बुधवार, 7 अक्टूबर 2015

प्रस्तावित संविधान संशोधन प्रस्ताव पर सुझाव के लिये अंतिम तिथि (24.10.2015) का रखें ध्यान

प्रस्तावित संविधान संशोधन प्रस्ताव पर सुझाव के लिये अंतिम तिथि (24.10.2015) का रखें ध्यान
****************************************
आदरणीय मित्रो ! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.नं. 184) को अधिक प्रभावी, समाज के प्रति जवाबदेह और पारदर्शिता लाने के लिये सभा के संविधान में संशोधन हेतू मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया ने समाज के सभी समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों से सुझाव देने का आह्वान किया है .
सुझाव हेतू संविधान की समीक्षा के लिये सभा के मूल संविधान की प्रति व प्रस्तावित संशोधित संविधान की प्रति कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरुक्षेत्र में उपलब्ध करवा दी गई हैं . इसके लिये धर्मशाला के संचालक / केयरटेकर श्री जीता राम कश्यप से सम्पर्क कर सकते हैं और प्रतियों को लेकर  फ़ोटोकोपी करवा सकते हैं . कृपा करके एक माह के अंदर दिनांक 24.10.2015 तक अपने विचार व सुझाव यथोचित माध्यम से देने का कष्ट करें .
अधिक जानकारी व संविधान की प्रस्तावित प्रति के लिये इस लिंक को क्लिक करें :

http://kashyapsamaj.blogspot.in/2015/09/suggetions-for-constitution-ammendments.html?m=1

कृपया अपने सुझाव देने के लिये अपनी सुविधानुसार निम्नलिखित विकल्पों को चुनें :-

e-mail : rajeshtitoli@gmail.com

www.kashyapsamaj.blogspot.in

www.facebook.com/rkk100

Whats App No. 9416629889

To,
अध्यक्ष,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
कश्यप राजपूत धर्मशाला,
नजदीक बिरला मंदिर ,
कुरुक्षेत्र (हरियाणा)

अधिक जानकारी के लिये ऊपर दिये गये लिन्क को क्लिक करने का कष्ट करें .

आप सबका धन्यवाद एवं आभार .
(राजेश कश्यप)
मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी)

कोई टिप्पणी नहीं: