सोमवार, 26 अप्रैल 2010

बादशाहपुर माच्छरी का गाँव के एक कश्यप परिवार ने हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के सामने रोया अपना दु:खड़ा

बादशाहपुर माच्छरी का गाँव का  एक कश्यप परिवार हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के सामने अपना दु:खड़ा सुनाते हुए


दिनांक २५ अप्रैल, २०१० को हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र में कश्यप समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक के उपरांत गाँव बादशाहपुर माच्छरी जिला सोनीपत के एक कश्यप परिवार ने हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के सामने अपना दु:खड़ा रोया। एक दबंग परिवार के अन्याय का शिकार हुये पीड़ित परिवार ने बताया कि....

"हम गाँव बादशाहपुर माच्छरी, जिला सोनीपत हरियाणा के स्थायी निवासी हैं और झीमर जाति से संबंध रखते हैं। हमारे रहने के मकान गाँव की शामलात भूमि में बने हुये हैं। हम तीन भाई मेहन-मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। कुछ दिन पहले भीम सिंह पुत्र दीपचन्द, कौम जाट ने हमारे खिलाफ एक मुकद्मा कोर्ट में दायर किया, मुकद्मा कई साल चलता रहा। बाद में मुकदमा भीम सिंह के पक्ष में दिया गया। जबकि भीम सिंह ने जो सबूत पेश किये थे वे किला नं. १३१ की रजिस्ट्री ए.बी.सी.डी. के द्वारा पेश की। जबकि हमारा मकान २२/२२ नं. किला में बना हुआ है, जो शामलात भूमि के अधीन है। यही नहीं हमारा पूरा गाँव शामलात भूमि में ही बसा हुआ है। जबकि भीम सिंह ने जो रजिस्ट्री तथा दूसरे सबूत दिये हैं वे हमारे मकान से कोई संबंध नहीं रखते। हम सब भाई तथा हमारा परिवार कटाई के लिये बाहर गये हुये थे और हमारा सारा सामान घर में ही था। इसके अलावा हमारे पशु (१० भैंसें) घर में ही थे। हमने जहां पर मकान बनाया हुआ था उस जगह की हमने निशानदेही करवाई थी, जोकि तहसीलदार की रिपोर्ट में साफ रूप से शामलात भूमि बताई गई है। इसके अलावा हमारे पास रहने के लिये कोई अन्य जगह नहीं है। प्रभावशाली लोग जिन्होंने हमारे साथ झगड़ा किया हुआ है, हमें गाँव में जाने से भी रोक रहे हैं। मजबूरन हमें दर-दर की ठोंकरें खानी पड़ रही हैं। घर में हमारा जो सामान था वह इस प्रकार है :-

पाँच टंकी अनाज, चार छोटी धान बी बासमती, चक्की, गंडासा, बर्तन, कपड़े, चार भैंस झल्लोर, २ लाख रूपये नकद तथा लड़की की शादी के लिये गहने रखे हुये थे। इस सारे सामान का कोई अता पता नहीं है।

हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरुक्षेत्र पहुंचे प्रार्थी
सुदेश कुमार सुपुत्र श्री ईश्वर सिंह
सतीश कुमार सुपुत्र श्री ईश्वर सिंह
सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री ईश्वर सिंह
गाँव बादशाहपुर माच्छरी, जिला सोनीपत।
फोन नंबर :
9813754595
9991358672
9466701688
9991358692


पीड़ित परिवार के मकानों को ढहाने का मार्मिक मंजर
यूँ उजाड़ी गयी सरकारी पीले पंजे द्वारा पीड़ित परिवार की दुनिया

तहसीलदार द्वारा पटवारी से मामले की मांगी गयी रिपोर्ट जिसमे पटवारी श्री सतीश कुमार की स्पष्ट  रिपोर्ट है की प्रार्थी का मकान गाँव की शामलात जमीन में बना हुआ है.



पीड़ित परिवार द्वारा श्रीमती चित्रा चोपड़ा , सदस्य सचिव, राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय , भारत सरकार के समक्ष की गई अपील की प्रति.


श्रीमती चित्रा चोपड़ा , सदस्य सचिव, राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग , सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा  पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जिला सोनीपत के डिप्टी कमिश्नर श्री अजित बाला जी जोशी को की गयी सिफारिश  

पीड़ित परिवार ने हरियाणा कश्यप समाज से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। पीड़ित परिवार की समस्या से रूबरू होने के लिये एवं मामले को संज्ञान में लेने के लिये हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया एवं प्रदेशाध्यक्षश्र ी देशराज कश्यप ने सोनीपत जिले के प्रधान श्री जय भगवान कश्यप एवं कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्री सुन्दर सिंह कश्यप को प्रारंभिक जिम्मेदारी दी गई। सभा की तरफ से पीड़ित परिवार को पूर्ण आश्वासन दिया गया कि यदि वास्तव में परिवार के साथ नाइंसाफी हुई है तो उसे न्याय दिलाने के लिये पूरा कश्यप समाज हर तरह का सहयोग देगा।
(रिपोर्ट : राजेश कश्यप, स्वतंत्र पत्रकार; लेखक व  समीक्षक एवं  प्रधान, हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक.)

कोई टिप्पणी नहीं: