आदरणीय कश्यप भाईयो और बहनों
जय महर्षि कश्यप जी की।
आपको सादर सूचित किया जाता है कि कल दिनांक २७ मार्च, २०११ को नई अनाज मण्डी, रोहतक रोड़, जिला जीन्द में एक प्रदेश स्तरीय ‘हरियाणा पिछड़ा वर्ग मिलन समारोह’ आयोजित होने जा रहा है। इस ‘हरियाणा पिछड़ा वर्ग मिलन समारोह’ के संयोजक श्री अनील सैनी ने कश्यप समाज को भी सादर आमंत्रित किया है। अत: मैं सभी कश्यप बन्धुओं से सविनय निवेदन करता हूँ कि वे अपने इस महासम्मेलन में जरूर पहुंचे और पिछड़ा वर्ग के कल्याणार्थ आयोजित होने वाले इस ‘हरियाणा पिछड़ा वर्ग मिलन समारोह’ की शोभा बढ़ाएं और इसे सफल बनाएं। आप सबका इस ‘हरियाणा पिछड़ा वर्ग मिलन समारोह’ में हार्दिक स्वागत के लिए मैं स्वयं भी वहीं उपस्थित रहूंगा। धन्यवाद।
जय महर्षि कश्यप जी की।
निवेदक : राजेश कश्यप, जिला रोहतक प्रधान।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें