शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘भारत का स्वतंत्रता आन्दोलन : हरियाणा के विशेष सन्दर्भ में’ दो दिवसीय विचार-संगोष्ठि सम्पन्न
श्री राजेश कश्यप विचार संगोष्ठी का संचालन करते हुए
प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह की स्मृति में शहीदी दिवस पर एक विशेष दो-दिवसीय ‘विचार-संगोष्ठि’ २३ व २४ मार्च, २०११ को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के ‘होटल एवं पर्यटन प्रबन्धन संस्थान’ के कांफ्रेंस हॉल में चौधरी रणबीर सिंह शोधपीठ के तत्वाधान में प्रात: ११:०० बजे आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य वक्ता राज्य सभा सांसद डा. राम प्रकाश और मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.पी. हुड्डा ने शिरकत की। इस संगोष्ठि का मुख्य विषय, "हरियाणा के विशेष सन्दर्भ में भारत का स्वतंत्रता आन्दोलन" रखा गया था। इसके अतिरिक्त संगोष्ठि के उपविषय, भारत में स्वतंत्रता आन्दोलन का महत्व, उसकी उत्पत्ति और उसकी प्रकृत्ति निर्धारण में समस्याएं, भारत में स्वतंत्रता आन्दोलन के पीछे आर्थिक-राजनीतिक परिस्थिति, विशेष तौरपर हरियाणा के सन्दर्भ में, इस क्षेत्र में राष्ट्रवादी दृष्टि खड़ा करने में आर्य समाज की भूमिका, स्वतंत्रता आन्दोलन में हरियाणा की भूमिका और उसकी उत्पत्ति, स्वतंत्रता आन्दोलन में हरियाणा की प्रमुख हस्तियों की भूमिका और योगदान, चौधरी मातू राम व चौधरी रणबीर सिंह के सन्दर्भ सहित, प्रजा मण्डल आन्दोलन में हरियाणा की भूमिका और उसका योगदान आदि रहे। संगोष्ठि का प्रथम तकनीकी सत्र का पहला एक घण्टा शहीद-ए-आज+म भगत सिंह एवं उनके सहयोगियों के प्रति समर्पित किया गया। संगोष्ठि के प्रथम दिन चौधरी रणबीर सिंह के संविधान सभा में दिए गए भाषणों के संकलन का हिन्दी संस्करण ‘संविधान में चौधरी रणबीर सिंह’ पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक के संपादक चौधरी रणबीर सिंह पीठ के अध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह और सहयोगी शोधपीठ में शोध सहायक पदाधिकारी श्री राजेश कश्यप थे। इस संगोष्ठि में डा. इरफान हबीब, डा. सूरजभान, डा. अमर सिंह, प्रो. जगमोहन, डा. बलबीर कौर, डा. श्रीकृष्ण, डा. बी.डी. यादव, डा. भूपेन्द्र यादव, डा. अनुपमा आर्य, डा. रणबीर सिंह, डा. निर्मला कुमारी, डा. महेन्द्र सिंह, स्वतंत्रता सेनानी हरी राम आर्य, वीरेन्द्र चौहान, लेफ्टिनेंट कर्नल चन्द्र सिंह दलाल, डा. अतुल यादव, विजय ग्रेवाल डा.कुशल पाल आदि दिग्गज विद्वान एवं विदुषी अपने व्याख्यान दिया। इस संगोष्ठि के संयोजक चौधरी रणबीर सिंह शोधपीठ के अध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह और आयोजक सचिव श्री राजेश कश्यप थे। संगोष्ठि के दूसरे दिन श्री राजेश कश्यप ने संगोष्ठि का सफल संचालन किया और संगोष्ठि को सफल बनाने के लिए सभी विद्वानों, विदुषियों और सहयोगियों का धन्यवाद किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें