गुरुवार, 24 मार्च 2016

सच्ची समाजसेवा वही, जहां "श्रेय" नहीं, "सेवाभाव" हो "सर्वोपरि"

सच्ची समाजसेवा वही, जहां "श्रेय" नहीं, "सेवाभाव" हो "सर्वोपरि"!
*****************
मैं उन सभी प्रबुद्ध समाजसेवी मित्रों का तहेदिल से अभिनंदन करता हूँ, जो दिनरात अपने समाज की उन्नति एवम् विकास के लिए समर्पित हैं. सच्ची समाजसेवा वही होती है, जहां "श्रेय" नहीं, "सेवाभाव" ही "सर्वोपरि" होती है! इस समय सच्चे मन से 5 अप्रैल, 2016 को पानीपत में आयोजित होने वाले "महर्षि प्रकाशोत्सव" को ऐतिहासिक सफलता दिलाने के लिए सबको अपना यथासंभव योगदान देना चाहिए. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल खट्टर जी होंगे और केंद्रीय मंत्री आदरणीया साध्वी निरंजन ज्योति जी की अध्यक्षता रहेगी. कार्यक्रम के संयोजक आदरणीय श्री रघुनाथ तंवर जी का इस समय बढ़ चढ़कर सहयोग करना ही हमारा परमोधर्म बनता है, क्योंकि यह हमारे समाज के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा का विषय है. कार्यक्रम की अपार सफलता ही हमारे समाज को नई दशा और दिशा देने वाली होगी.
इसलिए, सभी प्रबुद्ध मित्रों से विनम्र निवेदन है कि भले ही उनके नाम प्रचार सामग्री (पोस्टर, बैनर आदि) में न आ पाये हों, वे इसे अपनी प्रतिष्ठा का विषय न बनाएं. हमें यह कदापि नहीं भूलना चाहिये कि समाज की प्रतिष्ठा ही हम सबकी प्रतिष्ठा है. जब समाज की प्रतिष्ठा का सवाल हो तो हमें किन्तु, परंतु और ये, वो आदि और संगठन, दल आदि को छोड़कर नि:स्वार्थ भाव से यथासंभव सहयोग करना चाहिये. यही भावना हमारी समाजसेवा की असली कसौटी होती है. मुझे पूरा यकीन है कि हम सब इस कसौटी पर खरा उतरने की क्षमता रखते हैं और हम इसे आगामी 5 अप्रैल को सिद्ध करके दिखा भी देंगे...जय महर्षि कश्यप जी.
*****************
-राजेश कश्यप "टिटौली"
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी.
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)

कोई टिप्पणी नहीं: