बुधवार, 2 मार्च 2016

सादर श्रद्धांजली!!!

सादर श्रद्धांजली!!!
*************

हिंसक हुए जाट आन्दोलन के दौरान अनेक बिरादरी के लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनमें जीन्द जिले के गाँव छापर (सफीदों) बीर सिंह कश्यप जी भी शामिल थे। परमपिता परमात्मा पीड़ित परिवारों को यह असीम दुःख सहन करने की ताकत दे और दिवंगत आत्माओं को शांति दे। भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटना न घटे, ऐसी भगवान से प्रार्थना है। छत्तीस बिरादरी का भाईचारा कायम रखने और असामाजिक तत्वों व संकीर्ण सियासतदारों की कुटिल चालों को असफल करने में सभी अपना योगदान देना सुनिश्चित करें।

-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी।
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)


कोई टिप्पणी नहीं: