देश-प्रदेश के पार......हासिल स्नेह अपार....!!!
**************************
आदरणीय
मित्रों! मुझे आप सब प्रबुद्ध लोगों के असीम स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन एवं
आशीर्वाद से ब्लॉग "कश्यप की कलम से..."
(www.kashyapkikalamse.blogspot.in) "कश्यप समाज"
(kashyapsamaj.blogspot.in) फेसबुक (/rkk100), टवीटर (@rajeshtitoli), गुगल
(Google+) आदि के जरिए हरियाणा प्रदेश के हर जिले, देश के हर राज्य व
केन्द्र शासित प्रदेश और दुनिया के 100 से अधिक प्रमुख देशों तक पहुँच
बनाने में कामयाबी हासिल हुई है। प्रदेश, देश और दुनिया के लाखों लोग अपनी
पोस्टों को विजिट करने लगे हैं। कई देशों के प्रबुद्धजन अपने सोशल ग्रुप
में शामिल कर रहे हैं। अपने वाट्सअप ग्रूप ‘हरियाणा कश्यप सूचना मंच’ से
जुड़ने के लिए विदेशों से भी अनुरोध मिल रहे हैं। इसी कड़ी में कल हमारे
पड़ौसी देश नेपाल से कश्यप समाज के प्रमुख संगठन ‘कश्यप पदाधिकारी समाज’ के
प्रमुख पदाधिकारियों ने फोन पर मुझसे सम्पर्क किया तो मैं यह जानकर धन्य
हो गया कि वे काफी समय से मेरे लेख व अन्य पोस्ट पढ़ते हैं और जब भी वे
निकट भविष्य में भारत आएंगे तो मुझसे जरूर मुलाकात करके जाएंगे। अगर संभव
हुआ तो उनकी मुलाकात भी आप सबसे जरूर करवाने की कोशिश करूंगा। मित्रों! यह
भी गजब संयोग रहा कि फेसबुक पर नेपाल से ‘कश्यप पदाधिकारी समाज’ की तरफ से
5000वीं Friend Request प्राप्त हुई थी। इसे स्वीकार करते हुए फेसबुक
Friend Request की लिमिट पूरी हो गई और उन्हें अपनी मित्र मण्डली में शामिल
करके मुझे असीम आनंद की अनुभूति हुई। मैं आप सब प्रबुद्ध मित्रों को इस
अपार स्नेह, सहयोग, मागदर्शन एवं आशीर्वाद देने के लिए तहेदिल से धन्यवाद
देता हूँ, और पूर्ण विश्वास रखता हूँ कि भविष्य में भी यह निरन्तर बना
रहेगा।
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
स्वतंत्र पत्रकार, लेखक, समीक्षक एवं समाजसेवी
टिटौली (रोहतक)
हरियाणा।
मोबाईल नं. 9416629889.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें