अब ऑन रिकार्ड़ दीजिये अपने सुझाव/शिकायत और बनिये समाज विकास में भागीदार
****************************************************
****************************************************
आदरणीय मित्रो! समस्त समाज की सहभागिता एवं प्रशासनिक पारदर्शिता हेतू हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. नं. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी द्वारा कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाये गए हैं।
अब समाज का हर व्यक्ति समाज के विकास में अपना समुचित योगदान देना सुनिश्चित कर सकता है।
समाज विकास से सम्बंधित कोई रचनात्मक सुझाव हो अथवा किसी पदाधिकारी/व्यवस्था के प्रति कोई शिकायत हो तो उसे बेझिझक मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष की सेवा में लिखित रूप में दिया जा सकता है।
इसके लिए कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में एक ‘‘शिकायत/सुझाव पेटी’’ लगवाई गई है। कोई भी व्यक्ति इस पेटी में अपनी शिकायत अथवा सुझाव लिखित रूप में डाल सकता है।
या फिर धर्मशाला के मुख्य कार्यालय में जमा करवाकर डायरी नंबर हाथोंहाथ प्राप्त कर सकता है।
अथवा
इस पते पर डाक द्वारा भेज सकता है:
श्री बलजीत सिंह मतौरिया,
अध्यक्ष,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.नं. 184),
कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र (हरियाणा)
यदि कोई व्यक्ति ऑनलाईन अपने विचार अथवा सुझाव देना चाहता है तो निम्नलिखित विकल्प अपना सकता है:-
www.kashyapsamaj.blogspot.in
email : rajeshtitoli@gmail.com
www.facebook.com/rkk100
Whats App No. 9416629889
किसी भी माध्यम से प्राप्त सभी सुझावों अथवा शिकायतों को पंजीकृत किया जायेगा और उनका पूरा रिकार्ड़ रजिस्टर में दर्ज किया जायेगा।
इसके बाद इन सब पर मुख्य प्रशासनिक कमेटी की मिटिंग में पूरी गम्भीरता के साथ गौर किया जायेगा।
धन्यवाद।
(राजेश कश्यप)
मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी।
मोबाईल नं. 9416629889
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें