शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2015

कश्यप गौरव सम्मान : सहयोग और सुझाव आमंत्रित हैं

कश्यप गौरव सम्मान : सहयोग और सुझाव आमंत्रित हैं
***************************************************
आदरणीय मित्रो ! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के मार्गदर्शन में कश्यप समाज के लिये उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों, बुद्धिजिवियों और अनूठी प्रतिभाओं को प्रतिवर्ष प्रदेश स्तरीय भव्य सामाजिक समारोह में  "कश्यप गौरव सम्मान" देना प्रस्तावित किया जाता है .

ये सम्मान निम्नलिखित वर्गों में दिये जाने की योजना है :-

1. शिक्षा क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को .

2. सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाजसेवियों को .

3. विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली लड़कियों एवं महिलाओं को विशेष सम्मान .

4. 100 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले बुजुर्गों (महिला व पुरुष) को विशेष सम्मान .

मित्रो ! इस सन्दर्भ में अपने बहुमूल्य सुझाव देने का कष्ट करें .

इन प्रस्तावित सम्मानों को किस नाम से दिया जाये?

इस योजना को सफल बनाने के लिये क्या किया जाना चाहिये?

आपके सुझावों का इंतज़ार रहेगा .

(राजेश कश्यप )
प्रदेश मीडिया प्रभारी , प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी ,
Mobile : 9416629889
email : rajeshtitoli@gmail.com
www.kashyapsamaj.blogspot.in

कोई टिप्पणी नहीं: