आदरणीय मित्रों ! सूचना मिली है कि कल फतेहपुर
(झाड़सा) गुड़गाँव के पीड़ित गरीब 250 गरीब परिवारों को न्याय दिलाने
के लिए 360 खाप पंचायत कल 21 मई, 2015 को गाँव झाड़सा, ‘चौधरी छोटूराम
भवन’ सैक्टर-47, गुड़गाँव (हरियाणा) में आयोजित होने ने वाली महापंचायत में सक्रिय भूमिका निभायेगी। इनके अलावा ‘हरियाणा कश्यप राजपूत’ सभा, ‘कश्यप महासंघ’, ‘पिछड़ा वर्ग जागृति मंच, राजौन्द (कैथल)’, ‘कश्यप जागृति मंच’, ‘हरियाणा अम्बेडकर संघर्ष समिति’ सहित कई सक्रिय समाजसेवी संगठन, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, वरिष्ठ बुद्धिजीवी, प्रदेश युवा संगठन पीड़ितों को न्याय दिलाने
सक्रिय रूप से भागीदारी करेगे और बेघर परिवारों को बसाने के लिए गहन विचार-मन्थन करेंगे। आप सब महानुभवों का तहेदिल से अग्रिम आभार और साधुवाद है। इस महापंचायत में मीडिया (प्रिन्ट व इलैक्ट्रॉनिक) से भी विनम्र निवेदन है कि वे भी इस महापंचायत में जरूर पहुँचें और पीड़ितों के दुःख-दर्द को सुनने का कष्ट करे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें