सोमवार, 11 दिसंबर 2017

विशेष मिटिंग हेतु आमंत्रण

विशेष मिटिंग हेतु आमंत्रण
********
आपको सूचित किया जाता है कि हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी की विशेष बैठक अध्यक्ष माननीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी की अध्यक्षता में आगामी रविवार, 17 दिसम्बर, 2017 को प्रातः 11ः00 बजे कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में बुलाई गई है। इस बैठक के मुख्य एजेण्डे निम्नलिखित होंगे:
****
1. 13.09.2015 को गठित मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अब तक के कार्यकाल की समीक्षा की जायेगी और समाज को अब तक की मुख्य गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया जायेगा। इसके साथ ही भविष्य के लिए समुचित निर्णय लिए जाएंगे।
******
2. वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप सभा/संस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर ठोस निर्णय लिये जाएंगे और भावी कार्यनीति पर समाज के बीच खुली चर्चा की जायेगी।
*****
3. सभा/संस्था के सन्दर्भ में प्राप्त लिखित एवं मौके पर मिलने वाली शिकायतों/सुझावों पर समुचित निर्णय लिए जाएंगे।
*****
हरियाणा के सभी आदरणीय कश्यप समाजसेवियों/बुद्धिजीवियों को उपर्युक्त विशेष मिटिंग में सादर आमंत्रित किया जाता है और विनम्र अनुरोध किया जाता है कि वे समाजहित में समाज की इस विशेष मिटिंग में अपनी सक्रिय भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें। 
****
विशेष नोट:
****
1. समाज की इस विशेष मिटिंग में कृपा करके सभी सही समय पर पहुंचें।
****
2. मुख्य प्रशासनिक कमेटी के सभी सदस्य, सभा/संस्था से जुड़े सभी पदाधिकारी, शुभचिन्तक आदि अपनी उपस्थिति पक्का सुनिश्चित करें।
****
3. यदि किसी को सभा/संस्था से जुड़ी कोई भी शिकायत/सुझाव है और यह अपेक्षा रखता है कि उसे इस विशेष मिटिंग में समाज के समक्ष रखा जाये तो वे लिखित में यथाशीघ्र धर्मशाला के मैनेजर को दें अथवा इस विशेष मीटिंग में लिखित में लेकर उपस्थित हों। 
*****
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं.: 9416629889
Please Click the Link for More Details....
www.kashyapsamaj.blogspot.in

रविवार, 10 दिसंबर 2017

सवालों/संशयों पर जवाब

सवालों/संशयों पर जवाब 
सोशल मीडिया के माध्यम से हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की अस्थायी कमेटी से कुछ मुद्दों/सवालों पर स्पष्टीकरण/जवाबदेही की अपेक्षा के साथ कुछ पोस्ट संज्ञान में आई हैं। सभा समाज की भावनाओं के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी, जवाबदेही एवं पारदर्शिता की प्रतिबद्धता का पालन करते हुए ऐसे सभी सवालों/संशयों को पूरी गम्भीरता से लेती है और उनका जवाब यथाशीघ्र देने का प्रयत्न करती है। हाल फिलहाल, जिन सवालों/संशयों पर जवाब देने के लिए सभा से अपेक्षा की गई है, उनका जवाब निम्नलिखित है:-
1. स्पष्ट किया जाता है कि करनाल जिले की लाडो बागड़ी एरिया स्थित कश्यप धर्मशाला का सम्बंध/संचालन/संरक्षण हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) से बिल्कुल नहीं है। इस मामले में सभा की कोई जवाबदेही नहीं बनती है। इस मसले में कानून अपना काम करेगा।
2. सभा के प्रथमदृष्टया संज्ञान में आया है कि सभा के पूर्व प्रधान श्री जयभगवान कश्यप ने सभा की मुख्य प्रशासनिक कमेटी (अस्थायी) द्वारा तय किए गए नियमों एवं दिनांक 13.09.2015 को जारी निर्देशों की उल्लंघना की है और लाडो बागड़ी एरिया स्थित कश्यप धर्मशाला मामले में अनुचित भूमिका निभाई है। इस सन्दर्भ में सभा द्वारा पूर्व प्रधान श्री जयभगवान कश्यप को सभा की आगामी मिटिंग में समाज के बीच अपना जवाब देने के लिए कह दिया गया है और तब तक के लिए उन्हें सभा से तत्काल प्रभाव से निलंबित रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा यह सुनिश्चित किया गया है कि श्री जय भगवान कश्यप ने सभा के नियमों  एवं निर्देशों के विपरीत जिस प्रस्ताव पर बतौर प्रधान मोहर/हस्ताक्षर किए हैं, उस प्रस्ताव को स्वयं कानूनी रूप से निरस्त करवाएंगे और उसकी एक प्रति सभा को सौपेंगे। इसके साथ ही पूर्व प्रधान श्री जय भगवान कश्यप को आगाह किया गया है कि यदि भविष्य में उन्होंने सभा के नियमों/निर्देशों की उल्लंघना का दोषी पाया गया तो उन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
3. सभा पुनः स्पष्ट करती है कि 13.09.2015 को गठित मुख्य प्रशासनिक कमेटी (अस्थायी) के नियमों/निर्देशों की जो भी उल्लंघना करेगा, वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
4. 13.09.2015 को गठित मुख्य प्रशासनिक कमेटी (अस्थायी) के नियमों/निर्देशों के बारे में विस्तार से जानने के लिए कृपया निम्नलिखित लिंक को क्लिक करें:
**********
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की प्रशासनिक कमेटी गठित
http://kashyapsamaj.blogspot.in/2015/09/haryana-kashyap-rajpot-sabha-governing.html
************

"पूर्व प्रदेश अध्यक्ष" शब्द का प्रयोग करने पर पूर्ण पाबन्दी
http://kashyapsamaj.blogspot.in/2015/09/ban-of-ex-president-haryana-kashyap.html

*****************
मुख्य प्रशासनिक कमेटी ने समाजहित में पास किए कई रचनात्मक एवं क्रांतिकारी प्रस्ताव प्रस्ताव
http://kashyapsamaj.blogspot.in/2015/11/new-creative-proposals-paased.html

********************


सादर,
-राजेश कश्यप ‘टिटौली
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
प्रशासनिक कमेटी (अस्थायी)
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल/वाट्सअप नंबर: 9416629889
www.kashyapsamaj.blogspot.in 

शुक्रवार, 29 सितंबर 2017

विजयदशमी (दशहरे) के पावन-पर्व पर हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं


विजयदशमी (दशहरे) के पावन-पर्व पर आप सभी को हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) एवं हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों की तरफ से हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं। हर पर्व अधर्म पर धर्म की, बुराई पर अच्छाई की, असत्य पर सत्य की और अंधकार पर प्रकाश की विजय का सन्देश देता है। इसलिए, हर पर्व पर हमें धर्म, अच्छाई, सत्य एवं प्रकाश को अपनाने का संकल्प लेना चाहिए। हर पर्व हमें शांति, सौहार्द, एकता, भातृ-भावना की सीख देता है। सब मिलकर पर्व मनाएं और पर्व के मूल सन्देश व मर्म को समझें और समझाएं। आपकी निरन्तर सुख-समृद्धि एवं तरक्की की शुभमंगलकामनाएं।
-बलजीत सिंह मतौरिया,
अध्यक्ष,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
एवं
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी।
मोबाईल/वाट्सअप नं.: 9416629889

बुधवार, 26 जुलाई 2017

‘करगिल विजय दिवस’ पर देश के वीर रणबांकुरों एवं शहीदों को सादर सलाम और ‘हरियाली तीज’ के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं


‘करगिल विजय दिवस’ पर देश के वीर रणबांकुरों एवं शहीदों को सादर सलाम और ‘हरियाली तीज’ के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं।
**********
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी एवं सभा के समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों और हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र के प्रधान श्री महेश कश्यप जी एवं संस्था के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की तरफ से ‘करगिल विजय दिवस’ पर देश के वीर रणबांकुरों एवं शहीदों को सादर सलाम और ‘हरियाली तीज’ के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाईयां एवं शुभकामनाएं।
**********
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
मोबाईल/वाट्सअप नं.: 9416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com
www.kashyapsamaj.blogspot.in

मंगलवार, 4 जुलाई 2017

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) पंजीकरण के नवीनीकरण की राह हुई आसान!


हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) पंजीकरण के नवीनीकरण की राह हुई आसान! मुख्य प्रशासनिक कमेटी को मिला मान !! कई अन्य महत्वपूर्ण प्रस्ताव किए गए पास !!!
************************

मित्रों! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) एवं हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र के पदाधिकारियों और समाज के गणमान्य लोगों की एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय मिटिंग दिनांक 4 जुलाई, 2017, मंगलवार को हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष परम आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस मिटिंग में कई मुद्दों एवं प्रस्तावों पर गहन-विचार मंथन हुआ, जिनका निष्कर्ष निम्नलिखित रहा :

1. इस उच्चस्तरीय मीटिंग में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के नए एक्ट के तहत पंजीकरण के नवीनीकरण की प्रगति-रिपोर्ट पर चर्चा हुई। इस सन्दर्भ में मुख्य प्रशासनिक कमेटी के वरिष्ठ सदस्य श्री देशराज कश्यप जी ने समाज के बीच रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि सभा के पंजीकरण-नवीनकरण के सन्दर्भ में गत 27 जून, 2017 को कमेटी के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रवक्ता श्री राजेश कश्यप ‘टिटौली’ के साथ फर्म एवं सोसायटी रजिस्ट्रार, कुरूक्षेत्र से मिलने उनके कार्यालय में गए, लेकिन उस दिन रजिस्ट्रार साहब से मुलाकात संभव नहीं हो पाई। श्री देशराज ने आगे बताया कि आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के आदेश एवं मार्गदर्शनानुसार मैंने गत 3 जुलाई, 2017, सोमवार को रजिस्ट्रार साहब से मुलाकात की और सभा की स्थिति एवं परिस्थितियों से विस्तार से अवगत करवाया और सभा के पंजीकरण-नवीनीकरण की अपील की। समाज के बीच श्री देशराज कश्यप ने बताया कि रजिस्ट्रार महोदय ने उन्हें निम्नलिखित बातें स्पष्ट कीं:


1. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा का रजिस्ट्रेशन नं. 184 बना रहेगा, इसे न तो परिवर्तित किया जा सकता है और न ही किसी अन्य को जारी किया जा सकता है। 

2. नए एक्ट के तहत प्रदेश की आधे से अधिक संस्थाओं/सभाओं/संगठनों ने अपने पंजीकरण नए एक्ट के तहत अपरिहार्य कारणों से अब तक नवीनीकृत नहीं करवाए हैं। इनमें से एक हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) भी शामिल है। इसके लिए अंतिम तिथि 31 मार्च, 2017 रखी गई थी। विभाग की तरफ से नवीनीकरण की स्थिति से हरियाणा सरकार को अवगत करवाया जा चुका है। ऐसे में प्रबल संभावनाएं हैं कि हो सकता है कि हरियाणा सरकार जल्द ही नवीनीकरण का एक अन्य सुनहरी मौका देने का निर्णय ले ले। इस सुनहरी अवसर का लाभ हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) उठाने की पात्र है। 

3. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) द्वारा 13 सितम्बर, 2015 से गठित मुख्य प्रशासनिक कमेटी (अस्थायी) पूर्णतः कानून-सम्मत है। यह मान्य है। इस कमेटी का संचालन सभा के संविधान के अनुसार और पारदर्शिता के साथ होना चाहिए और इसे समाज के बीच सर्वसम्मति से पारित होना चाहिए। इस कमेटी का गठन एडहाॅक आधार पर होना चाहिए। 

4. संस्थाओं को मुख्यतः तीन प्रकार से चलाया जाता है: 1. एडमिनिस्ट्रेटीव कमेटी द्वारा 2. लीगल गर्वनिंग बाॅडी द्वारा और 3. डाॅक्यूमैंटरी एडमिनिस्ट्रेटीव बाॅडी द्वारा। वर्तमान दशा में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) का संचालन तीसरी कैटेगरी में मान्य है। 

विशेष नोट: श्री देशराज कश्यप द्वारा रजिस्ट्रार के हवाले से दी गई जानकारियों के अनुसार मिटिंग में समाज के गणमान्य लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभा को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य प्रशासनिक कमेटी के कार्यकाल को आगे बढ़ाया जाए और पंजीकरण-नवीनीकरण की समस्त प्रक्रियाओं को पूरा करवाया जाए। 


2. सभा/संस्था के पूर्व प्रधानों/पदाधिकारियों द्वारा अपरिहार्य कारणों के चलते पानी/सिवरेज का बिल नहीं भरा गया और यह बिल बढ़कर आज लगभग 2 लाख 16 हजार हो चुका है। मिटिंग में इस मुद्दे पर भी गहन-विचार विमर्श किया गया और अंत में सर्वसम्मति से इस बकाया बिल की अदायगी के लिए सरकारी नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

3. मिटिंग में यह प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पारित किया गया कि यदि पूर्व पदाधिकारी/सदस्य/आम व्यक्ति के पास हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) अथवा हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र से सम्बंधित कोई भी वैधानिक दस्तावेज/सामान/अन्य सामग्री किन्ही परिस्थितियों में मौजूद है तो उन्हें विनम्र अपील की जाती है और सलाह दी जाती है कि समाजहित एवं स्वहित में वे तत्काल समुचित माध्यम से उसे मुख्य प्रशासनिक कमेटी को सुपुर्द करना सुनिश्चित करे। अन्यथा, भविष्य में उन्हें सामाजिक एवं कानूनी स्तर पर विकट परिस्थितियों एवं परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

4. मिटिंग में धर्मशाला में रिपेयरिंग कार्य को जल्द पूरा करने और बारिश के दिनों में ब्लाॅक होने वाले सिवरेज की समस्याओं के निराकरण के लिए समुचित कदम तत्काल उठाने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया। 

5. मिटिंग में सभा/संस्था के कार्यक्रमों/गतिविधियों/बैठकों/सेमीनारों/अन्य कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए एक माईक सिस्टम, बुफर, स्पीकर आदि खरीदने के प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।

-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल/वाट्सअप नं.: 9416629889

रविवार, 2 जुलाई 2017

4 जुलाई, 2017 की मिटिंग में आप सादर आमंत्रित हैं

4 जुलाई, 2017 की मिटिंग में आप सादर आमंत्रित हैं
**************
मित्रों! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की एक महत्वपूर्ण मिटिंग दिनांक 4 जुलाई, 2017, मंगलवार प्रातः 11ः00 बजे कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र में होने जा रही है। मिटिंग की अध्यक्षता मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष परम आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी करेंगे। मिटिंग के मुख्य एजेण्डे निम्नलिखित होंगे:
1. कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के पंजीकरण के नवीनीकरण के सन्दर्भ में गहन-विचार विमर्श करना और किसी ठोस नतीजे पर पहुंचने के लिए समुचित ठोस निर्णय लेना।
2. पूर्व प्रधानों/पदाधिकारियों द्वारा अपरिहार्य कारणों के चलते सिवरेज का जो बिल भरा नहीं गया, उस बकाया सिवरेज बिल के भुगतान के बारे में निर्णय लेना। 
3. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) एवं कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों एवं कार्यों की समीक्षा करना और समाज की उन्नति एवं विकास के सन्दर्भ में आने वाले सुझावों पर विचार-विमर्श करना।
अतः समाज के तमाम बुद्धिजीवियों से विनम्र निवेदन है कि वे इस मिटिंग में जरूर पहुंचना सुनिश्चित करें और समाजहित में लिए जाने वाले ठोस निर्णयों में सक्रिय भागीदारी दर्ज करवाएं। कृपया मिटिंग में समय पर उपस्थित होना सुनिश्यित करें। आप अपने सुझाव नीचे दिए गए वाट्सअप नंबर अथवा ईमेल से भी भेज सकते हैं:-
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल/वाट्सअप नं.: 9416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com

गुरुवार, 29 जून 2017

जानिए! आग में स्वाहा होने वाले कश्यप परिवार के चार बच्चों की दर्दनाक दास्तां

जानिए! आग में स्वाहा होने वाले कश्यप परिवार के चार बच्चों की दर्दनाक दास्तां
************
गैस-सिलैण्डर लीकेज हादसे के शिकार गरीब कश्यप परिवार के दर्द में हर कोई रो रहा जार-जार....!!! जल्द सुध ले समाज और समुचित मदद दे सरकार!!!
*********
गत 22 जून, 2017 (वीरवार) का दिन गाँव दयालपुर (कुरूक्षेत्र) हरियाणा के निवासी श्री जसबीर कश्यप सुपुत्र श्री रूपचन्द के परिवार के लिए तबाही का ऐसा मंजर लेकर आया कि आजीवन उसके घाव नहीं भर पाएंगे। रसोईघर में हुए गैस-सिलेण्डर के लीकेज ने जसबीर कश्यप के चारों होनहार व मासूम बच्चों को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया। अपने जिगर के टूकड़ों को बचाते-बचाते श्रीमती रेशा देवी भी मौत की कगार पर पहुंच गई। इस मौत के मंजर की पराकाष्ठा और माता-पिता का असीम दुर्भाग्य देखिए.... अकाल मौत का शिकार हुए चार बच्चों के अंतिम दर्शन भी उनकीं माँ रेशा देवी और पिता जसबीर कश्यप नहीं कर सके। क्योंकि पिता कुवैत में 14 माह से नौकरी के लिए गया हुआ था और माँ चण्डीगढ़ पीजीआई में मौत से संघर्ष कर रहीं थीं। माता-पिता के अंतिम दुलार से वंचित चारों अभाग्य बच्चों का सामूहिक दाहसंस्कार ग्रामीणों ने किया। अपने इन अभाग्य बच्चों को यूं विदा करके गाँव का जर्रा-जर्रा रो पड़ा और करूणा व शोक लहर में हर कोई बह गया।
*********
नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके देखिए आग में स्वाहा होने वाले दयालपुर (कुरूक्षेत्र) के श्री जसबीर कश्यप के चारों मासूम बच्चों की फाईल फोटो और घटनास्थल की खौफनाक काली तस्वीर
*************

********
यूं हुआ यह दर्दनाक हादसा
*********
गाँव दयालपुर (कुरूक्षेत्र) हरियाणा के निवासी श्री जसबीर कश्यप सुपुत्र श्री रूपचन्द अपने परिवार के साथ खुशहाल जिन्दगी व्यतीत कर रहा था। मैट्रिक पास जसबीर कारपैन्टर का काम सीखकर कुवैत में नौकरी करने के लिए चला गया। अभी मुश्किल से 14 माह ही हुए थे कि पीछे से उसके सपनों की दुनिया ही उजड़ गई। 
दरअसल, गत 22 जून, 2017 (वीरवार) के सुबह चार बजे तक श्रीमती रेशा देवी अपने चार बच्चों सुमन, रीना, गौरव और रजनी के साथ घर के आंगन में सो रही थीं। अचानक मौसम खराब हुआ और बुंदाबांदी होने लगी। श्रीमती रेशा देवी ने बच्चों को उठाकर अन्दर कमरे में बैड पर एक साथ सुला दिया। इसके बाद नित्य दिनचर्या का काम करना शुरू कर दिया। लगभग 5ः30 बजे उसने अपने लाडले बच्चों के लिए गैल-चूल्हे पर चाय बनने के लिए रख दी। इस बीच वह अन्य किसी काम में लग गई। थोड़ी देर बाद जब चाय उबलने को हुई तो श्रीमती रेशा देवी उसे संभालने जैसे ही रसोईघर में पहुंची तो उसने देखा कि गैस-सिलेण्डर लीकेज के कारण पूरे रसाईघर में आग फैलती जा रही है। उसने आनन-फानन में आग पर पानी डाला तो वह कम नहीं हुई। इसके बाद उसने जलते हुए सिलैण्डर को खुले आंगन में धकेल दिया, ताकि घर में और ज्यादा गैस न भरे। लेकिन, दुर्भाग्य से वह सिलैण्डर रसोईघर के साथ लगते कमरे में सो रहे बच्चों की तरफ लुढ़क गया और सिलैण्डर से निकले भयंकर आग के गोले ने नींद के आगोश में सोए हुए चारों मासूम बच्चों को अपने अन्दर समा लिया। श्रीमती रेशा देवी अपने कलेजे के टुकड़ों को बचाने के लिए आग में कूद पड़ी और पड़ौसियों से बचाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाई। शोर सुनकर पड़ौसी दौड़े आए। पड़ौसियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। किसी ने फायर बिग्रेड को फोन किया तो किसी ने एम्बुलैंस को। किसी ने पुलिस को फोन किया तो किसी ने डॉक्टर को। दुर्भाग्य देखिए, फायर ब्रिगेड तो समय पर पहुंच गई, लेकिन एम्बुलैंस समय पर नहीं पहुंची। ग्रामीण बच्चों को ऑटो में लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे। लेकिन, तब तक काफी देर हो चुकी थी और एक के बाद एक सभी मासूम बच्चे इस दुनिया को अलविदा कहते चले गए। आक्रोशित ग्रामीणों के अनुसार, यदि एम्बुलैंस समय पर पहुंच जाती तो सभी बच्चों को बचाया जा सकता था। अस्पताल के डॉक्टर्स ने बच्चों को बचाते हुए बुरी तरह झुलस चुकीं श्रीमती रेशा देवी की नाजुक हालत को देखते हुए चण्डीगढ़ रेफर कर दिया। 


अपने माता-पिता का अंतिम दुलार भी नहीं पा सके अभाग्य बच्चे!
********
इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह विदेशी दुतावास के नंबर लेकर कुवैत में सम्पर्क साधा और कई बार 14 माह पहले कारपैंटर की नौकरी करने गए जसबीर कश्यप से बात करने की कोशिश की। लेकिन, कामयाबी हाथ नहीं लगी। इस बीच विदेशमंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज के ट्वीटर पर भी इस सन्दर्भ में मदद मांगी गई, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। फिर काफी कोशिशों के बाद जसबीर से बात संभव हो पाई और उसे बताया गया कि उसकी पत्नी सख्त बीमार है, जल्द से जल्द स्वदेश लौट आए। दुर्भाग्य से उस दिन कुवैत में सरकारी अवकाश होने के कारण ऑफिस बन्द था और जसबीर को कागज नहीं मिल पाए। इस वजह से वह तीन दिन बाद स्वदेश लौट सका। दूसरी तरफ, उनकीं पत्नी श्रीमती रेशा देवी चण्डीगढ़ पीजीआई में जीवन की जंग लड़ रहीं थीं। इसी बीच, ग्रामीणों ने सभी बच्चों का सामूहिक दाहसंस्कार किया और उनके चाचा श्री मुकेश कश्यप ने बच्चों को मुखाग्नि दी। 
कई दिन से गाँव में पसरा है मातम
*********
पिछले कई दिन से इस गरीब कश्यप परिवार के साथ हुए दर्दनाक हादसे से पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है। दो दिन तक तो चूल्हे तक नहीं जले। हर तरफ करूण-क्रन्दन है। किसी को कोई शब्द ही नहीं सुझ रहे कि आखिर किन शब्दों से पीड़ित परिवार को सांत्वना दी जाए। 

पीड़ित परिवार के साथ दुःख सांझा करने वालों की लगी है लंबी कतार
*********

सरकार के स्थानीय मंत्रियों से लेकर विपक्ष के नेताओं तक और सरकारी अधिकारियों से लेकर समाज के नेताओं तक पीड़ित परिवार के साथ दुःख सांझा करने के लिए लंबी कतार लगी है। सभी शोक-संवेदना जाहिर करने आ रहे हैं। रविवार सुबह कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर पीड़ित परिजनों से मिलने दयालपुर पहुंचे। 

पीड़ित गरीब कश्यप  परिवार को है समुचित मदद की दरकार
**********
गैस-सिलैण्डर लीकेज हादसे से तबाह हुए परिवार को अभी भी समुचित मदद की दरकार है। हालांकि, सरकार की तरफ से पीड़ित परिवार को पाँच लाख रूपये की आर्थिक मदद देने, घर की मुरम्मत करवाने और श्रीमती रेशा देवी के ईलाज का खर्च सरकार द्वारा उठाने की घोषणा राज्य सरकार की तरफ से शोक-संवेदना व्यक्त करने आए हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी द्वारा की जा चुकी है। इसके साथ ही कुछ समाजसेवियों ने भी अपनी यथाशक्ति आर्थिक मदद देने की भी कोशिश की है। 
पीड़ित परिवार के लिए यह हैं ग्रामीणों की प्रमुख माँगें
***********
दयालपुर गाँव के लोगों ने पीड़ित गरीब कश्यप परिवार के लिए हरियाणा सरकार से निम्नलिखित माँगें की हैं:
1.  मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने खुद पीड़ित के घर आएं.
2 . पीड़ित दम्पति को उनकीं योग्यता के अनुसार नौकरी दे।
3 . पीड़ित को दी गई आर्थिक मदद 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की जाये।
4 . गाँव में स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाए और उसका नामकरण हादसे का शिकार हुए चारों बच्चों के नाम पर हो, ताकि ऐसे किसी हादसे का दोहराव न होने पाए। हो सके तो इसी स्वास्थ्य केन्द्र में दम्पति को नौकरी दी जाए।
5 . एम्बुलैंस समय पर न पहुंचने के मामले में दोषी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाए।
6 . प्रतिवर्ष मासूम बच्चों का स्मृति-दिवस मनाया जाए।
(रिपोर्ट: राजेश कश्यप ‘टिटौली’, 
मोबाईल/वाअ्सअप्प नंबर: 9416629889)

सोमवार, 26 जून 2017

मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित
***********
कल 25 जून, 2017 (रविवार) को ‘महर्षि कश्यप सेवा ट्रस्ट’ (रजि.) बागपत, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट परीक्षा-2017 के मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सम्मान समारोह में मुझे भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होने का परमसौभाग्य मिला। समारोह में हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट में 75 व 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 72 मेधावी छात्र एवं छात्रों को सम्मानित किया गया। मैं बेहद सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे शिक्षा एवं समाजसेवा को समर्पित ट्रस्ट की कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारी मित्रों आदरणीय श्री पंकज कश्यप जी, श्री अशोक कश्यप जी, श्री अनिल कश्यप जी, श्री भवी कश्यप जी, श्री दीपक कश्यप जी, श्री भारत सिंह कश्यप जी, श्री अमित कश्यप जी, दीपक कश्यप जी, श्री प्रशांत कश्यप जी, श्री प्रदीप कश्यप जी, श्री महीपाल कश्यप जी, श्री नरेन्द्र कश्यप जी, श्री चमन ला कश्यप जी, श्री महेश कश्यप जी आदि के अलावा वरिष्ठ पदाधिकारियों श्री ब्रहमसिंह कश्यप जी, श्री बंसीलाल कश्यप जी, श्री कृष्णपाल कश्यप जी ने असीम स्नेह एवं मान-सम्मान दिया। मैं तहेदिल से ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों को एक आदर्श, प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सादर नमन, अभिनंदन एवं साधुवाद है। इस अवसर पर राष्ट्रीय कश्यप निषाद मल्लाह मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरचरण कश्यप जी, श्री रामगोपाल कश्यप जी, श्री श्याम लाल, श्री बी.एल. मेहरा जी, श्री जयविन्द कश्यप जी, श्री लख्मीचन्द कश्यप जी सहित समाज के अनेक वरिष्ठ नेताओं का असीम स्नेह, आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन पाने का भी परम सौभाग्य मिला। निःसन्देह, समाज की बहुमुखी प्रतिभाओं एवं मेधावी बच्चों को सम्मानित करना एवं उन्हें प्रोत्साहित करना समाज को एक नई दशा व दिशा देने वाला रचनात्मक एवं क्रांतिकारी कदम है। इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने वाले तमाम सामाजिक संगठनों एवं क्लबों को सादर साधुवाद और कोटि-कोटि नमन है। ‘महर्षि कश्यप सेवा ट्रस्ट’ (रजि.) बागपत, उत्तर प्रदेश निरन्तर समाजहित में इसी तरह समाज को नई दशा व दिशा देती रहे और समाज के सर्वांगीण विकास में अपना अनुपम योगदान देती रहे, इसके लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
सम्मानित होने वाले हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट परीक्षा-2017 के मेधावी छात्र-छात्राओं की सूची



-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल/वाट्सअप नं.: 09416629889