जरूरी सूचना
***************
आदरणीय कश्यप भाईयो और बहनों !
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. नं. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी की बैठक दिनांक 19 सितम्बर, 2015 को कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरुक्षेत्र में अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई . इस बैठक में समाज के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय सर्वसम्मति से पारित किये गये. मुख्य निर्णय निम्नलिखित हैं :-
1. कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरुक्षेत्र की देखरेख एवं वित्तीय मामलों को देखने के लिये एक तीन सदस्यीय अस्थायी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें
1. श्री जय भगवान कश्यप , करनाल .
2. श्री देशराज कश्यप , कुरुक्षेत्र.
3. श्री महेश कश्यप , यमुनानगर .
को शामिल किया गया है .
2. इस तीन सदस्यीय कमेटी को निम्नलिखित कार्य एवं अधिकार सौंपे गये हैं :
1. आज से पहले कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरुक्षेत्र के जितने भी खाते बैंको / सोसायटी में किसी भी कमेटी या व्यक्ति द्वाराखुलवाये गये थे, वह सब बंद करवाना एवं उन्हें फ्रीज करवाना .
2. इस कमेटी का Joint Account कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरुक्षेत्र के नाम से खुलवाना.
3. धर्मशाला की दुकानों, कमरों व अन्य साधनों के माध्यम से जो आमदनी आयेगी, वह उपरोक्त तीनों सदस्य बैंक में जमा करवाते रहेंगे व अदायगी भी बैंक के माध्यम से करते रहेंगे.
4. यह तीन सदस्यीय कमेटी मुख्य प्रशासनिक कमेटी को लेखा जोखा व व्यवस्था बारे जवाबदेह होगी . अगर कमेटी की कोई भी शिकायत हो तो मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष को जनहित में पूरा अधिकार होगा कि कमेटी में फेरबदल कर सके अथवा कमेटी संबंधित धर्मशाला हित में कोई भी निर्णय ले सके.
5. उपरोक्त तीन सदस्यीय कमेटी व मुख्य प्रशासनिक कमेटी द्वारा श्री जीता राम कश्यप, पिहोवा (कुरुक्षेत्र) को कश्यप धर्मशाला कुरुक्षेत्र का संचालक /केयर टेकर नियुक्त किया गया है .
6. धर्मशाला में जो भी सामान (सूचिनुसार) है, सभी सदस्यों ने चैक करके श्री जीता राम कश्यप को सौंप दिया गया .
7. धर्मशाला में आवश्यक्तानुसार कर्मचारी रखने का अधिकार श्री जीता राम कश्यप को होगा , जो उपरोक्त तीनों सदस्यों की सहमति से प्रयोग होगा .
8. धर्मशाला की रसीद बुक , वाउचर व अन्य स्टेशनरी का सामान छपवाकर तीनों/ दो कमेटी के सदस्यों के हस्ताक्षर के उपरांत जीता राम कश्यप को प्रयोग हेतु दी जाये एवं पूर्ण रिकार्ड की जिम्मेदारी मुख्य प्रशासनिक कमेटी को दी जाये.
3. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के आगामी ब्लाक स्तरीय व प्रान्तीय कमेटी का चुनाव करवाने हेतु पूरे प्रान्त में सदस्यता अभियान शुरू किया जाये, जिसके लिये सदस्यता शुल्क 10 रुपये रखा गया.
4. आगामी मीटिंग की सूचना देने का अधिकार राजेश कश्यप (टिटोली) को होगा . जब तक आगामी चुनाव पूरे नहीं होंगे , तब तक यह अधिकार राजेश कश्यप टिटोली को होगा .
5. पूर्व में धर्मशाला कमेटी जो कार्य कर रही थी, उनसे हिसाब किताब व बकाया उनसे वसूल किया जाये व उनसे रिकार्ड भी तलब किया जाये. जैसे कि प्रवीण कश्यप जीन्द, प्रद्धुमन कश्यप जीन्द, जय राम कश्यप कुरुक्षेत्र आदि से भी लिया जाये.
(राजेश कश्यप)
मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी.
Mobile No. 9416629889.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें