गुरुवार, 31 दिसंबर 2015

HAPPY NEW YEAR 2016

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की ओर से आप सबको नववर्ष की हार्दिक बधाईयाँ और शुभकामनाएं.

नववर्ष 2016 आप सबके लिए उमंगों, खुशियों और उपलब्धियों भरा रहे, यही दिल से कामना है.

WISH YOU AND YOUR FAMILY A VERY HAPPY NEW YEAR 2016.

-बलजीत सिंह मतौरिया,
अध्यक्ष,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)

- राजेश कश्यप "टिटौली" रोहतक
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी.

सोमवार, 28 दिसंबर 2015

अब हर दिन पढ़िये...अपने हरियाणा कश्यप समाज के ताजा समाचार...

‘हरियाणा कश्यप समाज’ के ताजा समाचार ‘‘कश्यप ब्लॉग’’ पर!

अब हर दिन पढ़िये...अपने हरियाणा कश्यप समाज के ताजा समाचार...! अपने समाज के ‘‘कश्यप समाज’’ ब्लॉग पर!!

यदि आपके पास है हरियाणा प्रदेश के कश्यप समाज का कोई खास समाचार....तो हमें भेजिये शीघ्र....!!! हम उसे प्रकाशित करेंगे...अपने ‘कश्यप समाज’ ब्लॉग पर!

तो हिचक या देर किस बात की? समाचार भेजने के लिए प्रयोग कीजिये:

Whats App No. :+91 9416629889

e-mail : rajeshtitoli@gmail.com

Please...Log in Everyday :

                 www.kashyapsamaj.blogspot.in

-राजेश कश्यप "टिटौली", रोहतक
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
मोबाईल नं.: 9416629889

रविवार, 27 दिसंबर 2015

इन्द्री (करनाल) के नौजवानों को बधाई एवं साधुवाद!


इन्द्री (करनाल) के नौजवानों को बधाई एवं साधुवाद!
**************
आदरणीय मित्रो! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के प्रदेश भर में जोर शोर से चल रहे सदस्यता अभियान को हमारे नौजवान समाजसेवियों ने पूरी निष्ठा एवं समर्पित भावना से अपनाया है। इसकी नई एवं अनुकरणीय मिसाल करनाल जिले के इन्द्री ब्लॉक के कश्यप युवा समाजसेवियों ने पेश की है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार हमारे इन्द्री ब्लॉक के सदस्यता प्रभारी एवं युवा समाजसेवी श्री देव कश्यप जी के नेतृत्व में समाज के प्रति समर्पित युवाओं ने एक बैठक की और समाज की उन्नति एवं विकास को लेकर व्यापक चिन्तन-मन्थन किया। इस बैठक से सम्बंधित समाचार को कई अखबारों ने भी प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। 
इन युवाओं ने समाज को जागरूक एवं एकजूट करने के साथ-साथ सभा के सदस्यता अभियान को भी जोर शोर से चलाने का दृढ़-संकल्प लिया। इन युवाओं का मानना था कि जब तक समाज एकजुट व जागरूक नहीं होगा और प्रदेश में एक सक्षम एवं समाज समर्पित नेतृत्व खड़ा नहीं होगा, तब तक हमारा कश्यप समाज उन्नति एवं विकास नहीं कर पायेगा। इसीलिए, सभी नौजवान समाजसेवियों ने बैठक में यह दृढ़ संकल्प लिया कि वे समाज को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक व संगठित करेंगे और साथ ही सभा के सदस्यता अभियान को कामयाब बनाने के लिए पूरा जोर लगा देंगे।
अपने समाज के प्रति असीम निष्ठा एवं समर्पित भावना रखने वाले इन्द्री ब्लॉक के ये युवा समाजसेवी निःसन्देह बधाई एवं साधुवाद के पात्र हैं और दूसरे युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत हैं।
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’, रोहतक
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)

मोबाईल नं.: 9416629889

www.kashyapsamaj.blogspot.in

www.facebook.com/rkk100

सामाजिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पहुँचे



सामाजिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पहुँचे

कल रविवार, 27 दिसम्बर, 2015 को जीन्द में हुए एक सामाजिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा जी पहुँचे। कार्यक्रम को हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने भी सम्बोधित किया।

-राजेश कश्यप ‘टिटौली’, रोहतक
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं.: 9416629889

शनिवार, 26 दिसंबर 2015

सच्चे समाजसेवियों को साधुवाद और धन्यवाद

सच्चे समाजसेवियों को साधुवाद और धन्यवाद
*********
आदरणीय मित्रो! इस भयंकर ठंड में भी सच्चे समाजसेवी अपने कश्यप समाज को जागरूक व संगठित करने के मिशन में जी जान से जुटे हैं और बिना मौसम की परवाह किये दिन रात हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) के सदस्यता अभियान को बड़ी तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं, ताकि प्रदेश स्तर पर एक अच्छी व आदर्श कार्यकारिणी का गठन जल्द हो सके. ऐसे तमाम मित्रों को सादर साधुवाद और धन्यवाद है.
प्राप्त समाचार के अनुसार हमारे नीलोखेड़ी (करनाल) के सदस्यता प्रभारी श्री सोनू कश्यप जी (गाँव निगधू) अपने मित्रों के साथ सभा के सदस्यता अभियान को बेहद सुव्यवस्थित ढंग से चला रहे हैं. कुछ दिन पहले उनके नेतृत्व में गाँव के कश्यप समाज के लोग एक जगह एकत्रित हुए और अपने समाज की उन्नति एवम् विकास के मुद्दे पर गंभीर विचार मंथन किया. इसके साथ ही पूरे नीलोखेड़ी ब्लॉक के गाँव-गाँव जाकर समाज को सदस्यता अभियान से जोड़ने व सदस्य बनाने का संकल्प लिया. इसके बाद भाई सोनू कश्यप जी के नेतृत्व में अनेक युवा आसपास के गाँवों का दौरा कर रहे हैं और लोगों को सभा के सदस्यता अभियान से जोड़ रहे हैं और सदस्य बना रहे हैं.

(कड़कती ठंड में व्यापक विचार मंथन करते समाज के इन निष्ठावान लोगों के फोटो आपके बीच रखते हुए बेहद गर्व व खुशी का अनुभव हो रहा है.)

इन सब लोगों की समाज के प्रति सच्ची निष्ठा व समर्पित भावना निश्चित तौरपर हमारे समाज के सुनहरी भविष्य का प्रबल संकेत देती है.)

आप सबको सादर साधुवाद और धन्यवाद है.

-राजेश कश्यप "टिटौली", रोहतक
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
मोबाईल नं.:9416629889

गुरुवार, 24 दिसंबर 2015

समाज से जुड़े कुछ सवाल-कुछ जवाब / राजेश कश्यप

समाज से जुड़े कुछ सवाल-कुछ जवाब / राजेश कश्यप
***********
आदरणीय मित्रो! कुछ दिन पहले हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के सदस्य होने के नाते श्री राजेन्द्र सिंह कश्यप जी ने कुछ सवाल ‘हरियाणा कश्यप सूचना मंच’ पर आप सभी से पूछे थे। अति व्यस्तता के चलते मैं उनका जवाब नहीं दे पाया, इसके लिए मैं आप सबसे क्षमा चाहता हूँ। बेहद विनम्रता के साथ मैं श्री राजेन्द्र सिंह कश्यप जी के सवालों के जवाब देना चाहता हूँ।

सवाल: 1. क्या इस मंच (हरियाणा कश्यप सूचना मंच) से आप सभी जुड़े हुए हैं?
जवाब: इस मंच का एडमिन होने के नाते मैं आप सबको बताना चाहता हूँ कि जितने भी मुख्य प्रशासनिक कमेटी के सदस्य वाट्सअप प्रयोग कर रहे हैं, उन्हें इस मंच से जोड़ा गया है। इतना ही नहीं, इनके अलावा जितने भी कश्यप समाज के बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों के वाट्सअप नंबर मिले, उन्हें भी मंच में पूरे सम्मान के साथ जोड़ा गया है। फेसबुक ( www.facebook.com/rkk100 ) व ब्लॉग ( www.kashyapsamaj.blogspot.in) पर बार-बार इस मंच से जुड़ने व अपना वाट्सअप नंबर देने का आह्वान किया गया था। इसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में मुझे कश्यप समाज के समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों के वाट्सअप नंबर मिले। चूंकि वाट्सअप ग्रूप में अधिकतम 100 सदस्य ही शामिल हो सकते हैं, इसलिए मैंने मंच के दो भाग बना दिये। दोनों भागों  में एक समान गतिविधियों, सूचनाओं  और कार्यक्रमों की जानकारियां डाली जा रही हैं। अब मंच का तीसरा भाग बनाने की कोशिश हो रही है। यदि अन्य समाजसेवी भी इस मंच से जुड़ना चाहते हैं तो वे मुझे अपना वाट्सअप नंबर दे सकते हैं। उन्हें मंच में यथोचित सम्मान के साथ जोड़ लिया जायेगा। जो लोग वाट्सअप प्रयोग नहीं कर रहे, उनके लिए कश्यप समाज के ब्लॉग ( www.kashyapsamaj.blogspot.in) और फेसबुक ( www.facebook.com/rkk100 ) पर सारी जानकारियां उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

सवाल: 2. क्या इस मंच के द्वारा जो प्रचार हो रहा है, आप तक पहुंच रहा है?
जवाब: इसका जवाब मुझे देने की आवश्यकता नहीं है। जब आप मंच से जुड़े हैं और मंच पर जो भी जानकारी, सुझाव या कार्यक्रम डल रहा है, तो यह हो ही नहीं सकता कि वह आप तक पहुंच न रहा हो। यदि आप वाट्सअप खोलकर ही नहीं देखेंगे तो वह दूसरी बात है।

सवाल 3. क्या सदस्यता के लिए 31 दिसम्बर, 2015 आखिरी तारीख है, सदस्यता अभियान पूरा हो जायेगा?
जवाब: मैं हैरान हूँ कि यह अंतिम तारीख किसने घोषित की है? अभी तक सदस्यता अभियान की अंतिम तारीख का आधिकारिक तौरपर कोई निर्णय ही नहीं हुआ है तो फिर यह दुष्प्रचार क्यों? हमने तो सिर्फ इतना कहा है कि यह सदस्यता 31 दिसम्बर, 2019 तक के लिए दी जा रही है। इसका मतलब अब हर वर्ष सदस्यता हासिल करने के लिए भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। एक बार में ही चार साल के लिए मात्र 10 रूपये में समाज के लोगों को सदस्यता मिल जायेगी। यह सदस्यता अभियान बंद नहीं होगा। यह 31 दिसम्बर, 2019 तक बराबर जारी रहेगा। लेकिन, जैसे ही यह लगेगा कि हरियाणा के सभी ब्लॉकों में हमारा सदस्यता अभियान का प्रारंभिक चरण संतोषजनक परिणाम तक पहुंच चुका है, तो ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर पर नई कार्यकारिणी के चुनाव घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव घोषणा से लेकर, नई कार्यकारिणी के गठन तक सदस्यता अभियान बंद रहेगा। इसके बाद पुनः शुरू कर दिया जायेगा, ताकि कोई भी व्यक्ति सदस्यता से वंचित न रहे।

सवाल 4. क्या प्रत्येक जिले में सदस्यता कॉपियां पहुंच गई?
जवाब: चूंकि, श्री राजेन्द्र सिंह कश्यप जी भी मुख्य प्रशासनिक कमेटी के सदस्य हैं, वे यदि यह सवाल आपसे पूछ रहे हैं तो यह बेहद विडम्बना का विषय है। कमेटी के सदस्यों ने मिलकर कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक की थी और उसमें अनेक निर्णय लिए गए थे, उन निर्णयों से मंच, ब्लॉग और फेसबुक के माध्यम से अन्य समाजसेवियों को भी अवगत करवा दिया गया था तो फिर इस सवाल का जवाब किसको देना चाहिए?
मित्रो! विडम्बना का विषय है, कि हमारे अनेक मित्र समाज के प्रधान, ठेकेदार और कर्ताधर्ता तो बनना चाहते हैं, लेकिन काम कुछ करना नहीं चाहते। वे सिर्फ हवा में भाषण देना जानते हैं और खुद को बहुत बड़ा नेता कहलवाने के लिए अकड़े रहते हैं। जब धरातल पर कोई काम करना हो तो वे पता नहीं कहां दुबक जाते हैं। 
प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं।  इस समय मुख्य प्रशासनिक कमेटी के 29 सदस्य हैं। जब सदस्यता अभियान का श्रीगणेश कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र से किया गया था, तब कमेटी के अधिकतर सदस्य व पूर्व जिला प्रधान एवं प्रदेश स्तरीय नेतागण मौजूद थे। सभी लोगों को अपने अपने जिलों में सदस्यता अभियान चलाने की जिम्मेवारी दी गई थी। सभी को धर्मशाला कुरूक्षेत्र के मैनेजर से सदस्यता की कॉपियां लेकर जाने और अभियान चलाने का निर्देश हुआ था। यह सब निर्णय सबकी सहमति के बाद हुए थे। इन सब निर्णयों में सांझीदार होने के बावजूद आधे से अधिक लोग सदस्यता की कॉपियां मैनेजर से नहीं लेकर गए। इसका क्या मतलब निकलता है। क्या वे लोग सिर्फ समाजसेवा का आडम्बर करते आये हैं? क्या वे सिर्फ नेतागिरी ही करना जानते हैं? क्या ऐसे लोगों को अपने समाज की बागडोर फिर से देनी चाहिए? क्या ये लोग नहीं चाहते कि यह सदस्यता अभियान सफल हो? और लंबे समय चली आ रही अंधेरगर्दी दूर हो? क्या ऐसे लोगों को सदस्यता अभियान में खामियां निकालने का हक है?
यदि सभी लोग अपने-अपने जिलों, ब्लॉकों व गाँवों में सदस्यता अभियान चलाएं तो एक महीने के अन्दर हमारा सदस्यता अभियान पूरा हो सकता है। 
अब मुझे सदस्यता अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए हर किसी से अपील करनी पड़ रही है। हर किसी को उत्साहित कर रहा हूँ। जो लोग धर्मशाला कुरूक्षेत्र से कॉपियां किसी वजह से लाने में असमर्थ हैं, उन्हें स्वयं जेब से किराया लगाकर कॉपियां पहुंचा रहा हूँ। इसके साथ ही हर गतिविधि, सुझाव व कार्यक्रम के बारे में मंच, ब्लॉग www.kashyapsamaj.blogspot.in), फेसबुक www.facebook.com/rkk100 ) आदि का भी संचालन कर रहा हूँ ताकि सब लोगों तक हर जानकारी पहुंच सके। जो समाज के जिम्मेदार लोग हैं, उन्हें समाज में सक्रिय होने के लिए और उनका जमीर जगाने के लिए प्रयास बराबर कर रहा हूँ। नये युवा मित्रों को सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक जुड़ने के लिए उत्साहित कर रहा हूँ। जिला व ब्लॉक स्तरीय सदस्यता अभियान प्रभारी बनने व समाज की सक्रिय सेवा करने का सुनहरी मौका! 

मित्रो! इन सब प्रयासों की शाबासी मिलने की बजाय मुझे कहा जा रहा है कि यह सब आप हरियाणा कश्यप राजपूत सभा का प्रधान बनने के लिए कर रहे होंगे। 

सवाल 5. क्या प्रत्येक जिले में सदस्यता अभियान सही चल रहा है?
जवाब: विपरीत समीकरणों के बावजूद काफी हद तक प्रयास किया गया है कि प्रदेश के हर जिले के हर ब्लॉक तक हमारी सदस्यता रसीदें उपलब्ध हो जायें। कई जिलांे में काफी अच्छा काम हो चुका है। जिन जिलों के सभी ब्लॉकों में सदस्यता कॉपियां पहुंच रही हैं और ब्लॉक सदस्यता प्रभारी बन रहे हैं, सूची पूर्ण होते ही उनसे सबको अवगत करवाने की पहल शुरू हो चुकी है। यह पहल मेरे अपने गृहजिले रोहतक से शुरू हो चुकी है। रोहतक के सभी ब्लॉकों के सदस्यता प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं और उनकीं सूची आपके बीच पहले ही रखी जा चुकी है। उन्हें दोबारा से देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: 
बहुत जल्द कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल और पानीपत आदि जिलों के ब्लॉकों की सूची पूर्ण हो जायेगी। इनकीं जानकारियां भी आपके बीच सांझा की जाएंगी।
इन पाँच सवालों के अलावा श्री राजेन्द्र सिंह कश्यप जी ने कहा है कि मैं योजना सही नहीं बना पाया। मित्रो! सदस्यता अभियान की योजना केवल मैंने नहीं नहीं बनाई थी, सब लोगांे ने मिलकर बनाई थी। इसकी पूरी जानकारी इस लिंक को क्लिक करके पुनः लें। 
श्री राजेन्द्र सिंह कश्यप जी ने मुख्य प्रशासनिक कमेटी के सदस्यों के नाम व उनके मोबाईल नंबर की जानकारी मांगी है, ताकि वे सदस्यता अभियान सफल बनाने के लिए उनसे व्यक्तिगत अपील कर सकें। इसके लिए श्री राजेन्द्र सिंह कश्यप जी का स्वागत है। कमेटी के सभी सदस्यों की सूची नीचे दे रहा हूँ। इसके साथ ही श्री राजेन्द्र सिंह कश्यप जी से निवेदन रहेगा कि वे यह जरूर बताएं कि वे कौन कौन से जिलों में सदस्यता अभियान चलाने की जिम्मेवारी लेंगे?

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के सदस्यों की सूची इस प्रकार है:-
1. श्री बलजीत सिंह मतौरिया, रोहतक (अध्यक्ष)
2. श्री देशराज कश्यप, कुरूक्षेत्र - मोबाईल नं.: 9416037392
3. श्री जयभगवान कश्यप, करनाल - मोबाईल नं.: 9215515321
4. श्री सुन्दर सिंह कश्यप, गोहाना (निष्कासित)
5. श्री राम सिंह कश्यप, करनाल - मोबाईल नं.: 9466789192
6. श्री राजेश कश्यप, रोहतक (प्रदेश मीडिया प्रभारी) - मोबाईल नं.: 9416629889
7. श्री प्रवीण कश्यप, जीन्द - मोबाईल नं.: 9466826293
8. श्री लखमी कश्यप, पानीपत - मोबाईल नं.: 9466029685
9. श्रीमती सुमन कश्यप, अम्बाला - मोबाईल नं.: 9896126764
10. श्री जोगिन्द्र कश्यप, यमुनानगर - मोबाईल नं.: 9034016123
11. श्री रामेश्वर कश्यप, बाबा लुदाना कैथल - मोबाईल नं.:9466421590
12. श्री महेश कश्यप, यमुनानगर - मोबाईल नं.: 9355370935
13. श्री ईशम सिंह कश्यप, असन्ध - मोबाईल नं.: 9466272554
14. श्री जीता राम कश्यप, ईसाक - मोबाईल नं.: 9466621733
15. मा. अशोक कश्यप, जुड़ला - मोबाईल नं.: 9996346123
16. श्री सज्जन कश्यप, जीन्द - मोबाईल नं.: 9467240861
17. श्री गुज्जर कश्यप, जीन्द - मोबाईल नं.: 9466963437
18. श्री प्रेम सिंह कश्यप, एडवोकेट, करनाल - (निष्कासित)
19. श्री राम कुमार कश्यप, एडवोकेट, करनाल - (निष्कासित)
20. श्री राजेन्द्र कश्यप, गुड़गाँव - मोबाईल नं.: 9810722610
21. श्री प्रेम सिंह कश्यप,, फरीदाबाद - मोबाईल नं.: 9810940944
22. श्री कुन्दन लाल कश्यप, अम्बाला कैन्ट - मोबाईल नं.: 9416499698
23. श्री समे सिंह कश्यप,, जीन्द - मोबाईल नं.: 9466155602
24. श्री सुलतान सिंह कश्यप, कैथल - मोबाईल नं.: 9896471509
25. श्री महावीर कश्यप, हिसार - मोबाईल नं.: 9468373171
26. श्री सतबीर सिंह कश्यप, काहनी, रोहतक - मोबाईल नं.: 9466062309
27. श्री सुरेन्द्र कश्यप, माजरी, कुरूक्षेत्र - मोबाईल नं.: 9416872366
28. श्री शिवचरण कश्यप, पानीपत - मोबाईल नं.: 9896784066
29. श्री नाथी राम कश्यप, करनाल - मोबाईल नं.: 9896212186
30. श्री बाबूराम कश्यप, करनाल - मोबाईल नं.: 8929815424
31. श्री सुभाषचन्द कश्यप, ईसाक, कुरूक्षेत्र - मोबाईल नं.: 9896714033
32. श्री नरेन्द्र कश्यप, घरौण्डा, करनाल - मोबाईल नं.: 9541524000

नोट: मुख्य प्रशासनिक कमेटी में इस समय कुल 29 सदस्य हैं। तीन सदस्य (क्र. 4, 18 और 19) सर्वसम्मति से निष्कासित हैं।

समाज के सभी गणमान्य नेताओं, पूर्व ब्लॉक, जिला एवं प्रदेश पदाधिकारियों, हरियाणा कश्यप सूचना मंच के सदस्यों और समाज के तमाम बुद्धिजीवियों व समाजसेवियों से पुनः अपील है कि वे कृपा करके समाज के सुनहरे भविष्य के लिए प्रदेश में जोर शोर से चल रहे सदस्यता अभियान में अपना बढ़चढ़कर योगदान दें। इस पोस्ट में यदि समाजहित की भावना में बहकर कोई कटू या गलत बात कह गया हों तो मैं हाथ जोड़कर आप सबसे क्षमा चाहता हूँ।

-राजेश कश्यप ‘टिटौली’ रोहतक,
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी।
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
मोबाईल नं.: 9416629889

समाज की हर जानकारी से अवगत  लिए इन  कीजिये :-


सोमवार, 21 दिसंबर 2015

सांसद श्री राम कुमार कश्यप ने हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की सदस्यता हासिल की.

राज्यसभा सांसद श्री राम कुमार कश्यप ने हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की सदस्यता हासिल की.
***********
आदरणीय मित्रो! बेहद खुशी व उत्साह भरा समाचार है कि हरियाणा कश्यप समाज के वरिष्ठ नेता एवम् समाज के एकमात्र राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री राम कुमार कश्यप जी ने गत 19 दिसम्बर, 2015 को हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की सदस्यता हासिल की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बाला जिले के बुराड़ा ब्लॉक के हमारे सदस्यता प्रभारी श्री शैन्टी कश्यप दहिया माजरा जी ने माननीय सांसद श्री राम कुमार कश्यप जी से उनके पैतृक गाँव उगाला में मुलाकात की और उन्हें प्रदेश भर में चल रहे सभा के सदस्यता अभियान के बारे में अवगत करवाया.
सभा के सदस्यता अभियान से प्रभावित होकर माननीय सांसद श्री राम कुमार कश्यप जी ने हमारे सदस्यता प्रभारी श्री शैन्टी कश्यप दहिया माजरा जी के हाथों सभा की सदस्यता (रसीद क्रमांक 3626) हासिल की और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया.
माननीय सांसद श्री राम कुमार कश्यप जी ने सभा के इस सदस्यता अभियान की जमकर सराहना की और इसे समाज को जागरूक व सही दिशा में आगे ले जाने वाला कदम बताया.
इस अवसर पर माननीय सांसद श्री राम कुमार कश्यप जी ने सभा के सदस्यता अभियान में साथ रहने और समाज की उन्नति व विकास के लिए हर संभव सहयोग देने का ठोस आश्वासन दिया.
इसके साथ ही माननीय सांसद श्री राम कुमार कश्यप जी ने इस सदस्यता अभियान से जुड़े तमाम बुद्धिजीवी समाजसेवियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया है.
-राजेश कश्यप "टिटौली" रोहतक
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
मोबाइल नं. : 9416629889
www.kashyapsamaj.blogspot.in

रविवार, 20 दिसंबर 2015

उम्मीद जगाते युवा समाजसेवी मित्र

उम्मीद जगाते युवा समाजसेवी मित्र
************
आदरणीय मित्रो! पहली बार अपने समाज की उन्नति एवम् विकास के लिए युवा समाजसेवी मित्रों की उच्च स्तर पर सक्रिय व सराहनीय भागीदारी देखने को मिल रही है.

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के प्रदेश भर में चल रहे सदस्यता अभियान में जिस तरह बड़ी संख्या में समर्पित व निष्ठा भाव के साथ युवा समाजसेवी मित्रों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई है और निरंतर करवा रही है, वह समाज के लिए बड़ी उम्मीदें जगाने वाली हैं.

सभा के सदस्यता अभियान के क्रम में मुझे करनाल जिले के घरौंडा ब्लॉक के सदस्यता प्रभारी और युवा समाजसेवी मित्र श्री मंगल सिंह कश्यप जी ने समाज की दशा और दिशा पर गंभीर चिंतन मंथन के लिए बुलाया. मैं पहली बार भाई मंगल सिंह और उनके सहयोगी साथियों श्री राजेश कश्यप, श्री अतुल कश्यप आदि कई युवाओं से मिला और समाज संदर्भ में विस्तार से चर्चा की.

इन मित्रों से मिलकर मुझे अपार हर्ष और गर्व की अनुभूति हुई. ऐसे मित्रों की समाज के प्रति समर्पित भावना, निष्ठा, सोच, समझ, कसक और योजना वाकई हमारे सपनों के समाज के निर्माण को साकार करने वाली हैं.

आप सब समाजसेवी मित्रों का सादर अभिनंदन और साधुवाद है.

-राजेश कश्यप "टिटौली" रोहतक
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
मोबाइल नं. : 9416629889
www.kashyapsamaj.blogspot.in

शनिवार, 19 दिसंबर 2015

कश्यप समाज में अभूतपूर्व उत्साह, उम्मीदों और जोश का संचार

कश्यप समाज में अभूतपूर्व उत्साह, उम्मीदों और जोश का संचार
**********
आदरणीय मित्रो! कल हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की सदस्यता अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए  पानीपत, करनाल, कैथल रूट पर था.

जिन मित्रों ने रसीद बुक मंगवाई थी, उन तक रसीद बुक पहुंचाने की जिम्मेवारी पूरी की और साथ ही अपने समाज के लोगों से समाज की उन्नति व विकास को लेकर गंभीर चिंतन -  मंथन करने का सौभाग्य भी मिला.

बेशक काफी देर रात को घर लौट पाया.
लेकिन, इस बात की अति प्रसन्नता है कि हम अपने कश्यप समाज के लोगों में सभा के सदस्यता अभियान से लेकर सभा की नई पारदर्शी कार्यप्रणाली, रचनात्मक सोच और नौजवानों की भागीदारी तक  के प्रति अभूतपूर्व उत्साह, उम्मीदों और जोश का संचार कायम करने में कामयाब हो रहे हैं.

इस समय हरियाणा प्रदेश के कोने कोने से समाज के बुद्धिजीवी और समाजसेवी लोग सभा के सदस्यता अभियान में स्वैच्छिक योगदान देने के लिए आगे आ रहे हैं और काफी संख्या में आ चुके हैं.

मित्रो! आप सबके असीम स्नेह, सहयोग, मार्गदर्शन और आशीर्वाद से ही यह सब हो पा रहा है. आप सब साधुवाद और बधाई के पात्र हैं.

-राजेश कश्यप "टिटौली" रोहतक,
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
मोबाइल नं. 9416629889)

www.kashyapsamaj.blogspot.in

बुधवार, 16 दिसंबर 2015

रोहतक जिले के पाँचों ब्लॉकों के ‘सदस्यता प्रभारी’

रोहतक जिले के पाँचों ब्लॉकों के ‘सदस्यता प्रभारी’
*********
आदरणीय मित्रो! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) का सदस्यता अभियान पूरे प्रदेश में जोर शोर से चल रहा है। यह अभियान प्रदेश के हर जिले, हर ब्लॉक और हर गाँव तक पहुँचे, इसके यथासंभव प्रयास किए जा रहे हैं। हरियाणा में कुल 21 जिले और 126 ब्लॉक हैं। हमारा प्रयास है कि हर ब्लॉक पर सदस्यता अभियान की रसीदें उपलब्ध करवाई जाएं, ताकि ब्लॉक के अन्तर्गत आने वाले सभी गाँवों के लोग सहजता से जुड़ सकें। इसके लिए हमने हर ब्लॉक में स्वैच्छिक समाजसेवियों को ‘सदस्यता अभियान प्रभारी’ बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। जो लोग अपने गाँव में सभा की सदस्यता लेना चाहते हैं अथवा सदस्यता अभियान चलाने के अभियान से जुड़ना चाहते हैं, वे अपने ब्लॉक प्रभारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। हमने जिलानुसार ब्लॉक स्तरीय ‘सदस्यता प्रभारियों’ की सूची जारी करने का निर्णय लिया है, ताकि इस सदस्यता अभियान में सहजता, सुलभता एवं पारदर्शिता आ सके।

इस कड़ी में सर्वप्रथम रोहतक जिले के पाँच ब्लॉकों के ‘ब्लॉक सदस्यता प्रभारी’ की सूची आपकी सेवा में प्रस्तुत है। इन ब्लॉकों के अन्तर्गत आने वाले गाँवों के व्यक्ति सदस्यता हासिल करने अथवा सदस्यता अभियान चलाने के लिए नियुक्त किए गए ‘सदस्यता प्रभारी’ से निःसंकोच सम्पर्क कर सकते हैं। यदि आपके चिर-परिचित, मित्र अथवा रिश्तेदार इन ब्लॉकों के निवासी हैं, तो कृपा आप भी उन्हें इन ब्लॉक प्रभारियों से सम्पर्क करने और सभा की सदस्यता हासिल करने के लिए अपील/आह्वान करके प्रेरित करने का कष्ट करें।

रोहतक जिले के पाँचों ब्लॉकों के ‘सदस्यता प्रभारी’ इस प्रकार हैं:
*************
1. रोहतक ब्लॉक: 1. श्री महेन्द्र सिंह कश्यप (मोबाईल नं.: 9416332101) एवं 2. श्री सतबीर सिंह कश्यप (मोबाईल नं.: 9466062309)

2. सांपला ब्लॉक: श्री कृष्ण कश्यप (मोबाईल नं.: 9812243290)

3. लाखनमाजरा ब्लॉक: श्री जय भगवान कश्यप (मोबाईल नं.: 8053500318)

4. कलानौर ब्लॉक: 1. श्री मुकेश कश्यप (मोबाईल नं.: 9992952605) एवं 2. श्री आनंद कश्यप (मोबाईल नं.: 8053133621)

5. महम ब्लॉक: श्री रामलाल कश्यप (मोबाईल नं.: 9813016162)

नोट: प्रदेश के किसी भी जिले अथवा ब्लॉक में सदस्यता अभियान चलाने के लिए सम्पर्क करें:-

1. मैनेजर, कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र (मोबाईल नं.: 8053652219) अथवा

2. प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी (मोबाईल नं.: 9416629889)

यदि आपका इस सदर्न्भ में कोई शिकायत अथवा सुझाव है तो स्वागत है।

-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889

हवन यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन

भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री रमेश बल्हारा द्वारा भारतीय जनता पार्टी से जुड़े 31 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में महम (रोहतक) के ऐतिहासिक चौबीसी के चबूतरे पर हवन यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने भी शिरकत की और सर्व-समाज के नाम अपना संबोधन दिया।
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889
www.kashyapsamaj.blogspot.in

गुरुवार, 10 दिसंबर 2015

"कश्यप चेतना यात्रा"

🙏💐सुप्रभात मित्रो!💐🙏

आज से "कश्यप चेतना यात्रा" का शुभारम्भ कर रहा हूँ.

इस यात्रा का मूल मकसद समाज से सीधा संवाद स्थापित करके समाज में चेतना पैदा करना और समाज को संगठित करना.

इस यात्रा के दौरान उन कश्यप रत्नों की खोज भी की जायेगी, जो स्वैच्छिक रूप से समाजसेवा के इस मिशन में सहयोगी बन सकें और प्रदेश की मुख्य संविधानिक संस्था  "हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
के सदस्यता अभियान में उल्लेखनीय भूमिका निभा सके.

इस "कश्यप चेतना यात्रा" की शुरुआत अपने गृह जिले रोहतक से कर रहा हूँ.

कल से दूसरे जिलों में समाज के बीच पहुंचने की योजना है.

"कश्यप चेतना यात्रा" के दौरान मुझसे कौन-कौन समाजसेवी व बुद्धिजीवी मित्र मिलना या किसी से मिलवाना चाहेगा?
कृपा करके अपना नाम, पता व मोबाईल नम्बर बताने का कष्ट करें.

अधिक जानकारी के लिए www.kashyapsamaj.blogspot.in को देखें.

(राजेश कश्यप "टिटौली")
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी)
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
एवम्
संयोजक,
"हरियाणा कश्यप सूचना मंच".
(Whats App Group)
Mobile No. : 9416629889

आपके जवाब के इंतजार में...

बुधवार, 9 दिसंबर 2015

प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बिरेन्द्र सिंह जी से मुलाकात की

दिनांक 8 दिसम्बर, 2015 को हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के नेतृत्व में कश्यप समाज जींद के एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बिरेन्द्र सिंह जी से उनके दिल्ली स्थित निवास पर मुलाकात की, जिसमें सभा के पूर्व प्रधान प्रवीण कश्यप जी, माया राम कश्यप जी, वीरभान आर्य कश्यप जी आदि शामिल थे. चौधरी बिरेन्द्र सिंह जी ने जींद में निर्माणाधीन गौशाला के लिए यथासंभव आर्थिक योगदान देने का वायदा किया है. इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा कश्यप समाज को हर स्तर पर हरसंभव सहयोग देने का ठोस आश्वासन भी दिया है.

-राजेश कश्यप,
(प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी)

सांसद श्री दीपेंद्र हुड्डा जी से मुलाकात की

दिनांक 8 दिसम्बर, 2015 को हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने रोहतक लोकसभा के सांसद श्री दीपेंद्र हुड्डा जी से दिल्ली में मुलाकात की और उनका खेल स्टेडियम मंडाक किलोई के लिए 11 लाख रुपये की ग्रांट जारी करने के लिए धन्यवाद और आभार प्रकट किया. इस अवसर पर सभा के पूर्व प्रधान प्रवीण कश्यप जी, माया राम कश्यप जी, वीरभान आर्य कश्यप जी आदि  भी उपस्थित थे.

-राजेश कश्यप, टिटौली
(प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी)
मोबाइल नं. 9416629889

एक महत्वपूर्ण सूचना !!

समस्त प्रिय बन्धुवर

एक महत्वपूर्ण सूचना !!

कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में ओबीसी छात्र कल्याण संघ ( OSWA ) निर्माण का कार्य चल रहा है जिसमें कश्यप समाज की भूमिका एवं प्रतिनिधित्व की महत्ती आवश्यकता है

अत: आपसे सानुरोध हैं कि एक कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय छात्र ( कश्यप प्रतिनिधित्व ) नाम सुझाएँ जिसे केन्द्रीय समिति में स्थान दिया जा सके

आपकी नजर में सर्वोच्च, सर्वोत्तम, बुद्धिजीवी छात्र जो भी उसका नाम, कक्षा सहित सुझाएँ

नोट : छात्र की विश्वविद्यालय में शिक्षा जारी होनी चाहिए।

धन्यवाद

सम्पर्क करें
जसबीर सिंह 'भारत'
कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय
9034845178

सूचना जल्द से जल्द दें

मंगलवार, 8 दिसंबर 2015

राज्यसभा सांसद श्री राम कुमार उगाला जी से दिल्ली में मुलाकात की

दिनांक 8 दिसम्बर, 2015 को हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने कश्यप समाज की उन्नति एवम् विकास के संदर्भ में राज्यसभा सांसद श्री राम कुमार उगाला जी से दिल्ली में मुलाकात की. इस अवसर पर सभा के पूर्व प्रधान प्रवीण कश्यप जी, माया राम कश्यप जी, वीरभान आर्य कश्यप जी आदि  भी उपस्थित थे. सांसद श्री राम कुमार उगाला जी ने हरियाणा कश्यप समाज को हर स्तर पर आगे बढ़ाने में अपना भरपूर योगदान देने का संकल्प व्यक्त किया है.

-राजेश कश्यप, टिटौली
(प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवम् सूचना अधिकारी)
मोबाइल नं. 9416629889

सोमवार, 7 दिसंबर 2015

सादर श्रद्धांजली

आदरणीय मित्रो! बेहद दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि गत 23 नवम्बर, 2015 को हमारे कश्यप समाज के दो होनहार युवा एक भयंकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिनमें एक युवा की मौत मौके पर ही हो गई थी और गंभीर रूप से घायल दूसरे युवा ने भी सात दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आज दोनों हमारे युवा साथी इस दुनिया में नहीं हैं। ये दोनों युवा हमारे वरिष्ठ समाजसेवी नेता एवं हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के पूर्व प्रधान श्री देशराज कश्यप, पिहोवा (कुरूक्षेत्र) के साले के सुपुत्र थे। इतने बड़े हादसे का समाचार विलंब से मिला, जिसका हमें खेद है। दो नौजवानों की मौत एक परिवार ही नहीं, बल्कि पूरे समाज की क्षति है। इस क्षति की भरपाई कभी नहीं हो सकती। इस अपार दुःख की घड़ी में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) शोक संतप्त परिवार के साथ है। परमपिता परमात्मा से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि दोनों दिवंगत आत्माओं को शांति दे और अपने श्रीचरणों में स्थान दे। इसके साथ ही भगवान से दुआ है कि वो शोक संतप्त परिवार को इस भारी दुःख व क्षति को सहन करने की ताकत दे। ओउम शांति-शांति।🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐💐💐💐💐💐💐