हरियाणा कश्यप राजपूत सभा ने ‘हरियाणा पिछड़ा वर्ग एकता मंच’ को दिया पूर्ण समर्थन
सरपरस्त बाबा बलजीत सिंह मतौरिया सम्मलेन को संबोधित करते हुए
२७ मार्च, २०११, रविवार को सैनी समाज एकता मंच द्वारा आयोजित ‘पिछड़ा वर्ग मिलन समारोह’ में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा ने सक्रिय भागीदारी की। सैनी एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष श्री अनील सैनी के निमन्त्रण पर हरियाणा कश्यप समाज के लोगों ने भारी संख्या में ‘पिछड़ा वर्ग मिलन समारोह’ में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य मंच पर कश्यप समाज की तरफ से कश्यप समाज के सरपरस्त बाबा बलजीत सिंह मतौरिया, प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुन्दर सिंह कश्यप और जिला रोहतक के प्रधान श्री राजेश कश्यप विशेष तौरपर उपस्थित थे। समारोह में समारोह संयोजक एवं मुख्य वक्ता श्री अनील सैनी ने पिछड़ा वर्ग की सभी जातियों के प्रतिनिधियों को पगड़ी भेंट करके सम्मानित किया। कश्यप समाज के प्रतिनिधि के तौरपर सरपरस्त बाबा बलजीत सिंह मतौरिया को पगड़ी बांधी गई।
समारोह में पिछड़ा वर्ग की सभी जातियों के नेताओं, संगठनों, पदाधिकारियों एवं लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। समारोह के दौरान पिछड़ा वर्ग के सभी नेताओं ने मिलकर, एक संयुक्त रूप से ‘हरियाणा पिछड़ा वर्ग एकता मंच’ का गठन किया और निर्णय लिया कि भविष्य में पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित किसी भी मुद्दे पर कोई भी निर्णय इस नए मंच के बैनर तले ही लिया जाएगा। इस मंच का पिछड़े वर्ग का सभी जातियों के प्रतिनिधियों ने अपना हर तरह से सहयोग एवं समर्थन देने व पिछड़े वर्ग के कल्यार्थ एकजूट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए सरपरस्त बलजीत सिंह मतौरिया ने अपने विशेष उद्बोधन में कहा कि पिछड़ा वर्ग, आज भी पिछड़ा हुआ है। ये हमारी मूल समस्या है। सामाजिक व्यवस्था के अन्दर प्रत्येक वर्ग को जीवन-यापन, सम्मान व अपना-अपना स्थान चाहिए। लेकिन सभी सरकारें इस मामले में भेदभाव बरतती आ रही हैं। बाबा बलजीत सिंह मतौरिया ने समाज को चेताते हुए कहा कि यदि पिछड़ा वर्ग का प्रत्येक भाई अब भी नहीं जागेगा, तो आगे उनका जो हाल होगा, उसके बारे में सहज सोचा जा सकता है। श्री मतौरिया ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों की सरकारें एक सुनियोजित तरीके से हमारे साथ छलावा करती आ रही हैं। उन्होनंे कहा कि जिस प्रकार एक चालाक व धुर्त आदमी ने एक भैंस के बंटवारे के दौरान भोले व्यक्ति को कहा कि भैंस का अगला भाग तेरा और पिछला मेरा, उसी प्रकार सत्ता में बैठने वाले लोग पिछड़ा वर्ग के साथ छल-कपट करते आ रहे हैं।
बाबा बलजीत मतौरिया ने कहा कि आज का यह समारोह एक छोटा सा जलजला है। यह भविष्य में सुनामी का रूप ले लेगा, जिसमें छल-कपट करने वाले लोगों बिसातें और भ्रष्टाचार की इमारतें तिनके की तरह बह जाएंगी। श्री मतौरिया ने पिछड़ा वर्ग के सभी लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि कि सभी भाईयों को कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पिछड़ा वर्ग को एक सशक्त नेता की कमी खल रही थी। लेकिन छोटे भाई अनील सैनी के रूप में वह कमी पूरी होती दिखाई दे रही है। अंत में बाबा बलजीत सिंह मतौरिया ने का कि मैं कश्यप समाज की तरफ से ही नहीं व्यक्तिगत रूप से भी कहता हूँ कि भाई अनील सैनी ने जिस प्रकार से मेहनत की है, आज तक का आपका काम देखा है, बचपन से आपको जानता हूँ, वह काबिले तारिफ है। हम आपके अन्दर समाज का भविष्य देखते हैं। आपने पगड़ी बांधकर कश्यप समाज को जो सम्मान दिया, उसके लिए समाज आभारी है। चूंकि पगड़ी सम्मान का प्रतीक है तो मैं भी सम्मान एवं समर्थन के प्रतीक के रूप में आपको अपनी पगड़ी भेंट करते हुए अपना आशीर्वाद देता हूँ। इसके साथ ही आश्वासन देता हूँ कि भविष्य में भी मेरा आशीर्वाद उनके साथ बना रहेगा।
प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुंदर सिंह aकश्यप सम्मारोह को संबोधित करते हुए
समारोह को हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुन्दर सिंह कश्यप ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में सत्ता में बैठने वाली सरकारों द्वारा पिछड़ा वर्ग से किए गए छद्म भेदभावों एवं छल-कपटों का उल्लेख करते हुए, गम्भीर एवं सनसनीखेज खुलासे किए। श्री सुन्दर सिंह कश्यप ने भी ‘हरियाणा पिछड़ा वर्ग एकता मंच’ गठित करने पर बधाई दी एवं कश्यप समाज की तरफ से स्वागत करते हुए अपना भरपूर समर्थन देने का आश्वासन दिया।
जिला रोहतक के प्रधान श्री राजेश कश्यप बाबा जियोतिबा फुले को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए
इससे पूर्व हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के जिला रोहतक के प्रधान श्री राजेश कश्यप ने सैनी समाज के अग्रज एवं क्रांतिकारी समाज सुधारक बाबा ज्योतिबा फूले को उनकीं १२०वीं जयन्ति पर पुष्प अर्पित किए और समारोह में पहुंचे पिछड़ा वर्ग के सभी लोगों से आह्वान किया कि वे अपने महान नेताओं, समाज सुधारकों एवं ऋषि-मुनियों को नित्य स्मरण करना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के जिला सोनीपत के प्रधान श्री जयभगवान कश्यप, जिला रोहतक के सचिव श्री जयभगवान कश्यप सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
सरपरस्त बाबा बलजीत सिंह मतौरिया का भाषण देखने व सुनने के लिए ऊपर के बॉक्स को क्लीक करें