शनिवार, 12 मार्च 2011

सरकार का आभार / राजेश कश्यप

 सरकार का आभार / राजेश कश्यप


हम सरकार के अत्यन्त आभारी हैं कि उसने बेरोजगारों के हितार्थ आन लाईन रजिस्टेªशन की अंतिम तिथि २८ फरवरी, २०११ से बढ़ाकर ३१ मार्च, २०११ कर दी, जबकि हमने तो मात्र १५ दिन बढ़ाने की माँग रखी थी। उम्मीद है कि अब बेरोजगार युवक-युवतियां मार्च माह के दौरान अवश्य ही अपना आन-लाईन पंजाकरण करवा लेंगे। एक बार फिर सरकार का आभार।

इस बारे में प्रकाशित समाचार पत्र दैनिक हरिभूमि की खबर  


कोई टिप्पणी नहीं: