सोमवार, 25 अप्रैल 2016

हरियाणा कश्यप समाज 24 मई को धूमधाम से मनाएगा "महर्षि कश्यप जयन्ती"

हरियाणा कश्यप समाज 24 मई को धूमधाम से मनाएगा ‘महर्षि कश्यप जयन्ती
**********************
- हरियाणा कश्यप राजपूत सभा’ के तत्वाधान में लिए गए कई अहम निर्णय।
- ‘सृष्टि सृजक महर्षि कश्यप’ के सन्दर्भ में बनेगी शोध कमेटी’।
- समाज की उन्नति एवं विकास के लिए सभी संगठन एक-दूसरे को देंगे सहयोग।
- ‘सामाजिक एकता महासम्मेलन’ प्रस्तावित।
***********************

हरियाणा कश्यप समाज सभा (रजि. 184) के तत्वाधान में यमुनानगर में आयोजित प्रदेश के प्रमुख कश्यप समाज संगठनों की राज्य स्तरीय संयुक्त बैठक हुई, जिसमें समाज की उन्नति एवं विकास के सन्दर्भ में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता सभा की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष बलजीत सिंह मतौरिया ने की। यह जानकारी देते हुए सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कश्यप ‘टिटौली’ ने बताया कि समाज की इस प्रदेश स्तरीय बैठक में सभी संगठनों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि परंपरानुसार सृष्टि सृजक महर्षि कश्यप की जयन्ती आगामी, 24 मई, 2016 को प्रदेश के कोने-कोने में बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी। इस बार यह जयन्ती प्रदेश के सभी संगठन जिला स्तर पर संयुक्त रूप से मनाएंगे और अगले वर्ष प्रदेश स्तरीय महर्षि कश्यप महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी राजेश कश्यप ने आगे बताया कि महर्षि कश्यप की जीवनी एवं उनसे जुड़े प्रमुख पहलूओं के सन्दर्भ में शोध किया जायेगा, जिसके लिए एक विशेष शोध कमेटी का गठन किया जायेगा। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज की उन्नति एवं विकास के लिए सभी संगठन आपसी प्रतिस्पर्द्धा छोड़कर एक-दूसरे के साथ मिलकर कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। इसके साथ ही सभी संगठनों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि महर्षि कश्यप जयन्ती के बाद हरियाणा कश्यप राजपूत सभा का प्रदेश स्तरीय ‘सामाजिक एकता महासम्मेलन’ आयोजित किया जायेगा, जिसमें समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे देशभर के सभी सांसदों को आमंत्रित किया जायेगा, ताकि समाज की आवाज संसद तक पहुँच सके। इस अवसर पर हरियाणा कश्यप राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ नेतागण एवं प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिनमें महेश कश्यप, जोगिन्द्र कश्यप, देशराज कश्यप, प्रवीण कश्यप, सेवानिवृत डी.एस.पी. करता राम कश्यप, राजेश कश्यप, सज्जन कश्यप, सुरेश कश्यप, हेमराज कश्यप, मोहनलाल कश्यप, सुरेश कश्यप, रामदिया कश्यप, डॉ. राजकुमार कश्यप, रणधीर कश्यप, रामदिया कश्यप, ओम प्रकाश कश्यप, चुड़िया कश्यप, सचिन कश्यप, शिवचरण कश्यप, राकेश कश्यप, कुन्दन राम कश्यप, जगदीश कश्यप, बलदेव कश्यप आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
(राजेश कश्यप ‘टिटौली’)
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com
www.kashyapsamaj.blogspot.in

सोमवार, 18 अप्रैल 2016

यमुनानगर की विशेष चिन्तन बैठक हेतु सादर आमंत्रण

यमुनानगर की विशेष चिन्तन बैठक हेतु सादर आमंत्रण
***********
हरियाणा कश्यप राजपूत समाज के सभी सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों को सादर सूचित किया जाता है कि आगामी 24 अप्रैल, 2016 (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे जगाधरी (यमुनानगर) में कश्यप समाज की एक विशेष चिन्तन बैठक होने जा रही है, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी करेंगे. इस मीटिंग के प्रमुख प्रस्ताव इस प्रकार हैं:-

1. 24 मई, 2016 को ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ के पावन पर्व पर सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले ‘सामाजिक समारोह’ में सभी संगठनों से रायशुमारी करना और सभी की समुचित भागीदारी एवं जिम्मेदारी तय करना।

2. ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ सामाजिक समारोह की पूरी रूपरेखा तैयार करना।

3. हरियाणा प्रदेश में कश्यप समाज के सभी सामाजिक संगठनों की परस्पर सकारात्मक सहभागिता व  सद्भावना बढ़ाने के लिए रचनात्मक पृष्ठभूमि तैयार करना, ताकि प्रतिस्पद्धात्मक भावना का त्याग करके सभी मिलकर अपने समाज की उन्नति एवं विकास में सकारात्मक भूमिका निभा सकें। 

4. कश्यप राजपूत समाज की वर्तमान दशा एवं दिशा से जुड़े मुद्दों पर गहन चिन्तन करना और सभी संगठनों की संयुक्त भागीदारी सुनिश्चित करना।

आपको इस विशेष चिन्तन बैठक में सादर आमंत्रित किया जाता है और साथ ही आपसे विनम्र निवेदन किया जाता है कि कृपा करके इस मिटिंग में हर हालत में 11 बजे तक पहुंचने का कष्ट करें। मीटिंग का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:

दिनांक: 24 अप्रैल, 2016 (रविवार)

समय: प्रातः 11 बजे।

स्थान: मेहर ढ़ाबा कश्यप फार्म, मेहर इंडस्ट्री, लाम्बा भट्ठा के सामने, नजदीक उधमगढ़, खारबन रोड़, जगाधरी (यमुनानगर)।

*नोट: यदि आपको निर्धारित स्थान पर पहुंचने के लिए किसी प्रकार के मार्गदर्शन/सहायता की आवश्यकता महसूस हो तो कृपया अपने कश्यप समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री महेश कश्यप जी से मोबाईल नंबर: 9355370935, 08950561095 पर सम्पर्क करें।*

-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं.: 9416629889
www.kashyapsamaj.blogspot.in

शनिवार, 16 अप्रैल 2016

हरियाणा कश्यप राजपूत समाज के सभी सामाजिक संगठनों से विनम्र आहवान/अपील...

हरियाणा कश्यप राजपूत समाज के सभी सामाजिक संगठनों से विनम्र आहवान/अपील...
**********
सर्वविदित है कि आगामी 24 मई, 2016 को "सृष्टि सृजक महर्षि कश्यप जयंती" पर हरियाणा के कश्यप समाज की एकता, समन्वयता, उन्नति एवम् विकास के उद्देश्यों से सभी संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में पूर्णतया सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करना प्रस्तावित किया गया था.

इस प्रस्ताव का पूरे समाज में भरपूर स्वागत हुआ है और इस संदर्भ में अनेक बहुपयोगी व अनुकरणीय सुझाव प्राप्त हुए हैं.

इन्हीं सब सुझावों का स्वागत करते हुए आगे कदम बढ़ाने का निर्णय हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के मार्गदर्शन में लिया गया है.

अत: हरियाणा कश्यप राजपूत समाज के सभी सामाजिक संगठनों से विनम्र आहवान/अपील है कि उपर्युक्त सामाजिक समारोह में जो भी सामाजिक संगठन सक्रिय रूप से भाग लेना चाहते हैं, कृपया 3 दिन के अंदर (19 अप्रैल, 2016 तक) अपने सहमति प्रस्ताव निम्नलिखित सूचनाओं के साथ समुचित माध्यम से भेजने का कष्ट करें, ताकि उन्हें समारोह की योजना को अंतिम रूप देने वाली विशेष मीटिंग में ससम्मान आमंत्रित किया जा सके :-

1. सामाजिक संगठन का पूरा नाम (रजि. नं. सहित) व पता.

2. संगठन के प्रधान/अध्यक्ष का पूरा नाम व मोबाइल नं.

3. संगठन का मूल कार्यक्षेत्र (जिले का नाम आदि)

4. संयुक्त तत्वाधान में होने वाले सामाजिक समारोह के संदर्भ में संगठन का कोई अग्रिम/अंतरिम सुझाव.

- ये सब सूचनाएं आप निम्नलिखित किसी भी माध्यम से भेज सकते हैं :

email : rajeshtitoli@gmail.com

Whats App No. : 9416629889

सादर....

- राजेश कश्यप "टिटौली"
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)

www.kashyapsamaj.blogspot.in

बुधवार, 13 अप्रैल 2016

‘‘महर्षि कश्यप रत्न अवार्ड-2016’’ के संदर्भ में सुझाव दें

आदरणीय मित्रों! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) आगामी 24 मई, 2016 को यमुनानगर में ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले सामाजिक समारोह में समाज की उन विशिष्ट शख्सियतों को ‘‘महर्षि कश्यप रत्न अवार्ड-2016’’ से अलंकृत करने की योजना पर काम कर रही है, जिन्होंने अपने कश्यप समाज की उन्नति एवं विकास के लिए उल्लेखनीय एवं विशिष्ट योगदान दिया है। इस सन्दर्भ में आपकी क्या राय है? जरूर बताने का कष्ट करें। इसके साथ ही आपसे विनम्र निवेदन है कि ‘‘महर्षि कश्यप रत्न अवार्ड-2016’’ के प्रमाण-पत्र का एक ड्राफ्ट तैयार किया गया है, जोकि नीचे दिया जा रहा है, का भी अवलोकन करने का कष्ट करें और इसमें किसी सुधार की जरूरत हो तो अपने सुझाव जरूर देने का कष्ट करें।

-बलजीत सिंह मतौरिया
अध्यक्ष,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)

-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी।

मंगलवार, 12 अप्रैल 2016

क्या आप समाजहित में तैयार किए इन प्रस्तावों से सहमत हैं?

आदरणीय मित्रों! अपने हरियाणा कश्यप समाज की एकता एवं समन्वयता बढ़ाने के लिए हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के मार्गदर्शन में कुछ रचनात्मक प्रस्ताव तैयार किये गए हैं, जोकि आप सबके बीच विचारार्थ प्रस्तत हैं। इन प्रस्तावों के अनुसार, प्रस्तावित किया जाता है कि:-

1. इस बार ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ के पावन पर्व को एक सप्ताह (18 मई से 24 मई, 2016) तक हरियाणा प्रदेश के कोने-कोने में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाये।

2. यमुनानगर में ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ पर आयोजित होने वाला ‘सामाजिक समारोह’ पूर्णतः ‘सामाजिक’ ही रहे और किसी भी सूरत में ‘परंपरागत राजनीति’ का समावेश नहीं होना चाहिए। इसके लिए केवल अपने कश्यप समाज के जनप्रतिनिधियों को ही (चाहे वे किसी भी पार्टी से सम्बन्ध रखते हों) को ही इस सामाजिक समारोह में आमंत्रित किया जाए।

3. इस बार 24 मई को ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ पर प्रदेश स्तरीय सामाजिक समारोह जिला यमुनानगर में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाये, ताकि समाज के संगठनों/सभाओं के बीच आपसी अनावश्यक प्रतिस्पर्द्धा समाप्त हो सके और सामाजिक एकता व समन्वयता को बढ़ावा मिल सके।

4. ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ पर आयोजित होने वाले इस ‘सामाजिक समारोह’ में हरियाणा में कार्यरत/पंजीकृत संगठनों/सभाओं को समारोह में सहभागी बनने के लिए खुला-निमंत्रण दिया जाए और सभी के संयुक्त तत्वाधान में यह सामाजिक समारोह धूमधाम से आयोजित किया जाए। जितने भी कश्यप समाज के संगठन/सभाएं इस कार्यक्रम में सहभागी बनें, उन्हें मंच/प्रचार सामग्री/मीडिया आदि में बराबर का सम्मान दिया जाये और एक मंच पर बैठकर वर्तमान परिपेक्ष्य में अपने समाज की दशा व दिशा पर गहन चिन्तन करें।
क्या आप समाजहित में तैयार किए इन प्रस्तावों से सहमत हैं? हाँ या नहीं? कृपया अपना जवाब जरूर दें। आप सबके जवाब मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया तय की जा सकेगी। इसलिए, अपनी सहमति या असमहति जरूर दर्ज करवाएं।

*नोट : हरियाणा में कश्यप समाज के दर्जनों संगठन अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. यदि सभी संगठन मिलकर संयुक्त तत्वाधान में एक मंच पर सामाजिक सरोकारों पर चर्चा करेंगे तो सबको सम्मान मिलेगा और समाज में एकजुटता बढ़ेगी. सभी संगठनों में आपसी समन्वय और सहयोग की भावना भी बढ़ेगी, जोकि आज समय की भी मांग है. इसी मकसद से यह प्रस्ताव तैयार किये गए हैं.*

इनके अतिरिक्त यदि समाजहित में आपके पास  अन्य कोई  रचनात्मक सुझाव हो तो वो भी जरूर दें. सादर...

-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889

समाज की अन्य गतिविधियों के लिए क्लिक करें:⬇

www.kashyapsamaj.blogspot.in

सोमवार, 11 अप्रैल 2016

समस्त कश्यप समाज का सादर आभार एवं धन्यवाद


समस्त कश्यप समाज का सादर आभार एवं धन्यवाद
************************
1. आदरणीय मित्रों! गत 5 अपैल, 2016 को शामली (उत्तर प्रदेश) में ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’/निषादराज जयंती के अवसर पर बड़े स्तर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय श्री जय भगवान कश्यप जी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया और उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके लिए शामली (उत्तर प्रदेश) के कश्यप समाज का तहेदिल से आभार और धन्यवाद । साथ ही आदरणीय जय भगवान कश्यप जी को हार्दिक बधाईयां और शुभकामनाएं।

2. सर्वविद्यित है कि 5 अप्रैल, 2016 के पानीपत के ‘महर्षि कश्यप प्रकाशोत्सव’ में अपरिहार्य कारणों के चलते माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी बतौर मुख्य अतिथि नहीं पहुंच पाए, जिसका कश्यप समाज में बेहद रोष देखने को मिला। लेकिन, हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी की तरफ से कश्यप समाज के सभी बन्धुओं को आश्वस्त किया जाता है कि भविष्य में कश्यप समाज के किसी भव्य समारोह में अपने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर को अपने समाज के बीच सादर आमंत्रित किया जायेगा और इस बार माननीय मुख्यमंत्री जी समाज के बीच जरूर पहुंचेंगे, ऐसी समुचित कोशिश की जायेगी। अपने कश्यप समाज की उचित माँगें माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष रखने के लिए हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) प्रतिबद्ध है। इसलिए विनम्र निवेदन किया जाता है कि कोई भी कश्यप बन्धु निराश या हताश न हों और रोष स्वरूप किसी भी तरह के अमर्यादित शब्द/भावना का इजहार न करें.

जय महर्षि कश्यप जी....!!!

-राजेश कश्यप ‘टिटौली’,
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889.

‘‘कैरियर मित्र मंच’’ के सन्दर्भ में...



‘‘कैरियर मित्र मंच’’ के सन्दर्भ में कृपया अपनी बेबाक व ईमानदार राय देने की कृपा करें...
*******************
आदरणीय मित्रों! हम सब युवाओं के लिए ‘कैरियर’ जीवन का मुख्य आधार है। जिस युवा मित्र का किसी भी क्षेत्र में किसी वजह से ‘कैरियर’ नहीं बन पाता, वह पिछड़ जाता है और हताशा व निराशा का शिकार हो जाता है। बेरोजगारी, बेकारी व मार्गदर्शन के अभाव में वह अवसाद का शिकार हो जाता है और फिर धीरे-धीरे वह अपराध मार्ग या आत्महत्या की तरह अग्रसित होता चला जाता है। सरकारी नौकरी के जुगाड़ में समय और पैसा दांव पर लग जाता है। ऐसे युवा मित्र न तो स्वयं सुखी रह पाता है और न ही परिवार को सुख दे पाता है। वह युवा मित्र आक्रोश व गुस्से की ज्वाला में धधकने लगता है। संकीर्ण राजनीतिक व असामाजिक तत्व उसका गलत फायदा उठाते हैं और उनको अपराधिक कार्यों में धकेल देते हैं। कभी ‘आरक्षण’ के नाम पर, कभी ‘जाति/बिरादरी/धर्म/मजहब’ के नाम पर और कभी अनाप-शनाप सपने दिखाकर युवा मित्रों का गलत इस्तेमाल किया जाता है। इससे राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सामाजिक सद्भावना तो खण्डित होती ही है, साथ ही हम सबका जीवन भी बर्बाद होता है।
यदि हम सब युवा अपना कैरियर बनाने में सफल हो जाते हैं तो सभी समस्याओं का निवारण हो सकता है। लेकिन, संकीर्ण राजनीतिक व असामाजिक लोग कभी नहीं चाहेंगे कि इस समस्या का निवारण हो, क्योंकि बेरोजगार व बेकार लोग ही उनके वोटों व महत्वाकांक्षाओं का मुख्य आधार हैं। लेकिन, यदि हम चाहें तो इस समस्या का सहज निवारण कर सकते हैं।
इसके लिए मैंने ‘कैरियर मित्र मंच’ की स्थापना की संकल्पना एवं संभावनाओं पर गहरा चिन्तन किया है। इस मंच पर जाति/बिरादरी/धर्म/वर्ग विशेष आदि को भुलाकर सब लोग ‘कैरियर निर्माण’ में सामूहिक रूप से एक-दूसरे के सहयोगी मित्र बनें, यथासंभव एक दूसरे की यथोचित मदद करें और एक-दूसरे का मार्गदर्शन एवं अवसरों को सांझा करें तो निःसन्देह, हम कामयाबी के शिखर को बड़ी सहजता के साथ छू सकते हैं।
जो सज्जन पुरूष सरकारी/गैर-सरकारी/कंपनी/स्वरोजगार आदि किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हैं/सेवारत हो चुके हैं, उन सबको भी बड़े सम्मान के साथ इस ‘कैरियर-मित्र मंच’ की शोभा बनाएं और उनके अनुभवों व सुझावों का लाभ उठाएं तो हम सब लाखों-करोड़ों युवा मित्रों की राह बेहद आसान हो जायेगी। क्योंकि, असंख्य मित्र तो समय पर सही मागदर्शन न मिल पाने और हौंसला न मिल पाने की वजह से पिछड़ जाते हैं।
इस मंच के माध्यम से हम सब युवा मित्र किसी भी परीक्षा की तैयारी करने, नोट्स सांझा करने या फिर पाठ्य सामग्री सांझा करने में एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं। इसके अलावा भी अन्य कई रचनात्मक गतिविधियां भी संचालित की जा सकती हैं।
क्या यह सब संभव हो सकता है? यदि हाँ तो क्या आप इस लक्ष्य का हासिल करने में जाति/बिरादरी/धर्म/मजहब आदि सब दीवारों को गिराकर एक सच्चे इंसान के रूप में इस ‘कैरियर मित्र मंच’ से जुड़ना पसन्द करेंगे? कृपया अपनी बेबाक व ईमानदार राय देने की कृपा करें। सादर,
-आपका स्नेहाकांक्षी,
राजेश कश्यप ‘टिटौली’
मोबाईल नं.: 9416629889

देश-प्रदेश के पार......हासिल स्नेह अपार....!!!


देश-प्रदेश के पार......हासिल स्नेह अपार....!!!
**************************
आदरणीय मित्रों! मुझे आप सब प्रबुद्ध लोगों के असीम स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से ब्लॉग "कश्यप की कलम से..." (www.kashyapkikalamse.blogspot.in) "कश्यप समाज" (kashyapsamaj.blogspot.in) फेसबुक (/rkk100), टवीटर (@rajeshtitoli), गुगल (Google+) आदि के जरिए हरियाणा प्रदेश के हर जिले, देश के हर राज्य व केन्द्र शासित प्रदेश और दुनिया के 100 से अधिक प्रमुख देशों तक पहुँच बनाने में कामयाबी हासिल हुई है। प्रदेश, देश और दुनिया के लाखों लोग अपनी पोस्टों को विजिट करने लगे हैं। कई देशों के प्रबुद्धजन अपने सोशल ग्रुप में शामिल कर रहे हैं। अपने वाट्सअप ग्रूप ‘हरियाणा कश्यप सूचना मंच’ से जुड़ने के लिए विदेशों से भी अनुरोध मिल रहे हैं। इसी कड़ी में कल हमारे पड़ौसी देश नेपाल से कश्यप समाज के प्रमुख संगठन ‘कश्यप पदाधिकारी समाज’ के प्रमुख पदाधिकारियों ने फोन पर मुझसे सम्पर्क किया तो मैं यह जानकर धन्य हो गया कि वे काफी समय से मेरे लेख व अन्य पोस्ट पढ़ते हैं और जब भी वे निकट भविष्य में भारत आएंगे तो मुझसे जरूर मुलाकात करके जाएंगे। अगर संभव हुआ तो उनकी मुलाकात भी आप सबसे जरूर करवाने की कोशिश करूंगा। मित्रों! यह भी गजब संयोग रहा कि फेसबुक पर नेपाल से ‘कश्यप पदाधिकारी समाज’ की तरफ से 5000वीं Friend Request प्राप्त हुई थी। इसे स्वीकार करते हुए फेसबुक Friend Request की लिमिट पूरी हो गई और उन्हें अपनी मित्र मण्डली में शामिल करके मुझे असीम आनंद की अनुभूति हुई। मैं आप सब प्रबुद्ध मित्रों को इस अपार स्नेह, सहयोग, मागदर्शन एवं आशीर्वाद देने के लिए तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ, और पूर्ण विश्वास रखता हूँ कि भविष्य में भी यह निरन्तर बना रहेगा।

-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
स्वतंत्र पत्रकार, लेखक, समीक्षक एवं समाजसेवी
टिटौली (रोहतक)
हरियाणा।
मोबाईल नं. 9416629889.

प्रबुद्ध मित्रों का नए पेज पर सादर अभिनन्दन

प्रबुद्ध मित्रों का नए पेज पर सादर अभिनन्दन
*********************
आदरणीय मित्रों, Facebook की Freindship लिमिट 5000 पूरी होने के बाद Freindship को असीमित दायरे में लाने के आपके सुझावों को अमल में लाते हुए, कल 9 अप्रैल, 2016 को दोपहर 2 बजे
@समाज की उन्नति एवं विकास को समर्पित प्रबुद्ध लोगों का मंच@ *राजेश कश्यप_टिटौली_रोहतक_हरियाणा*@ नाम से नया पेज बनाया है.
कल आधे दिन में कुल 36 प्रबुद्ध मित्रों ने इस पेज को Like करके अपना असीम स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद दिया है. मैं इन 36 मित्रों का तहेदिल से सादर धन्यवाद, साधुवाद, अभिनंदन और आभार प्रकट करता हूँ.
इस पेज को Like व Share करने और समाज को नई दिशा देने के लिए मैं आप सब प्रबुद्ध मित्रों को सादर आमंत्रित करता हूँ.
पूर्ण विश्वास है कि आपका अपेक्षित अपार स्नेह, सहयोग, आशीर्वाद और मार्गदर्शन जरूर मिलेगा.
सादर आभार सहित...

_राजेश कश्यप "टिटौली"

कृपा करके नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करने व खुलने वाले पेज पर Like पर क्लिक करने व Share करने का कष्ट करें.
⬇⬇⬇⬇

*राजेश कश्यप_टिटौली_रोहतक_हरियाणा*

शुक्रवार, 1 अप्रैल 2016

‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ से जुड़े संशय...सवाल और स्पष्टीकरण

‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ से जुड़े संशय...सवाल और स्पष्टीकरण
********************
आदरणीय मित्रों! आप सबको ज्ञात है कि आगामी 5 अप्रैल, 2016 को पानीपत में आदरणीय रघुनाथ तंवर जी के संयोजन में ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ का आयोजन हो रहा है, जिसके मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी होंगे और अध्यक्षता माननीया केन्द्रीय मंत्री माननीया साध्वी निरंजन ज्योति जी करेंगी। इस कार्यक्रम की ऐतिहासिक सफलता के लिए ‘हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)’ ने आदरणीय रघुनाथ तंवर जी द्वारा समुचित रूप से सहयोग की अपील किए जाने के बाद खुलकर समर्थन करने का ऐलान किया है और सभा से जुड़े तमाम वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों, सदस्यों, सहयोगियों और शुभचिन्तकों को कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बढ़चढ़कर भाग लेने का विनम्र आहवान किया गया है। हरियाणा के कोने-कोने में सभा ने अपने लाखों लोगों तक ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ को व्यक्ति विशेष की बजाय पूरे समाज की प्रतिष्ठा समझकर सक्रिय भागीदारी करने की अपील पहुंचा दी गई है। पूरा कश्यप समाज कार्यक्रम के प्रति सक्रिय हो उठा है, जोकि हमारे समाज की जागरूता एवं एकता का प्रतीक है और बेहद गर्व एवं गौरव का विषय कहा जा सकता है। लेकिन, इसके साथ ही समाज से कुछ संशय, सवाल और सन्देह भरी जिज्ञासाएं सामने आ रही हैं। हम इन सब संशयों और सवालों पर अपना स्पष्टीकरण देना समाजहित में बेहद जरूरी समझते हैं, जोकि मुख्यतया इस प्रकार हैं:-

सवाल: क्या 5 अप्रैल को मनाया जा रहा ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ ही है?
जवाब: बिल्कुल नहीं। हरियाणा में महर्षि कश्यप जयन्ती प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी 24 मई को ही मनाई जाएगी। ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ का ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ से कोई सम्बंध नहीं है। इस सन्दर्भ में सभा की तरफ से कड़ी आपत्ति दर्ज करवाने के बाद इस बात को ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ के संयोजक आदरणीय रघुनाथ जी भी कई बार स्पष्ट कर चुके हैं। इसके साथ ही वे सभा की राज्य स्तरीय मिटिंग में गत 27 मार्च को हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र में सभा से सहयोग की अपील कर चुके हैं और साथ ही कह चुके हैं कि यह व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि समाज की प्रतिष्ठा का विषय है। इसलिए, पूरे कश्यप समाज को अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करना चाहिए।

सवाल: ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ की प्रचार सामग्री में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के प्रमुख लोगों के नाम क्यों नहीं हैं?
जवाब: गत 27 मार्च की सभा की मिटिंग में कार्यक्रम संयोजक आदरणीय रघुनाथ तंवर जी इस सन्दर्भ में दिल से खेद प्रकट करते हुए स्पष्ट कर चुके हैं कि अपरिहार्य कारणों से यह गलती हो गई और इस गलती को माफ करते हुए ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ को सफल बनाने के लिए सबको योगदान देना चाहिए। सभा ने आदरणीय तंवर जी की इस दलील और अपील को स्वीकार करते हुए और कार्यक्रम को समाज की प्रतिष्ठा का सवाल मानते हुए खुलकर समर्थन देने की घोषणा की है।

सवाल: प्रचार सामग्री हर जगह क्यों नहीं पहुंची है?
जवाब: आदरणीय मित्रों! जब जन-जन तक कार्यक्रम का पूरा विवरण और उद्देश्य पहुंच चुका है तो प्रचार सामग्री इतना मायने नहीं रखती। इसके बावजूद, यदि प्रचार सामग्री की जरूरत है तो आदरणीय रघुनाथ तंवर जी एवं उनकीं टीम से पानीपत में सम्पर्क साधा जा सकता है। प्रचार सामग्री मिल पाये तो ठीक, अगर किसी करणवश न भी मिले तो कोई बात नहीं। बस ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ में भारी संख्या में पहुंचने का निश्चय करने का कष्ट करें।

सवाल: ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ राजनीतिक कार्यक्रम है या सामाजिक कार्यक्रम?
जवाब: आदरणीय प्रबुद्ध मित्रों! यह तो संयोजक जी ही स्पष्ट कर सकते हैं। लेकिन, हरियाणा कश्यप राजपूत सभा का यही मानना है कि यह कार्यक्रम समाज की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है, इसलिए यह सामाजिक ही है। सभा के तत्वाधान में आगामी 24 मई को महर्षि कश्यप जयन्ती भी पूर्णतः सामाजिक ही रहेगी। कोई राजनीतिक मायने निकाले, यह उनके विवेक पर निर्भर करता है। सभा का यही विचार है कि समाज के ऐसे प्रतिष्ठित कार्यक्रम को सामाजिक ही बने रहने दिया जाये तो समाज के लिए ज्यादा अच्छा है।

सवाल: ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ में मुख्यमंत्री के समक्ष क्या-क्या मांगें रखी जाएंगी?
जवाब: इसका खुलासा कार्यक्रम के संयोजक आदरणीय रघुनाथ तंवर जी ने अभी तक हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के समक्ष नहीं किया है और न ही इस बारे में उनकीं तरफ से किसी तरह के कोई सुझाव मांगे गए हैं। अब वे मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष क्या मांगे रखेंगे, यह तो उन्हीं के विवेक पर निर्भर करता है।

सवाल: क्या ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ में मुख्यमंत्री के समक्ष कश्यप समाज पर होने वाले जुल्मों व अन्यायों के मामलों पर न्याय की मांग की जायेगी?
जवाब: इस सन्दर्भ में भी संयोजन समिति की तरफ से किसी तरह का कोई सलाह-मशविरा नहीं किया गया है और न ही किसी तरह का कोई खुलासा किया गया है।

सवाल: सुनने में आया है कि सभा के प्रमुख पदाधिकारियों को ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ के मंच पर समुचित सम्मान नहीं मिलने वाला है और इसके चलते सभा के प्रमुख पदाधिकारी कार्यक्रम से किनारा कर सकते हैं?
जवाब: इस तरह की अफवाहें निराधार हैं। दरअसल इस तरह की अफवाहें वे लोग फैला रहे हैं, जिन्हें हरियाणा कश्यप राजपूत सभा द्वारा कार्यक्रम को दिया गया खुला समर्थन पच नहीं पा रहा है। सभा के प्रमुख पदाधिकारियों को भी ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ के मंच पर समुचित मान-सम्मान दिया जायेगा, ऐसा कार्यक्रम के संयोजक आदरणीय रघुनाथ तंवर जी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। सभा का यह स्पष्ट मानना है कि यह कार्यक्रम पूरे समाज का है और समाज के हर व्यक्ति का इस कार्यक्रम में पूरा मान-सम्मान रखा जायेगा।

सवाल: ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ में शामिल हों या न हों?
जवाब: सौ प्रतिशत शामिल होना है। यह ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ समाज की प्रतिष्ठा से जुड़ा है। हरियाणा कश्यप राजपूत सभा किसी भी सूरत में समाज की प्रतिष्ठा से समझौता नहीं कर सकती है। जब बार-बार यह स्पष्ट किया जा चुका है कि यह व्यक्ति विशेष का कार्यक्रम नहीं है, पूरे समाज का कार्यक्रम है और समाज की प्रतिष्ठा से जुड़ा है तो फिर किसी तरह का कोई संशय मन में नहीं होना चाहिए।

सवाल: ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ को कैसे सफल बनाया जा सकता है?
जवाब: अधिक से अधिक भागीदारी करके। यदि हम ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ में एक लाख से अधिक की हाजिरी दर्ज करवा देते हैं तो समाजहित में इसके बेहद गहरे और दूरगामी सकारात्मक परिणाम होंगे। हरियााणा कश्यप राजपूत सभा प्रदेश के कोने-कोने में मौजूद अपने तमाम लाखों सदस्यों, शुभचिन्तकों, सहयोगियों, नए व पुराने पदाधिकारियों से एक बार फिर विनम्र अपील करती है किवे ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ में भारी संख्या में ढ़ोल की थाप पर थिरकते हुए पहुंचें और दिखा दें कि अब कश्यप समाज जाग गया है और एकजुट हो गया है।

सवाल: ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ की सफलता का श्रेय किसे जायेगा?
जवाब: प्रदेश के पूरे कश्यप समाज को। इसके बावजूद सभा का मानना है कि हमें श्रेय के चक्कर में पड़ने की बजाय सहयोग पर ध्यान देना चाहिए।

आदरणीय मित्रों! समाज से बार-बार इस तरह के सवाल घुमा-फिराकर मुझसे पूछे जा रहे हैं। ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ को लेकर कहीं किसी तरह की कोई गलतफहमी, संशय अथवा असमंजस न रह जाए और समाज दिग्भ्रमित होकर कार्यक्रम के प्रति गलत धारणा न बना ले अथवा कोई असामाजिक व संकीर्ण विचारधारा का व्यक्ति समाज में मतभेद पैदा करने में कामयाब न हो जाये,  इन्हीं सब उद्देश्यों के तहत मुझे यह विशेष पोस्ट करने को विवश होना पड़ा है। कृपया इसे कोई भी प्रबुद्ध मित्र अन्यथा न लें और सभी मिलकर ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ की ऐतिहासिक सफलता के लिए अपना समुचित योगदान देना सुनिश्चित करें। पोस्ट काफी लंबी हो गई, इसके लिए क्षमाप्रार्थी हूँ। आपने इतने धैर्य से यह पोस्ट पढ़ी और अपना कीमती समय दिया, इसके लिए तहेदिल से धन्यवाद।

सादर धन्यवाद एवं आभार सहित,

आपका स्नेहाकांक्षी,
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com
www.kashyapsamaj.blogspot.in