रविवार, 26 मार्च 2017

‘‘कश्यप एकता महायज्ञ’’ का भव्य, अनुकरणीय एवं वंदनीय आयोजन


‘‘कश्यप एकता महायज्ञ’’ का भव्य, अनुकरणीय एवं वंदनीय आयोजन
*********
कल 26 मार्च, 2017 को ‘महर्षि कश्यप सेवा संगठन’ (रजि.) के तत्वावधान में चैत्र चौदस के पावन अवसर पर पेहोवा (कुरूक्षेत्र) की पावन धरा पर ‘‘कश्यप एकता महायज्ञ’’ का भव्य, अनुकरणीय एवं वंदनीय आयोजन हुआ। इसमें दूर-दूर से कश्यप समाज के अनेक समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने महायज्ञ में आहूति डालकर कश्यप एकता का परिचय दिया। हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं अनेक वरिष्ठ समाजसेवियों के साथ अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाई और समाज की एकता, उन्नति एवं प्रतिष्ठा के लिए एकजुट होकर निष्काम भाव से काम करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के आंवला लोकसभा क्षेत्र के सांसद आदरणीय श्री धर्मेद्र कुमार कश्यप जी के अलावा श्री रघुनाथ तंवर कश्यप जी, श्री सुलतान कश्यप जी, श्री जयराम कश्यप जी, श्री संजीव कश्यप जी, श्री राजीव कश्यप जी, श्री राजेश कश्यप ‘हाड्डा’ जी, श्री देव कश्यप जी, श्री राजिन्द्र कश्यप जी, श्री मन्नू कश्यप जी, श्री पालाराम कश्यप जी, श्री जयपाल कश्यप जी, श्री हरिओम कश्यप जी, श्री गुरनाम कश्यप जी, श्री सुभाष कश्यप जी, श्री हरबंस कश्यप जी, श्री जगीर कश्यप जी, श्री जयनारायण कश्यप जी, श्री सुनील कश्यप जी आदि समाज की अनेक विशिष्ट हस्तियों के साथ-साथ संगठन के समर्पित व निष्ठावान वरिष्ठ पदाधिकारियों श्री लाभ सिंह, श्री बलबीर सिंह, श्री संत राम नंबरदार के अलावा असंख्य गणमान्य लोगों के साथ मुलाकात करने एवं समाज की एकता, उन्नति एवं विकास से जु़ड़े मुद्दों पर गहन विचार-मन्थन करने का भी परम सौभाग्य मिला। सभी समाज की विशिष्ट हस्तियों, संगठन के पदाधिकारियों एवं सभी गणमान्य लोगों, माताओं, बहनों एवं मित्रों को इस शानदार भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए सादर साधुवाद और सादर अभिनंदन। इस तरह के आयोजन प्रदेश व देश में बड़े पैमाने पर होते रहने चाहिएं। 




जय महर्षि कश्यप जी! जय समाज!! जयहिन्द!!!
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं: 9416629889

शनिवार, 11 मार्च 2017

गुमशुदा राहुल कश्यप को तलाशने में मदद करें

गुमशुदा राहुल कश्यप

गुमशुदा राहुल कश्यप (16 वर्ष) को तलाशने में मदद करें।
********
आपको सादर सूचित व विनम्र आग्रह किया जाता है कि राहुल कश्यप सुपुत्र श्री इन्द्रजीत कश्यप, गाँव सिरसल, जिला कैथल गत 9 मार्च, 2017 से गायब है। राहुल कश्यप की उम्र 16 वर्ष है और दसवीं कक्षा का होनहार छात्र है। सुबह घर से स्कूल/कोचिंग सैंटर के लिए किसी दोस्त के साथ निकला था। लेकिन, वह न स्कूल पहुंचा और न ही कोचिंग सैंटर। राहुल का पूरा परिवार एवं सभी रिश्तेदार बेहद परेशान हैं। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि आप अपने स्तर पर गुमशुदा राहुल कश्यप (16 वर्ष) को तलाशने में मदद करें। इस सूचना को अधिक से अधिक शेयर करने का कष्ट करें, ताकि जल्द से जल्द राहुल को तलाशा जा सके।
राहुल का हुलिया इस प्रकार है: रंग गेहूंवा, गोल चेहरा, कद 5 फुट 4 इंच, ग्रे रंग का लवर, क्रीम रंग की प्लेन कमीज और नीले रंग के जूते पहने हुए है। 

नोट: पुण्डरी, जिला कैथल थाने में गुमशुदा होने का मुकदमा नं. 84, दिनांक 10.03.2017, यू/एस, 346 आईपीसी के तहत दर्ज करवाया जा चुका है। अतः राहुल से संबंधित कोई भी सूचना इन नम्बरों पर दी जा सकती है: थाना पुण्डरी-01746 271909, एएसआई जयभगवान-9896343394, एसएचओ पुण्डरी थाना-9053052108, इन्द्रजीत कश्यप-9991149675।
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं.: 9416629889


मंगलवार, 7 मार्च 2017

‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’: सामाजिक नेतृत्व एवं निर्णयों में कश्यप समाज महिलाओं को देगा बराबर की भागीदारी

कश्यप समाज की होनहार बेटियों को सम्मानित करते हुए मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय बलजीत सिंह मतौरिया जी

‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’: सामाजिक नेतृत्व एवं निर्णयों में कश्यप समाज महिलाओं को देगा बराबर की भागीदारी
*************
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय बलजीत सिंह मतौरिया जी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निजी व सभा के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की तरफ से हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं देते हुए रचनात्मक सामाजिक क्रांति का ऐलान किया है कि हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) सामाजिक नेतृत्व एवं निर्णयों में महिलाओं को बराबर की भागीदारी देगी और प्रदेश व जिला स्तर पर महिला विंग का गठन करेगी। उन्होंने प्रदेश की सभी महिलाओं एवं लड़कियों का आह्वान किया है कि वे आगे आएं और अपने समाकश्यप ज का निःसंकोच होकर निडरता के साथ नेतृत्व करें। जिला व प्रदेश स्तर पर नेतृत्व करने वाली बेटियां व महिलाएं अपने नाम व पूरे पते के साथ प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी राजेश कश्यप ‘टिटौली’ (नीचे दिए गए नंबर/ईमेल पर) आवेदन भेज सकती हैं। देश व समाज का नाम किसी भी क्षेत्र में रोशन करने वाली बेटियों के प्रोत्साहन के लिए जल्द ही अवार्ड शुरू किए जाएंगे। इसके साथ ही अध्यक्ष बलजीत सिंह मतौरिया जी ने सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों का आह्वान किया है कि वे महिलाओं को 33 प्रतिशत की बजाय बराबर की भागीदारी देते हुए 50 प्रतिशत भागीदारी देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान और बराबर भागीदारी के बिना कोई भी देश व समाज तरक्की नहीं कर सकता। 
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
मोबाईल/वाट्सअप नंबर: 9416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com