मीटिंग में उपस्थित पदाधिकरिगन
हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में धर्मशाला के प्रधान श्री जय राम कश्यप द्वारा प्रस्तावित मासिक बैठक दिनांक २५ अपै्रल, २०१० को प्रदेशाध्यक्ष श्री देशराज कश्यप की अध्यक्षता में दोपहर बाद २ से ५ बजे तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गई। इस बैठक में सभी जिला प्रधानों एवं धर्मशाला की कार्यकारिणी को भी आमंत्रित किया गया था। इनके अलावा बैठक में विशेष तौरपर सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया और कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्री सुन्दर सिंह कश्यप उपस्थित थे।प्रस्तावित बैठक में निम्नलिखित चार एजेण्डे रखे गये थे :-
एजेंडे की प्रति
१. आगामी २४ मई, २०१० को ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ का आयोजन कहाँ और किस स्तर पर मनाया जाये तथा उसमें किसे मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जाये।
२. हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र का १ जनवरी, २०१० से ३१ मार्च २०१० तक की आमदन व खर्च का हिसाब देकर विचार विमर्श करना।
३. हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र की कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा सहयोग ना करने पर विचार-विमर्श।
४. १ फरवरी २०१० से ३१ मार्च २०१० तक की अवधि के बीच किये गये कार्यों की समीक्षा करके, भविष्य के कार्य पर मंत्रणा करने बारे।
यह बैठक क्रमवार इस तरह से चली :-
सर्वप्रथम पानीपत जिले के प्रधान श्री लखमीचन्द कश्यप को मंच संचालक बनाया गया। उनके आमंत्रण पर धर्मशाला प्रबन्धक श्री जय राम कश्यप ने बैठक में पधारे सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया एवं धन्यवाद किया।
लेखा जोखा लेकर मीटिंग में उपस्थित धर्मशाला प्रधान श्री जय राम कश्यप जी
इसके उपरांत उन्होंने प्रस्तावित एजेण्डों को पुन: सभा के समक्ष रखा। श्री जय राम कश्यप ने सभा के समक्ष हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र का १ जनवरी, २०१० से ३१ मार्च २०१० तक की आमदन व खर्च का हिसाब सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत किया। इसके अलावा उन्होंने अन्य एजेण्डों पर व्यापक विचार विमर्श करने के लिये सभा के सदस्यों से आह्वान किया।इसके उपरांत मंच-संचालक ने सभा के जिला प्रधानों को बारी-बारी से अपने विचार प्रस्तुत करने के लिए आमंत्रित करना शुरू किया। सर्वप्रथम जिला रोहतक के प्रधान राजेश कश्यप को आमंत्रित किया गया।
राजेश कश्यप (जिला रोहतक प्रधान) :
रोहतक जिले के प्रधान राजेश कश्यप मीटिंग में अपने विचार रखते हुए
"पहले एजेण्डे के बारे में मेरा विचार यह है कि इस बार ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ प्रदेश स्तर पर धर्मशाला कुरूक्षेत्र में आयोजित की जाये और उसमें मुख्य अतिथि के तौरपर मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी को सादर आमंत्रित किया जाये, क्योंकि आज वे ही सक्षम हरियाणा कश्यप समाज की समस्याओं को हल करने मेें। कश्यप समाज काफी पिछड़ चुका है, अब उसे राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक आदि हर स्तर पर Åपर उठाने की आवश्यकता खड़ी हो गई है। सभी पदाधिकारियों से लिखित में वो माँगे पूछी जायें जो कि कश्यप समाज के उत्थान में सहायक सिद्ध हों। इसके बाद उन माँगों को मुख्यमन्त्री के समक्ष रखी जायें। मेरी व्यक्तिगत राय में सबसे पहले हमें राजनीतिक भागीदारी की माँग रखनी चाहिए, दूसरा अन्य सन्तों, मुनियों, महात्माओं की भांति भी हमारे कुलगुरू ‘महर्षि कश्यप जी’ की जयन्ति पर प्रतिवर्ष २४ मई को राजकीय अवकाश घोषित करने की माँग रखनी चाहिए, हरियाणा के हर जिले में महर्षि कश्यप जी के नाम पर धर्मशाला अथवा चौपाल बनाने की माँग रखनी चाहिए, नौकरियों में भी कश्यप समाज का पूरा ध्यान रखने की माँग की जानी चाहिए। इस तरह से हर पदाधिकारी की राय लिखित में लेकर माँगों को अंतिम रूप दिया जाना चाहिये और मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाना चाहिये। यदि इस अवसर पर मुख्यमन्त्री आने में असमर्थ रहते हैं तो उनका कोई प्रतिनिधि जैसे रोहतक के सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, श्रीमती आशा हुड्डा अथवा अन्य किसी वरिष्ठ मंत्री को बुलाया जा सकता है।मैं धर्मशाला प्रबन्धक कमेटी के प्रधान द्वारा दिये गये गत तीन महीनों के हिसाब-किताब से पूर्णत: सहमत हूँ और बेहद खुशी एवं गर्व व्यक्त करता हूँ कि धर्मशाला का प्रबन्धन पहले से भी कहीं अधिक एकदम पारदर्शी एवं विश्वसनीय हुआ है। इसके लिये आप सभी बधाई के पात्र हैं।
मुझे ये जानकर बेहद अफसोस हुआ कि कार्यकारिणी के सदस्य अपेक्षित सहयोग नहीं कर रहे हैं। इस सन्दर्भ में मेरी सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों से विनती है कि वे नाक अथवा चौधर की प्रवृति छोड़कर सच्चे समाजसेवक की भूमिका निभायें, आज समाज को एकजूट होकर संघर्ष करने की जरूरत है। उनकी छोटी सी महत्वाकांक्षा समाज को बहुत पीछे ले जा सकती है। इसलिए भविष्य में आपसी सौहार्द भाव से एक दूसरे का सम्मान करते हुए कश्यप समाज की उन्नति में अपना पूरा-पूरा सहयोग करें।"
जयभगवान कश्यप (सोनीपत जिला प्रधान) :
"मेरा विचार है कि इस हमें ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ पर कुछ नया और खास करके दिखाना चाहिये, ताकि दुनिया को पता चल सके कि कश्यप समाज भी अपनी प्रमुख अहमियत रखता है। इसके अलावा हमारे समाज में शिक्षा का बेहद अभाव है। हमें शिक्षा की तरफ अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए। हमें उन होनहार बच्चों को भी सम्मानित करने का कदम उठाना चाहिये जो बच्चे बोर्ड की परीक्षा में कम से कम ६० प्रतिशत अंक हासिल करते हैं। समाज सुधार के लिए हमें किसी बड़े नेता को मुख्य अतिथि के तौरपर आमंत्रित करना चाहिये।"
राम सिंह कश्यप (करनाल जिला प्रधान) :
"हमारा गैर-राजनीतिक संगठन एवं समाजसेवी संगठन है। इसलिये हमें अपनी ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ को ग्राम स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर और जिला स्तर पर मनायें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। इससे कश्यप समाज एवं महर्षि कश्यप जी का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होगा। यदि राज्य स्तरीय कार्यक्रम रखना है तो मुख्यमन्त्री को बुलाया जाये या अन्य किसी को बुलाने के लिए एक उच्च प्रतिनिधि मण्डल गठित करके इस पर फैसला लिया जाये। मेरी एक शिकायत यह है कि जिला प्रधानों को धर्मशाला के सदस्यों से परिचित नहीं करवाया गया। अंत में एक आ’वासन जरूर देता हूँ कि करनाल जिले का कश्यप समाज अपने समाज के उत्थान में सहयोग करने से कभी पीछे नहीं हटेगा।"
डा. राज कुमार (कुरूक्षेत्र जिला प्रधान) :
"हमें ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ प्रदेश स्तर पर मनानी चाहिये और उसमें किसी उच्च नेता को बुलाया जाये। वैसे जिला स्तर पर मनायें तो बेहतर होगा, ताकि हमारा सन्देश व्यापक तौर पर समाज में जाये।"
लखमीचन्द कश्यप (पानीपत जिला प्रधान) :
"जो अपने पूर्वजों को भूल जाता है, उसका वंश मिट जाता है। इसलिये हमें अपने पूर्वजों को कभी नहीं भूलना चाहिये। मेरा व मेरे जिले के लोगों का विचार है कि इस बार ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ प्रदेश स्तर पर मनाई जाये। इसमें मुख्यमन्त्री को बुलाया जाना चाहिये अथवा अन्य किसी भी अच्छे मंत्री को बुलाया जा सकता है। अंत में मेरा निवेदन है कि अब समाज को सिर्फ नाम के प्रधानों की आवश्यकता नहीं है, आवश्यकता है काम करने वाले प्रधानों की। इसलिये काम न करने वाले प्रधानों को समाजहित में अपने पद से स्वत: हट जाना चाहिये और काम करने वाले लोगों को आगे आना चाहिये।"
राज सिंह (सदस्य, धर्मशाला एवं उप्रधान) :
"मेरा विचार है कि इस बार ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ कुरूक्षेत्र में मनाई जानी चाहिये। इसमें सरकार के नुमाइन्दे को जरूर बुलाया जाना चाहिये। कमेटी बनाकर माँगों को सुनिश्चित किया जाये और सरकार द्वारा पारित करवाया जाये।"
सुखबीर कश्यप (सचिव, धर्मशाला) :
"हमारा मानना है कि इस बार ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ धर्मशाला में ही मनाई जाये। मुख्यमन्त्री अथवा सांसद को उसमें जरूर बुलाया जाये। इसके लिये पाँच सदस्यीय कमेटी बनाई जाये। हमें वर्तमान सरकार से साफ शिकायत है कि वह कश्यप समाज का नाम अपनी जुबान पर आज तक नहीं ला पायी है। हमें लगातार नजरअन्दाज किया जा रहा है। मेरा समाज से आह्वान है कि वे अपनी एकजूटता का परिचय दें। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए एकजूटता बहुत जरूरी है। हमें बरगलाने के लिए सरकार की तरफ से दिखावे की झण्डी व हवा की जरूरत नहीं है, हमें वास्तव में कश्यप समाज के उत्थान की आवश्यकता है। हमारा प्रधान मुख्यमन्त्री के बराबर की हैसियत रखता है। इसलिये नि:संकोच अपने समाज की बात मुख्यमन्त्री के समक्ष रखनी चाहिये।"
रामदिया कश्यप (खजांची, धर्मशाला) :
"हमें ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ ब्लॉक स्तर, ग्राम स्तर व जिला स्तर पर मनानी चाहिये। हम धर्मशाला प्रधान से पूछना चाहते हैं कि आखिर किस सदस्य ने अपेक्षित सहयोग नहीं दिया है। सभी ने बराबर सहयोग दिया है और आगे भी जारी रहेगा। हम सब एक फोन पर धर्मशाला में आ जाते हैं। इसलिये झूठा दोषारोपण न किया जाये।"
सुन्दर सिंह कश्यप (कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष) :
कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुन्दर सिंह कश्यप मीटिंग में अपने विचार रखते हुए
"मुझे सबसे बड़ी शिकायत है कि यह बैठक मेरे से पूछे बगैर निर्धारित क्यों कर दी गई? धर्मशाला की कमेटी किसने बनाई? यह पिछले तीन महीने का लेखाजोखा जो प्रस्तुत किया गया है, इसमें मैं कोई मीन-मेख नहीं निकालने की इच्छा रखता हूँ और न ही औचित्य समझता हूँ। जिले का हर प्रधान धर्मशाला कमेटी का सदस्य है, इसलिये कोई भी काम करने से पहले अथवा निर्णय लेने से पहले उनसे भी पूछा जाना चाहिये। सबसे पहले कमेटी के सदस्य किसी काम के बारे में निर्णय लें और फिर बाद में प्रदेशाध्यक्ष की अनुमति लें। समाज का पैसा सिर्फ चार ईंटे लगाने तक सीमित नहीं रहना चाहिए उसे समाज के उत्थान में भी खर्च किया जाना चाहिए। समाज के विद्यार्थियों के किराये में भी वृद्धि करके जो १२०० रूपये रखे गये हैं, मैं उसका विरोध करता हूँ। वे जायज नहीं हैं। ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ मनाने के लिये जिस कमेटी के बनाने का प्रस्ताव है, उसके लिये मैं सहमत हूँ। समाज का पैसा मुख्यमन्त्री या मन्त्री पर खर्च करने के लिये नहीं है। वैसे तो मैं भी चाहता हूँ कि क्यों न इस बार प्रदेश स्तर पर ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ गोहाना में ही मनाई जाये। लेकिन लोगों की भावनाओं को देखते हुये इसका उचित निर्णय लिया जा सकता है। मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमन्त्री को बुलाया जाये, नहीं तो जयन्ति जिला स्तर पर ही मनाई जाये। आज माच्छरी गाँव का जो केस सामने आया है, उसका हल कानूनानुसार करवाने का भरसक प्रयास किया जायेगा। मेरी जिला रोहतक के प्रधान राजेश कश्यप से अपील है कि उन्होंने अपने महर्षि कश्यप जी पर शोध कार्य किया है, उसकी एक-एक प्रति सभी जिला प्रधानों को भेजने का कष्ट करें ताकि सभी को महर्षि कश्यप जी के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल हो सके और समाज में व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।"
श्री बलजीत सिंह मतौरिया (सरपरस्त) :
सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया मीटिंग को संबोधित करते हुए
‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा, जिसमें किसी भी व्यक्ति को भूखा-प्यासा नहीं जाने दिया जायेगा। इसका खर्च धर्मशाला प्रबन्धन वहन करेगा। हमारा यह कार्यक्रम पूर्णत: सामाजिक रहेगा, इसमें राजनीतिक रंग बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा। इसमें हर राजनीतिक एवं सामाजिक लोगों को सादर आमंत्रित किया जाता है। हमारे कश्यप समाज के भाई होने के नाते समाज की तरफ से विधायक डा. अशोक कश्यप को पहले ही सादर आमंत्रित किया जा चुका है।
मेरा व्यक्तिगत सुझाव है कि जो रोहतक जिले के प्रधान राजेश कश्यप ने सुझाव रखा है कि हमें ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ पर प्रतिवर्ष २४ मई को राजकीय अवकाश की माँग रखनी चाहिए, मैं इसका पूरा समर्थन करता हूँ और हर जिला प्रधान से प्रार्थना करता हूँ कि वे अपने-अपने स्तर पर ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ पर यह माँग सरकार के समक्ष अवश्य रखें।
इस अवसर पर चूंकि हमारी सभा एक सामाजिक संस्था है, इसलिये सामाजिक समस्याओं पर आधारित जैसे दहेजप्रथा, कन्या-भू्रण हत्या, बालिका ’िाक्षा आदि के पोस्टर छपवायें और इनको रोकने की ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ पर प्रत्येक आदमी शपथ ले।
हर समाज का अपनी शैक्षणिक संस्था है, लेकिन कश्यप समाज की नहीं है। इसके लिये अच्छी जगह तलाश करके पंचायत से प्रस्ताव पास करवाया जाये और अनुदान के लिये सरकार से अनुरोध किया जाये।
हमारे कश्यप समाज की ६ लाख ८५ हजार से अधिक वोट हैं, इसके बावजूद सरकार की तरफ से पूर्णत: अपेक्षित रहे हैं। भविष्य में ऐसा नहीं होने दिया जायेगा। हम राजनीतिक तौरपर नये सिरे से निर्णय लेंगे, ताकि समाज का वास्तव में कुछ सुधार हो सके।
प्रदेशाध्यक्ष श्री देशराज कश्यप अपनी अध्यक्षता में ग्यारह सदस्यी कमेटी गठित करें और समाज की तरह से प्रस्ताव पारित करके मुख्यमन्त्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा से मिलें और ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ के लिये उनकी सुविधानुसार कार्यक्रम लेनें की कोशिश करें। यदि वे उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो जिला स्तर पर ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ धूमधाम से मनाई जाये। इस पर्व पर प्रत्येक कश्यप समाज के घर में कम से कम पाँच-पाँच मोमबत्तियाँ व दीये जलाये जाने चाहिएं।
जो बच्चा खेल, शिक्षा अथवा अन्य किसी भी क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करेगा उसे सभा की तरफ से सम्मानित भी किया जायेगा और उसकी आर्थिक सहायता भी की जायेगी।
प्रबन्धन कमेटी का हिसाब एकदम खरा है। सभी पदाधिकारियों को सूचित किया जाता है कि धर्मशाला में पधारने के लिये कोई टी.ए./डी.ए. नहीं दिया जायेगा, उन्हें स्वयं अपने खर्चे पर धर्मशाला की बैठकों में आना होगा। क्योंकि जो व्यक्ति बैठक में अपना किराया लगाकर नहीं आ सकता, वह भला क्या समाज की सेवा कर पायेगा?
आगे से किसी भी व्यक्ति को व्यर्थ में नुक्ताचीनी करने, लांछन लगाने अथवा अमर्यादित व्यवहार करने की बिल्कुल इजाजत नहीं दी जायेगी और न ही सहन की जायेगी।"
जय राम कश्यप (प्रधान, धर्मशाला) :
प्रधान, धर्मशाला जय राम कश्यप मीटिंग को संबोधित करते हुए
श्री देशराज कश्यप (प्रदेशाध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि) :
प्रदेशाध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि श्री देशराज कश्यप मीटिंग को संबोधित करते हुए
कोई हमें एक बार भाई कहता हैं हमें चाहिये कि हम दो बार उसे भाई कहेंं। प्रबन्धन कमेटी का हिसाब-किताब बिल्कुल खरा है और सराहनीय है। इसमें एक भी पैसे का खोट नहीं हैं। यदि कोई एक पैसे का भी खोट सिद्ध कर देगा तो हम न केवल तत्काल पहले की तरह कमेटी को बदल देंगें बल्कि दण्डित भी करेंगे। जब तक कोई गलती सिद्ध न हो, कोई भी किसी पर गलत लांछन नहीं लगायेगा।
रहा सवाल ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ पर धर्मशाला का पैसा न खर्च करने का तो मैं आपको बताना चाहता हूँ कि हमने जितने भी कार्यक्रम किये हैं और उनपर खर्च किया है, उससे दुगना पैसा मिला है। समाज की श्रद्धा से यदि उदाहरण के तौरपर ५० हजार रूपया खर्च हुआ है तो ७२ हजार रूपये दानस्वरूप आये हैं। कहने का मतलब हर कार्यक्रम मुनाफे का रहा है और समाज हित में रहा है और समाज के कोष में बढ़ौतरी हुई है, कभी भी समाज के पैसे में कमी नहीं आने दी गई है। यदि भविष्य में कमी आई तो उसको चाहे में अपने व्यक्तिगत जेब से पूरा करूं लेकिन समाज के खाते में पैसे का नुकसान नहीं होने दिया जायेगा, ऐसा मैं विश्वास दिलाता हूँ।
हम समाज के समक्ष एक-एक पैसे के जवाबदेह हैं। समय की माँग के अनुसार कमरों के किराये बढ़ाये गये हैं। बेहद दु:ख का विषय है कि धर्मशाला में कुछ हुड़दंगी बच्चों के व्यवहार के कारण धर्मशाला प्रबन्धन को कुछ कड़े निर्णय लेने पड़े हैं। भविष्य में गरीब एवं जरूरतमन्द विद्यार्थियों की धर्मशाला की तरफ से समुचित मदद की जायेगी। इस समय धर्मशाला में कुल ८६ कमरे हैं, जिनमें १० कमरे समाज के गरीब शिक्षार्थी बच्चों के लिये आरक्षित किये गये हैं। यदि सभा प्रस्ताव पारित करेगी तो इस संख्या में बढ़ौतरी भी कर दी जायेगी। भविष्य में भी गलती करने वाले विद्यार्थियों को पहले दो-तीन बार समझाया जायेगा और मामला उनके परिवार वालों के संज्ञान में लाया जायेगा, इसके उपरांत उस पर उचित दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। शराब पीकर आने वाले समाज के किसी भी व्यक्ति को धर्मशाला में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।
गुरू पर्व ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ पर सभी लोग घर-घर दीप एवं मोमबती जलाएं।
सरपरस्त महोदय की आज्ञानुसार ग्यारह सदस्यी कमेटी के लिये मैं स्वयं के अलावा कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष सुन्दर सिंह कश्यप, धर्मशाला प्रधान जय राम कश्यप, धर्मशाला के अन्य एक सदस्य के साथ साथ सात जिला प्रधानों जिसमें रोहतक, सोनीपत, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत आदि सम्मिलित हैं को नामित करता हूँ।
सभा की सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किये जाते हैं :-
१. कमेटी मुख्यमन्त्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का समय लेने के लिये चण्डीगढ़ अथवा दिल्ली में मुख्यमन्त्री से मिलेगा और समय देने के लिये नम्र अनुरोध करेगा। यदि उनका समय नहीं मिलता है तो जयन्ति जिला स्तर पर ही मनाई जायेगी।
२. जयन्ति पर समाज के सभी लोग खर्च करें, अकेले जिला प्रधान को खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। यह सबका पर्व है, इसलिये सबको खर्च उठाना चाहिये। समाज के सभी व्यक्तियों का यह फर्ज बनता है।
३. प्रत्येक जिला स्तर पर जयन्ति मनाई जायेगी और ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ के लिये राजकीय अवकाश की माँग रखी जायेगी।
४. जयन्ति पर घर-घर दीप एवं मोमबतियां जलाईं जायेंगी।
५. जयन्ति के दौरान जिला स्तर पर अपने स्तर पर किसी भी मुख्य अतिथि को अथवा जिला प्रधान को शामिल किया जा सकता है।"
कमेटी द्वारा पारित प्रस्ताव की प्रति
इस तरह से यह विशेष मिटिंग समाज हित में कई अह्म फैसले लेते हुये सुखान्त तक पहुँची और सभी सदस्यों ने कश्यप समाज के उत्थान में अपना अधिक से अधिक योगदान देने का संकल्प दोहराया और महर्षि कश्यप की जय, कालू बाबा की जय, कश्यप समाज की जय के साथ बैठक सम्पन्न हो गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें