सोमवार, 28 मार्च 2011

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा ने ‘हरियाणा पिछड़ा वर्ग एकता मंच’ को दिया पूर्ण समर्थन

 हरियाणा कश्यप राजपूत सभा ने ‘हरियाणा पिछड़ा वर्ग एकता मंच’ को  दिया पूर्ण समर्थन
सरपरस्त बाबा बलजीत सिंह मतौरिया सम्मलेन को संबोधित  करते हुए 

२७ मार्च, २०११, रविवार को सैनी समाज एकता मंच द्वारा आयोजित ‘पिछड़ा वर्ग मिलन समारोह’ में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा ने सक्रिय भागीदारी की। सैनी एकता मंच के प्रदेशाध्यक्ष श्री अनील सैनी के निमन्त्रण पर हरियाणा कश्यप समाज के लोगों ने भारी संख्या में ‘पिछड़ा वर्ग मिलन समारोह’ में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य मंच पर कश्यप समाज की तरफ से कश्यप समाज के सरपरस्त बाबा बलजीत सिंह मतौरिया, प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुन्दर सिंह कश्यप और जिला रोहतक के प्रधान श्री राजेश कश्यप विशेष तौरपर उपस्थित थे। समारोह में समारोह संयोजक एवं मुख्य वक्ता श्री अनील सैनी ने पिछड़ा वर्ग की सभी जातियों के प्रतिनिधियों को पगड़ी भेंट करके सम्मानित किया। कश्यप समाज के प्रतिनिधि के तौरपर सरपरस्त बाबा बलजीत सिंह मतौरिया को पगड़ी बांधी गई।
समारोह में पिछड़ा वर्ग की सभी जातियों के नेताओं, संगठनों, पदाधिकारियों एवं लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। समारोह के दौरान पिछड़ा वर्ग के सभी नेताओं ने मिलकर, एक संयुक्त रूप से ‘हरियाणा पिछड़ा वर्ग एकता मंच’ का गठन किया और निर्णय लिया कि भविष्य में पिछड़ा वर्ग से सम्बंधित किसी भी मुद्दे पर कोई भी निर्णय इस नए मंच के बैनर तले ही लिया जाएगा। इस मंच का पिछड़े वर्ग का सभी जातियों के प्रतिनिधियों ने अपना हर तरह से सहयोग एवं समर्थन देने व पिछड़े वर्ग के कल्यार्थ एकजूट होकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की तरफ से प्रतिनिधित्व करते हुए सरपरस्त बलजीत सिंह मतौरिया ने अपने विशेष उद्बोधन में कहा कि पिछड़ा वर्ग, आज भी पिछड़ा हुआ है। ये हमारी मूल समस्या है। सामाजिक व्यवस्था के अन्दर प्रत्येक वर्ग को जीवन-यापन, सम्मान व अपना-अपना स्थान चाहिए। लेकिन सभी सरकारें इस मामले में भेदभाव बरतती आ रही हैं। बाबा बलजीत सिंह मतौरिया ने समाज को चेताते हुए कहा कि यदि पिछड़ा वर्ग का प्रत्येक भाई अब भी नहीं जागेगा, तो आगे उनका जो हाल होगा, उसके बारे में सहज सोचा जा सकता है। श्री मतौरिया ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों की सरकारें एक सुनियोजित तरीके से हमारे साथ छलावा करती आ रही हैं। उन्होनंे कहा कि जिस प्रकार एक चालाक व धुर्त आदमी ने एक भैंस के बंटवारे के दौरान भोले व्यक्ति को कहा कि भैंस का अगला भाग तेरा और पिछला मेरा, उसी प्रकार सत्ता में बैठने वाले लोग पिछड़ा वर्ग के साथ छल-कपट करते आ रहे हैं।
बाबा बलजीत मतौरिया ने कहा कि आज का यह समारोह एक छोटा सा जलजला है। यह भविष्य में सुनामी का रूप ले लेगा, जिसमें छल-कपट करने वाले लोगों बिसातें और भ्रष्टाचार की इमारतें तिनके की तरह बह जाएंगी। श्री मतौरिया ने पिछड़ा वर्ग के सभी लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि कि सभी भाईयों को कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि पिछड़ा वर्ग को एक सशक्त नेता की कमी खल रही थी। लेकिन छोटे भाई अनील सैनी के रूप में वह कमी पूरी होती दिखाई दे रही है। अंत में बाबा बलजीत सिंह मतौरिया ने का कि मैं कश्यप समाज की तरफ से ही नहीं व्यक्तिगत रूप से भी कहता हूँ कि भाई अनील सैनी ने जिस प्रकार से मेहनत की है, आज तक का आपका काम देखा है, बचपन से आपको जानता हूँ, वह काबिले तारिफ है। हम आपके अन्दर समाज का भविष्य देखते हैं। आपने पगड़ी बांधकर कश्यप समाज को जो सम्मान दिया, उसके लिए समाज आभारी है। चूंकि पगड़ी सम्मान का प्रतीक है तो मैं भी सम्मान एवं समर्थन के प्रतीक के रूप में आपको अपनी पगड़ी भेंट करते हुए अपना आशीर्वाद देता हूँ। इसके साथ ही आश्वासन देता हूँ कि भविष्य में भी मेरा आशीर्वाद उनके साथ बना रहेगा।

 प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुंदर सिंह aकश्यप सम्मारोह को संबोधित करते हुए 

समारोह को हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुन्दर सिंह कश्यप ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में सत्ता में बैठने वाली सरकारों द्वारा पिछड़ा वर्ग से किए गए छद्म भेदभावों एवं छल-कपटों का उल्लेख करते हुए, गम्भीर एवं सनसनीखेज खुलासे किए। श्री सुन्दर सिंह कश्यप ने भी ‘हरियाणा पिछड़ा वर्ग एकता मंच’ गठित करने पर बधाई दी एवं कश्यप समाज की तरफ से स्वागत करते हुए अपना भरपूर समर्थन देने का आश्वासन दिया।

   जिला रोहतक के प्रधान श्री राजेश कश्यप बाबा जियोतिबा फुले को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए 

इससे पूर्व हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के जिला रोहतक के प्रधान श्री राजेश कश्यप ने सैनी समाज के अग्रज एवं क्रांतिकारी समाज सुधारक बाबा ज्योतिबा फूले को उनकीं १२०वीं जयन्ति पर पुष्प अर्पित किए और समारोह में पहुंचे पिछड़ा वर्ग के सभी लोगों से आह्वान किया कि वे अपने महान नेताओं, समाज सुधारकों एवं ऋषि-मुनियों को नित्य स्मरण करना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के जिला सोनीपत के प्रधान श्री जयभगवान कश्यप, जिला रोहतक के सचिव श्री जयभगवान कश्यप सहित कई पदाधिकारी भी उपस्थित थे।


सरपरस्त बाबा बलजीत सिंह मतौरिया का भाषण देखने व सुनने के लिए ऊपर के बॉक्स को क्लीक करें

शुक्रवार, 25 मार्च 2011

‘हरियाणा पिछड़ा वर्ग मिलन समारोह’ के लिए सादर आमंत्रण



आदरणीय कश्यप भाईयो और बहनों

जय महर्षि कश्यप जी की।

आपको सादर सूचित किया जाता है कि कल दिनांक २७ मार्च, २०११ को नई अनाज मण्डी, रोहतक रोड़, जिला जीन्द में एक प्रदेश स्तरीय ‘हरियाणा पिछड़ा वर्ग मिलन समारोह’ आयोजित होने जा रहा है। इस ‘हरियाणा पिछड़ा वर्ग मिलन समारोह’ के संयोजक श्री अनील सैनी ने कश्यप समाज को भी सादर आमंत्रित किया है। अत: मैं सभी कश्यप बन्धुओं से सविनय निवेदन करता हूँ कि वे अपने इस महासम्मेलन में जरूर पहुंचे और पिछड़ा वर्ग के कल्याणार्थ आयोजित होने वाले इस ‘हरियाणा पिछड़ा वर्ग मिलन समारोह’ की शोभा बढ़ाएं और इसे सफल बनाएं। आप सबका इस ‘हरियाणा पिछड़ा वर्ग मिलन समारोह’ में हार्दिक स्वागत के लिए मैं स्वयं भी वहीं उपस्थित रहूंगा। धन्यवाद।

जय महर्षि कश्यप जी की।

निवेदक : राजेश कश्यप, जिला रोहतक प्रधान।

राजेश कश्यप ने सरदार भगत सिंह की छोटी बहन बीबी अमरकोर के बेटे प्रो. जगमोहन से शहीद-ए-आजम भगत सिंह से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलूओं पर बेबाक बातचीत की

प्रो. जगमोहन के साथ श्री राजेश कश्यप

श्री राजेश कश्यप ने प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह की स्मृति में शहीदी दिवस पर एक विशेष दो-दिवसीय ‘विचार-संगोष्ठि’ के दूसरे दिन २४ मार्च, २०११ को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में संगोष्ठि के उपरांत सरदार भगत सिंह की छोटी बहन बीबी अमरकोर के लड़के प्रो. जगमोहन के साथ परिसंवाद किया। परिसंवाद के दौरान राजेश कश्यप ने प्रो. जगमोहन से शहीद-ए-आजम भगत सिंह से जुड़े कई महत्वपूर्ण पहलूओं पर साक्षात्कार लिया। श्री राजेश कश्यप ने प्रो. जगमोहन से प्रमुख रूप से सरदार भगत सिंह ही ‘शहादत’, उनकी विचारधारा, सरदार भगत सिंह के फिल्मों दिखाए गए प्रेम-प्रसंगों की सार्थकता, सरदार भगत सिंह के असली व वास्तविक फोटो कौन सा, भगत सिंह पर बनी फिल्मों में सबसे श्रेष्ठ फिल्म कौन सी, भगत सिंह को केवल अपना बनाने की पंजाब में चल रही मुहिम की हकीकत, यदि नेहरू-गांधी जी भगत सिंह का मुकदमा लड़ते तो क्या वे बचते, आज देशभर के युवा भगत सिंह की विचारधारा के कितने नजदीक हैं, क्या हम भगत सिंह के सपनों का भारत बना पाए, क्या देश में फैले अथाह भ्रष्टाचार व गरीबी के चलते देश में क्रांति आ सकती है जैसे गंभीर एवं महत्वपूर्ण विषयों पर उनकीं बेबाक राय ली। इन गंभीर पहलूओं पर प्रो. जगमोहन (सरदार भगत सिंह की छोटी बहन स्व. अमर कौर के बेटे) ने अपनी बेबाक राय में श्री राजेश कश्यप को क्या-क्या बताया, वह भविष्य में यथाशीघ्र प्रकाशित  किया  जाएगा।

शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘भारत का स्वतंत्रता आन्दोलन : हरियाणा के विशेष सन्दर्भ में’ दो दिवसीय विचार-संगोष्ठि सम्पन्न

शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘भारत का स्वतंत्रता आन्दोलन : हरियाणा के विशेष सन्दर्भ में’ दो दिवसीय विचार-संगोष्ठि सम्पन्न

श्री राजेश कश्यप विचार संगोष्ठी का संचालन करते हुए
प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी चौधरी रणबीर सिंह की स्मृति में शहीदी दिवस पर एक विशेष दो-दिवसीय ‘विचार-संगोष्ठि’ २३ व २४ मार्च, २०११ को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के ‘होटल एवं पर्यटन प्रबन्धन संस्थान’ के  कांफ्रेंस  हॉल में चौधरी रणबीर सिंह शोधपीठ के तत्वाधान में प्रात: ११:०० बजे आयोजित किया गया, जिसमें बतौर मुख्य वक्ता राज्य सभा सांसद डा. राम प्रकाश और मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.पी. हुड्डा ने शिरकत की। इस संगोष्ठि का मुख्य विषय, "हरियाणा के विशेष सन्दर्भ में भारत का स्वतंत्रता आन्दोलन" रखा गया था। इसके अतिरिक्त संगोष्ठि के उपविषय, भारत में स्वतंत्रता आन्दोलन का महत्व, उसकी उत्पत्ति और उसकी प्रकृत्ति निर्धारण में समस्याएं, भारत में स्वतंत्रता आन्दोलन के पीछे आर्थिक-राजनीतिक परिस्थिति, विशेष तौरपर हरियाणा के सन्दर्भ में, इस क्षेत्र में राष्ट्रवादी दृष्टि खड़ा करने में आर्य समाज की भूमिका, स्वतंत्रता आन्दोलन में हरियाणा की भूमिका और उसकी उत्पत्ति, स्वतंत्रता आन्दोलन में हरियाणा की प्रमुख हस्तियों की भूमिका और योगदान, चौधरी मातू राम व चौधरी रणबीर सिंह के सन्दर्भ सहित, प्रजा मण्डल आन्दोलन में हरियाणा की भूमिका और उसका योगदान आदि रहे। संगोष्ठि का प्रथम तकनीकी सत्र का पहला एक घण्टा शहीद-ए-आज+म भगत सिंह एवं उनके सहयोगियों के प्रति समर्पित किया गया। संगोष्ठि के प्रथम दिन चौधरी रणबीर सिंह के संविधान सभा में दिए गए भाषणों के संकलन का हिन्दी संस्करण ‘संविधान में चौधरी रणबीर सिंह’ पुस्तक का विमोचन किया। इस पुस्तक के संपादक चौधरी रणबीर सिंह पीठ के अध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह और सहयोगी शोधपीठ में शोध सहायक पदाधिकारी श्री राजेश कश्यप थे। इस संगोष्ठि में डा. इरफान हबीब, डा. सूरजभान, डा. अमर सिंह, प्रो. जगमोहन, डा. बलबीर कौर, डा. श्रीकृष्ण, डा. बी.डी. यादव, डा. भूपेन्द्र यादव, डा. अनुपमा आर्य, डा. रणबीर सिंह, डा. निर्मला कुमारी, डा. महेन्द्र सिंह, स्वतंत्रता सेनानी हरी राम आर्य, वीरेन्द्र चौहान, लेफ्टिनेंट कर्नल चन्द्र सिंह दलाल, डा. अतुल यादव, विजय ग्रेवाल डा.कुशल पाल आदि दिग्गज विद्वान एवं विदुषी अपने व्याख्यान दिया। इस संगोष्ठि के संयोजक चौधरी रणबीर सिंह शोधपीठ के अध्यक्ष श्री ज्ञान सिंह और आयोजक सचिव श्री राजेश कश्यप थे। संगोष्ठि के दूसरे दिन श्री राजेश कश्यप ने संगोष्ठि का सफल संचालन किया और संगोष्ठि को सफल बनाने के लिए सभी विद्वानों, विदुषियों और सहयोगियों का धन्यवाद किया।

मंगलवार, 22 मार्च 2011

कश्यप समाज ने खेली सौहार्दपूर्ण तिलक होली

कश्यप समाज ने खेली सौहार्दपूर्ण तिलक होली
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक के प्रधान राजेश कश्यप तिलक होली खेलते हुए
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा, रोहतक ने धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया और सौहार्दपूर्ण ढ़ंग से तिलक होली खेली। इस अवसर पर जिला प्रधान राजेश कश्यप ने समस्त कश्यप समाज को होली पर्व की ढ़ेरों हार्दिक शुभकामनाएं दीं और सभी को पानी बचाने का आह्वान करते हुए तिलक लगाकर होली खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कश्यप समाज के लोगों ने रंगों से जमकर होली खेली और गुलाल का तिलक लगाकर एक-दूसरे को बधाईयां दीं। प्रधान राजेश कश्यप ने कहा कि सभी त्यौहार हमारी संस्कृति, सभ्यता एवं संस्कारों का आधार हैं। इसलिए हमें प्रत्येक पर्व को बड़ी श्रद्धा, विश्वास एवं सौहार्दपूर्ण मैत्री भाव से मनाना चाहिए। श्री कश्यप ने आगे कहा कि दिनोंदिन त्यौहारों के फीके होते रंग और औपचारिकताओं में सिमटते राष्ट्रीय पर्व हमारे लिए बड़ी चिन्ता एवं चुनौती का विषय हैं। प्रधान राजेश कश्यप ने जन-जन को अपने पर्वों की महत्ता समझने एवं उन्हें रीति-रिवाज के अनुसार मनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि त्यौहार के दिन सभी तरह के गिले-शिकवे भुलाकर एक नई खुशियों भरी जिन्दगी को जीना चाहिए और त्यौहार की आड़ में कभी भी किसी तरह की रंजिश नहीं निकालनी चाहिए। प्रधान राजेश कश्यप ने सभी को गुलाल का तिलक लगाया और सामाजिक एकता एवं सौहार्द का माहौल बनाने के लिए सबका धन्यवाद व्यक्त किया।

मंगलवार, 15 मार्च 2011

बाबा गोरक्षनाथ धाम पर मस्तनाथ जी का 23वाँ महावार्षिक भण्डारा धूमधाम से सम्पन्न

बाबा गोरक्षनाथ धाम पर  मस्तनाथ जी का 23वाँ महावार्षिक भण्डारा धूमधाम से सम्पन्न
गत 14 मार्च को बाबा मस्तनाथ जी का 23वाँ महावार्षिक भण्डारा बाबा गोरक्षनाथ धाम पर धूमधाम से सम्पन्न हुआ। यह भण्डारा हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के सरपरस्त बाबा बलजीत सिंह मतौरिया ने अपनी माता स्व० श्रीमती सुशीला जी की स्मृति में 117-ए/29,  शीला बाईपास, रोहतक स्थित अपने गोरक्षनाथ धाम में आयोजित किया। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष बाबा बलजीत सिंह ने अपनी माताश्री की स्मृति में यह इस गोरक्षधाम का निर्माण करवाया और आजीवन ब्रह्मचारी रहते हुए अटूट भक्ति का संकल्प लेते हुए तपस्या आरंभ की। बाबा बलजीत सिंह प्रतिवर्ष अपनी माता जी की स्मृति में बाबा मस्तनाथ जी का महाभण्डारा लगाते हैं, जिसमें हरियाणा प्रदेश के भिन्न-भिन्न स्थानों से लेकर भारतवर्ष के कई अन्य स्थानों से भी श्रद्धालू पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं। इस विशाल महाभण्डारे में श्रद्धालू बाबा गोरक्षनाथ के धाम पर नतमस्तक होकर अपनी मनोकामना रखते हैं और बाबा बलजीत सिंह जी से आशीर्वाद ग्रहण करके अपना जीवन धन्य बनाते हैं। इस अवसर पर सभी श्रद्धालूओं को बाबा बलजीत सिंह अपना आशीर्वाद देने के साथ-साथ अपने प्रवचन भी देते हैं। इस बार भी 14 मार्च, २०११ को श्रद्धालूओं का अपार जन-समूह बाबा गोरक्षनाथ धाम पर पहुंचा और देर-रात तक भक्ति-रस में डूबा रहा। पूरा दिन भण्डारा चला और साथ ही भजन-कीर्तन चला। रात्रि  7 बजे बाबा गोरक्षनाथ  की आरती हुई, जिसमें असंख्य श्रद्धालूओं ने भाग लिया। इस अवसर पर बाबा बलजीत सिंह ने सभी बाबा गोरक्षनाथ धाम के धूणे पर स्थान पर बैठकर श्रद्धालूओं को आशीर्वाद दिया और प्रवचन किया।

बाबा गोरक्षनाथ  धाम का मनोहारी छायाचित्र

बाबा गोरक्षनाथ  धाम  पर आहुति डालते बाबा बलजीत सिंह मतौरिया

बाबा गोरक्षनाथ  की आरती करते हुए श्रद्धालु

बाबा गोरक्षनाथ  की आरती करते हुए श्रद्धालु


बाबा गोरक्षनाथ  धाम पर नतमस्तक होकर बाबा बलजीत सिंह  से आशीर्वाद लेते श्रद्धालु

बाबा गोरक्षनाथ  धाम पर नतमस्तक होकर बाबा बलजीत सिंह से आशीर्वाद लेते श्रद्धालु

बाबा गोरक्षनाथ  धाम पर नतमस्तक होकर बाबा बलजीत सिंह से आशीर्वाद लेते श्रद्धालु

बाबा गोरक्षनाथ  धाम पर नतमस्तक होकर बाबा बलजीत सिंह से आशीर्वाद लेते श्रद्धालु

बाबा गोरक्षनाथ  धाम पर नतमस्तक होकर बाबा बलजीत सिंह से आशीर्वाद लेते श्रद्धालु

बाबा गोरक्षनाथ  धाम पर श्रधालुओं को प्रवचन देते बाबा बलजीत सिंह मतौरिया 
इस अवसर पर श्रद्धालूओं ने अपने अनुभवों के बारे में बताया कि जो भी भक्त बाबा गोरक्षनाथ धाम पर आकर सच्चे दिल से कोई कामना करता है, बाबा गोरक्षनाथ, उसकी मनोकामना गिने-चुने दिनों में पूरी कर देते हैं। श्रद्धालूओं ने बताया कि बाबा गोरक्षनाथ धाम के प्रति उनमें अटूट श्रद्धा है और वे प्रतिवर्ष यहाँ मत्था टेककर बाबा से आशीर्वाद लेने जरूर आते हैं।

शनिवार, 12 मार्च 2011

सरकार का आभार / राजेश कश्यप

 सरकार का आभार / राजेश कश्यप


हम सरकार के अत्यन्त आभारी हैं कि उसने बेरोजगारों के हितार्थ आन लाईन रजिस्टेªशन की अंतिम तिथि २८ फरवरी, २०११ से बढ़ाकर ३१ मार्च, २०११ कर दी, जबकि हमने तो मात्र १५ दिन बढ़ाने की माँग रखी थी। उम्मीद है कि अब बेरोजगार युवक-युवतियां मार्च माह के दौरान अवश्य ही अपना आन-लाईन पंजाकरण करवा लेंगे। एक बार फिर सरकार का आभार।

इस बारे में प्रकाशित समाचार पत्र दैनिक हरिभूमि की खबर