समाजहित में योगदान देने का सुनहरा अवसर
आदरणीय मित्रो ! समाजहित आप सबके सुझाव और चिन्तन एकदम काबिलेतारीफ़ है . साधुवाद है सबको . अब मुझे और भी उम्मीद जगी है कि हम सब कश्यप समाज को नई दिशा दे सकते हैं . जो भी कश्यप बन्धु समाजहित में सक्रिय व उल्लेखनीय योगदान देना चाहते हैं , वे अपना नाम और पूरा पता दें . उन्हें हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की मुख्य प्रशासनिक कमेटी की आगामी मीटिंग में सादर आमंत्रित किया जायेगा. यदि आपमें समाज विकास की सोच , जोश और जुनून नजर आया तो यकिनन आपको पूरा मौका दिया जायेगा . जिन आदरणीय मित्रों ने समाजहित के जो भी सुझाव दिये हैं या दिये जायेंगे, उन पर पूरी गंभीरता से गौर किया जायेगा . अब हर कार्य पूरी ईमानदारी और और पारदर्शी होगा . समाज को हर गतिविधि और निर्णयों से अवगत करवाया जायेगा . कोई भी निर्णय लेने से पहले सार्वजनिक मंच से आप सब लोगों की राय भी जरूर ली जायेगी . आपसे नम्र निवेदन है कि आप समाज के विकास के इस नये महानुष्ठान में अपनी सच्ची , समर्पित और पवित्र आहुति डालना जरूर सुनिश्चित करें . सादर.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें