बुधवार, 30 सितंबर 2015

एक सार्थक, सराहनीय एवं अनुकरनीय पहल


एक सार्थक, सराहनीय एवं अनुकरनीय पहल
*******************************************

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.नं. 184) के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री प्रवीण कश्यप जी ने आधिकारिक रूप से अपना इस्तीफ़ा लिखित में समाज के संरक्षक परम आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया को सौंप दिया है . ताकि सभा की आगामी सभी कार्यवाहियां कानूनी तौर तरीके से आगे बढाई जा सकें . श्री प्रवीण कश्यप जी ने अपने इस्तिफे के साथ ही उनके कार्यकाल का हर हिसाब किताब रिकार्ड सहित समाज को सहर्ष सौंपना स्वीकार किया है . साथ ही उन्होने समाज से अपील की है कि अब तक कोई भी प्रदेश प्रधान समाज की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है और सभी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं , उन्हें दोबारा चुनने की बजाये, किसी नये ईमानदार व समाज समर्पित युवा के हाथों में बागडोर सौंपे. इस नई पहल में कोई बाधा न आये, इसीलिये समाजहित में  उन्होने इस्तीफ़ा देने और सभी कोर्ट केस वापिस लेने का निर्णय लिया है . समाज संरक्षक श्री बलजीत सिंह मतौरिया ने प्रवीण कश्यप जी की इस पहल का स्वागत किया है और साथ ही समाज के अन्य सभी प्रदेश पदाधिकारिओं को आह्वान किया है कि वे भी लिखित में अपना इस्तीफ़ा अपने लेटर पैड पर लिखकर शिघ्रातिशीघ्र सौंप दें , ताकि समाज की नई वैधानिक कार्यकारिनी के चुनावों की कानूनी प्रक्रिया को तेजी से आगे बढाया जा सके .

कोई टिप्पणी नहीं: