गुरुवार, 10 मार्च 2016

अति आवश्यक अधिसूचना


अति आवश्यक अधिसूचना
      आदरणीय मित्रों! ‘हरियाणा कश्यप राजपूत सभा’ (रजि. 184) की प्रशासनिक कार्यप्रणाली को पूर्णतः पारदर्शी बनाने, पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली को दुरूस्त करने, संवैधानिक प्रक्रियाओं की अनुपालना सुनिश्चित करने आदि कई रचनात्मक उद्देश्यों के लिए 13 सितम्बर, 2015 को गठित ‘मुख्य प्रशासनिक कमेटी’ के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया के आदेशानुसार यह ‘अति आवश्यक अधिसूचना’ जारी की जा रही है। इस अधिसूचना के तहत सार्वजनिक रूप से हर उस व्यक्ति से प्रामाणिक तथ्यों के साथ लिखित में अपनी भूमिका स्पष्ट करने का आग्रह किया जाता है, जो ‘मुख्य प्रशासनिक कमेटी’ के गठन से पूर्व ‘हरियाणा कश्यप राजपूत सभा’ (रजि. 184) या ‘हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र’ के किसी भी प्रशासनिक पद पर रहने का दावा करता है। यह दावा लिखित रूप में प्रमाणिक दस्तावेजों के साथ अधिसूचना जारी होने के पन्द्रह दिन के अन्दर कमेटी के मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया को प्रस्तुत करना अति अनिवार्य है। इस अवधि के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी दावे को स्वीकार नहीं किया जायेगा। संवैधानिक नियमों की पालना हेतु अधिसूचना की प्रति सार्वजनिक रूप से जारी की जा रही है। अधिक जानकारी के लिए अपने समाज के ब्लॉग को http://kashyapsamaj.blogspot.in देखा जा सकता है।
नोट: इस अधिसूचना के सन्दर्भ में आपके क्या विचार हैं, बेहिचक जरूर से जरूर बतायें, ताकि समाजहित में आपके विचारों एवं सुझावों पर समुचित निर्णय लिया जा सके।

-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)।
मोबाईल नं.: 9416629889

कोई टिप्पणी नहीं: