सोमवार, 21 सितंबर 2015

सामाजिक आहवान / अपील

सामाजिक आहवान / अपील 
***************************
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने कश्यप समाज के युवाओं से सामाजिक आहवान / अपील की है कि वे कश्यप समाज के विकास एवं भले के लिये आगे आयें. उन्हें समाज की सेवा का पूरा मौका दिया जायेगा और उनका पूरा सम्मान व सहयोग किया जायेगा . यदि आप वैचारिक योगदान देना चाहते हैं तो भी आपका स्वागत है. आप समाज विकास के सन्दर्भ में अपने रचनात्मक विचार दें . उन पर पूरी गंभीरता से गौर किया जायेगा . 
इसके साथ ही अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने समाज के लोगों से आग्रह किया है कि हाल फिलहाल समाज को सुचारू रूप से चलाने के लिये अस्थायी तौरपर जो पदाधिकारी सदस्य चुने गये हैं अथवा आगे चुने जायें, यदि किसी को उन पर कोई आपत्ति है तो वे अपनी आपत्ति पूरे नाम व पते के साथ पूरा विवरण  लिखकर अध्यक्ष महोदय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी की सेवा में  whats app या sms के जरिये इस मोबाइल नं. पर भेजें : 9416629889 या फिर email करें : rajeshtitoli@gmail.com पर . यदि आपकी शिकायत में दम हुआ तो उस सदस्य को तत्काल कार्यमुक्त कर दिया जायेगा .
(राजेश कश्यप )
मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी.
Mobile No.  9416629889 
email : rajeshtitoli@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं: