शुक्रवार, 18 मार्च 2016

5 अप्रैल के ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ के सन्दर्भ में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर सकती है, बशर्ते...


5 अप्रैल  के ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’  के सन्दर्भ में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर सकती है, बशर्ते...
*******************************
आज आदरणीय रघुनाथ तंवर जी ने हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी से 5 अप्रैल के ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ से जुड़े संशयों पर स्पष्टीकरण एवं तल्ख हुए संवाद/मतभेद के सन्दर्भ में बात की है। उन्होंने यह आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही सोशल मीडिया के जरिये भी इसी सन्दर्भ में पोस्ट डालेंगे और समाज के बीच सारी स्थिति स्पष्ट करेंगे। यदि आदरणीय रघुनाथ तंवर जी ऐसा करते हैं, तो मुझे उम्मीद है कि हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) 5 अप्रैल  के ‘महर्षि प्रकाशोत्सव’ में सक्रिय भागीदारी लेने के सन्दर्भ में लिए गए अपने निर्णय पर पुनर्विचार करेगी और कश्यप समाज की एकता व कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए हर स्तर पर सहयोग एवं समन्वय का परिचय देगी।

आदरणीय रघुनाथ तंवर जी के स्पष्टीकरण के इंतजार में....

सादर.....

-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं.: 09416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com
www.kashyapsamaj.blogspot.in

कोई टिप्पणी नहीं: