"जागो और जुड़ो समाज मिशन"
********************************
आदरणीय मित्रो ! सादर नमस्कार .
मित्रो ! समाज को संगठित एवं सजग करने के उद्देश्य से हरियाणा भर के फेसबुक मित्रों को जिले के अनुसार सर्च करके Friendship request भेज रहा हूँ. जिन मित्रों ने मेरी Friend Request को हाथोंहाथ Accept किया है या कर रहे हैं, उनका मैं तहेदिल से शुक्रिया, आभार और धन्यवाद करता हूँ . जो मित्र संकोचवश ऐसा नहीं कर पा रहे हैं अथवा मुझसे परिचित नहीं हैं या फिर "जागो और जुड़ो समाज मिशन" के बारे में जानना चाहते हैं तो वो मित्र कृपा करके इन दो लिंकों को बारी बारी से क्लिक करके विस्तृत जानकारी हासिल करने का कष्ट करें :
www.kashyapsamaj.blogspot.in
Or
www.kashyapkikalamse.blogspot.in
मित्रो ! आप सब से विनम्र अनुरोध है कि हरियाणा के हर जिले व हर गाँवों और हर घर तक सोशल मीडिया के जरिये पहुंच बनाने में मेरी मदद करें .
जो बुद्धिजीवी व समाजसेवी Whats App पर केवल और केवल समाजहित में चिन्तन करने के लिये "कश्यप जाग्रति मंच" से जुड़ना चाहते हैं, वे सब अपने नाम व पूरे पते के साथ इस नंबर पर अनुरोध भेज सकते हैं :
Whats App No. 9416629889
एक बार फिर आप सबका शुक्रिया और आभार .
(राजेश कश्यप )
मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी ,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी ,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. नं. 184)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें