बुधवार, 30 सितंबर 2015

अब ऑन रिकार्ड़ दीजिये अपने सुझाव/शिकायत और बनिये समाज विकास में भागीदार


अब ऑन रिकार्ड़ दीजिये अपने सुझाव/शिकायत और बनिये समाज विकास में भागीदार
****************************************************

आदरणीय मित्रो! समस्त समाज की सहभागिता एवं प्रशासनिक पारदर्शिता हेतू हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. नं. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी द्वारा कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं।

अब समाज का हर व्यक्ति समाज के विकास में अपना समुचित योगदान देना सुनिश्चित कर सकता है।

समाज विकास से सम्बंधित कोई रचनात्मक सुझाव हो अथवा किसी पदाधिकारी/व्यवस्था के प्रति कोई शिकायत हो तो उसे बेझिझक मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष की सेवा में लिखित रूप में दिया जा सकता है।

इसके लिए कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में एक ‘‘शिकायत/सुझाव पेटी’’ लगवाई गई है। कोई भी व्यक्ति इस पेटी में अपनी शिकायत अथवा सुझाव लिखित रूप में डाल सकता है।
 या फिर धर्मशाला के मुख्य कार्यालय में जमा करवाकर डायरी नंबर हाथोंहाथ प्राप्त कर सकता है।
अथवा
इस पते पर डाक द्वारा भेज सकता है:


श्री बलजीत सिंह मतौरिया,
अध्यक्ष,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.नं. 184),
कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र (हरियाणा)


यदि कोई व्यक्ति ऑनलाईन अपने विचार अथवा सुझाव देना चाहता है तो निम्नलिखित विकल्प अपना सकता है:-

www.kashyapsamaj.blogspot.in

email : rajeshtitoli@gmail.com

www.facebook.com/rkk100

Whats App No. 9416629889


किसी भी माध्यम से प्राप्त सभी सुझावों अथवा शिकायतों को पंजीकृत किया जायेगा और उनका पूरा रिकार्ड़ रजिस्टर में दर्ज किया जायेगा।

इसके बाद इन सब पर मुख्य प्रशासनिक कमेटी की मिटिंग में पूरी गम्भीरता के साथ गौर किया जायेगा। 
धन्यवाद।


(राजेश कश्यप)
मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी।
मोबाईल नं. 9416629889

शहीद भगत सिंह जी की स्मृति में रक्तदान शिविर

शहीद भगत सिंह जी की स्मृति में रक्तदान शिविर

28 सितम्बर को शहीद भगत सिंह जी की स्मृति में महर्षि दयानंद विश्वविद्धालय रोहतक में रक्तदान शिविर का आयोजन जय हिंद छात्र मोर्चा के तत्वाधान में किया गया , जिसका नेतृत्व आप पार्टी के नेता नवीन जय हिंद ने किया . इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि . नं . 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया थे.

एक सार्थक, सराहनीय एवं अनुकरनीय पहल


एक सार्थक, सराहनीय एवं अनुकरनीय पहल
*******************************************

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.नं. 184) के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री प्रवीण कश्यप जी ने आधिकारिक रूप से अपना इस्तीफ़ा लिखित में समाज के संरक्षक परम आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया को सौंप दिया है . ताकि सभा की आगामी सभी कार्यवाहियां कानूनी तौर तरीके से आगे बढाई जा सकें . श्री प्रवीण कश्यप जी ने अपने इस्तिफे के साथ ही उनके कार्यकाल का हर हिसाब किताब रिकार्ड सहित समाज को सहर्ष सौंपना स्वीकार किया है . साथ ही उन्होने समाज से अपील की है कि अब तक कोई भी प्रदेश प्रधान समाज की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है और सभी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं , उन्हें दोबारा चुनने की बजाये, किसी नये ईमानदार व समाज समर्पित युवा के हाथों में बागडोर सौंपे. इस नई पहल में कोई बाधा न आये, इसीलिये समाजहित में  उन्होने इस्तीफ़ा देने और सभी कोर्ट केस वापिस लेने का निर्णय लिया है . समाज संरक्षक श्री बलजीत सिंह मतौरिया ने प्रवीण कश्यप जी की इस पहल का स्वागत किया है और साथ ही समाज के अन्य सभी प्रदेश पदाधिकारिओं को आह्वान किया है कि वे भी लिखित में अपना इस्तीफ़ा अपने लेटर पैड पर लिखकर शिघ्रातिशीघ्र सौंप दें , ताकि समाज की नई वैधानिक कार्यकारिनी के चुनावों की कानूनी प्रक्रिया को तेजी से आगे बढाया जा सके .

बुधवार, 23 सितंबर 2015

संशोधित संविधान प्रस्ताव पर अपने विचार एवं सुझाव दें

संशोधित संविधान प्रस्ताव  पर अपने  विचार एवं सुझाव दें

परम आदरणीय मित्रो, सादर नमस्कार।

मित्रो ! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के मूल विधान में कुछ संशोधन प्रस्तावित किये गये हैं, जोकि आपकी सेवा में प्रस्तुत हैं। ये संशोधन मूल विधान में ही ‘रेखांकित/अंडर लाईन’ (Under Line) करके दर्शाये गये हैं। यह ‘प्रथम संविधान संशोधन, 2013’ के अन्तर्गत विचारार्थ रखे गये हैं, जिनके मूल उद्देश्य इस प्रकार हैं :

1. सभा के मूल विधान की कुछ खामियों और धाराओं की अस्पष्टता के चलते सभा के संचालन में आ रही परेशानियों को दूर करना।
2. सभा के कार्यों और समाज के प्रति उत्तरदायित्वों में पारदर्शिता लाना।
3. पदाधिकारियों को अनुशासनबद्ध बनाना और निरंकुश प्रवृत्ति से बचाना। साथ ही इन सभी पदाधिकारियों का सम्मान सुनिश्चित करना।
4. सभा को संभावित आपातकाल/विकट/विषम परिस्थितियों से बचाने के उपाय सुनिश्चित करना।
5. समाज के सर्वांगीण विकास, उन्नति, तरक्की एवं समृद्धि के लिए सभा की उपयोगिता बढ़ाना।

मित्रो! आपसे नम्र निवेदन है कि कृपा करके आप समाजहित में अपना थोड़ा सा समय निकालें और इन प्रस्तावित संशाधनों का अध्ययन करें। इसके बाद आप अपने अनमोल सुझावों और विचारों से लिखित रूप में पत्राचार/ईमेल/एसएमएस/फेसबुक आदि किसी भी विधि से अवगत करवाने का कष्ट करें। आपकी बड़ी मेहरबानी होगी। आपके जो भी विचार/सुझाव आयेंगे, उनका पूरा सम्मान होगा और सभा की आगामी राज्य स्तरीय बैठक में उन्हें रखा जायेगा। यदि आप उस बैठक में भाग लेने के इच्छुक हैं तो जरूर बताईयेगा, आपको सादर आमंत्रित किया जायेगा। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

राजेश कश्यप
मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी 

आप अपने विचार एवं सुझाव निम्नलिखित किसी भी माध्यम से भेज सकते हैं : 

पत्राचार हेतु पता 
राजेश कश्यप,
मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी;
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. नं. 184 ),
कश्यप भवन, पाना नं. 8, नजदीक शिव मन्दिर,
गाँव व डाकखाना. टिटौली,
जिला व तहसील. रोहतक
हरियाणा-124005

ईमेल: rajeshtitoli@gmail.com

वाट्स ऐप्प मोबाईल नं. 09416629889

www.facebook.com/rkk100

www.kashyapsamaj.blogspot.in

www.twitter.com/rajeshtitoli

नोट: यदि आप  इस इन प्रस्तावित संशोधनों की हार्ड कॉपी लेना चाहते हैं तो इस पते पर जाकर फोटोकॉपी करवाकर ले जा सकते हैं :

श्री जीता राम कश्यप 
संचालक,
कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरुक्षेत्र (हरियाणा)

 धन्यवाद मित्रो। सादर नमस्कार।

-: प्रस्तावित संशोधित विधान इस प्रकार है : - 








































सोमवार, 21 सितंबर 2015

हरियाणा कश्यप राजपूत समाज की हर जानकारी के लिए …

हरियाणा कश्यप राजपूत समाज की हर जानकारी के लिए … 

आदरणीय मित्रो ! हरियाणा कश्यप राजपूत समाज की हर जानकारी व अपडेट को  इन लिंकों पर तत्काल उपलब्ध करवाया जा रही है :

Whats App No. 9416629889 (कश्यप जागृति मंच)

 www.facebook.com/rkk100

www.kashyapsamaj.blogspot.in

www.twitter.com/rajeshtitoli

अत: आपसे नम्र निवेदन है की उपरोक्त लिंकों को क्लिक करके हरियाणा कश्यप राजपूत समाज से जुडी हर जानकारी/ गतिविधि  नियमित रूप  प्राप्त  करें , साथ ही अपनी प्रतिक्रिया, सुझाव आदि जरूर देंवें, ताकि समाजहित में उनका और प्रयोग किया जा सके.

नोट : जो मित्र  Whats App ग्रुप  "कश्यप जागृति मंच" से जुड़ना चाहते हैं तो वे अपना पूरा नाम, पता और Whats App No. अलग से Mobile No. 9416629889 पर भेजें।  

सामाजिक आहवान / अपील

सामाजिक आहवान / अपील 
***************************
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने कश्यप समाज के युवाओं से सामाजिक आहवान / अपील की है कि वे कश्यप समाज के विकास एवं भले के लिये आगे आयें. उन्हें समाज की सेवा का पूरा मौका दिया जायेगा और उनका पूरा सम्मान व सहयोग किया जायेगा . यदि आप वैचारिक योगदान देना चाहते हैं तो भी आपका स्वागत है. आप समाज विकास के सन्दर्भ में अपने रचनात्मक विचार दें . उन पर पूरी गंभीरता से गौर किया जायेगा . 
इसके साथ ही अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने समाज के लोगों से आग्रह किया है कि हाल फिलहाल समाज को सुचारू रूप से चलाने के लिये अस्थायी तौरपर जो पदाधिकारी सदस्य चुने गये हैं अथवा आगे चुने जायें, यदि किसी को उन पर कोई आपत्ति है तो वे अपनी आपत्ति पूरे नाम व पते के साथ पूरा विवरण  लिखकर अध्यक्ष महोदय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी की सेवा में  whats app या sms के जरिये इस मोबाइल नं. पर भेजें : 9416629889 या फिर email करें : rajeshtitoli@gmail.com पर . यदि आपकी शिकायत में दम हुआ तो उस सदस्य को तत्काल कार्यमुक्त कर दिया जायेगा .
(राजेश कश्यप )
मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी.
Mobile No.  9416629889 
email : rajeshtitoli@gmail.com

Best Opportunity in Social Work

समाजहित में योगदान देने का सुनहरा अवसर 
आदरणीय मित्रो ! समाजहित आप सबके सुझाव और चिन्तन एकदम काबिलेतारीफ़ है . साधुवाद है सबको . अब मुझे और भी उम्मीद जगी है कि हम सब कश्यप समाज को नई दिशा दे सकते हैं . जो भी कश्यप बन्धु समाजहित में सक्रिय व उल्लेखनीय योगदान देना चाहते हैं , वे अपना नाम और पूरा पता दें . उन्हें हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की मुख्य प्रशासनिक कमेटी की आगामी मीटिंग में सादर आमंत्रित किया जायेगा. यदि आपमें समाज विकास की सोच , जोश और जुनून नजर आया तो यकिनन आपको पूरा मौका दिया जायेगा . जिन आदरणीय मित्रों ने समाजहित के जो भी सुझाव दिये हैं या दिये जायेंगे, उन पर पूरी गंभीरता से गौर किया जायेगा . अब हर कार्य पूरी ईमानदारी और और पारदर्शी होगा . समाज को हर गतिविधि और निर्णयों से अवगत करवाया जायेगा . कोई भी निर्णय लेने से पहले सार्वजनिक मंच से आप सब लोगों की राय भी जरूर ली जायेगी . आपसे नम्र निवेदन है कि आप समाज के विकास के इस नये महानुष्ठान में अपनी सच्ची , समर्पित और पवित्र आहुति डालना जरूर सुनिश्चित करें . सादर.

जरूरी सूचना

जरूरी सूचना 
***************
आदरणीय कश्यप भाईयो और बहनों !
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. नं. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी की बैठक दिनांक 19 सितम्बर, 2015 को कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरुक्षेत्र में अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई . इस बैठक में समाज के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से पारित किये गये. मुख्य निर्णय निम्नलिखित हैं :-

1. कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरुक्षेत्र की देखरेख एवं वित्तीय मामलों को देखने के लिये एक तीन सदस्यीय अस्थायी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें 
1. श्री जय भगवान कश्यप , करनाल .
2. श्री देशराज कश्यप , कुरुक्षेत्र.
3. श्री महेश कश्यप , यमुनानगर .
को शामिल किया गया है .

2. इस तीन सदस्यीय कमेटी को निम्नलिखित कार्य एवं अधिकार सौंपे गये हैं : 
1. आज से पहले कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरुक्षेत्र के जितने भी खाते बैंको / सोसायटी में किसी भी कमेटी या व्यक्ति द्वाराखुलवाये गये थे, वह सब बंद करवाना एवं उन्हें फ्रीज करवाना .
2. इस कमेटी का Joint Account कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरुक्षेत्र के नाम से खुलवाना. 
3. धर्मशाला की दुकानों, कमरों व अन्य साधनों के माध्यम से जो आमदनी आयेगी, वह उपरोक्त तीनों सदस्य बैंक में जमा करवाते रहेंगे व अदायगी भी बैंक के माध्यम से करते रहेंगे.
4. यह तीन सदस्यीय कमेटी मुख्य प्रशासनिक कमेटी को लेखा जोखा व व्यवस्था बारे जवाबदेह होगी . अगर कमेटी की कोई भी शिकायत हो तो मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष को जनहित में पूरा अधिकार होगा कि कमेटी में फेरबदल कर सके अथवा कमेटी संबंधित धर्मशाला हित में कोई भी निर्णय ले सके.
5. उपरोक्त तीन सदस्यीय कमेटी व मुख्य प्रशासनिक कमेटी द्वारा श्री जीता राम कश्यप, पिहोवा (कुरुक्षेत्र) को कश्यप धर्मशाला कुरुक्षेत्र का संचालक /केयर टेकर नियुक्त किया गया है . 
6. धर्मशाला में जो भी सामान (सूचिनुसार) है, सभी सदस्यों ने चैक करके श्री जीता राम कश्यप को सौंप दिया गया .
7. धर्मशाला में आवश्यक्तानुसार कर्मचारी रखने का अधिकार श्री जीता राम कश्यप को होगा , जो उपरोक्त तीनों सदस्यों की सहमति से प्रयोग होगा .
8. धर्मशाला की रसीद बुक , वाउचर व अन्य स्टेशनरी का सामान छपवाकर तीनों/ दो कमेटी के सदस्यों के हस्ताक्षर के उपरांत जीता राम कश्यप को प्रयोग हेतु दी जाये  एवं पूर्ण रिकार्ड की जिम्मेदारी मुख्य प्रशासनिक कमेटी को दी जाये.

3. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के आगामी ब्लाक स्तरीय व प्रान्तीय कमेटी का चुनाव करवाने हेतु पूरे प्रान्त में सदस्यता अभियान शुरू किया जाये, जिसके लिये सदस्यता शुल्क 10 रुपये रखा गया.

4. आगामी मीटिंग की सूचना देने का अधिकार राजेश कश्यप (टिटोली) को होगा . जब तक आगामी चुनाव पूरे नहीं होंगे , तब तक यह अधिकार राजेश कश्यप टिटोली को होगा .

5. पूर्व में धर्मशाला कमेटी जो कार्य कर रही थी, उनसे हिसाब किताब व बकाया उनसे वसूल किया जाये व उनसे रिकार्ड भी तलब किया जाये. जैसे कि प्रवीण कश्यप जीन्द, प्रद्धुमन कश्यप जीन्द, जय राम कश्यप कुरुक्षेत्र आदि से भी लिया जाये.

(राजेश कश्यप)
 मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी.
Mobile No. 9416629889.

नेक मिशन

नेक मिशन
आदरणीय मित्रो ! आप सबके स्नेह , सहयोग और होन्सला अफ़जाई के लिये तहेदिल से सादर आभार एवं धन्यवाद . कुछ आदरणीय मित्रो की आलोचनात्मक प्रतिक्रियों, सन्देहों, आरोपों और विचारों को साधुवाद है . नि:संदेह उनके सवाल और आक्रोश बिलकुल वाजिब हैं . आदरणीय मित्रो ! मेरा मुख्य संकल्प  समाज को संगठित, सजग और स्वावलम्बी बनाने में अपना समुचित योगदान सुनिश्चित करना है . भूतकाल में जो भूलचूक जाने अनजाने समाज के प्रतिनिधियों  से हुई हैं , उनकी यथा संभव भरपाई करवाने और भविष्य में उन्हें न दोहराये जा सकने वाले तंत्र को विकसित करने का मुख्य प्रयास है . उम्मीद की नई किरणें प्रस्फुटित हुई हैं . समाज को गुटबाजी में धकेलने वाले और गंभीर विशेषणो से नवाजे जाने वाले कथित प्रतिनिधियों को एक साथ एक मंच पर बैठाने और उनसे हर सन्देहास्पद हिसाब का पूरा हिसाब देने के लिये सहमत करने में कामयाबी मिल चुकी है . समाजहित में एक पारदर्शी , वैधानिक और जिम्मेदार तंत्र की स्थापना करने के मिशन की यह अच्छी शुरुआत कही जा सकती है . आदरणीय समाजसेवी मित्रो, इस नेक मिशन में आपकी सच्ची व पवित्र आहूति की बेहद आवश्यकता है .

एक जरूरी सूचना

एक जरूरी सूचना 
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि . नं . 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत मतौरिया के आदेशानुसार कमेटी के सभी सदस्यों को सूचित किया जाता है की कल शनिवार , दिनांक 19 सितम्बर, 2015 को कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरुक्षेत्र में जो मीटिंग निर्धारित की गई है , वह पूर्व  निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगी . 
लेकिन भविष्य में जो भी मीटिंग होगी, अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया के लिखित आदेशों के बाद ही होगी और जिसकी आधिकारिक सूचना प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी के द्वारा जारी की जायेगी. कृपया समाजहित में लिये गये इस नये प्रावधान को कोई भी सदस्य अन्यथा न ले.
(राजेश कश्यप , मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी )

गुरुवार, 17 सितंबर 2015

राजेश कश्यप मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी नियुक्त

राजेश कश्यप 

राजेश कश्यप मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी नियुक्त 
युवा समाजसेवी राजेश कश्यप को तत्काल प्रभाव से हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.नं. 184) का प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया है। यह अधिसूचना जारी करते हुए मुख्य प्रशासनिक कमेटी हरियाणा के अध्यक्ष बलजीत सिंह मतौरिया ने बताया बताया कि भविष्य में सभा का मीडिया से सम्बंधित कार्य, दायित्व, अधिकार एवं शक्तियां प्रयोग करने का अधिकार केवल राजेश कश्यप को ही होगा। इसके साथ ही, राजेश कश्यप को सभा के प्रदेश प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी का अतिरिक्त दायित्व भी सौंपा गया है। श्री मतौरिया ने इस सन्दर्भ में स्पष्ट किया है कि भविष्य में राजेश कश्यप द्वारा जारी की गई सूचनाएं एवं जानकारियां ही आधिकारिक रूप से मान्य होंगी और सभा की तरफ से केवल उन्हें ही आधिकारिक बयान देने का अधिकार होगा। उल्लेखनीय है कि राजेश कश्यप लगभग डेढ़ दशक से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय हैं और गाँव टिटौली के स्थायी निवासी हैं। इससे पहले वे सभा के साहित्यिक एवं सांस्कृतिक सैल के चेयरमैन रह चुके थे और पिछले छह साल से रोहतक जिले के प्रधान बने हुए थे। उन्हें उल्लेखनीय समाजसेवा एवं रचनात्मक लेखन के लिए अब तक एक दर्जन से अधिक विशिष्ट सम्मान एवं पुरस्कार हासिल हो चुके हैं, जिनमें ‘गणतंत्र दिवस विशिष्ट सम्मान-2000’, ‘डॉ. अम्बेडकर फैलोशिप सम्मान-2003’, ‘सन्त कबीर सम्मान-2006’, ‘सीएसआर मिस्टर इंटेलेक्यूअल अवार्ड-2010’, ‘शहीद चन्द्रशेखर आजाद अवार्ड-2012’, ‘भास्कर ग्रीन आईडल अवार्ड-2012’,  ‘जागरण ब्लॉग मित्र अवार्ड-2013’, ‘सिम्मी मरवाह अवार्ड-2014’, ‘भारत मित्र मंच सम्मान अवार्ड-2014’, ‘प्रज्ञा साहित्य सम्मान-2015’ आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं। राजेश कश्यप की नई नियुक्ति का प्रदेश के सभी समाजसेवियों ने भारी स्वागत किया है और श्री कश्यप को हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी हैं। इधर, इस नियुक्ति के लिये राजेश कश्यप ने कमेटी के अध्यक्ष बलजीत सिंह मतौरिया एवं अन्य सभी समाजसेवियों का तहेदिल से आभार प्रकट किया है और उन्हें पूरा विश्वास दिलाया है कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाएंगे। 

Thanks to Dainik Haribhoomi, Dainik Bhaskar, Aaj Samaj and Amar Ujala






मंगलवार, 15 सितंबर 2015

चुनाव प्रचार - प्रसार में समुचित सहयोग हेतु


चुनाव प्रचार - प्रसार में समुचित सहयोग हेतु 
आदरणीय कश्यप मित्रों ! जो भी बहन या भाई  हरियाणा पंचायतीराज का किसी भी स्तर का चुनाव लड़ने जा रहे हैं , कृपया अपना पोस्टर या पम्फलेट या फ़िर पूरी जानकारी भेजने का कष्ट करें , ताकि उन्हें प्रचार - प्रसार में समुचित सहयोग दिया जा सके .
नोट : 1. उमीदवार के पक्ष में वोट डालने की अपील कई स्तर पर की जायेगी और उसका विवरण समाज के ब्लोग www.kashyapsamaj.blogspot.in पर बिल्कुल फ्री में डाला जायेगा .

2. यदि आपकी बजाय आपका परिचित मित्र अथवा रिश्तेदार चुनाव लड़ रहा / रही है तो उनका विवरण भी आप भेज सकते हैं .