हरियाणा कश्यप राजपूत समाज के सभी सामाजिक संगठनों से विनम्र आहवान/अपील...
**********
सर्वविदित है कि आगामी 24 मई, 2016 को "सृष्टि सृजक महर्षि कश्यप जयंती" पर हरियाणा के कश्यप समाज की एकता, समन्वयता, उन्नति एवम् विकास के उद्देश्यों से सभी संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में पूर्णतया सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करना प्रस्तावित किया गया था.
इस प्रस्ताव का पूरे समाज में भरपूर स्वागत हुआ है और इस संदर्भ में अनेक बहुपयोगी व अनुकरणीय सुझाव प्राप्त हुए हैं.
इन्हीं सब सुझावों का स्वागत करते हुए आगे कदम बढ़ाने का निर्णय हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के मार्गदर्शन में लिया गया है.
अत: हरियाणा कश्यप राजपूत समाज के सभी सामाजिक संगठनों से विनम्र आहवान/अपील है कि उपर्युक्त सामाजिक समारोह में जो भी सामाजिक संगठन सक्रिय रूप से भाग लेना चाहते हैं, कृपया 3 दिन के अंदर (19 अप्रैल, 2016 तक) अपने सहमति प्रस्ताव निम्नलिखित सूचनाओं के साथ समुचित माध्यम से भेजने का कष्ट करें, ताकि उन्हें समारोह की योजना को अंतिम रूप देने वाली विशेष मीटिंग में ससम्मान आमंत्रित किया जा सके :-
1. सामाजिक संगठन का पूरा नाम (रजि. नं. सहित) व पता.
2. संगठन के प्रधान/अध्यक्ष का पूरा नाम व मोबाइल नं.
3. संगठन का मूल कार्यक्षेत्र (जिले का नाम आदि)
4. संयुक्त तत्वाधान में होने वाले सामाजिक समारोह के संदर्भ में संगठन का कोई अग्रिम/अंतरिम सुझाव.
- ये सब सूचनाएं आप निम्नलिखित किसी भी माध्यम से भेज सकते हैं :
email : rajeshtitoli@gmail.com
Whats App No. : 9416629889
सादर....
- राजेश कश्यप "टिटौली"
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
www.kashyapsamaj.blogspot.in
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें