रविवार, 25 सितंबर 2016

आय-व्यव विवरण 16.09.2015 से 31.08.2016 तक

व्यवस्था व संचालन में पारदर्शिता की संकल्पबद्धता के तहत
हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाल, कुरूक्षेत्र
(आय-व्यव विवरण 16.09.2015 से 31.08.2016 तक)
**********************
आय (16.09.2015 से 31.08.2016 तक)
**********************
16.09.2015 से 30.09.2015 तक = 32550.00 रूपये
01.10.2015 से 31.10.2015 तक = 137889.00 रूपये
01.11.2015 से 30.11.2015 तक = 125100.00 रूपये
01.12.2015 से 31.12.2015 तक = 182440.00 रूपये
01.01.2016 से 31.01.2016 तक = 132901.00 रूपये
01.02.2016 से 29.02.2016 तक = 168140.00 रूपये
01.03.2016 से 31.03.2016 तक = 203552.00 रूपये
01.04.2016 से 30.04.2016 तक = 167336.00 रूपये
01.05.2016 से 31.05.2016 तक = 200600.00 रूपये
01.06.2016 से 30.06.2016 तक = 418032.00 रूपये
01.07.2016 से 31.07.2016 तक = 311666.00 रूपये
01.08.2016 से 31.08.2016 तक = 178715.00 रूपये
-----------------------------------------------------------------------
16.09.2015 से 31.08.2016 तक कुल आय = 2258921.00 रूपये
-----------------------------------------------------------------------
**********************
व्यय (16.09.2015 से 31.08.2016 तक)
**********************
16.09.2015 से 30.09.2015 तक = 25362.00 रूपये
01.10.2015 से 31.10.2015 तक = 45272.00 रूपये
01.11.2015 से 30.11.2015 तक = 192548.00 रूपये
01.12.2015 से 31.12.2015 तक = 196496.00 रूपये
01.01.2016 से 31.01.2016 तक = 154741.00 रूपये
01.02.2016 से 29.02.2016 तक = 112836.00 रूपये
01.03.2016 से 31.03.2016 तक = 244495.00 रूपये
01.04.2016 से 30.04.2016 तक = 84207.00 रूपये
01.05.2016 से 31.05.2016 तक = 154930.00 रूपये
01.06.2016 से 30.06.2016 तक = 449037.00 रूपये
01.07.2016 से 31.07.2016 तक = 217531.00 रूपये
01.08.2016 से 31.08.2016 तक = 168736.00 रूपये
------------------------------------------------------------------------
16.09.2015 से 31.08.2016 तक कुल व्यय = 2046191.00 रूपये
------------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------
**********************
31.08.2016 तक TOTAL CASH IN HAND  = 2258921.00-2046191.00  = 212730.00 रूपये 
---------------------------------------------------
**********************
नोट: हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की मुख्य प्रशासनिक कमेटी आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी की अध्यक्षता में 13.09.2015 को गठित हुई थी, जिसने हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र के संचालन का दायित्व 16.09.2015 से संभाला था। तब से लेकर अब तक के आय-व्यव का संक्षिप्त विवरण व्यवस्था व संचालन में पारदर्शिता की संकल्पबद्धता के तहत समाज के अवलोकनार्थ सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया जाता है। विस्तृत विवरण देखने के लिए हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला, कुरूक्षेत्र के मैनेजर को कोई भी व्यक्ति आवेदन दे सकता है और समुचित प्रक्रिया का पालन करते हुए देख सकता है। 

- राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं.: 9416629889
e-mail : rajeshtitoli@gmail.com 
www.kashyapsamaj.blogspot.in

शनिवार, 24 सितंबर 2016

हाईटेक हो रही हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र


 हाईटेक हो रही हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र
**************
आदरणीय मित्रों! आपको यह जानकर बेहद खुशी होगी कि हरियाणा कश्यप राजपूत धर्मशाला कुरूक्षेत्र पूरी तरह हाईटेक होने जा रही है। इस दिशा में हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की प्रशासनिक कमेटी ने काफी तेजी से कदम बढ़ाए हैं और उनमें सफलता हासिल की है।
धर्मशाला में लगाए गए जनरेटर का निरीक्षण करते हुए मुख्य प्रशासनिक कमेटी अध्यक्ष श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी।
 धर्मशाला में 24 घण्टे बिजली की सुविधा देने रखने के लिए जनरेटर की व्यवस्था कर दी गई है। 


धर्मशाला में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे।
धर्मशाला को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में लाने के लिए 14 हाई लेवल के सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। 
इसके साथ ही धर्मशाला व हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) की गतिविधियों एवं योजनाओं की पारदर्शिता व अन्य विशिष्ट लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जल्द ही एक वेबसाईट लांच की जाएगी। धर्मशाला के आय-व्यय को पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रतिमाह सोशल मीडिया के जरिए संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया जा रहा है। विस्तृत विवरण कोई भी व्यक्ति धर्मशाला के मैनेजर को आवेदन करके एवं समुचित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए देख सकता है। 
धर्मशाला कुरूक्षेत्र में एक शिकायत व सुझाव पेटिका लगाई गई है। कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव अथवा शिकायत लिखकर इस पेटी में डाल सकता है। ऑन लाईन सुझाव या शिकायत देने के लिए ‘कश्यप समाज ब्लॉग’, दिए गए वॉटसअप नंबर व ईमेल का प्रयोग किया जा सकता है।
इन सबके अलावा धर्मशाला व सभा को पूर्णतः पारदर्शी, जवाबदेह व समाज समर्पित बनाए जाने की तरफ कई अन्य रचनात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्य प्रशासनिक कमेटी के दिशा-निर्देशन में लिये जा रहे निर्णयों व प्रयासों को समाज से असीम समर्थन व सहयोग मिल रहा है, जिसके लिए मुख्य प्रशासनिक कमेटी आभार व धन्यवाद व्यक्त करती है।
उल्लेखनीय है कि इस समय हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184) का संचालन मुख्य प्रशासनिक कमेटी कर रही है, जिसका गठन 13 सितम्बर, 2015 को हुआ था। इसके अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया जी हैं। इस समय हरियाणा भर से 30 विशिष्ट समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी लोग बतौर सदस्य इस कमेटी में शामिल हैं।
सादर।
आपका स्नेहाकांक्षी, 
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889

सोमवार, 19 सितंबर 2016

सेल्फी विशिष्ट समाजसेवियों के साथ

सेल्फी विशिष्ट समाजसेवियों के साथ
एक सेल्फी वरिष्ठ समाजसेवी श्री बलबीर कश्यप जी के साथ राजेश कश्यप ‘टिटौली’
गत 18 सितम्बर, 2016 को कैथल में हुई समाजसेवियों की बैठक में समाज के वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय श्री बलबीर कश्यप जी से मुलाकात हुई। वे कैथल डाईट में प्रिन्सीपल के पद पर सेवारत हैं और समाज की उन्नति एवं विकास के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि यदि कोई युवा उनसे कैरियर से संबंधित कोई सहयोग अथवा सलाह लेना चाहता है तो उनसे सीधे सम्पर्क कर सकता है। हमें ऐसे समाजसेवियों पर बेहद गर्व है। ऐसे विशिष्ट समाजसेवी के साथ एक सेल्फी तो बनती ही थी। वो सेल्फी आपके साथ सांझा करते हुए अति हर्ष हो रहा है। 

एक सेल्फी युवा समाजसेवी श्री ईशम सिंह कश्यप जी के साथ राजेश कश्यप ‘टिटौली’
गत 18 सितम्बर, 2016 को कैथल में हुई समाजसेवियों की बैठक में समाज के युवा समाजसेवी आदरणीय श्री ईशम सिंह कश्यप जी से मुलाकात हुई। वे कैथल जिले के गोध गाँव के नवनिर्वाचित सरपंच हैं। वे समाज के सर्वांगीण विकास में अहम भागीदारी कर रहे हैं। उनकी इच्छा है कि हमारा समाज उन्नति के शिखर पर पहुंचे। उनके सामाजिक योगदान व विचारों की जितनी प्रशंसा की जाए, उतना कम है। हमें ऐसे समाजसेवी पर बेहद गर्व है। इस युवा विशिष्ट समाजसेवी के साथ एक सेल्फी तो बनती ही थी। वो सेल्फी आपके साथ सांझा करते हुए अति हर्ष हो रहा है। 

एक सेल्फी युवा समाजसेवी श्री सतीश कश्यप जी के साथ राजेशकश्यप ‘टिटौली’
गत 18 सितम्बर, 2016 को कैथल में हुई समाजसेवियों की बैठक में समाज के युवा समाजसेवी आदरणीय श्री सतीश कश्यप जी से मुलाकात हुई। वे अपने गाँव के सरपंच बनते-बनते रह गए। उन्होंने चुनावों के दौरान विपक्षी को कड़ी टक्कर दी। समाजसेवा में वे हमेशा आगे रहते हैं। समाज की मिटिंगों में वे बढ़चढ़कर भागीदारी करते है। वे समाज के विकास में हर सहयोग देने के लिए तैयार रहते हैं। हमें ऐसे समाजसेवी पर बेहद गर्व है। इस होनहार और उत्साही युवा विशिष्ट समाजसेवी के साथ एक सेल्फी तो बनती ही थी। वो सेल्फी आपके साथ सांझा करते हुए अति हर्ष हो रहा है। 

एक सेल्फी युवा समाजसेवी श्री रामफल कश्यप जी के साथ राजेश कश्यप ‘टिटौली’
गत 18 सितम्बर, 2016 को कैथल में हुई समाजसेवियों की बैठक में समाज के युवा समाजसेवी आदरणीय श्री रामफल कश्यप जी से मुलाकात हुई। वे अपने गाँव के सरपंच रह चुके हैं और गुहला के हल्का प्रधान हैं। समाज की उन्नति एवं विकास की कसक उनमें देखते ही बनती है। वे तन-मन-धन से समाज की सेवा में निःस्वार्थ भाव से जुटे हुए हैं। उनकी समाज के प्रति निष्ठा व सेवाभावना को देखकर बेहद खुशी एवं प्रेरणा मिलती है। हमें ऐसे समाजसेवी पर बेहद गर्व है। इस होनहार और उत्साही युवा विशिष्ट समाजसेवी के साथ एक सेल्फी तो बनती ही थी। वो सेल्फी आपके साथ सांझा करते हुए अति हर्ष हो रहा है। 
सादर...
राजेश कश्यप ‘टिटौली’




कैथल की चिंतन बैठक में कश्यप समाज से जुड़े मुद्दों पर हुआ गहन विचार-विमर्श

कैथल की चिंतन बैठक में कश्यप समाज से जुड़े मुद्दों पर हुआ गहन विचार-विमर्श
कैथल में कश्यप समाज के बुद्धिजीवी समाजसेवियों की एक बैठक
दिनांक 18 सितम्बर, 2016 को कैथल जिले में जवाहर पार्क (नजदीक पुराना बस अड्डा) में कैथल के कश्यप समाज के बुद्धिजीवी समाजसेवियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कश्यप एकता जाग्रति मंच के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह कश्यप ने की। बैठक के मुख्य अतिथि हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष श्री देशराज कश्यप और विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र कश्यप माजरी व हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी राजेश कश्यप ‘टिटौली’ थे। बैठक का संचालन वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रिन्सीपल श्री बलबीर सिंह कश्यप ने किया। इस चिंतन बैठक में कैथल जिले के सैंकड़ों समाजसेवियों व चिन्तकों ने सक्रिय भागीदारी की।

आपसी खींचतान में नहीं मिल पाई समाज को उचित राजनीतिक भागीदारी  : देशराज कश्यप 
चिंतन बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री देशराज कश्यप 
इस चिंतन बैठक में हरियाणा कश्यप समाज से जुड़े मुद्दों पर व्यापक-विचार विमर्श हुआ। इसमें कश्यप समाज के बुद्धिजीवियों ने समाज की वर्तमान परिस्थितियों, विडम्बनाओं, समस्याओं, सम्भावनाओं और भविष्य के लिए जरूरी सुझावों पर अपने विचार व्यक्त किए। इस चिंतन बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री देशराज कश्यप ने कहा कि आपस की टांग-खिंचाई में हमारे समाज को राजनीतिक भागीदारी आज तक नहीं मिल पाई। लेकिन, यह सही है कि कश्यप समाज की जागरूकता व एकता में पहले की अपेक्षा काफी सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि जब तक हम एकजुट होकर अपने हक नहीं मांगेंगे, एक-दूसरे का सम्मान नहीं करेंगे और मिलकर नहीं चलेंगे, तब तक समाज को उचित राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल सकती है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज में सबसे बड़ी बिरादरी होने के बावजूद आज तक उचित राजनीतिक भागीदारी न होने के पीछे हमारी आपसी मतभेद व मनभेद रहे हैं, जिसे दूर करने की सख्त जरूरत है। 

जब तक समाज का एक नेता नहीं चुनेंगे, समाज आगे नहीं बढ़ेगा: सुल्तान कश्यप 
चिंतन बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री सुल्तान कश्यप
 इस अवसर पर कश्यप एकता जाग्रति मंच के प्रदेशाध्यक्ष श्री सुल्तान सिंह कश्यप ने कहा कि बेहद विडम्बना का विषय है कि हमारा सबसे बड़ा समाज होने के बावजूद सबसे पिछड़ा समाज बनकर रह गया है। हम राजनीतिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं शिक्षा आदि हर क्षेत्र में पिछड़े हुए हैं। हमें राजनीतिक स्तर पर भी कोई अहमियत नहीं है। हम सिर्फ पार्टियों के वोट बैंक बनकर रह गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें एक मजबूत नेतृत्व की जरूरत है। जब तक हम अपना नेता नहीं चुनेंगे और उसका साथ नहीं देंगे, तब तक हमें किसी भी तरह की राजनीतिक भागीदारी मिलनी मुश्किल है। श्री सुल्तान कश्यप ने कहा कि कश्यप एकता जाग्रति मंच लंबे समय से समाज की निःस्वार्थ निरन्तर सेवा कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।

हवा के रूख के हिसाब से चलने में समाज की भलाई: सुरेन्द्र कश्यप माजरी
चिंतन बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री सुरेन्द्र कश्यप माजरी
 चिंतन बैठक को जिला परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र कश्यप माजरी ने कहा कि हमें हवा के रूख के साथ चलने की आवश्यकता है। जो पार्टी सत्ता में है, और हमारे समाज का जो नेता या कार्यकर्ता उस पार्टी से जुड़ा है, यदि उसे आगे बढ़ाया जाए तो समाज को बहुत लाभ होगा। हवा के बहाव के विपरीत खड़ा होने के कारण हमें आज तक कामयाबी नहीं हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि सिर्फ राजनीतिक भागीदारी व हिस्सेदारी से ही समाज का भला हो सकता है, वरना हम यूं ही पिछड़े रहेंगे।

समाज में सकारात्मक परिवर्तन शुरू: राजेश कश्यप 
चिंतन बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री राजेश कश्यप ‘टिटौली’
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी राजेश कश्यप ने चिंतन बैठक को बतौर विशिष्ट अतिथि सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन शुरू हो चुका है। समाज में जागरूकता और एकता में बढ़ौतरी हुई है। अब एक आवाज पर समाज के लोग एकजुट होने लगे हैं। हरसौला-काण्ड इसका ताजा उदाहरण है। अब हरियाणा का कश्यप समाज देश में अनुकरणीय भूमिका में आ रहा है और अन्य प्रदेशों के लोग भी हमारा अनुसरण करने लगे हैं। दूसरे प्रदेशों से समाज की एकता, उन्नति एवं सर्वांगीण विकास के लिए मिलकर आगे बढ़ने व हर स्तर पर एक-दूसरे का साथ देने जैसे प्रस्ताव भेजे हैं। राजेश कश्यप ने आगे कहा कि हमारा प्रमुख ध्येय कश्यप समाज के लिए एक जवाबदेह नेतृत्व तैयार करने और हाशिये पर बैठे अंतिम आदमी तक की सुध लेने वाले सामाजिक तंत्र को खड़ा करने का रहा है और इस तरफ तेजी से कदम आगे बढ़ रहे हैं। अन्याय व अत्याचार के खिलाफ खड़ा होने, युवाओं के कैरियर-निर्माण में सहयोग करने, धर्मशालाओं की राजनीति से बाहर निकलकर गरीब समाज की सुध लेने, सोशल मीडिया के माध्यम से सभा व संगठन की कार्यवाही को पारदर्शी बनाने, शैक्षणिक स्थिति को मजबूत बनाने, सामाजिक रूप से सुदृढ़ होने और राजनीतिक भागीदारी के लिए संघर्ष करने जैसे अनेक मुद्दों पर हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। राजेश कश्यप ने आगे कहा कि हमें पार्टी, सभा या संगठन को नजरअंदाज करके और निजी स्वार्थ व महत्वाकांक्षाओं को भुलाकर एक साथ आगे बढ़ना होगा और जब भी किसी कोने से समाज के किसी व्यक्ति पर अन्याय या अत्याचार का समाचार मिले, तो उस व्यक्ति या परिवार तक पहुंचना व समुचित सहयोग देने की परंपरा को अटूट बनाना होगा। 

समाज को कुरीतियों व रूढ़ियों को छोड़ शिक्षा पर जोर देना होगा : समाजसेवीगण
चिंतन बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री रोहताश कश्यप


चिंतन बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री गोपाल कश्यप


चिंतन बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री बलबीर कश्यप

चिंतन बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री ईशम सिंह कश्यप
चिंतन बैठक का संचालन करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रिन्सीपल श्री बलबीर कश्यप ने कहा कि हमें अपने बच्चों की शिक्षा व रोजगार पर जोर देना होगा। चिंतन बैठक में गोध गाँव के सरपंच ईशम सिंह कश्यप के अलावा गोपाल कश्यप, रोहताश कश्यप आदि अनेक समाजसेवियों ने अपने विचार रखे और समाज को नशे से दूर रहने, बेटियों को पढ़ाने, अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलवाने, दहेज न लेने व न देने जैसे अनेक विषयों पर गहराई से प्रकाश डाला। 

सैंकड़ों समाजसेवी रहे उपस्थित




इस चिंतन बैठक में कैथल जिले के सैंकड़ों समाजसेवियों व चिन्तकों ने सक्रिय भागीदारी की, जिसमें मोहन लाल कश्यप, सत्यवान कश्यप, भरथ सिंह कश्यप, लाल सिंह कश्यप, गोपाल कश्यप, श्यामा कश्यप, मेहर सिंह कश्यप, कृष्ण कश्यप, राम कुमार कश्यप, बलराम कश्यप, धर्मपाल कश्यप, प्रीतम कश्यप, भलेराम कश्यप, ओम प्रकाश कश्यप, मांगेराम कश्यप, रोहताश कश्यप, राजबीर कश्यप, गुरूदेव कश्यप, भोलू कश्यप, ईशम कश्यप, रवि प्रकाश कश्यप, सतपाल कश्यप, बलबीर कश्यप, सोमदत्त कश्यप, अमरिक सिंह कश्यप, बुधराम कश्यप, दलकश्यप, सुभाष कश्यप, राम कुमार कश्यप, सतपाल कश्यप, दयानन्द कश्यप, अमर सिंह कश्यप, शिवपाल कश्यप, बलदेव कश्यप, रामफल कश्यप, शिशपाल कश्यप, पालेराम कश्यप, सुभाष कश्यप, पालाराम कश्यप आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।  

बुधवार, 14 सितंबर 2016

बाल संरक्षण आयोग का सादर आभार....साधुवाद

बाल संरक्षण आयोग का सादर आभार....साधुवाद
**************

हरसौला (कैथल) के एक कश्यप परिवार की चार नाबालिग बेटियों के अपहरण के मामले में संज्ञान लेने, पीड़ितों को न्याय दिलाने और पीड़ित मासूम बच्चियों की शिक्षा एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बाल अधिकार आयोग की सदस्य श्रीमती रमनदीप कौर विशेष तौरपर कल 14 सितम्बर, 2016 को पीड़ित परिवार से मिलीं। इसके साथ ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों से मामले की प्रगति रिपोर्ट लेने के बाद विशेष दिशा-निर्देश भी जारी किए। आयोग की माननीय सदस्य आदरणीया श्रीमती रमनदीप कौर जी का समस्त कश्यप समाज तहेदिल से आभार प्रकट करता है और उन्हें साधुवाद देता है। मामले की अधिक जानकारी के लिए इस लिंक को क्लिक करें: http://kashyapsamaj.blogspot.in/2016/09/special-story-on-harsola-kand.html
(समाचार-साभार: दैनिक ट्रिब्यून)
*
-राजेश कश्यप 
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
मोबाईल नं. 9416629889
http://kashyapsamaj.blogspot.in

हरियाणा महिला आयोग का हार्दिक आभार...साधुवाद

हरियाणा महिला आयोग का हार्दिक आभार...साधुवाद
**********

कैथल जिले के हरसोला गाँव के कश्यप परिवार की चार बेटियों के मामले पर संज्ञान लेने, स्थानीय प्रशासन से मामले की प्रगति जानने और पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के उद्देश्य से विशेष तौरपर कैथल पहुंची हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन आदरणीया श्रीमती कमलेश पांचाल जी का समस्त कश्यप समाज हृदय से आभार प्रकट करता है और साधुवाद देता है।
(समाचार-साभार: दैनिक हरिभूमि)
*
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)
http://kashyapsamaj.blogspot.in

शनिवार, 10 सितंबर 2016

गाँव हरसोला (कैथल) के पीड़ित कश्यप परिवार की दर्दनाक दास्तां


गाँव हरसोला (कैथल) का  पीड़ित कश्यप परिवार 
गाँव हरसोला (कैथल) के पीड़ित कश्यप परिवार की दर्दनाक दास्तां
-राजेश कश्यप 

मैंने आज दिनांक 10 सितम्बर, 2016 को गाँव हरसोला (कैथल) के पीड़ित कश्यप परिवार से मुलाकात की और परिवार के दर्द को बांटने व उन्हें सहानुभूति देने की भरपूर कोशिश की। उनसे घटना से जुड़ी हर बात की और उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाया कि पूरा हरियाणा कश्यप समाज पीड़ित परिवार के साथ डटकर खड़ा है। पीड़ित परिवार से मिलने के लिए मेरा विशेष सहयोग कैथल के मित्र एवं वरिष्ठ समाजसेवी रोहताश कश्यप ने किया। उनके साथ मोटरसाईकिल पर खेतों की राह ढ़ंढ़ते पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। पीड़ित कश्यप परिवार गाँव से एक किलोमीटर दूर खेतों में मकान बनाकर निर्वाह कर रहा है। यह कैथल शहर से छह-सात किलोमीटर दूर अप्रोच रोड़ पर पड़ता है। पीड़ित परिवार से रूबरू होने के बाद जो तथ्य उभरकर सामने आए, उन्हें आपके साथ सांझा कर रहा हूँ। उम्मीद है पीड़ित कश्यप परिवार की यह व्यथा पूरे समाज व सरकार तक पहुंचेगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का मार्ग प्रशस्त हो पायेगा।
पीड़ित कश्यप परिवार के बीच राजेश कश्यप 
अज्ञात बदमाशों की दहशत में है परिवार!
**********************
गाँव हरसोला (कैथल) का कश्यप परिवार अज्ञात बदमाशों की दहशत में सिहर रहा है और भारी सदमें व दहशत में है। जबसे उसकी चार बच्चियों के साथ अपहरण की घटना घटी है, वे न तो चैन से कुछ खा पा रहे हैं और न ही चैन से सो पा रहे हैं। जब भी उनके बीच कोई हमदर्दी व सहानुभूति लेकर दर्द बांटने पहुंचता है, उनके सामने पूरी घटना जीवंत हो उठती है और पीड़ित परिवार के मुखिया का ब्लड-प्रेशर एकदम गिर जाता है। थोड़ी सी बातचीत के बाद वह अचेत हो जाता है और काफी देर बाद सामान्य हो पाता है। कहीं ऐसी घटना फिर से न घट जाए, यही डर पूरे परिवार को खाए जा रहा है। 
रात को स्वयं देते हैं ठीकरी पहरा
**********************
पीड़ित परिवार को पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई गई है। रात को पीड़ित परिवार के सदस्य व रिश्तेदार चार-चार घण्टे जागकर ठीकरी पहरा दे रहे हैं। उनकीं रातों की नींद और दिन का चैन हराम हो चुका है। परिवार का कोई भी सदस्य ठीक से कुछ भी नहीं खा पा रहा है। एक अनजाना भय व दहशत हर किसी में समाई हुई है।
किसी से कोई रंजिश नहीं
**********************
पीड़ित परिवार का स्पष्ट कहना है कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं है। वे मजदूरी करके गुजारा करने वाले लोग हैं। उन्हें यह समझ ही नहीं आ रहा है कि आखिर उनके साथ यह घटना कैसे घट गई? आखिर उनकीं मासूम बच्चियों का किसी ने क्या बिगाड़ा था?
दाल में लगता है कुछ काला
**********************
सदमें और खौफ से जूझ रहे पीड़ित कश्यप परिवार भले ही किसी से कोई रंजिश नहीं होने की बात कह रहा है, लेकिन कहीं न कहीं उनके हावभावों से लगता है कि वे बदमाशों के बारे में जानते हैं। लेकिन, वे उनके नाम उजागर करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। उन्हें डर है कि कहीं उन्होंने अपना मुंह खोल दिया तो उसका अंजाम इससे भी भयंकर न हो जाये। एक माह पहले घर के निकट आवारागर्दी से रोकने पर एक युवक ने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी, जिसके आधार पर पीड़ित परिवार ने पुलिस के सामने उस युवक को नामजद करवाया था। पुलिस ने उसे सड़क पर समाज के रोष प्रदर्शन के भारी दबाव के बाद गिरफ्तार भी कर लिया था। लेकिन, अब पीड़ित परिवार ने गिरफ्तार युवक की पैरवी करने वाले लोगों के भारी दबाव के बीच उस युवा को चेतावनी के साथ रिहा करवाने पर सहमति दे दी है। लेकिन, जानकार लोगों का मानना है कि इस घटना के तार उस युवक से जुड़े हो सकते हैं। यदि पुलिस सख्ती से पूछताछ व जांच पड़ताल करे तो मामला चुटकियों में सुलझ सकता है। 
परिवार के मुखिया के 9 बच्चे हैं
**********************
पीड़ित परिवार के मुखिया के 9 बच्चे हैं, जिनमें 8 लड़कियां हैं। चार लड़कियों के बीच एक लड़का है। वह शादीशुदा है और चिनाई का काम करता है। बड़ी चार लड़कियों की शादी की जा चुकी है और शेष चार लड़कियां अभी नाबालिग हैं। ऐसे में मुखिया को दोहरी चिंता है कि कहीं उनकी बेटियों के साथ फिर से कोई अनहोनी घटना न घट जाए या फिर बदमाश उनके लड़के को निशाना न बना लें। इस तरह की कल्पनाओं के बीच पीड़ित परिवार को कुछ भी नहीं सूझ रहा है कि वह ऐसे में करें तो क्या करें?
जमीन हो सकती है असली वजह!
**********************
पीड़ित परिवार का मुखिया खेतीबाड़ी का काम करता है। वे तीन भाई हैं, जिनमें वह सबसे छोटा है। तीनों भाईयों के हिस्से दो-दो एकड़ जमीन आती है और सड़क के साथ लगती बेहद उपजाऊ है। स्थानीय लोग दबी जुबान में संदेह जाहिर कर रहे हैं कि कहीं किसी की निगाह पीड़ित परिवार की जमीन पर तो नहीं है। वे ऐसी दहशत का माहौल बनाना चाहते हैं कि यह कश्यप परिवार कुछ समय पहले सैकड़ों दलितों की तरह दहशत में आकर गाँव से पलायन कर जाये अथवा अपनी जमीन औने-पौने दामों में बेचकर कहीं ओर जगह रहने लग जाए। लोगों को शंका है कि इस घटना के पीछे जमीन पर निगाह गाड़ने वाले असामाजिक तत्व जुड़े हो सकते हैं। हरसोला में कश्यप समाज के लगभग 150 घर हैं। 
पुलिस कश्यप समाज पर लाना चाहती है दबाव!
**********************
कैथल के पिहोवा चौंक पर पीड़ित परिवार की सुध न लेने से आक्रोशित कश्यप समाज के लोगों ने जबरदस्त धरना-प्रदर्शन किया था। इससे पुलिस दबाव में आई और पीड़ित परिवार की सुध ली। इसके बाद कानूनी कार्यवाही पुलिस द्वारा शुरू की गई। अब चूंकि कश्यप समाज ने सोमवार तक का अल्टीमेटम देते हुए पुलिस प्रशासन को साफ तौरपर कह दिया है कि यदि पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिला और सभी 8 बदमाश गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाए तो कश्यप समाज मंगलवार से प्रदेशव्यापी आन्दोलन शुरू करने और सड़कों पर उतरने के लिए विवश हो जायेगा। इस बीच, कश्यप समाज पर दबाव बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने 8 व 9 सितम्बर को धरना प्रदर्शन करने वाले सैकड़ों लोगों को सड़क अवरूद्ध करने के आरोप में पर्चा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। इससे पूरे कश्यप समाज में भारी आक्रोश है और इसे पुलिस द्वारा समाज को भड़काने वाला कदम माना है। पुलिस दोषियों को ढ़ूंढ़ने की बजाय न्याय मांग रहे लोगों को प्रताड़ित करने की राह पर आगे बढ़ रही है। 
एडवोकेट कृष्ण लाल कश्यप
समाज तकनीकी व कानूनी पहलूओं पर पीड़ित परिवार की मदद करे: एडवोकेट कृष्ण लाल सिंह
**********************
पीड़ित परिवार के लिए निःशुल्क कानूनी कार्यवाही आगे बढ़ा रहे एडवोकेट कृष्ण लाल कश्यप से हुई विशेष मुलाकात में उन्होंने कश्यप समाज से आग्रह किया है कि वे कोई भी ऐसा कदम न उठाएं, जिससे किसी तरह के कानून की अवहेलना होती हो। समाज पीड़ित परिवार को तकनीकी व कानूनी पहलूओं पर मदद करे तो अधिक बेहतर होगा। 
सोमवार को तय होगी आगे की रणनीति
**********************
कश्यप समाज को पूरा यकीन है कि पुलिस सोमवार तक मामले को पूरी तरह सुलझा देगी और सभी दोषियों की गिरफ्तारी हो जायेगी। यदि ऐसा नहीं होता है तो समाज के वरिष्ठ गणमान्य लोग आगे की रणनीति तय करेंगे। इसके साथ ही प्रदेशव्यापी आन्दोलन शुरू करने की भी घोषण की जा सकती है। 
समाजसेवीगण
पीड़ित परिवार से मिलकर दर्द बांटने वाले समाजसेवीगण
**********************
श्री देशराज कश्यप, श्री सुलतान कश्यप, श्री रोहताश कश्यप, श्री कृष्णलाल कश्यप एडवोकेट, श्री नफे सिंह, श्री मोहन लाल, श्रीकृष्ण कश्यप देवबन, श्री रमेश कश्यप, श्री लाल सिंह कश्यप, श्री राजकुमार कश्यप, श्री सुमेर कश्यप, श्री सुरेश कश्यप, श्री रामेश्वर कश्यप, श्री नरेश कश्यप, श्री राजेश कश्यप आदि-आदि सैंकड़ों समाजसेवी पीड़ित परिवार से मिलकर ढ़ांढ़स बंधा चुके हैं। यहां सभी के नाम देना संभव नहीं हो पा रहा है। हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की मुख्य प्रशासनिक कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय श्री बलजीत सिंह मतौरिया पूरे मामले पर कानूनी नजर बनाए हुए हैं। पीड़ित परिवार ने सभी समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया है कि वे सब संकट की घड़ी में उनके साथ खड़े हुए हैं। 
सभी समाजसेवियों व संगठनों से आह्वान
**********************
सभी समाजसेवियों व सामाजिक संगठनों का आह्वान किया जाता है कि वे आपसी मतभेद भुलाकर और दल या संगठन से ऊपर उठकर पीड़ित परिवार की समुचित मदद करें और उनकीं ताकत बनें। यही मानवता की असली पहचान है।
इस छत से अपह्रत हुई नाबालिग लड़कियां
क्या है पूरा मामला?
**********************
हरियाणा जिले के कैथल गाँव में गत 8 सितम्बर, 2016 की रात को एक कश्यप परिवार की चार नाबालिग बेटियों को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर लिया गया। इन बेटियों की उम्र 9 वर्ष से 15 वर्ष के बीच है। ये बेटियां अपने घर की छत पर सो रहीं थीं। अज्ञात युवकों ने सो रहे पूरे परिवार को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, यहां तक कि कुत्तों को भी बेहोश कर दिया गया। परिवार के लोगों को जब सुबह होश आया तो उन्हें वारदात का पता चला कि चार बेटियां गायब हैं। बेटियों के गायब होने की सूचना तितरम थाने में दर्ज करवाईं गईं। उनकीं काफी तलाश करने के बाद चारों बेटियों को बेहोशी की हालत में घर से तीन किलोमीटर दूर ज्वार के खेत में पड़ा पाया। 
ज्वार के इस खेत से बेहोशी की अवस्था में मिलीं अपह्रत लड़कियां  
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। समय पर समुचित कार्यवाही न होने से ग्रामीण भड़क गए और पीड़ित परिवार के समर्थन में उतरकर पेहवा चौंक पर जाम लगा दिया। मौके पर एसडीएस मनदीप कौर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाया और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण व नशीला पदार्थ सुंघाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया। 


चारों बहनों की मैडीकल जांच होने के बाद बयान भी दर्ज हो चुके हैं। एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पीड़ित परिवार ने जल्द से जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की है। उधर, हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात करके सोमवार तक का सख्त अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाए गए तो आगामी मंगलवार से प्रदेशव्यापी आन्दोलन छेड़ दिया जायेगा और सड़कों पर उतरकर भारी धरना-प्रदर्शन शुरू हो जायेगा।
माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी
माननीय मुख्यमंत्री लें संज्ञान
**********************
इस मामले में माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी स्वयं संज्ञान लें और विशेष एसआईटी गठित करके मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का आदेश करें। यदि बदमाश जल्द से जल्द सलाखों के पीछे नहीं पहुंचेंगे तो पीड़ित परिवार के साथ कोई भी अनहोनी वारदात हो सकती है। स्थानीय पुलिस प्रशासन को पीड़ित परिवार की सुरक्षा के पुख्ता प्रबन्ध के आदेश दिए जाने चाहिएं। 
मोटरसाईकिल पर रोहताश कश्यप के सहयोग से पीड़ित परिवार के बीच पहुंचे राजेश कश्यप 

(नोट: पीड़ित परिवार से मुलाकात एवं हालातों का बारीकी से जायजा लेने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गई है।)

पीड़ित परिवार की व्यथा: लाईव
**********************
पीड़ित परिवार की दर्दनाक व्यथा इस विडियो में देखिए:






प्रस्तुति:
-राजेश कश्यप ‘टिटौली’
(स्वतंत्र पत्रकार, लेखक एवं समीक्षक)
एवं
प्रदेश मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता एवं सूचना अधिकारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)

शुक्रवार, 9 सितंबर 2016

हरसौला (कैथल) काण्ड : कश्यप परिवार की नाबालिग चार बेटियों के अपहरण मामले में शुरू होगा प्रदेशव्यापी आन्दोलन!

Harsola Kand

हरसौला (कैथल) काण्ड : कश्यप परिवार की नाबालिग चार बेटियों के अपहरण मामले में शुरू होगा प्रदेशव्यापी आन्दोलन!
****************
हरियाणा जिले के कैथल गाँव में गत 8 सितम्बर, 2016 की रात को एक कश्यप परिवार की चार नाबालिग बेटियों को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण किए जाने की घटना से पूरा कश्यप समाज आक्रोशित हो उठा है। इस घटना के पता चलते ही कश्यप समाज के वरिष्ठ नेताओं और सक्रिय कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार की सुध ली है। हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के पूर्व प्रधान एवं भाजपा नेता श्री देशराज कश्यप सहित अनेक समाजसेवियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और मामले के दोषियों की जल्द गिरफ्तारी करने के लिए एसपी से मिले। एसपी ने कश्यप समाज के वरिष्ठ नेताओं व समाजसेवियों को पूरा आश्वासन दिया है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। लेकिन, कश्यप समाज के गणमान्य लोगों ने पुलिस प्रशासन को सोमवार तक मामले के दोषियों को पकड़ने का सख्त अल्टीमेटम दिया है। यदि सोमवार तक सभी आरोपी जेल की सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाए गए तो मंगलवार से कश्यप समाज न्याय पाने के लिए सड़कों पर उतरेगा और प्रदेशव्यापी आन्दोलन का बिगुल फूंका जायेगा। पीड़ित बच्चियों व परिवार की पीड़ा बांटने के लिए आज 10 सितम्बर, 2016 को हरियाणा कश्यप समाज के नेतागण एवं वरिष्ठ पदाधिकारी कैथल के हरसौला गाँव में पहुंचेंगे। इस बीच, हरियाणा कश्यप राजपूत सभा की तरफ से तमाम लोगों को प्रदेशव्यापी आन्दोलन के लिए तैयार रहने के लिए आह्वान किया गया है।
क्या है मामला?
************
हरियाणा जिले के कैथल गाँव में गत 8 सितम्बर, 2016 की रात को एक कश्यप परिवार की चार नाबालिग बेटियों को नशीला पदार्थ सुंघाकर अपहरण कर लिया गया। इन बेटियों की उम्र 9 वर्ष से 15 वर्ष के बीच है। ये बेटियां अपने घर की छत पर सो रहीं थीं। अज्ञात युवकों ने सो रहे पूरे परिवार को नशीला पदार्थ सुंघा दिया, यहां तक कि कुत्तों को भी बेहोश कर दिया गया। परिवार के लोगों को जब सुबह होश आया तो उन्हें वारदात का पता चला कि चार बेटियां गायब हैं। बेटियों के गायब होने की सूचना तितरम थाने में दर्ज करवाईं गईं। उनकीं काफी तलाश करने के बाद चारों बेटियों को बेहोशी की हालत में घर से तीन किलोमीटर दूर ज्वार के खेत में पड़ा पाया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। समय पर समुचित कार्यवाही न होने से ग्रामीण भड़क गए और पीड़ित परिवार के समर्थन में उतरकर पेहवा चौंक पर जाम लगा दिया। मौके पर एसडीएस मनदीप कौर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाया और जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया। इसके बाद पुलिस ने 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण व नशीला पदार्थ सुंघाने की धाराओं के तहत केस दर्ज किया। चारों बहनों की मैडीकल जांच होने के बाद बयान भी दर्ज हो चुके हैं। एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पीड़ित परिवार ने जल्द से जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने की मांग की है। उधर, हरियाणा कश्यप राजपूत सभा के पदाधिकारियों ने एसपी से मुलाकात करके सोमवार तक का सख्त अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे नहीं पहुंचाए गए तो आगामी मंगलवार से प्रदेशव्यापी आन्दोलन छेड़ दिया जायेगा और सड़कों पर उतरकर भारी धरना-प्रदर्शन शुरू हो जायेगा।
-राजेश कश्यप
प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया प्रभारी एवं सूचना अधिकारी,
मुख्य प्रशासनिक कमेटी,
हरियाणा कश्यप राजपूत सभा (रजि. 184)

****फोटो: साभार - दैनिक हरिभूमि।