बुधवार, 28 अक्तूबर 2015

क्या आप हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के सक्रिय सदस्य बनना चाहते हैं?

हाँ या नहीं? कृपया जरूर जवाब दें।
****************************************
क्या आप हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के सक्रिय सदस्य बनना चाहते हैं?
क्या आप समाज को उन्नति एवं विकास के पथ पर आगे बढ़ाने में सहायक बनना चाहते है
यदि हाँ तो अब आप सबके लिये आ गया है बेहद सुनहरी मौका!
एक लम्बे संघर्ष एवं अथक कोशिशों के बाद पहली बार ऐसा सुनहरी मौका आया है, जब हर किसी को समाज को नई दशा व दिशा देने के लिए सक्रिय भागीदारी करने का मौका मिल रहा है।

-सभा में बनी सभी गुटबाजियों को समाप्त कर दिया गया है।
-नौजवानों के लिए समाजसेवा के सभी रास्ते सरल एवं स्पष्ट कर दिये गए हैं।
-सामाजिक एकता की मजबूत बुनियाद तैयार कर ली गई है।
-सभा एवं समाज को पूरी निष्ठा, पारदर्शिता एवं संवैधानिकता के साथ संचालित करने की शुरूआत हो चुकी है।
-सभा की सदस्यता 31 दिसम्बर, 2019 तक की दी जा रही है, जिसे मात्र दस रूपये सहयोग राशि जमा करवाकर आसानी से हासिल किया जा सकता है।
-अब कोई भी व्यक्ति सदस्यता अभियान के तहत जुड़कर अपने स्तर पर सभा के नए सदस्य बना सकता है।

अधिक जानकारी के लिये आप आगामी 8 नवम्बर, 2015 (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में होने वाली बैठक में जरूर से जरूर पहुंचें।

बैठक के एजेन्डों के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें:
http://kashyapsamaj.blogspot.in/2015/10/invitation-for-meeting-of-kashyap.html


क्या आप इस बैठक में पहुंचेंगे? हाँ या नहीं? कृपया जरूर जवाब दें।

मंगलवार, 27 अक्तूबर 2015

8 नवम्बर, 2015 (रविवार) की बैठक के लिए सादर आमंत्रण

8 नवम्बर, 2015 (रविवार) की बैठक के लिए सादर आमंत्रण
(कृपया इस सूचना को Whats App Group व फेसबुक पर अधिक से अधिक शेयर करें।)

आदरणीय मित्रों! सदर नमस्कार।
अब इंतजार खत्म हुआ। समाज को नई दशा एवं दिशा देने के महाभियान को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी एवं एवं सभा की आम बैठक आगामी 8 नवम्बर, 2015 (रविवार) को प्रातः 11:00 बजे कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया की अध्यक्षता में होने जा रही है। इस बैठक में सभी कश्यप भाई एवं बहन सादर आमंत्रित हैं।
इन बैठकों के मुख्य एजेंडे इस प्रकार हैं:
1. आम बैठक:
1. इस बैठक में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) और कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र में चल रहे विकासात्मक कार्यों से अवगत करवाया जायेगा और धर्मशाला के आय-व्यय को समाज के बीच रखा जायेगा।
2. समाज को आगे बढ़ाने के लिए बैठक में भाग लेने वाले सभी बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों से सुझाव लिये जाएंगे।
3. समाज को नई दशा एवं दिशा देने के लिए सक्रिय रूप से जुड़ने के इच्छुक समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों का चुनाव किया जायेगा।
4. इस बैठक में कोई भी व्यक्ति सभा एवं धर्मशाला से जुड़ी किसी भी तरह की शिकायत अथवा सुझाव अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया को दर्ज करवा सकेंगे।
5. समाज की उन्नति एवं विकास के लिए आगामी कौन-कौन से कदम उठाये जायें, यह भी बैठक में विचार-विमर्श किया जायेगा।

2. मुख्य प्रशासनिक कमेटी:
1 यह कमेटी धर्मशाला कुरूक्षेत्र में चल रहे नवीनीकरण कार्यों की समीक्षा करेगी।
3. धर्मशाला की मौजूदा अस्थायी प्रबन्धन कमेटी के कार्यों का निरीक्षण करेगी।
4. समाजहित में आगामी प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जायेगी।
5. हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) के चुनाव के प्रथम चरण के अन्तर्गत सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया जायेगा।
6. सदस्यता अभियान की पूर्ण सफलता के लिए हरियाणा के हर जिले के हर गाँव के हर घर तक पहुंचने की कारगर नीति बनाई जायेगी और सदस्यता अभियान चलाने वाले प्रतिनिधियों को सूचीबद्ध किया जायेगा।
7. समाज से मिले सुझावों और शिकायतों पर गम्भीरता से गौर किया जायेगा और उन पर यथोचित कार्यवाही की जायेगी।
मित्रों! आपसे नम्र निवेदन है कि समाज की आम बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और समाज को आगे बढ़ाने के लिए अपना समुचित योगदान दें।
नोट: 1. जो व्यक्ति समाज की सक्रिय सेवा करने और समाज की प्रशासनिक कार्यप्रणाली से जुड़ना चाहते हैं अथवा समाज के सदस्यता अभियान के लिए प्रतिनिधि बनने की इच्छा रखते हैं, वे खास तौर पर सभा की आम बैठक में जरूर से जरूर पहुंचें। ऐसे सुनहरे मौके बार-बार नहीं आते हैं। मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए नौजवानों से विशेष आह्वान किया है कि वे आगे आऐं और समाज का नेतृत्व करें।
2. अगर आपके पास समाजहित में कोई सुझाव अथवा शिकायतें हैं तो उन्हें बैठक में रखें अथवा नीचे कमेंट बॉक्स में लिखें। उन पर बैठक में गम्भीरता से गौर किया जायेगा।
3. इस सूचना को समाजहित में अधिक से अधिक शेयर करने का कष्ट करें। आपकी अति कृपा होगी।
-(राजेश कश्यप)
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल एवं Whats App No : 9416629889

रविवार, 11 अक्तूबर 2015

हरियाणा स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी मन्दाक, किलोई (रोहतक) में हरियाणा स्टाईल कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर खिलाडियों को आशीर्वाद देते हुए.

शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2015

कश्यप गौरव सम्मान : सहयोग और सुझाव आमंत्रित हैं

कश्यप गौरव सम्मान : सहयोग और सुझाव आमंत्रित हैं
***************************************************
आदरणीय मित्रो ! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी के मार्गदर्शन में कश्यप समाज के लिये उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों, बुद्धिजिवियों और अनूठी प्रतिभाओं को प्रतिवर्ष प्रदेश स्तरीय भव्य सामाजिक समारोह में  "कश्यप गौरव सम्मान" देना प्रस्तावित किया जाता है .

ये सम्मान निम्नलिखित वर्गों में दिये जाने की योजना है :-

1. शिक्षा क्षेत्र में समाज का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को .

2. सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाजसेवियों को .

3. विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली लड़कियों एवं महिलाओं को विशेष सम्मान .

4. 100 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले बुजुर्गों (महिला व पुरुष) को विशेष सम्मान .

मित्रो ! इस सन्दर्भ में अपने बहुमूल्य सुझाव देने का कष्ट करें .

इन प्रस्तावित सम्मानों को किस नाम से दिया जाये?

इस योजना को सफल बनाने के लिये क्या किया जाना चाहिये?

आपके सुझावों का इंतज़ार रहेगा .

(राजेश कश्यप )
प्रदेश मीडिया प्रभारी , प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी ,
Mobile : 9416629889
email : rajeshtitoli@gmail.com
www.kashyapsamaj.blogspot.in

अधिसूचना

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी द्वारा जारी अधिसूचना आप सबके ध्यानार्थ प्रस्तुत है .

"कश्यप जाग्रति मंच" से जुड़ने का सुनहरा मौका

"कश्यप जाग्रति मंच" से जुड़ने का सुनहरा मौका
*******************************************
आदरणीय मित्रो !
कश्यप समाज की जाग्रति एवं उन्नति को समर्पित Whats App Group "कश्यप जाग्रति मंच" बनाया गया है . इस मंच से समाज के अनेक वरिष्ठ समाजसेवी एवं बुद्धिजिवी लोग जुडे हुए हैं .

इस मंच को समाजहित का एक आदर्श मंच बनाने के भरपूर प्रयास किये गये हैं .

इस मंच पर केवल और केवल कश्यप समाज से सम्बन्धित समाचार , विचार , सुझाव , सूचनायें, गतिविधियां, मुद्दे और जानकारियां सांझा की जाती हैं .

जो मित्र इनसे हटकर अन्य अनावश्यक पोस्ट शेयर करता है अथवा भ्रामक, अंधविश्वास व असामाजिक बातें करता है तो उसे तत्काल मंच से बाहर कर दिया जाता है , ताकि समाजहित के लक्ष्य में तनिक भी भटकाव न आये.

अत: जो भी समाजसेवी एवं समाज चिन्तक कश्यप समाज की उन्नति एवं विकास में स्वैच्छिक रूप से अपना वैचारिक योगदान देना चाहता है या अपनी समुचित सक्रिय भूमिका निभाना चाहता है तो आप "कश्यप जाग्रति मंच " से जुड़ सकते हैं और समाज विकास में अपना विशिष्ट योगदान देने का सुनहरा मौका पा सकते हैं .

मंच से जुड़ने के लिये कृपया अपने Whats App No. से अपने नाम एवं पूरे पते के साथ अपना संदेश इस Whats App No. 9416629889
पर यथाशीघ्र भेजें .

(राजेश कश्यप )
प्रदेश मीडिया प्रभारी,  प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी
मुख्य प्रशासनिक कमेटी ,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)

बुधवार, 7 अक्तूबर 2015

प्रस्तावित संविधान संशोधन प्रस्ताव पर सुझाव के लिये अंतिम तिथि (24.10.2015) का रखें ध्यान

प्रस्तावित संविधान संशोधन प्रस्ताव पर सुझाव के लिये अंतिम तिथि (24.10.2015) का रखें ध्यान
****************************************
आदरणीय मित्रो ! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.नं. 184) को अधिक प्रभावी, समाज के प्रति जवाबदेह और पारदर्शिता लाने के लिये सभा के संविधान में संशोधन हेतू मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया ने समाज के सभी समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों से सुझाव देने का आह्वान किया है .
सुझाव हेतू संविधान की समीक्षा के लिये सभा के मूल संविधान की प्रति व प्रस्तावित संशोधित संविधान की प्रति कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरुक्षेत्र में उपलब्ध करवा दी गई हैं . इसके लिये धर्मशाला के संचालक / केयरटेकर श्री जीता राम कश्यप से सम्पर्क कर सकते हैं और प्रतियों को लेकर  फ़ोटोकोपी करवा सकते हैं . कृपा करके एक माह के अंदर दिनांक 24.10.2015 तक अपने विचार व सुझाव यथोचित माध्यम से देने का कष्ट करें .
अधिक जानकारी व संविधान की प्रस्तावित प्रति के लिये इस लिंक को क्लिक करें :

http://kashyapsamaj.blogspot.in/2015/09/suggetions-for-constitution-ammendments.html?m=1

कृपया अपने सुझाव देने के लिये अपनी सुविधानुसार निम्नलिखित विकल्पों को चुनें :-

e-mail : rajeshtitoli@gmail.com

www.kashyapsamaj.blogspot.in

www.facebook.com/rkk100

Whats App No. 9416629889

To,
अध्यक्ष,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.184)
कश्यप राजपूत धर्मशाला,
नजदीक बिरला मंदिर ,
कुरुक्षेत्र (हरियाणा)

अधिक जानकारी के लिये ऊपर दिये गये लिन्क को क्लिक करने का कष्ट करें .

आप सबका धन्यवाद एवं आभार .
(राजेश कश्यप)
मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी)

मंगलवार, 6 अक्तूबर 2015

"जागो और जुड़ो समाज मिशन"

"जागो और जुड़ो समाज मिशन"
********************************
आदरणीय मित्रो ! सादर नमस्कार . 
मित्रो ! समाज को संगठित एवं सजग करने के उद्देश्य से हरियाणा भर के फेसबुक मित्रों को जिले के अनुसार सर्च करके Friendship request भेज रहा हूँ. जिन मित्रों ने मेरी Friend Request को हाथोंहाथ Accept किया है या कर रहे हैं, उनका मैं तहेदिल से शुक्रिया, आभार और धन्यवाद करता हूँ . जो मित्र संकोचवश ऐसा नहीं कर पा रहे हैं अथवा मुझसे परिचित नहीं हैं या फिर "जागो और जुड़ो समाज मिशन" के बारे में जानना चाहते हैं तो वो मित्र कृपा करके इन दो लिंकों को बारी बारी से क्लिक करके विस्तृत जानकारी हासिल करने का कष्ट करें :

www.kashyapsamaj.blogspot.in

Or

www.kashyapkikalamse.blogspot.in

मित्रो ! आप सब से विनम्र अनुरोध है कि हरियाणा के हर जिले व हर गाँवों और हर घर तक  सोशल मीडिया के जरिये पहुंच बनाने में मेरी मदद करें .

जो बुद्धिजीवी व समाजसेवी Whats App पर केवल और केवल समाजहित में चिन्तन करने के लिये "कश्यप जाग्रति मंच" से जुड़ना चाहते हैं, वे सब  अपने नाम व पूरे पते के साथ इस नंबर पर अनुरोध भेज सकते हैं :

Whats App No. 9416629889

एक बार फिर आप सबका शुक्रिया और आभार .

(राजेश कश्यप )
मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी ,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी ,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. नं. 184)

आओ समाज का करें नवनिर्माण हम !

आओ करें समाज का नवनिर्माण हम !
********************************
आदरणीय मित्रो ! हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि.नं. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी ने समाज के तमाम बुद्धिजीवियों और सच्चे समाजसेवियों (खासकर युवाओं) का आह्वान किया है कि जो भी व्यक्ति समाज की सच्ची सेवा करने के इच्छुक हैं, वे सब आगे आयें और समाज को सही दिशा में आगे बढाने व उसके नवनिर्माण में बढचढकर भागीदारी सुनिश्चित करें . इच्छुक व्यक्ति अपने बायोडाटा के साथ समाज/कमेटी की आगामी मीटिंग के दौरान अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी से सीधे मिल सकते हैं .

मित्रो ! खास बात यह है कि काफी अथक कोशिशों के बाद समाज एकजुट हो रहा है. एक लंबे समय के बाद संगठन स्तर पर जारी गुटबाजियों पर विराम लगा है .

सभा का संचालन पूरी पारदर्शिता व संविधानिकता के साथ करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है .

सभा के निवर्तमान पदाधिकारियों को हटा दिया गया है और उन्हें समाज से जुडा हर हिसाब लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है .

संविधानिक व पारदर्शी चुनावों की प्रक्रिया के तहत बहुत जल्द सदस्यता अभियान हरियाणा के हर जिले, हर गाँव व हर घर तक पहुँचाने का मिशन शुरू होने वाला है . सदस्यता सहयोग राशि मात्र दस रूपये और सदस्यता अवधि 31 दिसम्बर, 2019 रखी गयी है.

सभा के वैध सदस्य ही वोट डाल सकेंगे और चुनाव लड़ सकेंगे .

सभी वैध सदस्यों की सूची जिलानुसार तैयार की जायेगी और साथ ही उसे सार्वजनिक भी किया जायेगा .

हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की बागडोर एक अच्छे, कर्मठ और समाज समर्पित नेतृत्व के हाथ  में पहुँचाने के लिये समाज की 21 सदस्यीय प्रशासनिक कमेटी श्री बलजीत सिंह मतौरिया की अध्यक्षता में समाजहित में हर संभव क्रांतिकारी कदम उठा रही है.

मुख्य प्रशासनिक कमेटी द्वारा समाजहित में लिये जा रहे हर फैसले को सोशल मीडिया के जरिये सार्वजनिक किया जा रहा है और साथ ही समाज से उन फैसलों पर आपत्तियाँ व सुझाव भी आमंत्रित किये जा रहे हैं .

जन सामान्य अपनी शिकायत या सुझाव बेझिझक दे सके, इसके लिये धर्मशाला कुरुक्षेत्र में शिकायत पेटी लगाई गयी है .

सभा से नौजवान अधिक से अधिक जुड़ सकें , इसके लिये सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है .

अत: समाज के विकास में योगदान देने के लिये सभी समाज सेवियों, बुद्धिजीवियों और नौजवानों से सादर अपील की जा रही है कि वे समाज के विकास के लिये आगे आयें, सदस्यता अभियान को सफल बनाने में समुचित योगदान दें और समाज के कुशल नेतृत्व निर्माण का हिस्सा बनें .

आप समाजहित में कोई भी शिकायत या सुझाव लिखित रूप में निम्नलिखित किसी भी माध्यम से भेज सकते हैं :-

e-mail : rajeshtitoli@gmail.com

Whats App No.9416629889

समाज की हर गतिविधि या सूचना के लिये निम्न लिंक्स को क्लिक करें :-

www.facebook.com/rkk100

www.kashyapsamaj.blogspot.in

सादर नमस्कार एवं धन्यवाद सहित,

(राजेश कश्यप )
प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी
Mobile No. : 9416629889

शनिवार, 3 अक्तूबर 2015

आय-व्यय का विवरण


हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. नं. 184)
***************************

मित्रो ! हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरुक्षेत्र की अस्थायी कमेटी द्वारा उपलब्ध करवाये गये पिछले महीने (16 सितम्बर, 2015 से 30 सितम्बर तक ) के दौरान धर्मशाला कुरुक्षेत्र के आय-व्यय का विवरण इस प्रकार है :

कुल आमदनी = 32,550 रुपये .

कुल खर्च = 25,362 रुपये .

कैश इन हैंड = 7,188 रुपये .

(खर्च का पूरा हिसाब तैयार है .)

-राजेश कश्यप ,
मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी l