हरियाणा पंचायतीराज चुनाव जरूर लड़ें
आदरणीय कश्यप मित्रों . हरियाणा पंचायतीराज चुनावों के प्रथम चरण के नामांकन शुरू हो चुके हैं . यदि आप चुनाव लड़ने में सक्षम अथवा इच्छुक हैं तो जीत हार की परवाह किये बिना जरुर चुनाव लडिये . समाज आपका स्वागत , सहयोग और सम्मान करेगा . यदि आप चुनाव से संबंधित कोई भी कानूनी सलाह अथवा जानकारी चाहते हैं तो समाज के गौरवमयी समाजसेवी श्री प्रताप कश्यप जी ( बी.डी.ओ .) से 9416086700 पर बेहिचक सम्पर्क कर सकते हैं . धन्यवाद.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें