शनिवार, 24 अप्रैल 2010

राजेश कश्यप को ‘अति बुद्धिमान’ के खिताब से नवाजा गया


राजेश कश्यप को ‘अति बुद्धिमान’ के खिताब से नवाजा
राष्ट्रीय प्रतियोगी पत्रिका ‘कम्पीटिशन सक्सेस रिव्यू’ ने हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहता का प्रधान एवं टिटौली निवासी एवं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में संस्थापित ‘चौधरी रणबीर सिंह शोध पीठ’ में शोध-सहायक पद पर कार्यरत युवा राजेश कश्यप को ‘अति बुद्धिमान’ (Mister Intelectual ) के खिताब से नवाजा है। इसकी उद्घोषणा पत्रिका के अपै्रल अंक के पृष्ठ ४५ एवं १२९ पर की गई है। राजेश कश्यप ने पत्रिका द्वारा आयोजित ‘सुपर ब्रेन युथ कॉन्टेस्ट २०१०’ के अन्तर्गत ‘भारतीय खेलों के पिछड़ेपन का कारण क्या है’ विषय पर आयोजित हिन्दी निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लिया और राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करके अपने जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है। उल्लेखनीय है कि प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समाचार पत्र व पत्रिकाओं में राजेश कश्यप के ३००० से अधिक लेख एवं रचनाएं और आधा दर्जन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। इससे पूर्व भी राजेश कश्यप रचनात्मक लेखन एवं उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए कई विशिष्ट सम्मानों एवं पुरस्कारों से नवाजे जा चुके हैं। सामाजिक समस्याओं व कुरीतियों के खिलाफ लड़ना और गरीबों एवं असहायों की मदद करना राजेश कश्यप अपने जीवन का मुख्य लक्ष्य मानते हैं।

सम्बंधित समाचार एवं घोषणा कटिंग्स निम्नलिखित हैं :



कोई टिप्पणी नहीं: