मंगलवार, 15 सितंबर 2015

समाज के शुभचिंतकों, बुद्धिजिवियों और सक्रिय समाजसेवियों से आहवान


समाज के शुभचिंतकों, बुद्धिजिवियों और सक्रिय समाजसेवियों से आहवान

आदरणीय मित्रों , हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि .नं . 184) समाजहित में अति महत्वपूर्ण बदलाव के बहुप्रतिक्षित दौर में पहुँच चुकी है . गत 13 सितम्बर 2015 से एक 21 सदस्यीय गवर्निंग कमेटी अस्तित्व में आ चुकी है . कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया ने उन सभी समाज के शुभचिंतकों, बुद्धिजिवियों और सक्रिय समाजसेवियों से आहवान किया है कि यदि वे समाज के विकास में अपना योगदान किसी भी रूप में देना चाहते हैं तो वे अपना नाम, मोबाईल नं . और पूरा पता निम्नलिखित किसी भी माध्यम से दर्ज करवायें, ताकि उन्हें सभा की आगामी विशेष बैठक में शामिल होने का मौका दिया जा सके :-

1. www.facebook.com/rkk100 पर या  इस पोस्ट के नीचे comments box में .

2. SMS : Mob. No. 9416629889

3. Whats App No. : 9416629889

4. www.kashyapsamaj.blogspot.in 

5. email : rajeshtitoli@gmail.com 

नोट : यदि आप सिर्फ लिखित में ही अपने विचार , सुझाव , शिकायत अथवा कोई भी जानकारी देना चाहें तो भी आपका स्वागत है .

कोई टिप्पणी नहीं: