संशोधित संविधान प्रस्ताव पर अपने विचार एवं सुझाव दें
परम आदरणीय मित्रो, सादर नमस्कार।
मित्रो
! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के मूल विधान में कुछ संशोधन
प्रस्तावित किये गये हैं, जोकि आपकी सेवा में प्रस्तुत हैं। ये संशोधन मूल
विधान में ही ‘रेखांकित/अंडर लाईन’ (Under Line) करके दर्शाये गये हैं। यह
‘प्रथम संविधान संशोधन, 2013’ के अन्तर्गत विचारार्थ रखे गये हैं, जिनके
मूल उद्देश्य इस प्रकार हैं :
1. सभा के मूल विधान की कुछ खामियों और धाराओं की अस्पष्टता के चलते सभा के संचालन में आ रही परेशानियों को दूर करना।
2. सभा के कार्यों और समाज के प्रति उत्तरदायित्वों में पारदर्शिता लाना।
3. पदाधिकारियों को अनुशासनबद्ध बनाना और निरंकुश प्रवृत्ति से बचाना। साथ ही इन सभी पदाधिकारियों का सम्मान सुनिश्चित करना।
4. सभा को संभावित आपातकाल/विकट/विषम परिस्थितियों से बचाने के उपाय सुनिश्चित करना।
5. समाज के सर्वांगीण विकास, उन्नति, तरक्की एवं समृद्धि के लिए सभा की उपयोगिता बढ़ाना।
मित्रो!
आपसे नम्र निवेदन है कि कृपा करके आप समाजहित में अपना थोड़ा सा समय
निकालें और इन प्रस्तावित संशाधनों का अध्ययन करें। इसके बाद आप अपने अनमोल
सुझावों और विचारों से लिखित रूप में पत्राचार/ईमेल/एसएमएस/फेसबुक आदि
किसी भी विधि से अवगत करवाने का कष्ट करें। आपकी बड़ी मेहरबानी होगी। आपके
जो भी विचार/सुझाव आयेंगे, उनका पूरा सम्मान होगा और सभा की आगामी राज्य
स्तरीय बैठक में उन्हें रखा जायेगा। यदि आप उस बैठक में भाग लेने के इच्छुक
हैं तो जरूर बताईयेगा, आपको सादर आमंत्रित किया जायेगा। आपका बहुत-बहुत
धन्यवाद।
राजेश कश्यप
मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी
आप अपने विचार एवं सुझाव निम्नलिखित किसी भी माध्यम से भेज सकते हैं :
पत्राचार हेतु पता
राजेश कश्यप,
मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी;
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. नं. 184 ),
कश्यप भवन, पाना नं. 8, नजदीक शिव मन्दिर,
गाँव व डाकखाना. टिटौली,
जिला व तहसील. रोहतक
हरियाणा-124005
ईमेल: rajeshtitoli@gmail.com
वाट्स ऐप्प मोबाईल नं. 09416629889
www.facebook.com/rkk100
www.kashyapsamaj.blogspot.in
www.twitter.com/rajeshtitoli
नोट: यदि आप इस इन प्रस्तावित संशोधनों की हार्ड कॉपी लेना चाहते हैं तो इस पते पर जाकर फोटोकॉपी करवाकर ले जा सकते हैं :
श्री जीता राम कश्यप
संचालक,
कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
धन्यवाद मित्रो। सादर नमस्कार।
-: प्रस्तावित संशोधित विधान इस प्रकार है : -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें