बाबा गोरक्षनाथ धाम पर मस्तनाथ जी का 23वाँ महावार्षिक भण्डारा धूमधाम से सम्पन्न
गत 14 मार्च को बाबा मस्तनाथ जी का 23वाँ महावार्षिक भण्डारा बाबा गोरक्षनाथ धाम पर धूमधाम से सम्पन्न हुआ। यह भण्डारा हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के सरपरस्त बाबा बलजीत सिंह मतौरिया ने अपनी माता स्व० श्रीमती सुशीला जी की स्मृति में 117-ए/29, शीला बाईपास, रोहतक स्थित अपने गोरक्षनाथ धाम में आयोजित किया। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष बाबा बलजीत सिंह ने अपनी माताश्री की स्मृति में यह इस गोरक्षधाम का निर्माण करवाया और आजीवन ब्रह्मचारी रहते हुए अटूट भक्ति का संकल्प लेते हुए तपस्या आरंभ की। बाबा बलजीत सिंह प्रतिवर्ष अपनी माता जी की स्मृति में बाबा मस्तनाथ जी का महाभण्डारा लगाते हैं, जिसमें हरियाणा प्रदेश के भिन्न-भिन्न स्थानों से लेकर भारतवर्ष के कई अन्य स्थानों से भी श्रद्धालू पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं। इस विशाल महाभण्डारे में श्रद्धालू बाबा गोरक्षनाथ के धाम पर नतमस्तक होकर अपनी मनोकामना रखते हैं और बाबा बलजीत सिंह जी से आशीर्वाद ग्रहण करके अपना जीवन धन्य बनाते हैं। इस अवसर पर सभी श्रद्धालूओं को बाबा बलजीत सिंह अपना आशीर्वाद देने के साथ-साथ अपने प्रवचन भी देते हैं। इस बार भी 14 मार्च, २०११ को श्रद्धालूओं का अपार जन-समूह बाबा गोरक्षनाथ धाम पर पहुंचा और देर-रात तक भक्ति-रस में डूबा रहा। पूरा दिन भण्डारा चला और साथ ही भजन-कीर्तन चला। रात्रि 7 बजे बाबा गोरक्षनाथ की आरती हुई, जिसमें असंख्य श्रद्धालूओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बाबा बलजीत सिंह ने सभी बाबा गोरक्षनाथ धाम के धूणे पर स्थान पर बैठकर श्रद्धालूओं को आशीर्वाद दिया और प्रवचन किया।
बाबा गोरक्षनाथ धाम का मनोहारी छायाचित्र
बाबा गोरक्षनाथ धाम पर आहुति डालते बाबा बलजीत सिंह मतौरिया
बाबा गोरक्षनाथ धाम पर नतमस्तक होकर बाबा बलजीत सिंह से आशीर्वाद लेते श्रद्धालु
बाबा गोरक्षनाथ धाम पर श्रधालुओं को प्रवचन देते बाबा बलजीत सिंह मतौरिया
बाबा गोरक्षनाथ की आरती करते हुए श्रद्धालु
बाबा गोरक्षनाथ की आरती करते हुए श्रद्धालु
बाबा गोरक्षनाथ धाम पर नतमस्तक होकर बाबा बलजीत सिंह से आशीर्वाद लेते श्रद्धालु
बाबा गोरक्षनाथ धाम पर नतमस्तक होकर बाबा बलजीत सिंह से आशीर्वाद लेते श्रद्धालु
बाबा गोरक्षनाथ धाम पर नतमस्तक होकर बाबा बलजीत सिंह से आशीर्वाद लेते श्रद्धालु
बाबा गोरक्षनाथ धाम पर नतमस्तक होकर बाबा बलजीत सिंह से आशीर्वाद लेते श्रद्धालु
बाबा गोरक्षनाथ धाम पर नतमस्तक होकर बाबा बलजीत सिंह से आशीर्वाद लेते श्रद्धालु
बाबा गोरक्षनाथ धाम पर श्रधालुओं को प्रवचन देते बाबा बलजीत सिंह मतौरिया
इस अवसर पर श्रद्धालूओं ने अपने अनुभवों के बारे में बताया कि जो भी भक्त बाबा गोरक्षनाथ धाम पर आकर सच्चे दिल से कोई कामना करता है, बाबा गोरक्षनाथ, उसकी मनोकामना गिने-चुने दिनों में पूरी कर देते हैं। श्रद्धालूओं ने बताया कि बाबा गोरक्षनाथ धाम के प्रति उनमें अटूट श्रद्धा है और वे प्रतिवर्ष यहाँ मत्था टेककर बाबा से आशीर्वाद लेने जरूर आते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें