बुधवार, 27 अप्रैल 2016
सोमवार, 25 अप्रैल 2016
हरियाणा कश्यप समाज 24 मई को धूमधाम से मनाएगा "महर्षि कश्यप जयन्ती"
सोमवार, 18 अप्रैल 2016
यमुनानगर की विशेष चिन्तन बैठक हेतु सादर आमंत्रण
यमुनानगर की विशेष चिन्तन बैठक हेतु सादर आमंत्रण
***********
हरियाणा कश्यप राजपूत समाज के सभी सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों को सादर सूचित किया जाता है कि आगामी 24 अप्रैल, 2016 (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे जगाधरी (यमुनानगर) में कश्यप समाज की एक विशेष चिन्तन बैठक होने जा रही है, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी करेंगे. इस मीटिंग के प्रमुख प्रस्ताव इस प्रकार हैं:-
1. 24 मई, 2016 को ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ के पावन पर्व पर सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले ‘सामाजिक समारोह’ में सभी संगठनों से रायशुमारी करना और सभी की समुचित भागीदारी एवं जिम्मेदारी तय करना।
2. ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ सामाजिक समारोह की पूरी रूपरेखा तैयार करना।
3. हरियाणा प्रदेश में कश्यप समाज के सभी सामाजिक संगठनों की परस्पर सकारात्मक सहभागिता व सद्भावना बढ़ाने के लिए रचनात्मक पृष्ठभूमि तैयार करना, ताकि प्रतिस्पद्धात्मक भावना का त्याग करके सभी मिलकर अपने समाज की उन्नति एवं विकास में सकारात्मक भूमिका निभा सकें।
4. कश्यप राजपूत समाज की वर्तमान दशा एवं दिशा से जुड़े मुद्दों पर गहन चिन्तन करना और सभी संगठनों की संयुक्त भागीदारी सुनिश्चित करना।
आपको इस विशेष चिन्तन बैठक में सादर आमंत्रित किया जाता है और साथ ही आपसे विनम्र निवेदन किया जाता है कि कृपा करके इस मिटिंग में हर हालत में 11 बजे तक पहुंचने का कष्ट करें। मीटिंग का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:
दिनांक: 24 अप्रैल, 2016 (रविवार)
समय: प्रातः 11 बजे।
स्थान: मेहर ढ़ाबा कश्यप फार्म, मेहर इंडस्ट्री, लाम्बा भट्ठा के सामने, नजदीक उधमगढ़, खारबन रोड़, जगाधरी (यमुनानगर)।
*नोट: यदि आपको निर्धारित स्थान पर पहुंचने के लिए किसी प्रकार के मार्गदर्शन/सहायता की आवश्यकता महसूस हो तो कृपया अपने कश्यप समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री महेश कश्यप जी से मोबाईल नंबर: 9355370935, 08950561095 पर सम्पर्क करें।*
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं.: 9416629889
www.kashyapsamaj.blogspot.in
शनिवार, 16 अप्रैल 2016
हरियाणा कश्यप राजपूत समाज के सभी सामाजिक संगठनों से विनम्र आहवान/अपील...
हरियाणा कश्यप राजपूत समाज के सभी सामाजिक संगठनों से विनम्र आहवान/अपील...
**********
सर्वविदित है कि आगामी 24 मई, 2016 को "सृष्टि सृजक महर्षि कश्यप जयंती" पर हरियाणा के कश्यप समाज की एकता, समन्वयता, उन्नति एवम् विकास के उद्देश्यों से सभी संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में पूर्णतया सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करना प्रस्तावित किया गया था.
इस प्रस्ताव का पूरे समाज में भरपूर स्वागत हुआ है और इस संदर्भ में अनेक बहुपयोगी व अनुकरणीय सुझाव प्राप्त हुए हैं.
इन्हीं सब सुझावों का स्वागत करते हुए आगे कदम बढ़ाने का निर्णय हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के मार्गदर्शन में लिया गया है.
अत: हरियाणा कश्यप राजपूत समाज के सभी सामाजिक संगठनों से विनम्र आहवान/अपील है कि उपर्युक्त सामाजिक समारोह में जो भी सामाजिक संगठन सक्रिय रूप से भाग लेना चाहते हैं, कृपया 3 दिन के अंदर (19 अप्रैल, 2016 तक) अपने सहमति प्रस्ताव निम्नलिखित सूचनाओं के साथ समुचित माध्यम से भेजने का कष्ट करें, ताकि उन्हें समारोह की योजना को अंतिम रूप देने वाली विशेष मीटिंग में ससम्मान आमंत्रित किया जा सके :-
1. सामाजिक संगठन का पूरा नाम (रजि. नं. सहित) व पता.
2. संगठन के प्रधान/अध्यक्ष का पूरा नाम व मोबाइल नं.
3. संगठन का मूल कार्यक्षेत्र (जिले का नाम आदि)
4. संयुक्त तत्वाधान में होने वाले सामाजिक समारोह के संदर्भ में संगठन का कोई अग्रिम/अंतरिम सुझाव.
- ये सब सूचनाएं आप निम्नलिखित किसी भी माध्यम से भेज सकते हैं :
email : rajeshtitoli@gmail.com
Whats App No. : 9416629889
सादर....
- राजेश कश्यप "टिटौली"
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
www.kashyapsamaj.blogspot.in
बुधवार, 13 अप्रैल 2016
‘‘महर्षि कश्यप रत्न अवार्ड-2016’’ के संदर्भ में सुझाव दें
आदरणीय मित्रों! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) आगामी 24 मई, 2016 को यमुनानगर में ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले सामाजिक समारोह में समाज की उन विशिष्ट शख्सियतों को ‘‘महर्षि कश्यप रत्न अवार्ड-2016’’ से अलंकृत करने की योजना पर काम कर रही है, जिन्होंने अपने कश्यप समाज की उन्नति एवं विकास के लिए उल्लेखनीय एवं विशिष्ट योगदान दिया है। इस सन्दर्भ में आपकी क्या राय है? जरूर बताने का कष्ट करें। इसके साथ ही आपसे विनम्र निवेदन है कि ‘‘महर्षि कश्यप रत्न अवार्ड-2016’’ के प्रमाण-पत्र का एक ड्राफ्ट तैयार किया गया है, जोकि नीचे दिया जा रहा है, का भी अवलोकन करने का कष्ट करें और इसमें किसी सुधार की जरूरत हो तो अपने सुझाव जरूर देने का कष्ट करें।
-बलजीत सिंह मतौरिया
अध्यक्ष,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी।
मंगलवार, 12 अप्रैल 2016
क्या आप समाजहित में तैयार किए इन प्रस्तावों से सहमत हैं?
आदरणीय मित्रों! अपने हरियाणा कश्यप समाज की एकता एवं समन्वयता बढ़ाने के लिए हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के मार्गदर्शन में कुछ रचनात्मक प्रस्ताव तैयार किये गए हैं, जोकि आप सबके बीच विचारार्थ प्रस्तत हैं। इन प्रस्तावों के अनुसार, प्रस्तावित किया जाता है कि:-
1. इस बार ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ के पावन पर्व को एक सप्ताह (18 मई से 24 मई, 2016) तक हरियाणा प्रदेश के कोने-कोने में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाये।
2. यमुनानगर में ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ पर आयोजित होने वाला ‘सामाजिक समारोह’ पूर्णतः ‘सामाजिक’ ही रहे और किसी भी सूरत में ‘परंपरागत राजनीति’ का समावेश नहीं होना चाहिए। इसके लिए केवल अपने कश्यप समाज के जनप्रतिनिधियों को ही (चाहे वे किसी भी पार्टी से सम्बन्ध रखते हों) को ही इस सामाजिक समारोह में आमंत्रित किया जाए।
3. इस बार 24 मई को ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ पर प्रदेश स्तरीय सामाजिक समारोह जिला यमुनानगर में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाये, ताकि समाज के संगठनों/सभाओं के बीच आपसी अनावश्यक प्रतिस्पर्द्धा समाप्त हो सके और सामाजिक एकता व समन्वयता को बढ़ावा मिल सके।
4. ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ पर आयोजित होने वाले इस ‘सामाजिक समारोह’ में हरियाणा में कार्यरत/पंजीकृत संगठनों/सभाओं को समारोह में सहभागी बनने के लिए खुला-निमंत्रण दिया जाए और सभी के संयुक्त तत्वाधान में यह सामाजिक समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाए। जितने भी कश्यप समाज के संगठन/सभाएं इस कार्यक्रम में सहभागी बनें, उन्हें मंच/प्रचार सामग्री/मीडिया आदि में बराबर का सम्मान दिया जाये और एक मंच पर बैठकर वर्तमान परिपेक्ष्य में अपने समाज की दशा व दिशा पर गहन चिन्तन करें।
क्या आप समाजहित में तैयार किए इन प्रस्तावों से सहमत हैं? हाँ या नहीं? कृपया अपना जवाब जरूर दें। आप सबके जवाब मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया तय की जा सकेगी। इसलिए, अपनी सहमति या असमहति जरूर दर्ज करवाएं।
*नोट : हरियाणा में कश्यप समाज के दर्जनों संगठन अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. यदि सभी संगठन मिलकर संयुक्त तत्वाधान में एक मंच पर सामाजिक सरोकारों पर चर्चा करेंगे तो सबको सम्मान मिलेगा और समाज में एकजुटता बढ़ेगी. सभी संगठनों में आपसी समन्वय और सहयोग की भावना भी बढ़ेगी, जोकि आज समय की भी मांग है. इसी मकसद से यह प्रस्ताव तैयार किये गए हैं.*
इनके अतिरिक्त यदि समाजहित में आपके पास अन्य कोई रचनात्मक सुझाव हो तो वो भी जरूर दें. सादर...
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889
समाज की अन्य गतिविधियों के लिए क्लिक करें:⬇
www.kashyapsamaj.blogspot.in
सोमवार, 11 अप्रैल 2016
समस्त कश्यप समाज का सादर आभार एवं धन्यवाद
‘‘कैरियर मित्र मंच’’ के सन्दर्भ में...
देश-प्रदेश के पार......हासिल स्नेह अपार....!!!
प्रबुद्ध मित्रों का नए पेज पर सादर अभिनन्दन
*********************
आदरणीय मित्रों, Facebook की Freindship लिमिट 5000 पूरी होने के बाद Freindship को असीमित दायरे में लाने के आपके सुझावों को अमल में लाते हुए, कल 9 अप्रैल, 2016 को दोपहर 2 बजे
@समाज की उन्नति एवं विकास को समर्पित प्रबुद्ध लोगों का मंच@ *राजेश कश्यप_टिटौली_रोहतक_हरियाणा*@ नाम से नया पेज बनाया है.
कल आधे दिन में कुल 36 प्रबुद्ध मित्रों ने इस पेज को Like करके अपना असीम स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद दिया है. मैं इन 36 मित्रों का तहेदिल से सादर धन्यवाद, साधुवाद, अभिनंदन और आभार प्रकट करता हूँ.
इस पेज को Like व Share करने और समाज को नई दिशा देने के लिए मैं आप सब प्रबुद्ध मित्रों को सादर आमंत्रित करता हूँ.
पूर्ण विश्वास है कि आपका अपेक्षित अपार स्नेह, सहयोग, आशीर्वाद और मार्गदर्शन जरूर मिलेगा.
सादर आभार सहित...
_राजेश कश्यप "टिटौली"
कृपा करके नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करने व खुलने वाले पेज पर Like पर क्लिक करने व Share करने का कष्ट करें.
⬇⬇⬇⬇
*राजेश कश्यप_टिटौली_रोहतक_हरियाणा*
शुक्रवार, 1 अप्रैल 2016
‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ से जुड़े संशय...सवाल और स्पष्टीकरण
‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ से जुड़े संशय...सवाल और स्पष्टीकरण
********************
आदरणीय मित्रों! आप सबको ज्ञात है कि आगामी 5 अप्रैल, 2016 को पानीपत में आदरणीय रघुनाथ तंवर जी के संयोजन में ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ का आयोजन हो रहा है, जिसके मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी होंगे और अध्यक्षता माननीया केन्द्रीय मंत्री माननीया साध्वी निरंजन ज्योति जी करेंगी। इस कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता के लिए ‘हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)’ ने आदरणीय रघुनाथ तंवर जी द्वारा समुचित रूप से सहयोग की अपील किए जाने के बाद खुलकर समर्थन करने का ऐलान किया है और सभा से जुड़े तमाम वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों, सदस्यों, सहयोगियों और शुभचिन्तकों को कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बढ़चढ़कर भाग लेने का विनम्र आहवान किया गया है। हरियाणा के कोने-कोने में सभा ने अपने लाखों लोगों तक ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ को व्यक्ति विशेष की बजाय पूरे समाज की प्रतिष्ठा समझकर सक्रिय भागीदारी करने की अपील पहुंचा दी गई है। पूरा कश्यप समाज कार्यक्रम के प्रति सक्रिय हो उठा है, जोकि हमारे समाज की जागरूता एवं एकता का प्रतीक है और बेहद गर्व एवं गौरव का विषय कहा जा सकता है। लेकिन, इसके साथ ही समाज से कुछ संशय, सवाल और सन्देह भरी जिज्ञासाएं सामने आ रही हैं। हम इन सब संशयों और सवालों पर अपना स्पष्टीकरण देना समाजहित में बेहद जरूरी समझते हैं, जोकि मुख्यतया इस प्रकार हैं:-
सवाल: क्या 5 अप्रैल को मनाया जा रहा ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ ही है?
जवाब: बिल्कुल नहीं। हरियाणा में महर्षि कश्यप जयन्ती प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 24 मई को ही मनाई जाएगी। ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ का ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ से कोई सम्बंध नहीं है। इस सन्दर्भ में सभा की तरफ से कड़ी आपत्ति दर्ज करवाने के बाद इस बात को ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ के संयोजक आदरणीय रघुनाथ जी भी कई बार स्पष्ट कर चुके हैं। इसके साथ ही वे सभा की राज्य स्तरीय मिटिंग में गत 27 मार्च को हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र में सभा से सहयोग की अपील कर चुके हैं और साथ ही कह चुके हैं कि यह व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि समाज की प्रतिष्ठा का विषय है। इसलिए, पूरे कश्यप समाज को अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करना चाहिए।
सवाल: ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ की प्रचार सामग्री में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के प्रमुख लोगों के नाम क्यों नहीं हैं?
जवाब: गत 27 मार्च की सभा की मिटिंग में कार्यक्रम संयोजक आदरणीय रघुनाथ तंवर जी इस सन्दर्भ में दिल से खेद प्रकट करते हुए स्पष्ट कर चुके हैं कि अपरिहार्य कारणों से यह गलती हो गई और इस गलती को माफ करते हुए ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ को सफल बनाने के लिए सबको योगदान देना चाहिए। सभा ने आदरणीय तंवर जी की इस दलील और अपील को स्वीकार करते हुए और कार्यक्रम को समाज की प्रतिष्ठा का सवाल मानते हुए खुलकर समर्थन देने की घोषणा की है।
सवाल: प्रचार सामग्री हर जगह क्यों नहीं पहुंची है?
जवाब: आदरणीय मित्रों! जब जन-जन तक कार्यक्रम का पूरा विवरण और उद्देश्य पहुंच चुका है तो प्रचार सामग्री इतना मायने नहीं रखती। इसके बावजूद, यदि प्रचार सामग्री की जरूरत है तो आदरणीय रघुनाथ तंवर जी एवं उनकीं टीम से पानीपत में सम्पर्क साधा जा सकता है। प्रचार सामग्री मिल पाये तो ठीक, अगर किसी करणवश न भी मिले तो कोई बात नहीं। बस ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ में भारी संख्या में पहुंचने का निश्चय करने का कष्ट करें।
सवाल: ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ राजनीतिक कार्यक्रम है या सामाजिक कार्यक्रम?
जवाब: आदरणीय प्रबुद्ध मित्रों! यह तो संयोजक जी ही स्पष्ट कर सकते हैं। लेकिन, हरियाणा कश्यप राजपूत सभा का यही मानना है कि यह कार्यक्रम समाज की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है, इसलिए यह सामाजिक ही है। सभा के तत्वाधान में आगामी 24 मई को महर्षि कश्यप जयन्ती भी पूर्णतः सामाजिक ही रहेगी। कोई राजनीतिक मायने निकाले, यह उनके विवेक पर निर्भर करता है। सभा का यही विचार है कि समाज के ऐसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम को सामाजिक ही बने रहने दिया जाये तो समाज के लिए ज्यादा अच्छा है।
सवाल: ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ में मुख्यमंत्री के समक्ष क्या-क्या मांगें रखी जाएंगी?
जवाब: इसका खुलासा कार्यक्रम के संयोजक आदरणीय रघुनाथ तंवर जी ने अभी तक हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के समक्ष नहीं किया है और न ही इस बारे में उनकीं तरफ से किसी तरह के कोई सुझाव मांगे गए हैं। अब वे मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष क्या मांगे रखेंगे, यह तो उन्हीं के विवेक पर निर्भर करता है।
सवाल: क्या ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ में मुख्यमंत्री के समक्ष कश्यप समाज पर होने वाले जुल्मों व अन्यायों के मामलों पर न्याय की मांग की जायेगी?
जवाब: इस सन्दर्भ में भी संयोजन समिति की तरफ से किसी तरह का कोई सलाह-मशविरा नहीं किया गया है और न ही किसी तरह का कोई खुलासा किया गया है।
सवाल: सुनने में आया है कि सभा के प्रमुख पदाधिकारियों को ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ के मंच पर समुचित सम्मान नहीं मिलने वाला है और इसके चलते सभा के प्रमुख पदाधिकारी कार्यक्रम से किनारा कर सकते हैं?
जवाब: इस तरह की अफवाहें निराधार हैं। दरअसल इस तरह की अफवाहें वे लोग फैला रहे हैं, जिन्हें हरियाणा कश्यप राजपूत सभा द्वारा कार्यक्रम को दिया गया खुला समर्थन पच नहीं पा रहा है। सभा के प्रमुख पदाधिकारियों को भी ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ के मंच पर समुचित मान-सम्मान दिया जायेगा, ऐसा कार्यक्रम के संयोजक आदरणीय रघुनाथ तंवर जी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। सभा का यह स्पष्ट मानना है कि यह कार्यक्रम पूरे समाज का है और समाज के हर व्यक्ति का इस कार्यक्रम में पूरा मान-सम्मान रखा जायेगा।
सवाल: ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ में शामिल हों या न हों?
जवाब: सौ प्रतिशत शामिल होना है। यह ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ समाज की प्रतिष्ठा से जुड़ा है। हरियाणा कश्यप राजपूत सभा किसी भी सूरत में समाज की प्रतिष्ठा से समझौता नहीं कर सकती है। जब बार-बार यह स्पष्ट किया जा चुका है कि यह व्यक्ति विशेष का कार्यक्रम नहीं है, पूरे समाज का कार्यक्रम है और समाज की प्रतिष्ठा से जुड़ा है तो फिर किसी तरह का कोई संशय मन में नहीं होना चाहिए।
सवाल: ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ को कैसे सफल बनाया जा सकता है?
जवाब: अधिक से अधिक भागीदारी करके। यदि हम ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ में एक लाख से अधिक की हाजिरी दर्ज करवा देते हैं तो समाजहित में इसके बेहद गहरे और दूरगामी सकारात्मक परिणाम होंगे। हरियााणा कश्यप राजपूत सभा प्रदेश के कोने-कोने में मौजूद अपने तमाम लाखों सदस्यों, शुभचिन्तकों, सहयोगियों, नए व पुराने पदाधिकारियों से एक बार फिर विनम्र अपील करती है किवे ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ में भारी संख्या में ढ़ोल की थाप पर थिरकते हुए पहुंचें और दिखा दें कि अब कश्यप समाज जाग गया है और एकजुट हो गया है।
सवाल: ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ की सफलता का श्रेय किसे जायेगा?
जवाब: प्रदेश के पूरे कश्यप समाज को। इसके बावजूद सभा का मानना है कि हमें श्रेय के चक्कर में पड़ने की बजाय सहयोग पर ध्यान देना चाहिए।
आदरणीय मित्रों! समाज से बार-बार इस तरह के सवाल घुमा-फिराकर मुझसे पूछे जा रहे हैं। ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ को लेकर कहीं किसी तरह की कोई गलतफहमी, संशय अथवा असमंजस न रह जाए और समाज दिग्भ्रमित होकर कार्यक्रम के प्रति गलत धारणा न बना ले अथवा कोई असामाजिक व संकीर्ण विचारधारा का व्यक्ति समाज में मतभेद पैदा करने में कामयाब न हो जाये, इन्हीं सब उद्देश्यों के तहत मुझे यह विशेष पोस्ट करने को विवश होना पड़ा है। कृपया इसे कोई भी प्रबुद्ध मित्र अन्यथा न लें और सभी मिलकर ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ की ऐतिहासिक सफलता के लिए अपना समुचित योगदान देना सुनिश्चित करें। पोस्ट काफी लंबी हो गई, इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ। आपने इतने धैर्य से यह पोस्ट पढ़ी और अपना कीमती समय दिया, इसके लिए तहेदिल से धन्यवाद।
सादर धन्यवाद एवं आभार सहित,
आपका स्नेहाकांक्षी,
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com
www.kashyapsamaj.blogspot.in