शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015

"कश्यप जाग्रति मंच" से जुड़ने का सुनहरा मौका

"कश्यप जाग्रति मंच" से जुड़ने का सुनहरा मौका
*******************************************
आदरणीय मित्रो !
कश्यप समाज की जाग्रति एवं उन्नति को समर्पित Whats App Group "कश्यप जाग्रति मंच" बनाया गया है . इस मंच से समाज के अनेक वरिष्ठ समाजसेवी एवं बुद्धिजिवी लोग जुडे हुए हैं .

इस मंच को समाजहित का एक आदर्श मंच बनाने के भरपूर प्रयास किये गये हैं .

इस मंच पर केवल और केवल कश्यप समाज से सम्बन्धित समाचार , विचार , सुझाव , सूचनायें, गतिविधियां, मुद्दे और जानकारियां सांझा की जाती हैं .

जो मित्र इनसे हटकर अन्य अनावश्यक पोस्ट शेयर करता है अथवा भ्रामक, अंधविश्वास व असामाजिक बातें करता है तो उसे तत्काल मंच से बाहर कर दिया जाता है , ताकि समाजहित के लक्ष्य में तनिक भी भटकाव न आये.

अत: जो भी समाजसेवी एवं समाज चिन्तक कश्यप समाज की उन्नति एवं विकास में स्वैच्छिक रूप से अपना वैचारिक योगदान देना चाहता है या अपनी समुचित सक्रिय भूमिका निभाना चाहता है तो आप "कश्यप जाग्रति मंच " से जुड़ सकते हैं और समाज विकास में अपना विशिष्ट योगदान देने का सुनहरा मौका पा सकते हैं .

मंच से जुड़ने के लिये कृपया अपने Whats App No. से अपने नाम एवं पूरे पते के साथ अपना संदेश इस Whats App No. 9416629889
पर यथाशीघ्र भेजें .

(राजेश कश्यप )
प्रदेश मीडिया प्रभारी,  प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी
मुख्य प्रशासनिक कमेटी ,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)

कोई टिप्पणी नहीं: