दर्भ में कोई विचार/प्रस्ताव/सुझाव देना चाहें तो आपका स्वागत है।
(राजेश कश्यप)
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889
www.kashyapsamaj.blogspot.in
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें