************************
1.
आदरणीय मित्रों! गत 5 अपैल, 2016 को शामली (उत्तर प्रदेश) में ‘महर्षि
कश्यप जयन्ती’/निषादराज जयंती के अवसर पर बड़े स्तर पर भव्य समारोह का
आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आदरणीय श्री जय भगवान कश्यप जी को मुख्य अतिथि के रूप
में आमंत्रित किया गया और उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके लिए शामली
(उत्तर प्रदेश) के कश्यप समाज का तहेदिल से आभार और धन्यवाद । साथ ही
आदरणीय जय भगवान कश्यप जी को हार्दिक बधाईयां और शुभकामनाएं।
2.
सर्वविद्यित है कि 5 अप्रैल, 2016 के पानीपत के ‘महर्षि कश्यप
प्रकाशोत्सव’ में अपरिहार्य कारणों के चलते माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर
लाल खट्टर जी बतौर मुख्य अतिथि नहीं पहुंच पाए, जिसका कश्यप समाज में बेहद
रोष देखने को मिला। लेकिन, हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य
प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी की तरफ से
कश्यप समाज के सभी बन्धुओं को आश्वस्त किया जाता है कि भविष्य में कश्यप
समाज के किसी भव्य समारोह में अपने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री
मनोहर लाल खट्टर को अपने समाज के बीच सादर आमंत्रित किया जायेगा और इस बार
माननीय मुख्यमंत्री जी समाज के बीच जरूर पहुंचेंगे, ऐसी समुचित कोशिश की
जायेगी। अपने कश्यप समाज की उचित माँगें माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष रखने
के लिए हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) प्रतिबद्ध है। इसलिए विनम्र
निवेदन किया जाता है कि कोई भी कश्यप बन्धु निराश या हताश न हों और रोष
स्वरूप किसी भी तरह के अमर्यादित शब्द/भावना का इजहार न करें.
जय महर्षि कश्यप जी....!!!
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’,
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें