सोमवार, 12 दिसंबर 2011

‘कन्या : सृष्टि का आधार’ नामक फोटो एल्बम विमोचिन


कन्या के प्रथम जन्मदिन पर
‘कन्या : सृष्टि का आधार’ नामक फोटो एल्बम विमोचिन    
 ‘कन्या : सृष्टि का आधार’ फोटो एल्बम 

श्रीमती कैलाशो देवी अपनी पोत्री स्वाति के प्रथम जन्मदिन पर फोटो एल्बम का विमोचन करते हुए. साथ हैं उनके पुत्र राजेश कश्यप और पुत्रवधू श्रीमती सीमा कश्यप 

"छोरियां के बिना सृष्टि नहीं चाल सकदी, ज्याहें तै छोरी छोर्यां तै बी बाध हो सैं। हामनैं छोरियां गेल्यां किसे तरियां का भेदभाव नहीं करणा चाहिए।" ये आत्मिक उद्गार गाँव टिटौली निवासी श्रीमती कैलाशो देवी ने अपनी पोत्री स्वाति के प्रथम जन्मदिवस पर ‘कन्या : सृष्टि का आधार’ नामक फोटो एल्बम विमोचित करते हुए व्यक्त किए। इस अवसर पर पिछले कई वर्षों से महिला सशक्तिकरण एवं कन्या-भ्रूण हत्या-उन्मूलन अभियान से जुड़े युवा समाजसेवी राजेश कश्यप ने कहा कि कन्या-भ्रूण हत्या, महापाप है और यदि इस महापाप पर शीघ्रातिशीघ्र पूर्णत: रूप से अंकुश नहीं लगाया गया तो इसका भयंकर अभिशाप पूरी दुनिया को भुगतना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं कन्या-भू्रण हत्या उन्मूलन के लिए नाटकों, गीतों और लेखों के साथ-साथ सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रमों का अभियान जारी रहेगा। इसके साथ ही राजेश कश्यप ने बताया कि इन्हीं मुद्दों पर आधारित उनका एक हरियाणवी नाटक संग्रह ‘खुशी के आंसू’ भी जल्द ही समाज के बीच आएगा। इस अवसर पर कन्या स्वाति को उसके प्रथम जन्मदिवस पर महेन्द्र सिंह, श्रीमती कैलाशो देवी, श्रीमती सीमा कश्यप, राजेश कश्यप, मनोज कश्यप, पवन कश्यप, श्रीमती दर्शना, श्रीमती उषा सहित विभिन्न समाजसेवीं संगठनों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने अपना आशिर्वाद दिया।  

बुधवार, 7 दिसंबर 2011


सादर अपील 

प्यारे भाईयो और बहनों,
सादर नमस्कार।

बेहद दुःख का विषय है कि करनाल जिले के निवासी एवं कश्यप समाज के कर्मठ सेवक श्री मेघराज कश्यप जी का गत दिनों आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने अपना पूरा जीवन कश्यप समाज के हित में लगा दिया। वे बड़े ही नेकदिल और भले इंसान थे। हम सब उनकी आत्मिक शांति के लिए परमपिता से कामना करते हैं कि वे उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार व उनके सगे-संबंधियों को यह दुःख सहन करने की ताकत दें।
इसके साथ ही बेहद अफसोस एवं हार्दिक संवेदना का विषय है कि श्री मेघराज के निधन के बाद उनका परिवार असहाय हो गया है। उनका परिवार अति दरिद्रता की दलदल में फंस चुका है। उनके सुपुत्र श्री प्रवीण कश्यप ने हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मषाला, कुरूक्षेत्र की बैठक में गत 4 दिसम्बर, 2011 को आकर दयनीय पारिवारिक स्थिति से अवगत करवाया और बताया कि उनके पास न तो खाने के लिए अनाज है, न पहनने को कपड़े हैं और न रहने के लिए मकान है। 
बैठक में समाज के गणमान्य लोगांे और शीर्ष नेताओं ने दिवंगत मेघराज के परिवार की सामूहिक आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति से सादर अपील जारी की जाती है कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार आर्थिक सहयोग देकर पुण्य प्राप्त करें और अपनी तरफ से दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान करें।
आप अपनी क्षमता के अनुसार निम्नलिखित लोगों को बीस दिन के अन्दर निम्नलिखित व्यक्तियों को सहायता राशि जमा करवाने का कष्ट करें:
1. श्री देशराज कश्यप, प्रदेशाध्यक्ष (मोबाईल नं. 09416037392)
2. श्री सुन्दर सिंह कश्यप, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष (मोबाईल नं. 09354199651)
3. श्री जयराम कश्यप, प्रदेशाध्यक्ष (मोबाईल नं. 09896252795)
4. श्री राजेश कश्यप कश्यप, प्रधान, जिला रोहतक (मोबाईल नं. 09416629889)

इनके अलावा आप किसी भी जिला प्रधान, सचिव अथवा खंजांची को भी अपनी सहायकता राशि जमा करवा सकते हैं। लेकिन, उसकी सूचना उपर्युक्त किसी भी एक शीर्ष पदाधिकारी को जरूर दें। जिला पदाधिकारी जमा राशि को उपर्युक्त किसी भी पदाधिकारी को जमा करवाने का कष्ट करें।

रविवार, 4 दिसंबर 2011

हरियाणा कश्यप समाज एकता के अटूट सूत्र में बंधने के लिए संकल्पबद्ध

 हरियाणा कश्यप समाज एकता के अटूट सूत्र में बंधने के लिए संकल्पबद्ध

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की संयुक्त सामाजिक एकता एवं शांति बैठक में उपस्थित प्रदेशध्यक्ष श्री देशराज कश्यप, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुंदर सिंह कश्यप, धरमशाला प्रधान श्री जयराम कश्यप , एडवोकेट प्रेम सिंह, डॉ. राम सिंह, रोहतक जिले के प्रधान  व प्रदेश प्रवक्ता  श्री राजेश  कश्यप आदि सभा के शीर्ष पदाधिकारीगण 
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की संयुक्त सामाजिक एकता एवं शांति बैठक में उपस्थित रामकुमार उगाला, रामकुमार एडवोकेट एवं अमरीक सिंह 
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की संयुक्त सामाजिक एकता एवं शांति बैठक में विचार विमर्श करते समाज के गणमान्य लोग 

पिछले छह माह से रोहतक, करनाल, कुरूक्षेत्र आदि जिलों में जारी कई हंगामी बैठकों के बाद अंतत: सुखद परिणति के रूप में हरियाणा कश्यप समाज एकता के अटूट सूत्र में बंधने के लिए संकल्पबद्ध हो गया है। गत 4 दिसम्बर, 2011, रविवार को हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा से जुड़े दोनों गुटों की अलग-अलग कई घण्टों तक हंगामी बैठकें चलीं। इन बैठकों में समाज के शीर्ष पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने सक्रिय भाग लिया और समाजहित में अपने बेबाक विचार एवं सुझाव प्रस्तुत किए। दोनों गुटों ने अपनी-अपनी बैठकों में समाजहित में अपने सभी आपसी मतभेद, गिले-शिकवे और कानूनी दावे-प्रतिदावे समाप्त करके एकता के सूत्र में बंधने के प्रस्ताव पास किए। इसके बाद दोनों गुटों के ने मिलकर संयुक्त रूप से आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने, समाज के विकास में अपने सभी मतभेद भुलाने और समाज के विकास के लिए ‘हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. नं. 184)’ मंच के तहत एकजूट होकर काम करने जैसे संकल्पों के साथ ही यह सुझाव भी पारित किया कि दोनों गुटों की तरफ से एक 21 अथवा 30 सदस्यीय संयुक्त समझौता कमेटी का गठन शीघ्र ही किया जाएगा और उसे ‘हरियाणा कश्यप राजपूत सभा’ से जुड़े सभी विवादित मसलों पर सर्वसम्मत प्रस्ताव तैयार करने का अधिकार दिया जाएगा। जो प्रस्ताव यह समझौता कमेटी तैयार करेगी, वह दोनों गुटों को सर्वमान्य होगा। इन सभी रचनात्मक एवं शांति प्रस्तावों पर प्रदेशाध्यक्ष श्री देशराज कश्यप, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष श्री सुन्दर सिंह कश्यप, करनाल के एडवोकेट श्री रामकुमार कश्यप, हरियाणा लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य श्री राम कुमार उगाला, श्री अमरीक सिंह, धर्मशाला प्रधान श्री जय सिंह कश्यप, सभा के चेयरमैन श्री पे्रम सिंह कश्यप, करनाल के प्रधान श्री राम सिंह कश्यप, रोहतक के प्रधान एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेश कश्यप आदि शीर्ष नेताओं की उपस्थिति में समाज के सभी गणमान्य लोगों एवं पदाधिकारियों ने हाथ उठाकर संयुक्त रूप से सहमति पर मुहर लगाई। प्रदेशाध्यक्ष श्री देशराज कश्यप ने इस सामाजिक एकता में अहम् भूमिका निभाने के लिए श्री सुन्दर सिंह कश्यप, श्री राम सिंह कश्यप, श्री जय सिंह कश्यप, श्री प्रेम सिंह कश्यप, सरपरस्त श्री बलजीत सिंह मतौरिया एवं श्री राजेश कश्यप सहित समाज अन्य कई गणमान्य लोगों का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। कश्यप समाज की एकता के लिए पारित प्रस्तावों के बाद हरियाणा भर में स्वागत किया गया और समाज में हर्ष की लहर दिखाई दौड़ पड़ी।

11 दिसम्बर, 2011 को होगा ‘पिछड़ा वर्ग सामाजिक एकता रैली’ का आयोजन



प्यारे भाईयो और बहनों,
सादर नमस्कार।

पिछड़ा वर्ग के अधिकारों और चुनौतियों पर व्यापक विचार-विमर्श करने और पिछड़ा वर्ग की आवाज को बुलन्द करने के लिए आगामी 11 दिसम्बर, 2011 को प्रात: 11 बजे, जिला रोहतक में पशु मेला ग्राऊण्ड, गोहाना रोड़, नजदीक वीटा मिल्क प्लांट के स्थान पर ‘पिछड़ा वर्ग एकता मंच’ के तत्वाधान में ‘पिछड़ा वर्ग सामाजिक एकता रैली’ का आयोजन होने जा रहा है। इसकी अध्यक्षता ‘पिछड़ा वर्ग एकता मंच, हरियाणा’ के अध्यक्ष एडवोकेट अनिल सैनी जी करेंगे और इसमें हरियाणा के पिछड़ा वर्ग के गणमान्य लोग, नेता एवं पदाधिकारी भी भाग लेंगे।

इस रैली में पिछड़ा वर्ग से संबंधित तमाम मुद्दों पर व्यापक विचार मंथन होगा और विकास की दिशा में बेहद सार्थक चिन्तन होगा। इस आयोजन में आपको सहर्ष आमंत्रित किया जाता है। पिछड़ा वर्ग का अच्छा भविष्य सुनिश्चित करने के लिए आपकी उपस्थिति अति अनिवार्य है। अत: आप अपने साथियों के साथ इस रैली में जरूर उपस्थित हों। रैली से संबंधित विवरण नीचे दिया गया है :- 


आपका हार्दिक धन्यवाद् एवं आभार.  

गुरुवार, 1 दिसंबर 2011

फ्री में कम्प्यूटर कोर्स करो और तुरन्त रोजगार पाओ

कैरियर सूचना

फ्री में कम्प्यूटर कोर्स करो और तुरन्त रोजगार पाओ।


सभी भाई-बहनों को सादर नमस्कार।

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अलावा हरियाणा प्रदेश के स्थाई निवासियों को सूचित किया जाता है कि समाज में जो भी लड़का अथवा लड़की गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार से संबंध रखता है और दसवीं पास कर चुका है, उन्हें इस अत्यन्त लाभकारी रोजगारदायक योजना का लाभ जरूर दिलवाएं।
 
योजना :
इस योजना के तहत नि:शुल्क 3 महीने का जॉब ओरियन्टल कम्प्यूटर कोर्स करवाया जाएगा। कोर्स करने के उपरान्त प्राइवेट सैक्टर में सौ प्रतिशत नौकरी लगवाई जाएगी।


फीस :
कोई भी फीस नहीं लगेगी।


योग्यता :

1. दसवीं पास हो।

2. गरीबी की रेखा से नीचे हो।

3. हरियाणा  का स्थाई निवासी  हो।


 

सुविधाएं :

1.कोर्स करने वाले लड़के/लड़की के रिहायशी स्थान के नजदीकी केन्द्र में ट्रेनिंग  करवाने की कोशिश की जाएगी।

2. हॉस्टल में रहने की फ्री सुविधा दी जाएगी।

3. कोर्स से संबंधित किताबें व कापिंया Ýी में मिलेंगी।

4. एक माह बाद वजीफा भी दिया जाएगा।

5. कोर्स पूरा होने के बाद प्राईवेट नौकरी दिलवाने की व्यवस्था की जाएगी।
 
अंतिम तिथि :

जितना जल्दी संभव हो सके, कोर्स में दाखिला लें।


अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें :


राजेश कश्यप

(प्रधान, हरियाणा कश्यप राजपूत सभा रोहतक)

मोबाईल नं. 09416629889




सोमवार, 28 नवंबर 2011

जिला स्तरीय जागरूकता समारोह गुड़गाँव में आयोजित

राजेश कश्यप
28  नवम्बर.
गत 27  नवम्बर, 2011  रविवार  को हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की एक जिला स्तरीय जागरूकता समारोह गुड़गाँव में आयोजित किया गया। समारोह के अध्यक्ष जिला प्रधान राजेन्द्र कश्यप और मुख्य अतिथि सभा के कार्यकारी प्रधान सुन्दर सिंह कश्यप थे। समारोह में सभी वक्ताओं ने कश्यप समाज के विकास से संबंधित अपने सुझाव एवं विचार प्रस्तुत किए। समारोह में कश्यप समाज की समस्याओं एवं उनके समाधान पर भी विचार-विमर्श किया गया।

बुधवार, 31 अगस्त 2011

4 सितम्बर (रविवार) को गाँव किलोई पहुंचें

4 सितम्बर (रविवार) को गाँव किलोई पहुंचें



आदरणीय कश्यप जी,

सादर नमस्कार।

पूर्ण आशा व विश्वास है कि आप भगवान की असीम कृपा से सपरिवार स्वस्थ एवं आनंद से होंगे।
आगे समाचार यह है कि आगामी 4 सितम्बर, 2011 (रविवार) को प्रात: 10 बजे गाँव किलोई (रोहतक) में ‘हरियाणा पिछड़ा वर्ग एकता मंच’ के तहत पिछड़ा वर्ग की 76 बिरादरियों की एक जनसभा होने जा रही है। इसमें मंच के प्रधान श्री अनिल सैनी ने कश्यप समाज को भी सादर आमंत्रित किया है। अत: आपसे नम्र निवेदन है कि कृपा करके समय निकालकर इस जनसभा में अपने पिछड़ा वर्ग के साथियों के साथ जरूर पहुँचे और पिछड़ा वर्ग के हकों को हासिल करने के लिए चल रहे अभियान को मजबूती प्रदान करने में अपना अहम योगदान दें।

आप इस बात से जरूर सहमत होंगे कि पिछड़ा वर्ग निरन्तर पिछड़ता चला जा रहा है और उसके हक भी नहीं मिल पा रहे हैं। पिछड़ा वर्ग को उचित राजनीतिक भागीदारी भी नहीं दी जा रही है। पिछड़ा वर्ग की सभी समस्याओं के समाधान एवं उसके उत्थान के लिए सभी पिछड़ी बिरादरियों को मिलाकर यह महामंच तैयार किया गया है। इसलिए हम सबको यह नैतिक फर्ज बनता है कि हम इस मंच के कार्यक्रमों में बढ़चढ़कर अपना योगदान दें और पिछड़ा वर्ग के उत्थान के लिए अपनी बात मजबूती से रखें।

आपसे पुन: नम्र निवेदन है कि आप अपने पिछड़ा वर्ग के सभी साथियों के साथ इस जनसभा में जरूर पहुंचे। बाकी बातें जनसभा में ही करेंगे। धन्यवाद सहित,

आपका,

(राजेश कश्यप)

मंगलवार, 23 अगस्त 2011

अण्णा के समर्थन में उतरीं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की महिलाएं

अण्णा के समर्थन में उतरीं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की महिलाएं


23 अगस्त, रोहतक।

अण्णा हजारे के समर्थन में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा रोहतक की महिलाओं ने भी अपनी आवाज बुलन्द की है। प्रधान राजेश कश्यप के मार्गदर्शन एवं श्रीमती सीमा कश्यप की अध्यक्षता में श्रीमती कैलाशो देवी, श्रीमती शरतल, श्रीमती भरपाई, श्रीमती उषा रानी, कुमारी नीलम, कविता, स्वाती, सुमित, अंतिम, गीता आदि ने अण्णा हजारे के समर्थन में प्रदर्शन किया और संकल्प लिया कि जब तक सरकार सख्त जन लोकपाल बिल नहीं लाती है, तब तक उसका विरोध जारी रहेगा। सबने मिलकर अण्णा हजारे के अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए प्रार्थना भी की।






समाचार पत्रों के आईने में .........    





  

सोमवार, 22 अगस्त 2011

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा ने पौधारोपण करके किया अण्णा का समर्थन

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा ने पौधारोपण करके किया अण्णा का समर्थन

प्रधान राजेश कश्यप   

21 अगस्त, रोहतक।

"इससे पहले की बहुत देर हो जाए और देश का जन आक्रोश कोई नया मोड़ ले, उससे पहले सरकार को चेत जाना चाहिए और अण्णा को बातचीत के लिए बुलाने के साथ ही जन भावनाओं के अनुरूप तैयार लोकपाल बिल को बिना किसी पूर्वाग्रह संसद के पटल पर रखना चाहिए।" ये माँग हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक के प्रधान राजेश कश्यप ने वरिष्ठ समाजसेवी अण्णा हजारे द्वारा चलाए जा रहे लोकपाल बिल आन्दोलन को पौधारोपण करके अपना समर्थन देते हुए की। टिटौली गाँव में स्थित सभा के कार्यालय में समाज के लोगों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रधान राजेश कश्यप ने की। प्रधान राजेश कश्यप ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि जिस प्रकार पर्यावरण बचाने के लिए पौधारोपण जरूरी है, उसी प्रकार देश को भ्रष्टचार से बचाने के लिए सख्त जन लोकपाल कानून बहुत जरूरी है।

सभा के सचिव जयभगवान कश्यप ने कहा कि भ्रष्टाचार से गरीब आदमी का जीना भी दुश्वार हो गया है। खंचाजी सत्यवान कश्यप ने कहा कि जब तक देश में भ्रष्टाचार रहेगा, देश व समाज तरक्की नहीं कर सकता। समाज के वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र सिंह कश्यप ने कहा कि आज जन-जन को भ्रष्टाचार की इस मुहिम से जुड़ना चाहिए, तभी सत्ताधारी लोगांे को लोकतंत्र की ताकत का अहसास होगा। सीमा कश्यप ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण ही गरीबों को न्याय, नौकरी और रोजगार नहीं मिल पा रहे हैं।

इस अवसर पर प्रधान राजेश कश्यप ने बच्चों, युवाओं, महिलाओं और गणमान्य व्यक्तियों को तिरंगा, गाँधी टोपी आदि भी वितरीत किए। इसके साथ ही सभा के सदस्यों एवं गाँव के गणमान्य लोगों ने पौधारोपण करके संयुक्त रूप से अण्णा हजारे का समर्थन किया और भ्रष्टाचार की मुहिम में अपना समुचित योगदान देने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर महेन्द्र सिंह, बलवान सिंह, जयभगवान, सत्यवान, राकेश, सोमबीर, रविन्द्र, सोनू, अनिल, मनोज, अन्नू, पवन, सूरज, सतीश, सुनील आदि ने भी अपने विचार रखे और एक स्वर में देश से भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सख्त लोकपाल कानून लाने व अण्णा हजारे का समर्थन करना समय की माँग बताया।











समाचारों के आईने में .........
 










मंगलवार, 16 अगस्त 2011

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा ने किया निन्दा प्रस्ताव पारित

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा  रोहतक  ने किया निन्दा प्रस्ताव पारित

16 अगस्त, रोहतक।

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक ने वरिष्ठ समाजसेवी अण्णा हजारे एवं अन्य लोगों की गिरफ्तारी पर गहरा रोष व्यक्त किया और कड़े शब्दों में सरकार की आलोचना करते हुए निन्दा प्रस्ताव पारित किया। इसके लिए सभा द्वारा आपातकाल बैठक का आयोजन किया गया और इसकी अध्यक्षता करते हुए सभा के जिला प्रधान राजेश कश्यप ने कहा कि जिस तरह से सरकार अहिंसात्मक आन्दोलन का दमन कर रही है, वह विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का घोर अपमान है और इसे कतई बर्दास्त नहीं किया जा सकता। सभा के सभी सदस्यों जय भगवान, सत्यवान, अन्नू, धर्मेन्द्र, महेन्द्र, अजय, प्रदीप आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है और सरकार जनहित लोकपाल बिल के नाम पर देश के साथ छलावा कर रही है। देश को भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक सख्त लोकपाल बिल की आवश्यकता है। सभा के सभी सदस्यों ने अण्णा हजारे के आन्दोलन को अपना नैतिक समर्थन देने का फैसला भी किया।

मंगलवार, 2 अगस्त 2011

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा ने धूमधाम से मनाया ‘तीज उत्सव’


झूले का आनंद लेती कश्यप समाज की महिलायें
2 अगस्त, रोहतक।
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक ने ‘तीज उत्सव’ बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर सभा के जिला प्रधान राजेश कश्यप ने समाज से आह्वान करते हुए कहा कि यह सावन की तीज स्नेह, सौहार्द एवं समृद्धि की त्रिवेणी है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को देश व समाज के हितार्थ इस त्रिवेणी में जरूर सराबोर हो जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हमारा प्रत्येक पर्व हमारी संस्कृति एवं सभ्यता का परिचायक है। इसलिए हमें जाति-पाति, धर्म, मजहब, ऊंच-नीच आदि हर भेदभाव व संकीर्ण विचारधारा को त्यागकर सौहार्द भाव से सभी त्योहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। श्री कश्यप ने आगे कहा कि अपनी लोक संस्कृति एवं सामाजिक एकता को मजबूत करने के लिए सभा द्वारा अब प्रतिवर्ष ‘तीज-उत्सव’ बड़े स्तर पर सामूहिक रूप से मनाया जाएगा।

तीज-उत्सव के अवसर पर महिलाओं ने मिलकर मेहन्दी रचाई और पारंपरिक लोकगीतों के साथ नृत्य किया। इसके अलावा सरसों के तेल से बने पकवान गुलगुले, सुहाली, पूड़े आदि भी बनाए गए। इसके साथ ही एक सामूहिक झूला डाला गया और सभी ने बारी-बारी से झूले का आनंद लिया।

इस अवसर पर सभा के सभी सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि वे जब भी बारिश होगी, प्रत्येक व्यक्ति एक-एक पौधा अवश्य लगाएगा, ताकि पर्यावरण की रक्षा हो सके और चारों तरफ खुशहाली का वातावरण बन सके।





तीज उत्सव मनातीं  एवं झूला झूलतीं कश्यप समाज की महियायें ...


समाचार पत्रों की नजर में ........




 
(दैनिक  भास्कर, आज समाचार, दैनिक हरिभूमि एवं   दैनिक जागरण समाचार पत्रों के पत्रकारों को इस स्नेह के लिए तहेदिल से आभार एवं धन्यवाद.
-राजेश कश्यप, प्रधान

मंगलवार, 21 जून 2011

जनता जाग चुकी, अब सत्ता की बारी / राजेश कश्यप

आदरणीय साथियो, सादर नमस्कार.
गत दिनों 20 जून, 2011 को दैनिक हरिभूमि समाचार पत्र के सम्पादकीय पेज पर अपना एक विचारोतेजक लेख "जनता जाग चुकी, अब सत्ता की बारी"   प्रकाशित हुआ, जिसमें सरकार को सीधे-सीधे आगाह करने का प्रयास किया गया है की वो राजनीतिक पैंतरेबाजी छोड़कर जनता की उम्मीदों के मुताबिक एक सख्त लोकपाल बिल बनाये और भ्रष्टाचार के नासूर को मिटाने के लिए कठोर कदम उठाये. यदि सरकार जनता की भावनाओं का दमन करती रही तो देश में स्थिति एकदम भयंकर हो सकती है. क्योंकि अब जनता जाग चुकी है. यह लेख आपकी सेवा में हाजिर है.

( नोट : हम इस लेख के प्रकाशनीय सहयोग के लिए दैनिक हरिभूमि के संपादक एवं उनकी पूरी टीम का तहेदिल से आभार प्रकट करते हैं.)


मंगलवार, 7 जून 2011

देश में भ्रष्टाचार और मासूमों पर अत्याचार के लिए माफी मांगे सरकार : राजेश कश्यप


देश में भ्रष्टाचार और मासूमों पर अत्याचार के लिए माफी मांगे सरकार : राजेश कश्यप




‘देश में भ्रष्टाचार और मासूमों पर अत्याचार के लिए सरकार को माफी मांगनी चाहिए और भविष्य में ऐसा न हो, इसके लिए देशवासियों को भरोसा दिलाना चाहिए, वरना सरकार को भविष्य में इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।’ ये चेतावनी देते हुए हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक के प्रधान राजेश कश्यप ने कहा कि कश्यप राजपूत सभा सरकार द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में सत्याग्रही अनशनकारियों पर दमनात्मक पुलिसिया कार्यवाही की पुरजोर निन्दा व भर्त्सना करती है। श्री कश्यप ने कहा कि आखिर क्यों सरकार अंग्रेजों वाली ‘अपार भ्रष्टाचार के जरिए देश की अथाह सम्पति को लूटने’, ‘भ्रष्टाचार के विरूद्ध अहिंसावादी सत्याग्रहियों पर दमनचक्र चलाने’ और ‘फूट डालो व राज करो’ जैसी काली कूटनीतियों को दोहरा रही है। यदि सरकार इन अंग्रेजी कुटनीतियों को नहीं छोड़ेगी तो पूरे देश व समाज को निश्चित तौरपर दूसरा स्वतंत्रता संग्राम लड़ना होगा, पहले की भांति ही हर तरह की कुर्बानियां देने को विवश होना पड़ेगा और निश्चित तौरपर इसके लिए देश व समाज अपनी कमर कस चुका है।
प्रधान राजेश कश्यप ने कहा कि गाँधीवादी नेता अण्णा हजारे को सरकार के दमनात्मक रवैए के प्रति जंतर-मंतर पर एक दिन के लिए सांकेतिक अनशन की इजाजत न मिलना ‘गुलामी’ वाले दिनों की याद दिलाता है। श्री कश्यप ने कहा कि वे भी भ्रष्टाचार और सरकार की दमनात्मक कार्यवाही के विरूद्ध अपना सांकेतिक विरोध दर्ज करवाने के लिए 8 जून को अनशन पर रहेंगे और साथ ही भगवान से प्रार्थना करेंगे कि वो वर्तमान सरकार को सद्बुद्धि दे।


समाचार पत्रों की नज़ारे इनायत .......
 




(उपर्युक्त सहयोग के लिए हरियाणा कश्यप राजपूत सभा रोहतक दैनिक जागरण, आज समाज, दैनिक हरिभूमि और दैनिक भास्कर समाचार पत्रों एवं रोहतक से स्थानीय सवांददाताओं का तहेदिल से हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट करती है. )

मंगलवार, 24 मई 2011

बड़ी धूमधाम से मनाई गई महर्षि कश्यप जयन्ति


हरियाणा कश्यप राजपूत सभा रोहतक द्वारा महर्षि कश्यप जयन्ति बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कश्यप  मोहल्ला में एक विशेष  समारोह भी आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता जिला प्रधान राजेश कश्यप ने की। श्री कश्यप ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि कश्यप राजपूत समाज अपने हकों को हासिल करने के लिए अब आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है और इसके लिए समाज पूरी तरह जागरूक एवं एकजूट हो चुका है। उन्होंने कहा कि कश्यप राजपूत समाज की प्रदेश में लगभग नौ लाख की आबादी है, इसके बावजूद उसे सरकार की भेदभावपूर्ण नीतियों के तहत न तो राजनीतिक भागीदारी मिल पा रही है और न ही उसकी कोई सुध ली जा रही है। राजेश कश्यप ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि सरकार ने शीघ्रातिशीघ्र कश्यप राजपूत समाज की दीन-हीन दशा की सुध नहीं ली तो समाज अपने राजनीतिक विकल्प पर पुर्नविचार करने के लिए बाध्य हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से प्रत्येक वर्ष 24 मई को महर्षि कश्यप जयन्ति पर सरकारी अवकाश घोषित करने की मांग भी की।

समारोह के संयोजक रोहतक ब्लॉक के प्रधान महेन्द्र सिंह, समाजसेवी मुकेश कश्यप एवं पूर्व प्रधान सुरेश कश्यप थे। समारोह में भारतीय अम्बेडकर संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. गजानंद वर्मा, राष्ट्रीय क्रान्तिकारी सन्त महाराज बलबीर दास, हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष मनजीत सिंह दहिया और हरियाणवी फिल्मों के अभिनेता एवं निर्माता-निर्देशक  कुलदीप रोहिल्ला बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। समारोह के सभी वक्ताओं ने कश्यप समाज की एकजूटता के लिए बधाई दी और सरकार से आग्रह किया कि इस गरीब समाज को राजनीतिक भागीदारी दे। विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में कश्यप राजपूत समाज को उसके संघर्ष में तन-मन-धन से हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।

समारोह के प्रारंभ में महर्षि कश्यप जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और दीप प्रज्जवलन किया गया। समारोह के अंत में विशिष्ट अतिथियों एवं विशिष्ट समाजसेवियों को स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों के अलावा रोहताश, राजेश, सुरेश, गोविन्द, जगदीश, परमानंद, जयनारायण, सूरजभान, महेन्द्र सिंह, नफे सिंह, मुकेश, जयभगवान, सत्यवान, प्रदीप, अन्नू, मनोज, महेन्द्र, प्रवीण, अजय, विनोद, पवन, हरदेव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर सृष्टि सृजक महर्षि कश्यप के नाम पर भण्डारे का आयोजन भी किया गया एवं प्रसाद वितरित किया गया।


कैमरे की नजर से.....














समाचार पत्रों की नजर से.....