शुक्रवार, 8 मई 2015

Helmet Award


       हैलमेट पहना होने के कारण आज विश्व रैडक्रास दिवस (8 मई) को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के प्रवेशद्वार पर रैडक्रास एवं विश्वविद्यालय के सदस्यों ने ‘गुलाब’ का फूल देकर मुझे सम्मानित किया। आज तक हैलमेट न पहनने वालों को फूल देकर शर्मिन्दा किया जाता रहा है। लेकिन, आज हैलमेट पहनने वालों को सम्मानित करने का अभिनव प्रयास, निःसन्देह दिल को छू गया। इसके लिए रैडक्रास रोहतक और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय प्रशासन बधाई एवं साधुवाद का पात्र है। यह सकारात्मक मुहिम बहुत बड़े क्रांतिकारी परिवर्तन की प्रतीक बन सकती है। तहेदिल से आपका आभार और शुक्रिया है।
-राजेश कश्यप, टिटौली (टिटौली) रोहतक।

कोई टिप्पणी नहीं: