कश्यप समाज ने खेली सौहार्दपूर्ण तिलक होली
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक के प्रधान राजेश कश्यप तिलक होली खेलते हुए
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक ने धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया और सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से तिलक होली खेली। इस अवसर पर जिला प्रधान राजेश कश्यप ने समस्त कश्यप समाज को होली पर्व की ढ़ेरों हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी को पानी बचाने का आह्वान करते हुए तिलक लगाकर होली खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कश्यप समाज के लोगों ने रंगों से जमकर होली खेली और गुलाल का तिलक लगाकर एक-दूसरे को बधाईयां दीं। प्रधान राजेश कश्यप ने कहा कि सभी त्यौहार हमारी संस्कृति, सभ्यता एवं संस्कारों का आधार हैं। इसलिए हमें प्रत्येक पर्व को बड़ी श्रद्धा, विश्वास एवं सौहार्दपूर्ण मैत्री भाव से मनाना चाहिए। श्री कश्यप ने आगे कहा कि दिनोंदिन त्यौहारों के फीके होते रंग और औपचारिकताओं में सिमटते राष्ट्रीय पर्व हमारे लिए बड़ी चिन्ता एवं चुनौती का विषय हैं। प्रधान राजेश कश्यप ने जन-जन को अपने पर्वों की महत्ता समझने एवं उन्हें रीति-रिवाज के अनुसार मनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दिन सभी तरह के गिले-शिकवे भुलाकर एक नई खुशियों भरी जिन्दगी को जीना चाहिए और त्यौहार की आड़ में कभी भी किसी तरह की रंजिश नहीं निकालनी चाहिए। प्रधान राजेश कश्यप ने सभी को गुलाल का तिलक लगाया और सामाजिक एकता एवं सौहार्द का माहौल बनाने के लिए सबका धन्यवाद व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें