सोमवार, 28 मार्च 2016

27 मार्च की राज्य स्तरीय ‘विशेष मिटिंग’ में कई प्रस्ताव पारित किए गए

27 मार्च की राज्य स्तरीय ‘विशेष मिटिंग’ में कई प्रस्ताव पारित किए गए
***************************
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की एक विशेष मिटिंग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 27 मार्च, 2016 (रविवार) को हुई। मिटिंग की अध्यक्षता सभा की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने की और संचालन सभा के पूर्व प्रधान श्री देशराज कश्यप ने किया। मिटिंग में इन्द्री के पूर्व विधायक आदरणीय श्री अशोक कश्यप जी, महर्षि कश्यप शिक्षा परिषद के प्रदेशाध्यक्ष श्री रघुनाथ तंवर जी की विशेष उपस्थिति रही। मिटिंग में सभा के पूर्व प्रधान श्री प्रवीण कश्यप जी सहित संस्था व सभा के पदाधिकारी, वरिष्ठ सदस्यगण, वरिष्ठ नेतागण एवं युवा समाजसेवी आदि उपस्थित थे। मिटिंग दो सत्रों में चली। पहला सत्र काफी हंगामेदार रहा, जिसमें कुछ सदस्यों ने सभा एवं संस्था के कार्यों को पारदर्शी, निर्धारित व्यवस्था के तहत और ईमानदारी से बनाए रखने पर जोर दिया। काफी गहमा-गहमी के बीच इन सब सुझावों को बड़ी गंभीरता के साथ लिया गया और सभी व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई। समीक्षा उपरांत भविष्य में किसी तरह की कोई शिकायत न आए, इसके लिए हर स्तर पर आवश्यक कदम उठाए गए। 
इस विशेष कमेटी के लिए प्रमुख रूप से पाँच एजेण्डे/मुद्दे रखे गए थे। इन एजेण्डों पर हुई कार्यवाही इस प्रकार रही:-
1. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के नवीनीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई। गहन समीक्षा के उपरांत यह निष्कर्ष निकलकर सामने आया कि सभा के नवीनीकरण का कार्य ठोस एवं बेहद सार्थक दिशा में बढ़ा है और बहुत जल्द इस लक्ष्य को हासिल कर लिया जायेगा। 
2. हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में मुख्य प्रशासनिक कमेटी के 13 सितम्बर, 2015 को अस्तिव में आने से लेकर 26.03.2016 तक संस्था में हुए निर्माण कार्यां की समीक्षा की गई। प्रदेश स्तरीय कमेटी के पदाधिकारियों, सदस्यों और गणमान्य लोगों की टीम ने उपर्युक्त अवधि के दौरान संस्था में हुए भवन-निर्माण, रिपेरिंग, बिजली-फिटिंग, बिजली-सप्लाई-रिपेरिंग, टॉयलेट-बाथरूम रिपेयरिंग, नए बिजली के पंखों की खरीद, फर्नीचर, बिस्तर, कम्बल, दरियां, गद्दे, रसोई आदि आवश्यक सामानों की खरीद आदि को बारीकी से जाँचा और संस्था के कोने-कोने को खंगाला। टीम ने सभी कार्य एवं रिकार्ड़ सही पाया और इनमें बरती गई पारदर्शिता व समुचित नियमों की पालना के लिए सराहना भी की। 

3. मिटिंग में सभा एवं संस्था के आय/व्यय को पूरे रिकार्ड़ सहित ब्यौरा रखा गया। इसे पढ़कर सुनाया गया और इसके अवलोकन के लिए रिकार्ड़ सुपुर्द किया गया। संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:-
16.09.2015 से 26.03.2016 तक की आय का विवरण
1. 16.09.2015 से 30.09.2015 तक - 32,550.00 रूपये।
2. 1.10.2015 से 31.10.2015 तक - 1,37,889.00 रूपये।
3. 1.11.2015 से 30.11.2015 तक - 1,25,100.00 रूपये।
4. 1.12.2015 से 31.12.2015 तक - 1,82,440.00 रूपये।
5. 1.01.2016 से 31.01.2016 तक - 1,32,901.00 रूपये।
6. 1.02.2016 से 29.02.2016 तक - 1,68,140.00 रूपये।
7. 1.03.2016 से 26.03.2016 तक - 1,74,502.00 रूपये।

16.09.2015 से 26.03.2016 तक के खर्च का विवरण
1. 16.09.2015 से 30.09.2015 तक - 25,362.00 रूपये।
2. 1.10.2015 से 31.10.2015 तक - 45,272.00 रूपये।
3. 1.11.2015 से 30.11.2015 तक - 1,92,548.00 रूपये।
4. 1.12.2015 से 31.12.2015 तक - 1,96,496.00 रूपये।
5. 1.01.2016 से 31.01.2016 तक - 1,54,741.00 रूपये।
6. 1.02.2016 से 29.02.2016 तक - 1,12,836.00 रूपये।
7. 1.03.2016 से 26.03.2016 तक - 2,21,339.00 रूपये।

कुल विवरण इस प्रकार है:
16.09.2015 से 26.03.2016 तक कुल आय - 9,53,522.00 रूपये।
16.09.2015 से 26.03.2016 तक कुल खर्च - 9,48,594.00 रूपये।
-----------
कैश इन हैण्ड - 4,928.00 रूपये।
-----------
4. आगामी 5 अप्रैल, 2016 को पानीपत में श्री रघुनाथ तंवर जी के संयोजन एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री आदरणीया साध्वी निरन्जन ज्योति जी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय ‘‘महर्षि कश्यप प्रकाशोत्सव’’, जिसके मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी होंगे, की ऐतिहासिक सफलता के लिए व्यापक एवं कारगर रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम की सफलता के लिए मिटिंग में संयोजक आदरणीय श्री रघुनाथ तंवर जी विशेष रूप से हरियाणा कश्यप राजपूत सभा को विधिवत रूप से आमंत्रित करने एवं सहयोग की अपील लेकर पहुँचे। उन्होंने मिटिंग में अपना सम्बोधन देते हुए आह्वान किया कि यह व्यक्ति विशेष का कार्यक्रम नहीं है, यह समाज का कार्यक्रम है। इसलिए हम सबका फर्ज बनता है कि हम इस कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लें। इसके साथ ही उन्होंने खेद प्रकट किया कि अपरिहार्य कारणों से बैनर-पम्पलेट आदि प्रचार सामग्री में सभा के प्रमुख पदाधिकारियों के नाम नहीं डल पाये। मिटिंग में कई वक्ताओं ने ‘महर्षि कश्यप प्रकाशोत्सव’ को समाज की प्रतिष्ठा का सवाल बताते हुए सभी को सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया। सभा की तरफ से अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया ने कार्यक्रम को  कश्यप समाज की प्रतिष्ठा का विषय मानते हुए कार्यक्रम के संयोजक आदरणीय श्री रघुनाथ तंवर को शुभकामनाएं देते हुए खुलकर नैतिक समर्थन देने का ऐलान किया और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभा के सभी पदाधिकारियों को हरियाणा के कोने-कोने से लोगों को कार्यक्रम में पहुंचाने का आह्वान किया। सभी लोगों ने हाथ उठाकर ‘महर्षि कश्यप प्रकाशोत्सव’ को ऐतिहासिक सफलता दिलाने के लिए समर्थन किया।
5. सभा/संस्था के आगामी कार्यों/योजनाओं/प्रस्तावों पर गम्भीरता से विचार विमर्श किया गया। इसके उपरांत कई प्रस्तावों को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। प्रमुख रूप से निम्नलिखित हैं:
1. धर्मशाला में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
2. धर्मशाला में बिजली-जनरेटर की सुविधा की जाएगी।
3. प्रथम मंजिल पर चल रहे निर्माण-कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा।
4. धर्मशाला के लिए जरूरी सामान खरीदे जाएंगे।
5. (क) हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र के प्रशासनिक कार्यों को सुचारू बनाने व पारदर्शिता बढ़ाने के लिए चार नए अस्थायी सदस्य मुख्य प्रशासनिक कमेटी की तरफ से मनोनीत किए गए, जोकि इस प्रकार हैं:-
1. श्री पालाराम कश्यप, नोंच (कैथल)।
2. श्री बलदेव सिंह कश्यप, गोविन्द माजरा (कुरूक्षेत्र)।
3. श्री सुरेन्द्र कश्यप, ठसकाली (कुरूक्षेत्र)।
4. श्री जगदीश कश्यप, दुनियामाजरा (कुरूक्षेत्र)।
5 (ख). हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के निम्नलिखित चार सदस्यों को उनकीं निष्क्रयता के कारण निष्काषित किया गया:-
1. श्रीमती सुमन कश्यप, अम्बाला।
2. श्री सज्जन कश्यप, जीन्द।
3. श्री गुज्जर कश्यप, जीन्द।
4. श्री महावीर कश्यप, हिसार।
5 (ग). हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की मुख्य प्रशासनिक कमेटी में सात नए सदस्यों को अस्थायी मनोनीत किया गया:-
1. श्री देवराज कश्यप सुपुत्र श्री तरसेम, इन्द्री (करनाल)। (मोबाईल नं.: 9467676792)
2. श्री सुभाष कश्यप सुपुत्र श्री जिलेराम, इन्द्री (करनाल)। (मोबाईल नं.: 8930572511)
3. श्री पालाराम कश्यप सुपुत्र श्री लालचन्द, नोंच (कैथल)। (मोबाईल नं.: 9991242804)
4. श्री बलदेव सिंह कश्यप सुपुत्र श्री ओमप्रकाश, गोविन्द माजरा (कुरूक्षेत्र)। (मोबाईल नं.: 9728862508)
5. श्री सुरेन्द्र कश्यप सुपुत्र श्री श्रवण सिंह, ठसकाली (कुरूक्षेत्र)। (मोबाईल नं.: 9416233603)
6. श्री जगदीश कश्यप सुपुत्र श्री जेठाराम, दुनियामाजरा (कुरूक्षेत्र)। (मोबाईल नं.: 9812647210)
7. श्री महासिंह कश्यप सुपुत्र श्री रामस्वरूप, जीन्द। (मोबाईल नं.: 9812583567)
- राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)।
मोबाईल नं. 9416629889

गुरुवार, 24 मार्च 2016

सच्ची समाजसेवा वही, जहां "श्रेय" नहीं, "सेवाभाव" हो "सर्वोपरि"

सच्ची समाजसेवा वही, जहां "श्रेय" नहीं, "सेवाभाव" हो "सर्वोपरि"!
*****************
मैं उन सभी प्रबुद्ध समाजसेवी मित्रों का तहेदिल से अभिनंदन करता हूँ, जो दिनरात अपने समाज की उन्नति एवम् विकास के लिए समर्पित हैं. सच्ची समाजसेवा वही होती है, जहां "श्रेय" नहीं, "सेवाभाव" ही "सर्वोपरि" होती है! इस समय सच्चे मन से 5 अप्रैल, 2016 को पानीपत में आयोजित होने वाले "महर्षि प्रकाशोत्सव" को ऐतिहासिक सफलता दिलाने के लिए सबको अपना यथासंभव योगदान देना चाहिए. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल खट्टर जी होंगे और केंद्रीय मंत्री आदरणीया साध्वी निरंजन ज्योति जी की अध्यक्षता रहेगी. कार्यक्रम के संयोजक आदरणीय श्री रघुनाथ तंवर जी का इस समय बढ़ चढ़कर सहयोग करना ही हमारा परमोधर्म बनता है, क्योंकि यह हमारे समाज के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा का विषय है. कार्यक्रम की अपार सफलता ही हमारे समाज को नई दशा और दिशा देने वाली होगी.
इसलिए, सभी प्रबुद्ध मित्रों से विनम्र निवेदन है कि भले ही उनके नाम प्रचार सामग्री (पोस्टर, बैनर आदि) में न आ पाये हों, वे इसे अपनी प्रतिष्ठा का विषय न बनाएं. हमें यह कदापि नहीं भूलना चाहिये कि समाज की प्रतिष्ठा ही हम सबकी प्रतिष्ठा है. जब समाज की प्रतिष्ठा का सवाल हो तो हमें किन्तु, परंतु और ये, वो आदि और संगठन, दल आदि को छोड़कर नि:स्वार्थ भाव से यथासंभव सहयोग करना चाहिये. यही भावना हमारी समाजसेवा की असली कसौटी होती है. मुझे पूरा यकीन है कि हम सब इस कसौटी पर खरा उतरने की क्षमता रखते हैं और हम इसे आगामी 5 अप्रैल को सिद्ध करके दिखा भी देंगे...जय महर्षि कश्यप जी.
*****************
-राजेश कश्यप "टिटौली"
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी.
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)

शुक्रवार, 18 मार्च 2016

आदरणीय रघुनाथ तंवर जी की अपील

आदरणीय रघुनाथ तंवर जी द्वारा की गई इस पोस्ट के लिए तहेदिल से। सादर साधुवाद, आभार एवम् धन्यवाद. 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏💐💐💐💐💐💐💐💐💐आदरणीय बन्धुओ ।।
हम सब लोग मिलकर हरियाणा में पानीपत सेक्टर 13 & 17 में 5 अप्रैल 2016 दिन मंगलवार को महऋषि कश्यप प्रकाशोत्सव मना रहे है । इस उत्सव का जयंती से सम्बन्ध ना समझा जाये । समाज के सभी वरिष्ठ व् सम्मानित साथियो से विनम्र निवेदन है कि सोसल मिडिया में चल रहे तर्क वितर्क पर रोक लगे । यदि मैंने निजी  तौर पर भावनात्मक रूप से कोई गलती की हो तो मुझे माफ करे और मेरी प्रार्थना है कि कश्यप समाज से सम्बन्ध रखने वाले सभी संगठन व् सभी प्रबुद्ध बुद्धिजीवी समारोह को सफल बनाने में सकारात्मक योगदान देने के साथ साथ अपनी भागेदारी सुनिष्चित करे ।।।।

रघुनाथ तंवर  ( अध्यक्ष कार्यक्रम संयोजक समिति )

5 अप्रैल के ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ के सन्दर्भ में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर सकती है, बशर्ते...


5 अप्रैल  के ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’  के सन्दर्भ में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर सकती है, बशर्ते...
*******************************
आज आदरणीय रघुनाथ तंवर जी ने हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी से 5 अप्रैल के ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ से जुड़े संशयों पर स्पष्टीकरण एवं तल्ख हुए संवाद/मतभेद के सन्दर्भ में बात की है। उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही सोशल मीडिया के जरिये भी इसी सन्दर्भ में पोस्ट डालेंगे और समाज के बीच सारी स्थिति स्पष्ट करेंगे। यदि आदरणीय रघुनाथ तंवर जी ऐसा करते हैं, तो मुझे उम्मीद है कि हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) 5 अप्रैल  के ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ में सक्रिय भागीदारी लेने के सन्दर्भ में लिए गए अपने निर्णय पर पुनर्विचार करेगी और कश्यप समाज की एकता व कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए हर स्तर पर सहयोग एवं समन्वय का परिचय देगी।

आदरणीय रघुनाथ तंवर जी के स्पष्टीकरण के इंतजार में....

सादर.....

-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं.: 09416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com
www.kashyapsamaj.blogspot.in

गुरुवार, 17 मार्च 2016

अगर समाज के माननीय नेतागण व तर्कशास्त्री भी इसी तरह अपना योगदान समाज के समक्ष स्पष्ट करें तो बड़ी कृपा होगी।

अगर समाज के माननीय नेतागण व तर्कशास्त्री भी इसी तरह अपना योगदान समाज के समक्ष स्पष्ट करें तो बड़ी कृपा होगी। 
****************
आदरणीय रघुनाथ तंवर जी ने व्यक्तिगत रूप से मुझे केन्द्रित करके बेहद वाजिब व सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। मैं तहेदिल से उसे स्वीकार करता हूँ और उनका तहेदिल से आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने पहली बार मर्यादित रूप से अपने दिल की बात पूछी है। उन्होंने समाजहित में मेरी निष्ठा, समर्पित भावना, लेखनी व सामाजिक योगदान पर सवाल पूछे हैं। मैं अपने आदरणीय नेता के जवाब में सिर्फ इतनी गुजारिश करूंगा कि कृपा करके वे नीचे दिये जा रहे लिंक्स को एक बार क्लिक करके जरूर पढ़ें और उन्हें पढ़ने के बाद अपनी उदारता का परिचय देते हुए पूर्वाग्रह से बचते हुए जरूर प्रतिक्रिया देंगे, जिन्हें मैं उनके आशीर्वाद के रूप में स्वीकार करूंगा। इसके साथ ही सभी प्रबुद्ध लोगों के लिए भी यही विनम्र निवेदन है। 

1. बादशाहपुर माच्छरी का गाँव के एक कश्यप परिवार ने हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के सामने रोया अपना दु:खड़ा


2. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक के प्रधान राजेश कश्यप ने सोनीपत जिले के गाँव बादशाह माछरी का दौरा किया और पीड़ित परिवार कि व्यथा सुनी


3. कश्यप परिवार को दबंगों द्वारा बेघर व बर्बाद किये जाने के मामले में विशिष्ट लोगों की विशेष चिन्तन बैठक का आयोजन



4. दबंगों का शिकार एक पिछड़ा परिवार किसी भी समय दे सकता है सामूहिक आत्महत्या को अंजाम

5. ‘बादशाह माछरी-मामले’ पर आपातकालीन-चिन्तन बैठक ९ मई, २०१० को होगी


6. ‘बादशाहपुर माछरी-मामले’ को लेकर हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक कार्यकारिणी की ‘आपातकालीन-चिन्तन बैठक’ संपन्न


7. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा प्रतिनिधि मण्डल ने पीड़ित परिवार के साथ मुख्यमन्त्री के समक्ष दु:खड़ा रोया, मुख्यमन्त्री ने दिया मदद को पूर्ण आश्वासन

8. हरियाणा के 250 गरीब पिछड़े कश्यप परिवार सामूहिक आत्महत्या की कगार पर...!!!
250 कश्यप परिवारों पर पुलिस-प्रशासन ने ढ़ाया कहर


9. गत 15 मई, 2015 को फतेहपुर (झाड़सा) गुड़गाँव/हरियाणा के 250 गरीब परिवारों पर जिस तरह 2500 की पुलिस फौज ने बड़ी बर्बरता की...


10. विशेष सूचना महापंचायत : फतेहपुर (झाड़सा) गुड़गाँव के पीड़ित गरीब 250 गरीब परिवारों  को  न्याय दिलाने के लिए


11. 250 गरीब पिछड़े परिवारों का महापंचायत में ‘ऐलान-ए-जंग’!


12. कृपया कल ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ पर काली पट्टी बांधे और अपना विरोध दर्ज करवाएं!


13. क्या राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की कोई अहमियत है?


14. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा ने काली पट्टियां बांधकर मनाई महर्षि कश्यप जयन्ति



15. पिछड़ों को पिछड़ा बनाये रखने की संकीर्ण मानसिकता क्यों?/राजेश कश्यप


16. ओबीसी का कॉलम भी जोड़ने के लिए राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल से अनुरोध

17. विशेष रिपोर्ट : ‘असंवैधानिक जाट आरक्षण’ के विरोध में दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर महाविशाल धरना-प्रदर्शन


18. ‘जन लोकपाल बिल’ आन्दोलन को हरियाणा कश्यप राजपूत सभा ने दिया पूर्ण समर्थन


19. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा ने पौधारोपण करके किया अण्णा का समर्थन

20. देश में भ्रष्टाचार और मासूमों पर अत्याचार के लिए माफी मांगे सरकार : राजेश कश्यप


21. अण्णा के समर्थन में उतरीं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की महिलाएं


22. जय हो...लोकतंत्र जीता और भ्रष्टतंत्र हारा / राजेश कश्यप


23. ‘जन लोकपाल बिल’ आन्दोलन की सफलता पर हरियाणा कश्यप राजपूत सभा ने जमकर मनाया जश्न


24. फ्री में कम्प्यूटर कोर्स करो और तुरन्त रोजगार पाओ


25. ‘सामाजिक सद्भावना-सम्मान समारोह’ आयोजित


26. राजेश कश्यप ने बड़ौत (उत्तर प्रदेश में ) प्रस्तुत की समाज विकास की पाँच सूत्री रूपरेखा



27.सृष्टि के सृजक महर्षि कश्यप \ राजेश कश्यप

28. पंजाब केसरी के संपादक एवं उनकीं टीम का हृदय से आभार


29. ‘सृष्टि सृजक‘ महर्षि कश्यप का पौराणिक स्वरूप


30. ‘सामाजिक सद्भावना एवं विकास’ महासम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न

31. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक ने बड़ी धूमधाम से महर्षि कश्यप जयंती मनाई और दीप जलाये

32. जिला प्रधान राजेश कश्यप के नेतृत्व में सभा की जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा निर्माणाधीन धर्मशाला, महम में ‘कार-सेवा’ की गई


33. कश्यप राजपूत धर्मशाला, महम (रोहतक) का विधायक श्री आनंद सिंह दांगी ने किया शिलान्यास

34. ‘महर्षि कश्यप जयन्ती समारोह’ में आप सब सादर आमंत्रित हैं

35. ‘महर्षि कश्यप जयन्ति’ के सन्दर्भ में आवश्यक सूचनाएं।

36. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा द्वारा ‘कन्या-जननी मातृ सम्मान समारोह’ आयोजित

37. संशोधित विधान पर आपके विचार एवं सुझाव आमंत्रित हैं


38. शिक्षा, संघर्ष और संगठन किसी भी समाज के विकास का बुनियादी आधार : राजेश कश्यप


39. राज्य स्तरीय महर्षि कश्यप जयन्ती उत्सव अपरिहार्य कारणों से स्थगित


40. सरकार से अपील : बाढ़ में घिरे 100 छात्रों की जान बचाओ!


41. ‘हरियाणा कश्यप सूचना मंच’ बनाने के उद्देश्य


42 पिछड़ा वर्ग की एकता और जागरूकता को सलाम!


43. कन्या गुरूकुल संकल्प महायज्ञ


44. मुख्य प्रशासनिक कमेटी ने समाजहित में पास किए कई रचनात्मक एवं क्रांतिकारी प्रस्ताव प्रस्ताव

45. आओ समाज का करें नवनिर्माण हम !

46. अब ऑन रिकार्ड़ दीजिये अपने सुझाव/शिकायत और बनिये समाज विकास में भागीदार

47. ‘मेरा जीवन-संघर्ष’: राजेश कश्यप

48. अगर, सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर लेखों का अवलोकन करना है तो इस लिंक्स पर प्रमुख लेख आप आराम से पढ़ सकते हैं।



49. कश्यप की कलम से ---
http://kashyapkikalamse.blogspot.in/
wwwwwwwwwwwwwww






अगर समाज के माननीय नेतागण व तर्कशास्त्री भी इसी तरह अपना योगदान समाज के समक्ष स्पष्ट करें तो बड़ी कृपा होगी। 

आपका स्नेहाकांक्षी,
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’

समस्त समाज के नाम विनम्र अपील

समस्त समाज के नाम विनम्र अपील!
******************
आदरणीय प्रबुद्ध मित्रो! हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के उन तमाम प्रबुद्ध मित्रों का तहेदिल से आभार प्रकट करता हूँ, जिन्होंने समाजहित में विभिन्न माध्यमों से असीम स्नेह, सहयोग, समर्थन, आश्वासन एवं मार्गदर्शन दिया है। मैं पुनः स्पष्ट करना चाहता हूँ कि:-
1.मैं अपनी जिम्मेदारियों का निवर्हन पूरी निष्ठा एवं समर्पित भावना के साथ पूरे समाज के हित में करने का भरपूर प्रयास कर रहा हूँ। किसी व्यक्तिगत या पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर कोई बात नहीं कह रहा हूँ। जो भी कह रहा हूँ समाज के बीच पूरी मर्यादा एवं जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूँ।
2.युवा मित्रों से बार-बार आग्रह कर रहा हूँ कि वे आगे आएं और अपने समाज का नेतृत्व करें और अपने समाज को निष्ठा व समर्पित भावना से संवैधानिक एवं सामाजिक मर्यादाओं व मान्यताओं के अनुरूप आगे बढ़ाएं।
3.पैसे, बाहुबल, ड्रामेबाजी, स्वार्थी, कुत्सित, कुंठित और संकीर्ण मानसिकता रखने वाले ढ़ोंगी व फरेबी सामाजिक व राजनीतिक नेताओं को किनारे करके नई सोच, मर्यादित आचरण, संगठित भावना, कर्त्तव्यनिष्ठा और अंतिम छोर पर बैठे आम जनमानस के सुख-दुःख में भागीदारी की कसक रखने वाले लोगों को आगे बढ़कर काम करने का मौका मिले।
4.समाज को शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक आदि हर क्षेत्र में सशक्त करने वाली समाजसेवी प्रतिभाओं का सहयोग और मार्गदर्शन करें।
5.हर प्रदेश में अनेक सामाजिक संगठन हैं, वे अपनी झूठी आन व नाक का सवाल छोड़कर समाजहित में एक मंच पर आएं और समाजहित में सामूहिक निर्णय लें।
6.मैं पीछे की नहीं, आगे की सोच लेकर आगे बढ़ने का समर्थक हूँ। भूतकाल में किसने क्या, क्यों और कितना किया, यह मेरा मकसद नहीं है, भविष्य में क्या अच्छा होना चाहिए और कैसे हो सकता है, इसी पर अपना योगदान समाज के बीच देना चाहता हूँ।
आदरणीय मित्रों! मैंने किसी व्यक्ति, संस्था या संगठन को नीचा दिखाने, पीछे धकेलने, अपमानित करने या भ्रष्ट बताने के उद्देश्य से सामाजिक दायित्व को स्वीकार नहीं किया है। मैं किसी से व्यक्तिगत न कोई पूर्वाग्रह रखता हूँ और न ही ईर्ष्या या द्वेष रखता हूँ। मैं तो अपने समाज की उन्नति एवं विकास के लिए एक नई सामाजिक चेतना पैदा करने के लिए पिछले कुछ समय से सक्रिय हुआ हूँ। कृपा करके मुझे अन्य संकीर्ण विचारधारा के लोगों के साथ न तोलें। आज तक किसी गलत, भ्रष्ट, असंवैधानिक व अमर्यादित व्यक्ति, संस्था अथवा संगठन की कोई पैरवी नहीं की है। न ही उन लोगों के प्रति सहानुभूति रखता हूँ जो निजी स्वार्थपूर्ति व पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर हमारे समाज को तोड़ने के लिए साम-दाम-दण्ड-भेद की नीति के तहत दिनरात एक कर रहे हैं।
आदरणीय प्रबुद्ध मित्रों! हर व्यक्ति का अपना महत्व होता है। हर व्यक्ति में अपना गुण होता है। उनका यदि समाजहित में सदुपयोग हो जाये, इसी कामना एवं प्रयास के लिए समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन कर रहा हूँ। मैं पुनः स्पष्ट करना चाहता हूँ कि जब तक मैं इन भावनाओं के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सक्षम बना रहूँगा, आपके बीच बना रहूंगा और जब मुझे लगेगा कि मैं अपने दायित्वों का निर्वहन समाजहित में करने में असक्षम हूँ तो तत्काल आपसे क्षमा याचना के साथ दायित्वों से मुक्त हो जाऊंगा। लेकिन, तब तक कृपा करके मुझे समाज के नाम पर हो रही गन्दी राजनीति में धकेलने का कष्ट न करें। समाज में जो कुछ हो रहा है, मेरी आत्मा बेहद आहत है। मुझे समझ नहीं आता कि बहुबल कब बाहुबलियों, पैसे वालों, ढोंगी व ड्रामेबाजों की कैद से मुक्त होगा? निःसन्देह, इस सवाल का जवाब आपके पास है, यह आपके विवेक और साहस पर निर्भर है कि आप उसे किस रूप में जाहिर करें। लेकिन, इतना तय है कि समाज बदल रहा है और अब सबको जवाब देना ही पड़ेगा। इसी विनम्र अपील और सादर अभिवादन के साथ,
आपका स्नेहाकांक्षी,
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं.: 9416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com

बुधवार, 16 मार्च 2016

राष्ट्रीय पर्व के रूप में 24 मई को ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ और 5 अप्रैल को ‘महाराज निषादराज गुहा जयन्ती’ पर बन सकती है राष्ट्रीय सहमति !

राष्ट्र स्तरीय पर्व के रूप में 24 मई को ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ और 5 अप्रैल को ‘महाराज निषादराज गुहा जयन्ती’ पर बन सकती है राष्ट्रीय सहमति !
****************************
आदरणीय मित्रो! हम सब प्रयासरत हैं कि हमारे मान-सम्मान की प्रतीक ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ और ‘महाराज निषाद राज गुहा जयन्ती’ किसी तिथि विशेष को लेकर समाज में आपसी कटुता अथवा मतभेद का कारण न बने। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश आदि कई प्रदेश के प्रबुद्ध वर्गों व संगठनों से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप जो जानकारी सामने निकलकर आ रही है, उसके अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ की 24 मई पर सहमति सहमति बन सकती है। क्योंकि, हरियाणा व पंजाब में पिछले लंबे समय से 24 मई को ही महर्षि कश्यप जयन्ती मनाई जाती रही है। अब, उत्तर प्रदेश से भी कई प्रबुद्ध बुद्धिजीवियों एवं समाज के संगठनों से सकारात्मक सन्देश व जानकारियां मिल रही हैं कि वे भी अब 24 मई को ही ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ मनाएंगे। उत्तर प्रदेश व अन्य कई प्रदेशों में 5 अप्रैल को ‘महाराज निषाद राज गुहा जयन्ती’ मनाने की परंपरा रही है, लेकिन बाद में कुछ लोगों ने इसी दिन ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ मनाने की भी शुरूआत कर दी, जोकि गलत परंपरा का द्योतक बनी। कश्यप-निषाद-मल्लाह समाज की दो महान जयन्तियों को एक दिन करना, प्रबुद्ध लोगों को रास नहीं आ रहा है। दिल्ली व राजस्थान के अनेक प्रबुद्ध लोग भी अब इन तथ्यों पर गम्भीरता से विचार कर रहे हैं। संभावना है कि ये सज्जन भी जल्द ही 24 मई को राष्ट्रीय स्तर पर ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ मनाने के लिए आगे आ सकते हैं। 
इन सब समीकरणों से स्पष्ट हो रहा है कि कश्यप-निषाद-मल्लाह समाज के प्रबुद्ध लोग अपनी पुरानी मान्यताओं को बहाल करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष 5 अप्रैल को ‘महाराज निषादराज गुहा जयन्ती’ और 24 मई को ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ एक साथ मनाने के प्रबल पक्षधर हैं। यदि समाज की इन दो परम पावन जयन्तियों पर हमारे समाज के प्रबुद्ध लोग खुलकर आगे आएं और समाजहित में सकारात्मक पहल करते हुए इन दोनों तिथियों को सर्वव्यापी सहमती दें तो हमारा समाज की सामाजिक एवं राजनीतिक एकजुटता राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगी और हमारा समाज एक नई दिशा की तरफ अग्रसित होगा, ऐसा मेरा विश्वास है। इस सन्दर्भ में समाज के सभी छोटे-बड़े संगठनों को जल्द दिल्ली में संयुक्त रूप से राष्ट्रीय एकता सेमीनार आयोजित करना चाहिए और सर्वसम्मति से इन दोनों तिथियों पर अपनी मोहर लगानी चाहिए, यह मेरा सभी प्रबुद्ध लोगों एवं सामाजिक नेताओं से विनम्र निवेदन है।
आप भी कृपा करके समाजहित में अपने विचार या सुझाव जरूर देने का कष्ट कीजिये.
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 09416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com
www.kashyapsamaj.blogspot.in

मंगलवार, 15 मार्च 2016

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा 24 मई को ही मनाएगी ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा 24 मई को ही मनाएगी ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’
*************
आदरणीय मित्रो! एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) आगामी 24 मई को ही प्रदेश स्तर पर ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ मनाएगी। मैं यह भी स्पष्ट कर दूँ कि 5 अप्रैल के पानीपत कार्यक्रम के प्रति किसी तरह की हमारी कोई दुर्भावना नहीं है। इस कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं व्यक्तिगत तौरपर मैं आदरणीय रघुनाथ तंवर जी को दे चुका हूँ। मैंने तो यह नम्र अपील की थी कि बहुत लंबे समय से हरियाणा में प्रतिवर्ष 24 मई को ही ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ प्रदेश स्तर पर मनाई जाती रही है। यदि यह परंपरा बनी रहे तो समाजहित में होगी। वैसे भी, हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) ने बाकायदा प्रस्ताव पारित करके यह तिथि निर्धारित की हुई है। किस प्रदेश में किस तिथि को ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ मनाई जा रही है, यह सर्वविद्यित है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों के प्रबुद्ध कश्यप मित्रों के साथ लगातार संवाद जारी है और यह कोशिश की जा रही है कि सभी संगठन एवं प्रबुद्ध लोग राष्ट्रीय सम्मेलन बुलाएं और उसमें राष्ट्रीय स्तर पर ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ की एक तिथि तय करें। इस प्रस्ताव से हरकोई सहमत है। लेकिन, हमारा यह प्रयास अभी सफल नहीं हो पाया है। इसलिए, जहां जिस प्रदेश में जिस तिथि को महर्षि कश्यप जयन्ती का आयोजन हो रहा है, उसको नैतिक समर्थन है। चूंकि, हरियाणा में 24 मई को संवैधानिक व सामाजिक रूप से प्रस्ताव पारित करके ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ मनाने का निर्णय बहुत समय पहले लिया गया था। पिछले 10-15 वर्षों के दौरान समाज के संघर्षशील नेताओं, प्रबुद्ध लोगों और उर्जावान युवाओं ने इस जयंती को हरियाणा प्रदेश के कोने-कोने में पहुंचाने का कार्य किया। मैंने भी दैनिक हरिभूमि, दैनिक ट्रिब्यून, पंजाब केसरी, मिलाप आदि अनेक समाचार पत्रों, सौशल साईटों, ब्लॉग्स आदि में 24 मई/महर्षि कश्यप जयन्ती विशेष फीचर लेख लिखे और समाज के बीच महर्षि कश्यप जी की जीवनी जन-जन के बीच पहुंचाने की कोशिश की। इन लेखों की प्रतियां सार्वजनिक कार्यक्रमों में बांटी भी गई और पढ़ी भी गई। इस मामले में भाटों की सहायता भी ली गई। हरियाणा के राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम बड़े पैमाने पर 24 मई को ही ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ के रूप में ही आयोजित हुए हैं। अपवाद के तौरपर सभा ने एक बार 24 मई के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों के चलते दो सप्ताह के लिए टालने को विवश होना पड़ा था। लेकिन, जयन्ती प्रदेश भर के कोने-कोने में 24 मई को ही धूमधाम के साथ मनाई गई थी। उस समय यह स्पष्ट कर दिया गया था कि हमारी जयन्ती तो 24 मई को ही मनेगी, लेकिन सरकारी कार्यक्रम की औपचारिकता बाद में करने का निर्णय लिया गया था। लेकिन, इस अपवाद को परिपाटी नहीं बनने दिया गया और दोबारा ऐसे निर्णय न लेने का फैसला किया गया। कहने का अभिप्राय यह है कि अपवाद को छोड़कर हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) 24 मई को ही ‘महर्षि कश्यप जयन्ती’ मनाती आई है और जब तक इस तिथी में संवैधानिक रूप से नया प्रस्ताव या संशोधन नहीं होता है, तब तक सभा 24 मई को ही प्रदेश स्तर पर जयन्ती मनाएगी। बाकी अन्य संगठन किसी भी तिथि को महर्षि कश्यप जयन्ती मनाने को स्वतंत्र हैं। यदि कोई वर्ष के 365 दिन यह जयन्ती मनाना चाहे तो मना सकता है। लेकिन, मैंने तो 5 अपै्रल के सन्दर्भ में सिर्फ सुझावात्मक विनम्र अपील की थी। लेकिन, इस अपील पर मर्यादित जवाब देने की बजाय जिस तरह की बौखलाहट, अमर्यादित भाषा, विवेकहीनता, असहिष्णुता का परिचय दिया गया, वह सभ्य समाज के बीच सार्वजनिक है। मुझे व्यक्तिगत किसी से कोई द्वेष या ईर्ष्या या रंजिश कतई नहीं है। मैंने समाजहित में अपने नैतिक दायित्वों (बतौर सभा का प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता, सूचना अधिकारी) का पूरी ईमानारी, निष्ठा एवं समर्पित भावना के साथ निवर्हन किया है। जब तक मैं इस दायित्व के साथ बंधा हूँ, अपने दायित्वों का निवर्हन करता रहूंगा। मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि जब तक मौका मिला है तब तक कि ऐसे सुझाव व योगदान देता रहूं, जिससे समाज में व्यक्तिगत विद्वेष न फैले, स्वार्थी एवं संकीर्ण सोच का खात्मा हो, उदारवादी युवा अपने समाज का नेतृत्व करें, समाज समर्पित लोग सभा का नेतृत्व करें, हाशिये पर बैठे आखिरी व्यक्ति तक की सुध ली जाये, समाज समर्पित लोग समाज को आगे बढ़ाएं, समाज नई दिशा में आगे बढ़े। मुझे खुशी है इस दिशा में अच्छी प्रगति हो रही है। एक बार फिर विनम्र भाव के साथ स्पष्ट करना चाहता हूँ कि इस तरह के दायित्व निर्वहन में किसी सज्जन के दिल को ठेस पहुंची हो तो क्षमाप्रार्थी हूँ और भविष्य में पहंुचे तो अग्रिम क्षमा चाहता हूँ। लेकिन, मैं समर्पित एवं निष्ठा भाव के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने की ईमानदार कोशिश बराबर करता रहूंगा। इसके लिए चाहे मुझे शाबासी मिले अथवा गुस्सा झेलना पड़े। जब मुझे लगेगा कि मैं अपने दायित्वों का निहर्वन भलीभांति नहीं कर पा रहा हूँ तो आप सबको माफी के साथ अपना समर्पण कर दूंगा। आप सबके स्नेह, सहयोग, आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन की कामना के साथ आप सबका धन्यवाद एवं सादर आभार।
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)