नेक मिशन
आदरणीय मित्रो ! आप सबके स्नेह , सहयोग और होन्सला अफ़जाई के लिये तहेदिल से सादर आभार एवं धन्यवाद . कुछ आदरणीय मित्रो की आलोचनात्मक प्रतिक्रियों, सन्देहों, आरोपों और विचारों को साधुवाद है . नि:संदेह उनके सवाल और आक्रोश बिलकुल वाजिब हैं . आदरणीय मित्रो ! मेरा मुख्य संकल्प समाज को संगठित, सजग और स्वावलम्बी बनाने में अपना समुचित योगदान सुनिश्चित करना है . भूतकाल में जो भूलचूक जाने अनजाने समाज के प्रतिनिधियों से हुई हैं , उनकी यथा संभव भरपाई करवाने और भविष्य में उन्हें न दोहराये जा सकने वाले तंत्र को विकसित करने का मुख्य प्रयास है . उम्मीद की नई किरणें प्रस्फुटित हुई हैं . समाज को गुटबाजी में धकेलने वाले और गंभीर विशेषणो से नवाजे जाने वाले कथित प्रतिनिधियों को एक साथ एक मंच पर बैठाने और उनसे हर सन्देहास्पद हिसाब का पूरा हिसाब देने के लिये सहमत करने में कामयाबी मिल चुकी है . समाजहित में एक पारदर्शी , वैधानिक और जिम्मेदार तंत्र की स्थापना करने के मिशन की यह अच्छी शुरुआत कही जा सकती है . आदरणीय समाजसेवी मित्रो, इस नेक मिशन में आपकी सच्ची व पवित्र आहूति की बेहद आवश्यकता है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें