**********************
- हरियाणा कश्यप राजपूत सभा’ के तत्वाधान में लिए गए कई अहम निर्णय।
- ‘सृष्टि सृजक महर्षि कश्यप’ के सन्दर्भ में बनेगी शोध कमेटी’।
- समाज की उन्नति एवं विकास के लिए सभी संगठन एक-दूसरे को देंगे सहयोग।
- ‘सामाजिक एकता महासम्मेलन’ प्रस्तावित।
***********************
हरियाणा कश्यप समाज सभा (रजि. 184) के तत्वाधान में यमुनानगर में आयोजित प्रदेश के प्रमुख कश्यप समाज संगठनों की राज्य स्तरीय संयुक्त बैठक हुई, जिसमें समाज की उन्नति एवं विकास के सन्दर्भ में कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता सभा की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष बलजीत सिंह मतौरिया ने की। यह जानकारी देते हुए सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कश्यप ‘टिटौली’ ने बताया कि समाज की इस प्रदेश स्तरीय बैठक में सभी संगठनों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि परंपरानुसार सृष्टि सृजक महर्षि कश्यप की जयन्ती आगामी, 24 मई, 2016 को प्रदेश के कोने-कोने में बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई जायेगी। इस बार यह जयन्ती प्रदेश के सभी संगठन जिला स्तर पर संयुक्त रूप से मनाएंगे और अगले वर्ष प्रदेश स्तरीय महर्षि कश्यप महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। मीडिया प्रभारी राजेश कश्यप ने आगे बताया कि महर्षि कश्यप की जीवनी एवं उनसे जुड़े प्रमुख पहलूओं के सन्दर्भ में शोध किया जायेगा, जिसके लिए एक विशेष शोध कमेटी का गठन किया जायेगा। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज की उन्नति एवं विकास के लिए सभी संगठन आपसी प्रतिस्पर्द्धा छोड़कर एक-दूसरे के साथ मिलकर कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। इसके साथ ही सभी संगठनों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि महर्षि कश्यप जयन्ती के बाद हरियाणा कश्यप राजपूत सभा का प्रदेश स्तरीय ‘सामाजिक एकता महासम्मेलन’ आयोजित किया जायेगा, जिसमें समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे देशभर के सभी सांसदों को आमंत्रित किया जायेगा, ताकि समाज की आवाज संसद तक पहुँच सके। इस अवसर पर हरियाणा कश्यप राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ नेतागण एवं प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे, जिनमें महेश कश्यप, जोगिन्द्र कश्यप, देशराज कश्यप, प्रवीण कश्यप, सेवानिवृत डी.एस.पी. करता राम कश्यप, राजेश कश्यप, सज्जन कश्यप, सुरेश कश्यप, हेमराज कश्यप, मोहनलाल कश्यप, सुरेश कश्यप, रामदिया कश्यप, डॉ. राजकुमार कश्यप, रणधीर कश्यप, रामदिया कश्यप, ओम प्रकाश कश्यप, चुड़िया कश्यप, सचिन कश्यप, शिवचरण कश्यप, राकेश कश्यप, कुन्दन राम कश्यप, जगदीश कश्यप, बलदेव कश्यप आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।
(राजेश कश्यप ‘टिटौली’)
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com
www.kashyapsamaj.blogspot.in
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें