24 मई, 2016 को हरियाणा में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय भव्य "सृष्टि सृजक महर्षि कश्यप जयंती" समारोह के बारे में विचार एवम् सुझाव आमंत्रित हैं.
************************
आदरणीय प्रबुद्ध कश्यप बंधुओं! प्रतिवर्ष की भाँति इस बार भी 24 मई को हरियाणा के कोने-कोने में सृष्टि सृजक एवम् सप्तऋषि "महर्षि कश्यप जयंती" बड़ी धूमधाम से मनाने जा रहे हैं. कश्यप समाज के इस महान एवम् प्रमुख पर्व को इस बार सप्ताह भर (18 मई से 24 मई 2016 तक) मनाये जाने की योजना है.
प्रस्तावित योजना के तहत 18 से 23 मई तक गॉंव, ब्लॉक व जिला स्तर पर सभी लोग "जयंती-उत्सव" मनायंगे और 24 मई, 2016 को प्रदेश स्तर पर भव्य "सृष्टि सृजक महर्षि कश्यप जयंती" समारोह आयोजित किया जायेगा.
इस संदर्भ में आप सब प्रबुद्ध मित्रों से सुझाव एवम् विचार सादर आमंत्रित हैं.
कृपया यह भी सुझाएं कि :-
1. इस बार प्रदेश स्तरीय जयंती समारोह कहाँ आयोजित किया जाये?
2. समारोह का मुख्य अतिथि किसे बनाया जाये? वह राजनीतिक हो या सामाजिक?
3. राजनीतिक स्तर पर आमंत्रित किया जाये तो किसे किया जाये और सामाजिक स्तर पर आमंत्रित किसे किया जाये?
4. मुख्य अतिथि के समक्ष अपने समाज की तरफ से क्या-क्या प्रस्ताव रखे जाने चाहियें?
5. इस समारोह में क्या-क्या कार्यक्रम रखे जाएं?
6. आप व्यक्तिगत रूप से इस भव्य महर्षि कश्यप जयंती समारोह को बहुपयोगी बनाने में क्या सहयोग कर सकते हैं?
नोट :-
प्रबुद्ध मित्रों! आपके विचारों और सुझावों पर बड़ी गंभीरता एवम् प्राथमिकता के आधार पर गौर किया जायेगा?
(आदेशानुसार : श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी,
अध्यक्ष,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184))
- राजेश कश्यप "टिटौली",
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी.
मोबाइल नं.: 9416629889
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें