सोमवार, 11 दिसंबर 2017

विशेष मिटिंग हेतु आमंत्रण

विशेष मिटिंग हेतु आमंत्रण
********
आपको सूचित किया जाता है कि हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी की विशेष बैठक अध्यक्ष माननीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी की अध्यक्षता में आगामी रविवार, 17 दिसम्बर, 2017 को प्रातः 11ः00 बजे कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में बुलाई गई है। इस बैठक के मुख्य एजेण्डे निम्नलिखित होंगे:
****
1. 13.09.2015 को गठित मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अब तक के कार्यकाल की समीक्षा की जायेगी और समाज को अब तक की मुख्य गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया जायेगा। इसके साथ ही भविष्य के लिए समुचित निर्णय लिए जाएंगे।
******
2. वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप सभा/संस्था से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर ठोस निर्णय लिये जाएंगे और भावी कार्यनीति पर समाज के बीच खुली चर्चा की जायेगी।
*****
3. सभा/संस्था के सन्दर्भ में प्राप्त लिखित एवं मौके पर मिलने वाली शिकायतों/सुझावों पर समुचित निर्णय लिए जाएंगे।
*****
हरियाणा के सभी आदरणीय कश्यप समाजसेवियों/बुद्धिजीवियों को उपर्युक्त विशेष मिटिंग में सादर आमंत्रित किया जाता है और विनम्र अनुरोध किया जाता है कि वे समाजहित में समाज की इस विशेष मिटिंग में अपनी सक्रिय भागीदारी जरूर सुनिश्चित करें। 
****
विशेष नोट:
****
1. समाज की इस विशेष मिटिंग में कृपा करके सभी सही समय पर पहुंचें।
****
2. मुख्य प्रशासनिक कमेटी के सभी सदस्य, सभा/संस्था से जुड़े सभी पदाधिकारी, शुभचिन्तक आदि अपनी उपस्थिति पक्का सुनिश्चित करें।
****
3. यदि किसी को सभा/संस्था से जुड़ी कोई भी शिकायत/सुझाव है और यह अपेक्षा रखता है कि उसे इस विशेष मिटिंग में समाज के समक्ष रखा जाये तो वे लिखित में यथाशीघ्र धर्मशाला के मैनेजर को दें अथवा इस विशेष मीटिंग में लिखित में लेकर उपस्थित हों। 
*****
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं.: 9416629889
Please Click the Link for More Details....
www.kashyapsamaj.blogspot.in

रविवार, 10 दिसंबर 2017

सवालों/संशयों पर जवाब

सवालों/संशयों पर जवाब 
सोशल मीडिया के माध्यम से हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की अस्थायी कमेटी से कुछ मुद्दों/सवालों पर स्पष्टीकरण/जवाबदेही की अपेक्षा के साथ कुछ पोस्ट संज्ञान में आई हैं। सभा समाज की भावनाओं के अनुरूप अपनी जिम्मेदारी, जवाबदेही एवं पारदर्शिता की प्रतिबद्धता का पालन करते हुए ऐसे सभी सवालों/संशयों को पूरी गम्भीरता से लेती है और उनका जवाब यथाशीघ्र देने का प्रयत्न करती है। हाल फिलहाल, जिन सवालों/संशयों पर जवाब देने के लिए सभा से अपेक्षा की गई है, उनका जवाब निम्नलिखित है:-
1. स्पष्ट किया जाता है कि करनाल जिले की लाडो बागड़ी एरिया स्थित कश्यप धर्मशाला का सम्बंध/संचालन/संरक्षण हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) से बिल्कुल नहीं है। इस मामले में सभा की कोई जवाबदेही नहीं बनती है। इस मसले में कानून अपना काम करेगा।
2. सभा के प्रथमदृष्टया संज्ञान में आया है कि सभा के पूर्व प्रधान श्री जयभगवान कश्यप ने सभा की मुख्य प्रशासनिक कमेटी (अस्थायी) द्वारा तय किए गए नियमों एवं दिनांक 13.09.2015 को जारी निर्देशों की उल्लंघना की है और लाडो बागड़ी एरिया स्थित कश्यप धर्मशाला मामले में अनुचित भूमिका निभाई है। इस सन्दर्भ में सभा द्वारा पूर्व प्रधान श्री जयभगवान कश्यप को सभा की आगामी मिटिंग में समाज के बीच अपना जवाब देने के लिए कह दिया गया है और तब तक के लिए उन्हें सभा से तत्काल प्रभाव से निलंबित रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा यह सुनिश्चित किया गया है कि श्री जय भगवान कश्यप ने सभा के नियमों  एवं निर्देशों के विपरीत जिस प्रस्ताव पर बतौर प्रधान मोहर/हस्ताक्षर किए हैं, उस प्रस्ताव को स्वयं कानूनी रूप से निरस्त करवाएंगे और उसकी एक प्रति सभा को सौपेंगे। इसके साथ ही पूर्व प्रधान श्री जय भगवान कश्यप को आगाह किया गया है कि यदि भविष्य में उन्होंने सभा के नियमों/निर्देशों की उल्लंघना का दोषी पाया गया तो उन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
3. सभा पुनः स्पष्ट करती है कि 13.09.2015 को गठित मुख्य प्रशासनिक कमेटी (अस्थायी) के नियमों/निर्देशों की जो भी उल्लंघना करेगा, वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
4. 13.09.2015 को गठित मुख्य प्रशासनिक कमेटी (अस्थायी) के नियमों/निर्देशों के बारे में विस्तार से जानने के लिए कृपया निम्नलिखित लिंक को क्लिक करें:
**********
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की प्रशासनिक कमेटी गठित
http://kashyapsamaj.blogspot.in/2015/09/haryana-kashyap-rajpot-sabha-governing.html
************

"पूर्व प्रदेश अध्यक्ष" शब्द का प्रयोग करने पर पूर्ण पाबन्दी
http://kashyapsamaj.blogspot.in/2015/09/ban-of-ex-president-haryana-kashyap.html

*****************
मुख्य प्रशासनिक कमेटी ने समाजहित में पास किए कई रचनात्मक एवं क्रांतिकारी प्रस्ताव प्रस्ताव
http://kashyapsamaj.blogspot.in/2015/11/new-creative-proposals-paased.html

********************


सादर,
-राजेश कश्यप ‘टिटौली
प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी,
प्रशासनिक कमेटी (अस्थायी)
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल/वाट्सअप नंबर: 9416629889
www.kashyapsamaj.blogspot.in